बिहार डी.एल.एड. [VERBAL TEST (भाषिक परीक्षण)] रक्त सम्बन्धी पर आधारित प्रश्न

बिहार डी.एल.एड. [VERBAL TEST (भाषिक परीक्षण)] रक्त सम्बन्धी पर आधारित प्रश्न

अभ्यासार्थ प्रश्न

1. एक औरत की तस्वीर की ओर इंगित करते हुए विमल ने कहा, “वह मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र की पुत्री है”, बताएँ कि विमल उस औरत से कैसे संबंधित है ?
(A) भाई
(B) चचेरा भाई
(C) पिता
(D) चाचा
2. एक लड़के की तस्वीर की ओर इंगित करके मधु कहा, “उसकी बहन मेरे पिताजी की इकलौती पुत्री है”, बताएँ कि मधु के पिता से उस लड़के का क्या संबंध है ?
(A) पिता
(B) भाई
(C) पुत्र
(D) चचेरा भाई
3. यदि ‘B’ कहता है कि “उसकी माँ ‘A’ की माँ की . इकलौती पुत्री है” तो बताएँ कि ‘A’ का ‘B’ से क्या संबंध है ?
(A) पुत्र
(B) पिता
(C) माता
(D) बहन
4. एक स्त्री का परिचय देते हुए एक पुरुष ने कहा, ” इसका पिता मेरी माता का इकलौता पुत्र है’, बताएँ कि यह स्त्री उस पुरुष से कैसे संबंधित है ?
(A) बहन
(B) पुत्री
(C) चाची
(D) माता
5. यदि ‘A + B’ का अर्थ → ‘A’ B की माँ है, ‘A × B’ का अर्थ → ‘A’ B का भाई है, ‘A + B’ का अर्थ → ‘A’ B का पुत्र है और ‘A B’ का अर्थ → ‘A’ B की बहन है, तो निम्नलिखित में किसका अर्थ ‘C’ D की बहन है ?
(A) D – C
(B) D × P – C
(C) C – P × D
(D) P + D × C
6. अपने लड़के की तस्वीर की ओर इंगित करते हुए एक पुरुष ने एक औरत से कहा, “उसकी माँ तुम्हारे माँ की इकलौती पुत्री है”, बताएँ कि औरत उस पुरुष से कैसे संबंधित है ?
(A) पुत्री
(B) माँ
(C) पत्नी 
(D) बहन
7. एक पुरुष की तस्वीर की ओर इंगित करते हुए एक औरत ने कहा, “उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का इकलौता पुत्र है।” बताएँ कि वह औरत उस तस्वीर में जो पुरुष है उससे कैसे संबंधित है ?
(A) माँ
(B) चाची
(C) बहन
(D) पुत्री
8. एक व्यक्ति की ओर इंगित करते हुए एक पुरुष ने एक औरत से कहा, “इसकी माँ तुम्हारे पिताजी की इकलौती पुत्री है।” बताएँ कि उस व्यक्ति से वह औरत कैसे संबंधित है ?
(A) बहन
(B) माँ
(C) पत्नी
(D) पुत्री
9. ‘A × B’ का अर्थ ‘A’ B का भाई है, ‘A + B’ का अर्थ, ‘A’, B का पुत्र है और ‘A – B’ का अर्थ ‘A’ B की माँ है तो बताएँ कि ‘Q’ P, का मामा है, निम्नलिखित में कौन-सा समीकरण होगा ?
(A) P × R – Q
(B) Q × R – P
(C) Q × R + P
(D) P × R – Q
10. एक लड़की की तस्वीर की ओर इंगित करते हुए उमेश ने कहा, “उसकी माँ का भाई मेरी माँ के पिता का इकलौता पुत्र है।” बताएँ कि लड़की की माँ का उमेश से क्या संबंध है ?
(A) माँ
(B) बहन
(C) चाची
(D) दादी
11. एक तस्वीर की ओर इंगित करते हुए सूरज ने कहा, “उसकी पुत्री शोभा मेरी माँ की पोती है।’ बताएँ कि वह तस्वीर किसकी थी ?
(A) सूरज के भाई का
(B) सूरज के पुत्र का
(C) सूरज के चाचा का
(D) ज्ञात नहीं किया जा सकता
12. एक पुरुष की तस्वीर की ओर इंगित करते हुए एक औरत ने कहा, “इसके भाई का पिता मेरे दादाजी का इकलौता पुत्र है।” बताएँ कि उस तस्वीर वाले पुरुष से औरत का क्या संबंध है ?
(A) माँ
(B) चाची
(C) बहन
(D) पुत्री
13. सतीश की ओर इंगित करते हुए अशोक ने कहा, ” वह मेरी बहन के इकलौते भाई का पुत्र है । ” बताएँ कि सतीश अशोक से कैसे संबंधित है ?
(A) पुत्र
(B) प्रपौत्र
(C) भगिना
(D) ज्ञात नहीं कर सकते
14. एक पुरुष की ओर इंगित करते हुए एक औरत ने कहा, “उसकी माँ मेरे सास की इकलौती पतोहू है ।” बताएँ कि वह पुरुष उस औरत से कैसे संबंधित है ?
(A) पति
(B) पुत्र
(C) पति का भाई
(D) भाई
15. ‘A’ और ‘B’ भाई हैं, ‘C’ और ‘D’ बहन है । ‘A’ का पुत्र ‘D’ का भाई है । बताएँ कि ‘B’ का ‘C’ से क्या संबंध है ?
(A) पिता
(B) भाई
(C) दादा
(D) चाचा
16. एक औरत का परिचय देते हुए एक पुरुष ने कहा “उसकी माँ के पति की बहन मेरी चाची है ।’ बताएँ कि वह पुरुष उस औरत से कैसे संबंधित है ?
(A) चचेरा / ममेरा/फुफेरा भाई बहन
(B) भतीजा
(C) देवर
(D) चाचा
17. यदि A बेटा है Q का, Q और Y बहन हैं, Y की माँ Z है, P बेटा है Z का, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) A का मामा P है
(B) P और Y बहन है
(C) A और P चचेरा भाई या बहन हैं
(D) A का चाचा है P
18. सुधा की ओर इंगित करते हुए राजन ने कहा, “उसकी माँ की इकलौती पुत्री मेरी माँ है ।” बताएँ राजन, सुधा से कैसे संबंधित है ?
(A) भतीजा
(B) भाई
(C) चचेरा भाई
(D) पुत्र
19. एक पुरुष का परिचय देते हुए एक औरत ने कहा, “उसकी पत्नी मेरी माँ की इकलौती पुत्री है”, बताएँ कि औरत का उस पुरुष से क्या संबंध है ?
(A) साली
(B) पत्नी
(C) चाची
(D) सास
20. यदि किसी वृद्ध का पुत्र, मेरे पुत्र का चाचा है तो वह वृद्ध मेरे कौन हैं ?
(A) पिता 
(B) दादा
(C) ससुर
(D) साला
21. एक महिला एक लड़के के साथ आगरा जा रही थी। रास्ते में उसको एक आदमी मिला जिसने उस महिला से पूछा, “यह लड़का तुम्हारा कौन है ?” प्रश्न के जवाव में उस महिला ने कहा- ” मेरे मामा तथा इसके मामा के मामा परस्पर भाई हैं।” उस महिला का उस लड़के से क्या संबंध दृष्टिगोचर होता है ?
(A) चाची एवं भतीजा
(B) माँ एवं पुत्र
(C) पत्नी एवं पति
(D) भाभी एवं देवर
22. एक औरत का परिचय देते हुए एक पुरुष ने कहा, “उसकी माँ के पति की बहिन मेरी चाची है।” उस पुरुष का उस औरत से क्या संबंध है ?
(A) भतीजा
(B) देवर
(C) चाचा
(D) फुफेरा भाई
23. अमीता की माता, विलास के पिता की एकमात्र पुत्री है। विलास का अमीता के साथ क्या संबंध दृष्टिगोचर होता है ?
(A) भाई
(B) पिता
(C) मामा
(D) सूचना अपूर्ण हैं
24. अनिल की पुत्री नीलम ने लतिका से कहा, “तुम्हारी माँ भागवंती मेरे पिता की छोटी बहिन है तथा मेरे पिता नृपेन्द्र के तीसरे बालक हैं।” नृपेन्द्र लतिका के क्या लगते हैं ?
(A) नाना
(B) पिता
(C) चाचा
(D) ससुर
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *