झारखण्ड लोक सेवा आयोग (प्रा.) परीक्षा सामान्य अध्ययन (पेपर-I) सॉल्व्ड पेपर – 2010

झारखण्ड लोक सेवा आयोग (प्रा.) परीक्षा सामान्य अध्ययन (पेपर-I) सॉल्व्ड पेपर – 2010

1. ‘अष्टाध्यायी’ किसके द्वारा लिखी गई है ? 
(a) वेदव्यास
(b) पाणिनि
(c) शुकदेव
(d) बाल्मीकि
2. निम्नलिखित चार वेदों में से किसी एक में जादुई, माया और वशीकरण का वर्ण है ?
(a) ऋग्वेद
(b) यदुर्वेद
(c) अथर्ववेद
(d) सामदेव
3. ‘अनेकान्तवाद’ निम्नलिखित में से किसका क्रोड सिद्धान्त एवं दर्शन है ?
(a) बौद्ध मत
(b) जैन मत
(c) सिख मत
(d) वैष्णव मत
4. किस शासक को ग्राण्ड ट्रंक रोड के निर्माण का श्रेय दिया जाता है ? 
(a) बाबर
(b) कृष्णदेवराय
(c) जहाँगीर
(d) शेरशाह सूरी
5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?
(a) शंकराचार्य – रामानुज – चैतन्य
(b) रामानुज – शंकराचार्य – चैतन्य
(c) रामानुज – चैतन्य – शंकराचार्य
(d) शंकराचार्य-चैतन्य – रामानुज
6. महमूद गजनी के साथ भारत आने वाला मुस्लिम विद्वान था –
(a) इब्नबतूता
(b) अलबरूनी
(c) अमीर खुसरो
(d) फरिश्ता
7. निम्नलिखित युग्मों में से गलत युग्म को पहचानिए
(a) चिश्ती- दिल्ली और दोआब
(b) सुहारवर्दी – सिन्ध
(c) औलिया- मध्य प्रदेश
(d) फिरदौसी – बिहार
8. ब्रिटिश द्वारा निम्नलिखित में रैय्यतवाड़ी प्रथा लागू की गई थी
(a) बंगाल प्रेसीडेन्सी
(b) मद्रास प्रेसीडेन्सी
(c) बम्बई प्रेसीडेन्सी
(d) बम्बई एवं मद्रास प्रेसीडेन्सी
9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – 
1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कलकत्ता में हुआ।
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन दादाभाई नौराजी की अध्यक्षता में हुआ।
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग, दोनों ने लखनऊ में 1916 ई. में अधिवेशन किए तथा लखनऊ समझौता सम्पन्न किया।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है / हैं ?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3
10. मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट – 
(a) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का आधार बनी
(b) भारतीय सरकार अधिनियम, 1919 का आधार बनी
(c) भारतीय सरकार अधिनियम, 1935 का आधार बनी
(d) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947 का आधार बनी
11. संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) जयपाल सिंह
(b) मास्टर तारा सिंह
(c) शिबू सोरेन
(d) सिद्धू एवं कान्हू
12. निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ महात्मा गाँधी ने भारत में सर्वप्रथम सत्याग्रह प्रारम्भ किया ?
(a) अहमदाबाद
(b) बारदोली
(c) चम्पारण
(d) खेड़ा
13. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया क्योंकि
(a) यह एक शुभ दिन था
(b) इस तिथि को 1942 ई. में भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था
(c) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 ई. में  स्वतन्त्रता दिवस के रूप में मनाया था
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
14. इण्डियन स्टैण्डर्ड टाइम (आई.एस.टी.) और ग्रीनविच मीन टाइम ( जी. एम. टी.) में कितने समय का अन्तर होता है ? 
(a) 5 घण्टे 10 मिनट
(b) 5 घण्टे 20 मिनट
(c) 5 घण्टे 30 मिनट
(d) 5 घण्टे 40 मिनट
15. इनमें से किस राज्य में सबसे अधिक अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखण्ड
16. इनमें से किस शहर को ‘दक्षिण भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है ?
(a) कोयम्बटूर
(b) चेन्नई
(c) बंगलुरु
(d) मदुरई
17. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा ‘थोरियम’ का भण्डार है ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) असम
18. कौन-सा वार्षिक मेला ऊंट के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है?
(a) पुष्कर मेला
(b) कुम्भ मेला
(c) सोनपुर मेला
(d) सूरजकुण्ड मेला
19. ग्रेट हिमालय की ऊँचाई क्या है ?
(a) 8850 मी. ए. एस.एल.
(b) 8815 मी. ए. एस. एल.
(c) 8809 मी. ए. एस. एल.
(d) 8800 मी. ए. एस.एल.
20. निम्नलिखित केन्द्रशासित प्रदेशों में से औंज जनजाति के लोग किसमें रहते हैं ? 
(a) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह
(b) दादर एवं नागर हवेली
(c) दमन और दीव
(d) लक्षद्वीप
21. सूची-I ( खनिज) को सूची-II (स्थान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर
सूची-I – सूची-II
(खनिज) – (स्थान)
A. कोयला 1. गिरिडीह
B. ताँबा 2. जयमकोण्डम
C. मैगनीज 3. अलवर
D. भूरा कोयला (लिग्नाइट) 4. धारवाड़
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   4   3   2
(b)     2   3   4   1
(c)     1   3    4   2
(d)     2   4   3   1
22. निम्नलिखित राष्ट्रमार्गों में से किसकी सबसे अधिक लम्बाई है?
(a) आगरा- मुम्बई
(b) चेन्नई – थाणे
(c) कोलकाता- हजीरा
(d) पुणे-मछलीपत्तनम
23. भारत का एक राज्य, जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है –
(a) जम्मू तथा कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) बिहार
(d) झारखण्ड
24. महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है
(a) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
(b) क्षेत्र की जलवायु में सामान्य परिवर्तन
(c) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है, तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है
(d) देश में चीनी की बढ़ती माँग और ऊँची कीमत
25. पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पायी जाने वाली धातु कौन-सी है ?
(a) लौह
(b) एल्युमीनियम
(c) ताँबा
(d) जस्ता
26. इनमें से कौन-सी खरीफ फसल नहीं है ? 
(a) कपास
(b) एल्युमीनियम
(c) ताँबा
(d) जस्ता
27. इनमें से किस दक्षिण एशियाई देश में सबसे अधिक जनसंख्या का घनत्व है
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) श्रीलंका
28. ‘कार्बन क्रेडिट’ का दृष्टिकोण इनमें से किससे शुरू हुआ ? 
(a) क्योटो प्रोटोकॉल
(b) अर्थ शिखर सम्मेलन
(c) मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल
(d) G-8 शिखर सम्मेलन
29. विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक है
(a) ब्राजील
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) जापान
30. निम्नलिखित में से कौन धातु खनिज नहीं है ?
(a) हेमेटाइट
(b) बॉक्साइड
(c) जिप्सम
(d) लिमोनाट
31. एशिया की विशाल नदी मेकाँग निम्नलिखित देशों में किसमें नहीं बहती ?
(a) चीन
(b) मलेशिया
(c) कम्बोडिया
(d) लाओस
32. रूपान्तरित चट्टानों की उत्पत्ति ……….. चट्टानों से होती है। 
(a) आग्नेय
(b) तलछटी
(c) आग्नेय तथा परतदार दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं
33. किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?
(a) नीग्रोयड
(b) मंगोलॉयड
(c) ऑस्ट्रेलॉयड
(d) काकेशियाई
34. इनमें से कौन-सा जैव विविधता के लिए बड़ा खतरा है?
(a) भंगुर पारितन्त्र जैसे मैन्ग्रोव और नम भूमि
(b) हिमालय में अगम्य आवास (हैबीटैट)
(c) प्राकृतिक आवासों और वनस्पति का विनाश तथा झूम खेती
(d) आरक्षित जीव-मण्डल बनाना
35. समताप-मण्डल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है, क्योंकि –
(a) इस परत में उपस्थित ओजोन के कारण ईंधम की खपत कम होती है
(b) इस परत में तापमान सम रहता है जो इंजन की दक्षता के लिए अनुकूल परिस्थिति है
(c) यह परत विमान भेदी शस्त्रों की मारक सीमा से बाहर है
(d) इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएँ नहीं होती
36. प्रधानमन्त्री को
(a) लोकसभा के द्वारा चुना जाता है
(b) संसद के द्वारा चुना जाता है
(c) राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्ति किया जाता है
(d) लोकसभा में बहुमत प्राप्त पार्टी के द्वारा • नामित किया जाता है.
37. राज्य की नीति-निदेशक सिद्धान्त किस देश के संविधान से लिए गए हैं
(a) आयरलैण्ड
(b) कनाडा
(c) ब्रिटेन
(d) सं.रा. अमेरिका
38. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त निम्न में से कौन-सा अधिकार गैर-नागरिकों को भी उपलब्ध है ?
(a) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता
(b) देश के किसी भाग में घूमने एवं बसने का अधिकार
(c) सम्पत्ति अर्जित करने का अधिकार
(d) संवैधानिक निराकरण का अधिकार है
39. किसी दल को राष्ट्रीय दल के रूप में स्वीकृति तब मिलती है, जब वह –
(a) कुल मतदान का 5% प्राप्त करता है
(b) सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव लड़ता है
(c) चार से अधिक राज्यों में सत्ता प्राप्त करता
(d) चार राज्यों में हुए मतदान का 5% प्राप्त करता है
40. भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जाएगा
(a) अनुच्छेद 257
(b) अनुच्छेद 258
(c) अनुच्छेद 355
(d) अनुच्छेद 356
41. लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है
(a) लोकसभा के स्पीकर को
(b) नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक को
(c) भारत के राष्ट्रपति को
(d) संसदीय मामलों के मंत्री को
42. पंचायत समिति के सदस्य
(a) जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं
(b) पंचायत के सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं
(c) जिलाधिकारी द्वारा मनोनीत किए जाते हैं
(d) खुली प्रतियोगिता के आधार पर भर्ती किए जाते हैं
43. निम्नलिखित में कौन-सा कर, भारत सरकार द्वारा नहीं लिया जाता है?
 (a) सेवा कर
(b) शिक्षा कर
(c) सीमा कर
(d) मार्ग कर (Toll Tax)
44. भारत में किस तरह की अर्थव्यवस्था है ? 
(a) समाजवादी
(b) मिश्रित
(c) गाँधीवादी
(d) स्वतन्त्र
45. भारत में मुद्रास्फीति दर की माप किस आधार पर होती है?
(a) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(b) थोक मूल्य सूचकांक
(c) श्रमिकों का जीवन – निर्वाह लागत सूचकांक
(d) उपरोक्त सभी
46. भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्यवर्द्धित कर लागू हुआ ?
(a) झारखण्ड
(b) दिल्ली
(c) हरियाणा
(d) गोवा
47. एक शुष्क सेल में निम्नलिखित में से किनका इलेक्ट्रोलाइट्स की तरह इस्तेमाल होता है ?
(a) अमोनियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
(b) अमोनियम क्लोराइड एवं कैल्शियस क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
(d) सोडियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
48.  किसी पिण्ड का अधिकतम भारकिसी
(a) वायु में होगा
(b) जल में होगा
(c) हाइड्रोजन में होगा
(d) निर्वात में होगा
49. डॉक्टरों द्वारा रोगी व्यक्ति के पेट की आन्तरिक परीक्षा हेतु प्रयुक्त अन्तर्दर्शी (एण्डोकोप) प्रकाश के
(a) परावर्तन पर निर्भर है
(b) प्रकीर्णन पर निर्भर है
(c) अपवर्तन पर निर्भर है
(d) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर निर्भर है
50. ‘परम शून्य ताप’ क्या है ?
(a) किसी भी तापमान पैमाने का आरम्भिक बिन्दु
(b) सैद्धान्तिक रूप से न्यूनतम सम्भव तापमान
(c) वह तापमान जिस पर सभी द्रव पदार्थों के वाष्प जम जाते हैं
(d) वह तापमान जिस पर सभी पदार्थ वाष्पीय प्रावस्था में होते हैं
51. निम्नलिखित में से किनके बीच की औसत दूरी को खगोलीय एकक कहा जाता है ? 
(a) पृथ्वी तथा सूर्य
(b) पृथ्वी तथा चन्द्रमा
(c) बृहस्पति तथा सूर्य
(d) प्लूटो तथा सूर्य
52. कोबाल्ट 60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है
(a) अल्फा किरणें
(b) बीटा किरणें
(c) गामा किरणें
(d) एक्स किरणें
53. बर्फ जमी झील के अन्दर मछलियाँ जीवित रहती हैं, क्योंकि-
(a) मछलियाँ नियततापी जीव हैं
(b) मछलियाँ बर्फ में शीतनिष्क्रिय हो जाती
(c) झील की तली पर जल नहीं जम पाता
(d) बर्फ ऊष्मा का उत्तम चालक है
54. सूखी बर्फ क्या है ?
(a) बिना पानी की ठोस बर्फ
(b) ठोस सल्फर डाइ ऑक्साइड
(c) ठोस कार्बन मोनोक्साइड
(d) ठोस कार्बन डाइ ऑक्साइड
55. बुलेटप्रूफ जैकेट के निर्माण में किसी बहुलक पदार्थ का प्रयोग होता है ? 
(a) नायलॉन 6.6
(b) रेयॉन
(c) केबलर
(d) डेक्रॉन
56. फलों को कृत्रिम तरीके पकाने वाली गैस है
(a) ईथर
(b) अमोनिया
(c) एसिटिलीन
(d) एथिलीन
57. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – 
1. अग्निशामकों में खाने का सोडा ( बेकिंग सोडा) प्रयोग में लाया जाता है।
2. शीशे के उत्पादन में बिना बुझा चूना प्रयोग में लाया जाता है
3. पेरिस-प्लास्टर के उत्पादन में जिप्सम प्रयोग में लाया जाता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
58. रसोई गैस किनका मिश्रण है?
(a) कार्बन मोनोक्साइड और कार्बन डाई ऑक्साइड
(b) ब्यूटेन और एथिलीन
(c) मिथेन और एथिलीन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
59. किस सूक्ष्मजीव के द्वारा हेपेटाइटिस B की बीमारी होती है ?
(a) वायरस
(b) प्रोटोजोआ
(c) बैक्टीरिया
(d) इनमें से कोई नहीं
60. प्लाज्मा में जल का प्रतिशत होता है
(a) 60%
(b) 70%
(c) 80%
(d) 90%
61. एक कार्यशील महिला को प्रतिदिन कितना प्रोटीन लेना चाहिए ?
(a) 30 ग्राम
(b) 37 ग्राम
(c) 40 ग्राम
(d) 45 ग्राम
62. निम्न में से कौन-सा जीव अपनी त्वचा से साँस लेता है ?
(a) मछली
(b) कबूतर
(c) मेढक
(d) तिलचट्टा
63. रक्त होता है
(a) एक संयोजी ऊतक
(b) एक उपकलित ऊतक
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
64. सूची-I (रोग) को सूची-II ( उन्हें उत्पन्न करने वाली कमियाँ) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए 
सूची I – सूची II
(रोग) – (उन्हें उत्पन्न करने वाली कमियाँ)
A. सूखा 1. विटामिन D
B. बेरीबेरी 2. विटामिन B12
C. निशान्धता 3. विटामिन A
D. स्कर्वी 4. विटामिन C
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   2   3   4
(b)     4   3  2   1
(c)     3   2    1   4
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
65. मानव शरीर के किस अंग में लसिकाकोशिकाएँ बनती हैं ?
(a) यकृत
(b) दीर्घ अस्थि
(c) अग्न्याशय
(d) तिल्ली
66. मधुसूदनी ( इन्सुलिन) अन्त:स्राव (हार्मोन) एक
(a) ग्लाइकोलिपिड है
(b) वसीय अम्ल है
(c) पेप्टाइड है
(d) स्टेरॉल है
67. टेफ्लॉन क्या है ?
(a) फ्लोरोकार्बन
(b) हाइड्रोकार्बन
(c) रोगाणुनाशक
(d) कीटनाशक
68. कम्प्यूटर हेतु आवश्यक ‘IC चिप’ सामान्यतः
(a) सीसा निर्मित होते हैं
(b) सिलिकन निर्मित होते हैं
(c) क्रोमियम निर्मित होते हैं
(d) स्वर्ण निर्मित होते हैं
69. AIDS विषाणु के लिए सबसे ज्यादा आजमाई गई दवा है –
(a) जीडोवुडिन (एजीडोथाइमिडीन)
(b) माइक्रोनाजोल
(c) नोनॉक्सिनॉल – 9
(d) विराजोल
70. कृत्रिम रेशम का निम्नलिखित नाम भी है
(a) रेयॉन
(b) डेक्रॉन
(c) रेशा काँच (फाइबर ग्लास)
(d) नायलॉन
71. आनन्द, प्रेमा का पुत्र है। राजीव, प्रेमा का भाई है। नेहा की एक बेटी है, रश्मि नेहा, राजीव की बहन है। आनन्द का रश्मि के साथ क्या रिश्ता है ?
(a) चाचा
(b) जीजा
(c) मौसेरा भाई
(d) कोई सम्बन्ध नहीं
72. यदि नीला को हरा, हरा को नारंगी, नारंगी को पीला, पीला को काला, काला को लाल और लाल को सफेद कहा जाए, तो ‘हल्दी’ का रंग क्या होगा ?
(a) नारंगी
(b) हरा
(c) सफेद
(d) काला
73. यदि किसी कूट भाषा में POCKET को GVPXLK लिखा जाता है, तो उसी भाषा में CHAIR को कैसे लिखा जाएगा ? 
(a) KTCBH
(b) IRZSX
(c) VADJQ
(d) RIAHC
74. जुलाई 15, 1964 का दिन बुधवार था। जुलाई 15, 1965 का दिन ज्ञात कीजिए – 
(a) बृहस्पतिवार
(b) मंगलवार
(c) शुक्रवार
(d) इनमें से कोई नहीं
75. एक घड़ी 12:20 का समय दर्शाती है। इस समय पर घण्टे वाली सुई, मिनट वाली सुई के साथ मिलकर कितने अंश का कोण बनाएगी ?
(a) 100⁰
(b) 110°
(c) 120°
(d) 130°
76. एक रुपये के एक सिक्के को कागज पर रखा जाता है। इसे चारों तरफ इसी आकार के कितने सिक्कों को रखा जा सकता है जो कि आपस में एक-दूसरे को स्पर्श करने के साथ-साथ मध्य में रखे सिक्के को भी स्पर्श करें?
(a) 4
(b) 3
(c) 7
(d) 6
77. (*) की जगह क्या होगा ?
5179-2174 = 6375 (*) 
(a) 4841
(b) 4481
(c) 4581
(d) 5481
78. यदि एक दीवाल घड़ी को पाँच बजे पाँच बार घण्टी बजाने में पांच मिनट का समय लगता है, तो उसी गति से नौ बजे नौ बार घण्टी बजाने में उसे कितना समय लगेगा ? 
(a) 5 मिनट
(b) 9 मिनट
(c) 10 मिनट
(d) 8 मिनट
79. झारखण्ड में वर्षा मानसून से होती है ?
(a) उत्तर पूर्वी मानसून
(b) दक्षिण-पश्चिमी मानसून
(c) नॉवेंस्टर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
80. झारखण्ड में कितने जिले हैं?
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 24
81. ‘झारखण्ड का शिमला’ किसे कहा जाता है ?
(a) हजारीबाग
(b) नेतरहाट
(c) बोकारो
(d) राँची
82. झारखण्ड राज्य के लोगो (logo) में कितने ‘J’ का उपयोग किया गया है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
83. झारखण्ड क्षेत्र स्वायत्त परिषद् का गठन कब हुआ?
(a) 8 अगस्त, 1993
(b) 8 अगस्त, 1994
(c) 8 अगस्त, 1995
(d) 8 अगस्त, 1996
84. झारखण्ड किस गोलार्द्ध में स्थित है ? 
(a) पूरब
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
85. 2011 की जनगणना में जाति को सम्मिलित करने की सहमति देने वाले मन्त्रियों के समूह (GOM) प्रमुख कौन थे ?
(a) शरद पवार
(b) पी. सी. चिदम्बरम
(c) एस. एम. कृष्णा
(d) प्रणब मुखर्जी
86. राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने हाल ही में अपने दक्षिण-पूर्व एशियन राष्ट्रों के दौरे के दौरान लाओस को कितना कर्ज दिया?
(a) 52 मिलियन डॉलर
(b) 62 मिलियन डॉलर
(c) 72 मिलियन डॉलर
(d) 82 मिलियन डॉलर
87. 2016 के ओलम्पिक खेल कहाँ होंगे ? 
(a) लन्दन
(b) अमेरिका
(c) हॉलैण्ड
(d) ब्राजील
88. फॉकलैण्ड द्वीप के नजदीक तेल-निष्कासन को लेकर किन दो देशों के बीच कूटनीतिक युद्ध प्रारम्भ हो गया है? 
(a) वेनेजुएला एवं कोलाम्बिया
(b) पेरू एवं ब्राजील
(c) अर्जेन्टीना एवं पराग्वे
(d) इंग्लैण्ड एवं अर्जेंटीना
89. ‘झारखण्ड पार्टी के संस्थापक थे
(a) जयपाल सिंह
(b) शिबू सोरेन
(c) करिया मुण्डा
(d) बाबूलाल मरांडी
90. देश में कुल कोयला उत्पादन में झारखण्ड की भागीदारी है
(a) 40%
(b) 45%
(c) 47%
(d) 49%
91. फिलाटेलिस्ट क्या करता है ? 
(a) सिक्के जमा करता है
(b) डाक टिकट जमा करता है
(c) पक्षियों की तस्वीरें जमा करता है
(d) पंख जमा करता है
92. किस वर्ष में प्रथम ओलम्पिक खेलों का आयोजन हुआ था ?
(a) 766 ई.पू.
(b) 676 ई.पू.
(c) 776 ई.पू.
(d) 667 ई.पू.
93. केथारसिस (Catharsis) किसे कहते हैं ?
(a) न्यूजीलैण्ड की एक चिड़िया
(b) एक जंगली अभिव्यक्ति
(c) भावनात्मक अभिव्यक्ति
(d) ग्रीक नाटक का एक पात्र
94. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए 
सूची-I सूची-II
A. वनश्री राव  1. थियेटर निर्देशन
B. नीलम मानसिंह 2. समाज सेवा
C. मन्दाकिनी  3. नृत्य
D. रोमिला थापर 4. इतिहास लेखन
कूट :
A  B  C  D
(a)     2   1   4   3
(b)     3   1   2   4
(c)     3   1    4   2
(d)     2   1   3   4
95. ‘क्राई, द पीकॉक’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) खुशवंत सिंह
(b) मोरारजी देसाई
(c) अनिता देसाई
(d) अरुण गाँधी
96. ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी ?
(a) महादेवी वर्मा
(b) अमृता प्रीतम
(c) महाश्वेता देवी
(d) आशापूर्णा देवी
97. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ? 
(a) पी.टी. ऊषा
(b) सुनीता रानी
(c) साइनी अब्राहम
(d) कमलजीत सन्धू
98. सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है
(a) चीनी
(b) अंग्रेजी
(c) बंगाली
(d) स्पेनिश
99. सम्पूर्ण राष्ट्रगान का वादन (गायन) काल  है –
(a) 50 सेकण्ड
(b) 45 सेकण्ड
(c) 52 सेकण्ड
(d) 55 सेकण्ड
100. भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण निम्नलिखित विभागों / मन्त्रालयों में से किसका संलग्न कार्यालय है ?
(a) संस्कृति
(b) पर्यटन
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(d) मानव संसाधन विकास

व्याख्या सहित उत्तर

1. (b) वेदव्यास ने ‘महाभारत’ की रचना की है। और शुखदेव (मध्यकालीन) ने वाणिज्य नीतिशास्त्र की रचना की है। जबकि वाल्मीकि रामायण की रचना की है। ‘अष्टाध्यायी’ एक व्याकरण ग्रंथ है, जिसकी रचना पाणिनि ने की, और आगे चलकर पतंजलि ने इस पर महाभाष्य नामक टीका लिखा । अतः विकल्प (b) सही है।
2. (c) ऋग्वेद पुरुष सुक्त के लिए प्रसिद्ध है, जबकि यजुर्वेद में यज्ञ का विधि विधान है, सामवेद का विषय संगीत है। जादुई, माया, गायत्री मंत्र आदि का उल्लेख अथर्ववेद है।
3. (b) अनेकान्तवाद को सप्तभंगि ज्ञान या स्यादवाद भी कहते हैं। इसके अनुसार प्रत्येक ज्ञान के सात रूप हैं-(i) है, (ii) नहीं है, है और (iii) है, (iv) कहा नहीं जा सकता, (v) है, किन्तु कहा नहीं जा सकता, (vi) नहीं है और कहा जा सकता है, (vii) नहीं है और कहा नहीं जा सकता। यह जैन धर्म का मूल सिद्धांत है। अतः विकल्प (b) सही है।
4. (d) ग्राण्ड ट्रंक रोड का निर्माता शेरशाह सूरी. है। यह बंगाल के सोनार गांव से लेकर आगरा, दिल्ली एवं लाहौर होते हुए सिन्ध के पेशावर तक जाता है।
5. (a) शंकराचार्य भक्ति आंदोलन तथा अद्वैतवाद के प्रतिपादक हैं। इनका उदय आठवीं सदी में हुआ। इसके बाद दक्षिण भारत में रामानुज ने भक्ति | आंदोलन की एक शाखा के रूप में विशिष्ट अद्वैतवाद का प्रचलन किया, जबकि चैतन्य बंगाल के चौदवीं सदी के संत थे जिन्होंने गोसाई संघ बनाया।
6. (b) अलबरूनी महमूद गजनी के साथ भारत आने वाला मुस्लिम विद्वान था। अलबरूनी की प्रसिद्ध रचना तारीख अल हिंद है। यह महान कला प्रेमी, इतिहास लेखक, धर्मदर्शन, गणित एवं ज्योतिष का विज्ञान था।
7. (c) निजामुद्दीन औलिया मूल रूप से दिल्ली के संत थे तथा चमत्कारिक शक्ति के लिए जाने जाते थे।
8. (d) रैय्यतवाड़ी प्रथा मद्रास के बारामहल जिले में 1792 में मुनरो ने लागू की थी, जबकि 1822 में एल्फिन्सटन में बंबई में रैय्यतवाड़ी प्रथा लागू की।
9. (c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन बम्बई के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में 1885 में हुआ था। अतः विकल्प (c) सही है।
10. (b) मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार अधिनियम, 1919 पारित हुआ। इस समय मॉण्टेग्यू भारत सचिव थे, जबकि चेम्सफोर्ड वायसराय।
11. (d) संथान विद्रोह, संथाल परगना के भागलपुर के राजमहल जिला के बीच दामन – ए- कोह में हुआ। इसका नेतृत्व सिद्धू एवं कान्हू ने किया था। इसे हूल विद्रोह भी कहते हैं।
12. (c) गांधीजी ने भारत में पहला सत्याग्रह 1917 में बिहार के चम्पारण में किया। इसका कारण था किसानों को तीन कठिया प्रणाली के लिए बाध्य करना। गांधी को बिहार आने का निमंत्रण राजकुमार शुक्ल ने दिया।
13. (c) भारतीय संविधान को 26 जनवरी के दिन ही लागू करने का निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इसी तिथि को 1930 ई. में प्रथम स्वतन्त्रता दिवस के रूप में मनाया था।
14. (c) इण्डियन स्टैण्डर्ड टाइम (IST) और ग्रीनविचन मीन टाइम (GMT) में 5 घण्टे 30 मिनट का अन्तर होता है। चूंकि, एक देशान्तर पर 4 मिनट का अन्तर होता है। भारत में स्टैण्डर्ड टाइम के लिए इलाहाबाद के पास अवस्थित नैनी के देशान्तर को माना गया है जिसका देशान्तर 824 °E है। इस प्रकार इण्डियन स्टैण्डर्ड टाइम और ग्रीनविच मीन टाइम में समय का अन्तर 824 °x4 = 330 मिनट 5 घण्टे 30 मिनट का अन्तर होगा।
15. (c) जनसंख्या में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति मध्य प्रदेश में रहती हैं। इनकी आबादी लगभग सवा एक करोड़ है।
16. (a) भारत में सूती वस्त्र की राजधानी मुम्बई, उत्तर प्रदेश का मैनचेस्टर – कानपुर तथा पूरब का बोस्टन अहमदाबाद को कहते हैं, जबकि दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कोयम्बटूर को कहते हैं।
17. (a) केरल में थोरियम का भंडार मोनाजाइट बालू के निक्षेप में मिलता है।
18. (a) पुष्कर मेला (राजस्थान) में ऊंट के लिए प्रसिद्ध है। यह अक्टूबर-नवम्बर माह में लगता है।
19. (a) महान हिमालय की औसत ऊंचाई 5100 मीटर ए. एस. एल. है, जबकि इसमें सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट स्थित है, जिसकी ऊंचाई 8850 मी. ए. एस. एल. है।
20. (a) अण्डमान निकोबार में औंज, सेन्टीनली, शेम्पेन जनजाति मिलती हैं। जारवा,
21. (c) गिरीडिह कोयला के लिए, अलवर तांबा के लिए, धारवांड़ मैंगनीज के लिए तथा जयकोण्डम लिग्नाइट के लिए प्रसिद्ध है।
22. (c) विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों का आरोही क्रम इस प्रकार है
पुणे-मछलीपत्तनम – 841 किलोमीटर
आगरा-मुंबई – 1161 किलोमीटर
चेन्नई- थाणे – 1235 किलोमीटर
कोलकाता – हाजीरा – 1949 किलोमीटर
23. (d) कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों से होकर गुजरती है। ये आठ राज्य हैं- गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, प. बंगाल, त्रिपुरा एवं मिजोरम ।
24. (c) महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा इस क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण हुआ है।
25. (a) पृथ्वी के नाभिक में निकिल तथा लोहा मिलते हैं, जिनमें प्रधान तत्व लोहा है।
26. (d) कपास, मूंगफली, मकई खरीफ की फसल हैं, जिन्हें बोते समय अधिक तापमान तथा अत्यधिक वर्षा की आवश्यकता होती है।
27. (c) दक्षिण एशियाई देशों में जनसंख्या घनत्व का क्रम (2001) के अनुसार, इस प्रकार है
(i)  नेपाल – 72
(ii) पाकिस्तान – 213
(iii) श्रीलंका – 296
(iv) भारत 382 – (2011 की जनगणना के अनुसार)
28. (a) कार्बन क्रेडिट की संकल्पना क्योटो प्रोटोकॉल से उद्भूत हुई है। एक कार्बन क्रेडिट के समतुल्य होता है।
29. (c) भारत दुग्ध उत्पादन में विश्व में प्रथम है। दुग्ध उत्पादन की वृद्धि श्वेत क्रांति के बाद हुई। यहां प्रति व्यक्ति – 289 दुग्ध उपलब्धता है।
30. (c) हेमेटाइट, बॉक्साइट एवं लिमोनाइट धातु खनिज के उदाहरण हैं।
31. (b) मेकांग नदी तिब्बत से निकलती है तथा चीन, लाओस, कम्बोडिया और वियतनाम होते हुए दक्षिणी चीन सागर में मिल जाती है।
32. (c) रूपान्तरित चट्टानों का निर्माण आग्नेय और परतदार दोनों से होता है।
33. (b) विश्व में सर्वाधिक मंगोलॉयड प्रजाति मिलती है, मूल रूप यह एशिया की प्रजाति है इसकी त्वचा का रंग पीला, सिर चौड़ा तथा कम बाल इसकी विशेषता है।
34. (c) प्राकृतिक आवासों और वनस्पतियों का विनाश तथा झूम खेती जैव विविधता के लिए एक गम्भीर खतरा उत्पन्न कर रहे हैं।
35. (d) क्योंकि समताप मण्डल में मौसमी हलचल नहीं होती, बादल का अभाव रहता है। अतः जेट विमानों के लिए यह आदर्श माना जाता है।
36. (c) प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है और सामान्यतः इसकी नियुक्ति इस बात पर निर्भर करती है कि वह लोकसभा बहुमत प्राप्त दल का नेता हो।
37. (a) नीति-निदेशक तत्व आयरलैंड से लिया गया है। यह लोक कल्याण की अवधारणा तथा गांधीवादी आदर्शों से प्रेरित है। इसे लागू न होने पर न्यायालय की शरण नहीं ली जा सकती।
38. (d) भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त संवैधानिक निराकरण का अधिकार भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों (गैर भारतीय नागरिक) को भी उपलब्ध है।
39. (d) राष्ट्रीय दल का दर्जा प्राप्ति के लिए आवश्यक है
(i) लोक सभा या विधान सभा चुनाव में चार या इससे अधिक राज्यों में डाले गए कुल वैध मत का 5 प्रतिशत उसे प्राप्त हो तथा कम-से-कम दो सीटों पर वह दल विजयी रहे।
(ii) लोक सभा में कुल सदस्य संख्या का दो प्रतिशत सीट ( 11 सीट) कम-से-कम तीन राज्य में मिलाकर जीते।
40. (a) इसका उल्लेख भारतीय संविधान के अनुच्छेद 257 में किया गया है।
41. (a) लोक लेखा समिति को प्राक्कलन समिति की जुड़वा बहन कहते हैं, इसमें लोकसभा से 15 और राज्य सभा से 7 सदस्य होते हैं तथा इसका अध्यक्ष विपक्षी दल का निर्वाचित सदस्य होता है। यह अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को देता है।
42. (a) पंचायत समिति के सदस्यों का चयन प्रत्यक्ष रूप से होता है तथा 20 लाख से कम आबादी वाले राज्य में इसका चुनाव नहीं होता है।
43. (d) सेवा कर, शिक्षा कर, सीमा शुल्क भारत सरकार द्वारा वसूल किए जाने वाले कर हैं, जबकि मार्ग कर राज्य सरकारों द्वारा संग्रहित किए जाते हैं।
44. (b) भारत मिश्रित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है, क्योंकि यहां सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व है।
45. (b) भारत में मुद्रा स्फीति की माप थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर किया जाता है।
46. (c) वैट लागू करने वाला प्रथम राज्य हरियाणा है, इसके बाद दिल्ली यह परोक्ष कर है जो वस्तु या सेवा के आदान-प्रदान के अंतिम उपभोग के स्तर पर लगाया जाता है। इसका पूरा रूप मूल्य वर्धित कर (VAT) कहलाता है।
47. (a) एक शुष्क सेल में मुख्यतः अमोनियम में क्लोराइड और जिंक क्लोराइड का प्रयोग किया जाता है। इसमें जस्ते का एक बर्तन होता है, जिसमें मैंगनीज डाइऑक्साइड, अमोनियम क्लोराइड तथा कार्बन का मिश्रण रहता है।
48. (a) किसी भी वस्तु का अधिकतम भार वायु में होता है, जबकि सबसे कम ठोस में।
49. (d) पेट तथा शरीर के आंतरिक भागों की जानकारी प्राप्त के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र एंडोसकोपी पूर्ण आन्तरिक परावर्तन परिघटना के कारण ही होता है।
50. (b) सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम संभव तापमान को परमशून्य ताप कहा जाता है। जिसका मान – 273°C होता है।
51. (a) पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की औसत दूरी को खगोलीय एकक कहा जाता है। एक खगोलीय एकक = 1.5×1011 मीटर होता है।
52. (c) कोबाल्ट 60 गामा किरणों का उत्सर्जन करता है। यही कारण है कि इसका उपयोग आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में किया जाता है।
53. (c) बर्फ से जमी झील के अन्दर मछलियां जीवित रहती हैं, क्योंकि झील की तली पर ज़ल नहीं जम पाता है। झीलों का जल ऊपर भागों में तो जम जाता है लेकिन निचले तल में जब तापमान 4°C से नीचें गिरने पाता है जिससे मछली जैसे जलीय जीव आसानी से जिन्दा रहते हैं।
54. (d) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क बर्फ या Dry ice के नाम से जाना जाता है। इसका उपयोग रेफ्रीजरेटर में होता है।
55. (c) बुलेटप्रुफ जैकेट के निर्माण में कैबलर नामक बहुलक का प्रयोग किया जाता है, जो कि पोलीकार्बोनेट से बना होता है ।
56. (c) फलों को कृत्रिम विधियों से पकाने वाली गैस का नाम ऐसीटिलिन है। एथलीन से भी फलों को पकाया जा सकता है, लेकिन यह प्राकृतिक रूप से फलों को पकाने में मुख्य भूमिका निभाता है।
57. (d) बेकिंग सोडा या खाने का सोडा का प्रयोग अग्निशामकों एवं बेकरी उद्योग में किया जाता है। शीशे के उत्पादन में बुझा हुआ चूना प्रयोग किया जाता है। जिप्सम का प्रयोग प्लास्टर ऑफ पेरिस तथा सीमेंट उद्योग में किया जाता है।
58, (b) रसोई गैस मुख्य रूप से ब्यूटेन तथा प्रोपेन का मिश्रण होता है जिसे द्रवित पेट्रोलियम गैस के नाम से जाना जाता है। यह पेट्रोलियम के प्रभावी आसवन से प्राप्त होता है।
59. (a) हैपेटाइटिस B की बीमारी विषाणु नामक सूक्ष्मजीव के द्वारा मनुष्यों में होती हैं यह एक यकृत रोग है जिसमें रक्त में पित्त वर्णक (Bile Pigment) अधिक मात्रा में चला आता है।
60. (d) रक्त प्लाज्मा में जल लगभग 90 प्रतिशत होता है।
61. (d) एक कार्यशील महिला को प्रतिदिन 45-46 ग्राम प्रोटीन लेना चाहिए। एक कार्यशील पुरुष को प्रतिदिन 50-55 ग्राम प्रोटीन लेना चाहिए।
62. (c) मेढ़क में त्वचीय श्वसन का गुण पाया जाता है, इसके अलावा केंचुआ भी अपनी त्वचा से श्वसन क्रिया कर सकता है।
63. (a) रक्त एक संयोजी ऊतक होता है, यह लाल रंग का चिपचिपा तरल होता है। रक्त में तरल प्लाज्मा तथा ठोस कणिकाएं ( 40% ) होती हैं।
64. (a) सूखा रोग विटामिन D की कमी से होता है। बेरीबेरी नामक रोग विटामिन B12 की कमी से होता है, रतौधी विटामिन A की कमी से तथा स्कर्वी विटामिन C की कमी से होता है।
65. (b) मानव शरीर के दीर्घस्थी अंग में लसिका कोशिकाएं बनती हैं जिसमें स्तंभ कोशिकाओं का लसिका अंगों से गुणन, विभेदन तथा परिपक्वन होता है।
66. (c) मधुसूदनी एक प्रकार का अंतःस्रावी हॉर्मोन है, जोकि एक पेप्टाइड है। जो शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है।
67. (a) टेफ्लॉन एक फ्लोरोकार्बन है जिसके गु बहुलिकृत होकर टेफ्लॉन नामक प्लास्टिक का निर्माण करते हैं।
68. (b) कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाने वाला आईसी चिप मुख्य रूप से सिलिकॉन का बना होता है।
69. (a) AIDS विषाणु के लिए सबसे ज्यादा आजमाई गई हवा जीडोवुडिन है। इसके अलावा एड्स विषाणु को हटाने के लिए सुरामीन, साइक्लोस्पोरीन, रिवाबाइरीन, अल्फा इन्टफेरॉन आदि नामक दवाओं का भी प्रयोग किया जाता है।.
70. (b) कृत्रिम रेशा का रसायनिक नाम ड्रेकॉन है।
71. (c) यहाँ प्रेमा और राजीव क्रमशः बहन और भाई हैं। नेहा राजीव की बहन है। अतः प्रेमा और नेहा सगी बहनें हुईं । आनन्द प्रेमा का पुत्र है और रश्मि नेहा की बेटी है। अतः आनन्द का रश्मि के साथ मौसेरे भाई का रिश्ता होगा।
72. (d) चूंकि हल्दी का रंग पीला होता है, तथा प्रश्नानुसार पीला को काला रंग कहा गया है। इसी कारण हल्दी का रंग काला होगा।
73. (b)
74. (a) वर्ष 1965 लीप ईयर नहीं था। इस Jलाई 15, 1965 का दिन बृहस्पतिवार होगा।.
75. (b)
76. (d) एक रुपये के एक सिक्के को कागज पर रखकर इसके चारों तरफ इसी आकार के 6 सिक्कों को रखा जा सकता है जोकि आपस एक-दूसरे को स्पर्श करने के साथ-साथ मध्य में रखे सिक्के को भी स्पर्श करेंगे ।
77. (b) 5179-3285 = 6375-x
या, 1894 = 6375 – x
या, 1894 + x = 6375 – x
या, x = 6375-1894 = 4481
78. (b)
79. (b) झारखण्ड राज्य में वर्षा मुख्यतः दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से होती है। उष्ण कटिबन्धीय अवस्थिति एवं मानसूनी हवाओं के कारण झारखण्ड की जलवायु उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी प्रकार की है। कर्क रेखा झारखण्ड राज्य के मध्य से होकर गुजरती है। राज्य में वर्षा का आगमन मध्य जून (15 जून ) |तक हो जाता है। राज्य में वर्षा दक्षिण-पश्चिम मानसून की दोनों शाखाओं बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर शाखा से होती हैं। झारखण्ड के मध्यवर्ती एवं पश्चिमी भाग में बंगाल की खाड़ी शाखा एवं अरब सागर दोनों से वर्षा होती है जबकि राज्य के पूर्वी भाग में मुख्यत: बंगाल की खाड़ी शाखा राज्य में वर्षा करने वाली प्रमुख शाखा है। राज्य में वर्षा भी होती है।
80. (d) झारखण्ड राज्य गठन के समय जिलों की संख्या 18 थी। आगे चलकर लातेहार, सिमडेगा, जामताड़ा, सरायकेला, रामगढ़, खूंटी को जिला बनाया गया।
81. (d) झारखण्ड प्रकृति का अनुपात भंडार है, जिस कारण यहां रांची को झारखण्ड का शिमला, नेतरहाट को छोटानागपुर की सनी, बोकारो को स्टील सिटी की उपमा दी गई है।
82. (b) झारखण्ड राज्य के लोगो (logo) में चार का प्रयोग है।
83. (c) झारखण्ड स्वायत परिषद् 9 जून 1995 को गठित हुआ तथा 8 अगस्त 1995 को झारखण्ड स्वायत्त परिषद् की अंतिम कार्यकारी परिषद् बनी। जिसके अध्यक्ष शिबू सोरेन तथा उपाध्यक्ष सूरज मंडल थे।
84. (c) झारखण्ड की उत्तरी गोलार्द्ध में भौगोलिक स्थिति 21°58′ 10″ उत्तरी अक्षांश से 23° 1915″ उत्तरी अक्षांश तथा 83°2050″ पूर्वी देशान्तर 88° 4’40” पूर्वी देशान्तर के मध्य है ।
85. (d) जाति आधारित जनगणना की सहमति • लिए गठित मंत्री समूह के प्रमुख तत्कालीन वित्तमंत्री एवं बाद में राष्ट्रपति बनें, प्रणब मुखर्जी थे। भारत की जाति गणना पहली बार 1931 में हुई।
86. (c)
87. (d) 2012 का ओलंपिक इंग्लैंड 2016 का ओलंपिक ब्राजील ।
88. (d) फॉकलैण्ड द्वीप को लेकर विवाद • इंग्लैंड और अर्जेन्टीना के बीच है। दरअसल फॉकलैण्ड अर्जेन्टीना के निकट स्थित द्वीप समूह है जिस पर इंग्लैंड का अधिकार है।
89. (a) झारखण्ड पार्टी का गठन 1950 में जयपाल सिंह ने पृथक झारखण्ड राज्य की स्थापना के लिए किया था।
90. (a) झारखण्ड भारत में कोयला उत्पादन में प्रथम राज्य है। यह कुल कोयला 40 प्रतिशत उत्पादित करता है।
91. (b) डाक टिकट का संग्रह फिलाटेली कहलाता है।
92. (c) ओलंपिक खेलों का प्रथम आयोजन यूनान के ओलंपिया नामक नगर में 776 ई. या ई.पू. हुआ।
93. (c) केथारसिस भावनात्मक अभिव्यक्ति के रूप में प्रयुक्त होता है ।
94. (b) वनश्री राव नृत्य से संबंधित है, जबकि नीलम मानसिंह थियेटर निर्देशन करती हैं, रोमिला थापर इतिहासविद् है जबकि मंदाकिनी आमटे समाजसेविका है।
95. (c) क्राई द पिकॉक अनिता देसाई की प्रसिद्ध कृति है।
96. (d) ज्ञान पीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला आशा पूर्णा देवी थी। 1976 में उन्हें यह सम्मान प्रथम प्रतिश्रुति नामक बांग्ला पुस्तक के लिए दिया गया।
97. (d) एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कमलजीत सिन्धु थी यह अवॉर्ड उन्हें 1970 में बैंकाक एशियाई खेल के दौरान चार हजार मीटर रिले दौड़ में मिला था।
98. (a) सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं का क्रम इस प्रकार है
(i) चीनी मंडेरियन)
(ii) अंग्रेजी
(iii) हिन्दी
(iv) स्पेनिश
99. (c) राष्ट्रगान के लेखक रविन्द्रनाथ टैगोर हैं। इसका सामान्य गायन काल 52 सेकण्ड है, जबकि संक्षिप्त गायन काल 20 सेकण्ड है ।
100. (a) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सांस्तिक विभाग के अंतर्गत कार्य करती है। इसकी स्थापना 1861 में तथा मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *