दर्शन का क्या अर्थ है तथा शिक्षा हेतु इसका क्या योगदान है ?
दर्शन का क्या अर्थ है तथा शिक्षा हेतु इसका क्या योगदान है ?
उत्तर— दर्शन का अर्थ-दर्शन का शाब्दिक अर्थ-दर्शन अंग्रेजी भाषा के फिलोस्की शब्द का रूपान्तर है। इस शब्द की उत्पत्ति ग्रीक के दो शब्दों ‘फिलोस’ तथा ‘सोफिया’ से हुई है। फिलोस का अर्थ है प्रेम अथवा अनुराग और सोफिया का अर्थ ज्ञान । इस प्रकार फिलोसफी का शाब्दिक अर्थ का ज्ञान अनुराग अथवा ज्ञान का प्रेम है । दर्शन का अर्थ अमूर्त चिन्तन करने के उस प्रयास से है जिसके द्वारा आत्मा, ईश्वर, प्रकृति तथा सम्पूर्ण जीवन का रहस्य उद्घाटन किया जाता है। दर्शन ऐसी सबसे जटिल समस्याओं का कठिन, अनुशासित तथा सावधानी के साथ किया हुआ विश्लेषण है जिनका मानव ने कभी अनुभव किया है।
दर्शन की परिभाषा – दर्शन के अर्थ की अधिक स्पष्ट करने के लिए नीचे परिभाषाएँ दी जा रही हैं ।
(1) आर. डब्ल्यू. सेलर्स – “दर्शन उस निरन्तर प्रयास को कहते हैं जिसके द्वारा हम अपनी और संसार की प्रकृति के सम्बन्ध में क्रमबद्ध ज्ञान द्वारा एक सूक्ष्म दृष्टि प्राप्त करने की चेष्टा करते हैं । “
(2) बर्नार्ड रसल–“अन्य क्रियाओं के समान दर्शन का मुख्य उद्देश्य ज्ञान की प्राप्ति है। “
शिक्षा हेतु दर्शन का योगदान – निम्नलिखित है—
(1) दर्शन जीवन के उस वास्तविक लक्ष्य को निर्धारित करता है जिसे शिक्षा को प्राप्त करना है। शिक्षा एक चेतन तथा स्वैच्छित ऐसी प्रक्रिया है जिसको उचित रूप से संचालित करने के लिए उचित मार्गदर्शन के शिक्षा अपने लक्ष्य का कदापि प्राप्त नहीं कर सकती । दर्शन जीवन के वास्तविक लक्ष्य को निर्धारित करता है तथा उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शिक्षा का उचित मार्गदर्शन भी करता है। बिना दर्शन की सहायता के शिक्षा की कोई योजना सत्य तथा उपयोगी नहीं हो सकती। अतः स्पेंसर के शब्दों में”वास्तविक शिक्षा का संचालन वास्तविक दर्शन की कर सकता है । “
(2) दर्शन शिक्षा के विभिन्न अंगों को प्रभावित करता है । वस्तुस्थिति यह है दर्शन और शिक्षा का इतना घनिष्ठ सम्बन्ध है कि दोनों को किसी भी हालत में अलग नहीं किया जा सकता। जे.ए. रास ने ठीक ही लिखा है—” दर्शन तथा शिक्षा एक ही सिक्के के दो पहलू है जो कि एक ही वस्तु के विभिन्न दृष्टिकोण को प्रस्तुत करते हैं वे एक-दूसरे पर अंतनिर्हित है।”
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here