बचत क्या है ?
उत्तर :- बचत आय का वह भाग है जिसका वर्तमान में उपभोग नहीं किया जाता है। उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति की मासिक आय 25000 रुपये है जिसमें से यदि 20000 रुपये वह वस्तुओं एवं सेवाओं के उपभोग पर खर्च करता है तो शेष 5000 रुपये उसकी बचत है। सूत्र के रूप में कुल आय उपभोग व्यय = बचत है।
