बिहार डी.एल.एड. [VERBAL TEST (भाषिक परीक्षण)] कूट/सांकेतिक भाषा परीक्षण

बिहार डी.एल.एड. [VERBAL TEST (भाषिक परीक्षण)] कूट/सांकेतिक भाषा परीक्षण

अभ्यासार्थ प्रश्न

1. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘PRONOUN’ को ‘SURQRXQ’ लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में ‘SCENERY’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) VEHHQSB
(B) UEHQHTB
(C) VEHQHTB
(D) VFHQHUB
2. यदि ‘MARS’ को ‘ZNEF’ लिखा जाता है, तो ‘ ARMS’ को उसी संकेत भाषा में किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) FENZ
(B) NEZF
(C) NFZE
(D)MEZF
3. यदि किसी संकेत भाषा में ‘HENRY’ को ‘Jgpta’ लिखा जगा है, तो उसी भाषा में ‘COUNTRY’ को किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) Eqwpata
(B) Eqwvpte
(C) Eqwpvta
(D) Eqwvpta
4. यदि किसी कूट- लिपि में ‘FORGET’ को ‘DPPHCU’ लिखा जाता है, तो इसी लिपि में ‘ DOCTOR’ कैसे लिखा जाएगा ?
(A) BPAUMS
(B) BPAUPS
(C) EMDRPP
(D) BPARPP
5. यदि ‘NOIDA’ को ‘STNIF’ लिखा जाता है, तो इसी कूट- लिपि में ‘MEERUT’ कैसे लिखा जाएगा ?
(A) QIIVYX
(B) RJJWZV
(C) RJJWZY
(D) RIIVYX
6. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘MONKEY’ को ‘XDJMNL’ लिखा जाता है, तो उसी संकेत भाषा में ‘TIGER’ को किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) SHFDQ
(B) QDFHS
(C) SDFHS
(D) QDHJS
7. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘TOPS’ को ‘GBCF’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘ SPOT’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) FCBG
(B) ECBG
(C) FCGB
(D) FGBC
8. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘PAPER’ को ‘REPAP’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘WATCH’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) HCTAW
(B) HWCAT
(C) WTHCA
(D) WHACT
9. यदि ‘TRIPPLE’ को किसी सांकेतिक भाषा में ‘SQHOOKD’ लिखा जाता है, तो ‘DISPOSE’ को उसी भाषा में किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) ESOPSID
(B) DSOESPI
(C) EJTPTF
(D) CHRONRD
10. यदि ‘RECOMMENDATION’ को किसी सांकेतिक भाषा में ‘COMMENDATIONER’ लिखा जाता है, तो ‘REMUNERATION’ को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा ?
(A) NOITARENUMER
(B) RMNRTONIAEUE
(C) MUNERATIONER
(D) TIONREMUNERA
11. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘DEFENCE’ ‘को ‘CDEDMBD’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘NEED’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) MCDC
(B) MCCD
(C) ULDG
(D) MDDC
12. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘SIR’ को ‘PSPIPR’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘MAN’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) PMANP
(B) PMPAPN
(C) NANP
(D) MPANP
13. यदि ‘DIAMOND’ का कूट लेखन ‘VQY MKLV’ है, तो ‘WEALTH’ का कूट लेखन है-
(A) EUYNFR
(B) HTLAEW
(C) YCONWJ
(D) XFBMUI
14. यदि एक संकेत भाषा में प्रत्येक स्वर के स्थान पर अंग्रेजी वर्णमाला के स्वर के तुरन्त बाद का अक्षर और प्रत्येक व्यन्जन के स्थान पर अंग्रेजी वर्णमाला में तुरन्त पहले का अक्षर लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘ENGLISH’ कैसे लिखा जाएगा ?
(A) FCVBZSJNO
(B) FETDBSJPO
(C) FCTBBUJNO
(D) FMFKJRG
15. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘GOLD’ को ‘IONF’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘WIND ‘ को किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) YKPF
(B) XJOE
(C) VHMC
(D) DNIW
16. यदि कूट भाषा में ‘BUILDING’ को ‘ZNCALCDQ’ लिखा जाता है तथा ‘ REPEAT’ को ‘EGSGMV’ लिखा जाता है, तो उसी कूट में ‘DINE’ को कैसे लिखेंगे ?
(A) LDCG
(B) LCDG
(C) LCGD
(D) LDGC
17. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘HUMIDITY’ को ‘UHMIIDTY’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘POLITICS’ को किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) OPILITCS
(B) OPLIITCS
(C) OPLITISC
(D) POILIISC
18. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘CONSCI OUSLY’ को ‘PEBNPJEXNKM’ लिखा जाता हैं, तो उसी भाषा में ‘SOIL’ को किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) NEKJ
(B) NEJK
(C) JENK
(D) ENJK
19. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘SAND’ को ‘VDQG’ और ‘BIRD’ को ‘ELUG’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘LOVE’ को कैसे लिखेंगे ?
(A) PRYG
(B) ORTG
(D) NPOH
(C) ORYH
20. यदि ‘NAXALITE’ को किसी कूट भाषा में ‘LYVYJGRC’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा ‘INTEGRATE’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) LGRECYPRC
(B) GLRCEPYRC
(C) RYWMNOPQR
(D) BLACKHOLE
21. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘ PROBLEM’ को ‘MPERLOB’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘NUMBERS’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) SNUREMB
(B) SNRUBME
(C) SNRUMEB
(D) SNRUEMB
22. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘ASTROLOGER’ को ‘GELORTRASO ‘ लिखा जाए, तो उसी भाषा में ‘TELEVISION’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) IOISNLEETV
(B) IOTNLETVE
(C) IOINLETEV
(D) इनमें से कोई नहीं
23. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘FRIDAY’ को ‘JOMAEV’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘LETTER’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) PIXQBO
(B) PIXXIV
(C) HQXBV
(D) PBXQIO
24. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘ROUTINE’ को ‘VMRGFLI’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘CRUELTY’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) VPVCZRL
(B) VPCVZRL
(C) WPCVZRL
(D) इनमें से कोई नहीं
25. एक संकेत भाषा में प्रत्येक स्वर जैसे a, e, i, o और u के स्थान पर अंग्रेजी वर्णमाला में स्वर के तुरन्त बाद का अक्षर तथा प्रत्येक व्यंजन के स्थान पर अंग्रेजी वर्णमाला में तुरन्त पहले का अक्षर प्रयोग किया जाता है । उसी संकेत भाषा में ‘EDUCATION’ कैसे लिखा जाएगा ?
(A) FCVBZSJND
(B) FETDBSJPO
(C) FCVBBSJPM
(D) FCTBBUJNO
26. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘POSTER’ को ‘597813’ तथा ‘SHAME’ को ‘72641’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘HATES ‘ किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) 26815
(B) 26417
(C) 26897
(D) 26817
27. यदि ‘SHARP’ का कूट लेखन ‘58034’ है और ‘PUSH’ का कूट लेखन ‘4658’ है, तो ‘RUSH’ को कूट लेखन क्या होगा ?
(A) 4658
(B) 3658
(C) 6583
(D) 8546
28. यदि RAMAN = 12325 लिखा जाए और DINESH को 675489, तो HAMAM को किरा प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) 92233
(B) 92323
(C) 93322
(D) 93232
29. यदि ‘ MISTAKE का संकेत वर्गीकरण ‘9765412’ हो और ‘NAKED’ का संकेत वर्गीकरण ‘84123’ हो, तो ‘INTIMATE’ का संकेत वर्गीकरण क्या होगा ?
(A) 89786145
(B) 78579452
(C) 79438163
(D) 78698365
30. यदि C = 3 और POLISH = 79 हो, तो POINTER = ?
(A) 99
(B) 98
(C) 97
(D) 96
31. यदि RED को कूट संकेतों में 6720 लिखा जाता है, तो GREEN के कूट संकेत क्या होंगे ?
(A) 9207716
(B) 1677199
(C) 1677209
(D) 16717209
32. यदि ‘PALAM’ को कूट भाषा में 43 की संख्या दी जाती है, तो ‘SANTACRUZ’ को कौन-सी कूट संख्या देंगे ?
(A) 75
(B) 120
(C) 85
(D) 123
33. यदि ‘DELHI’ को कूट भाषा में ‘73541’ और ‘CALCUTTA’ को ‘82589662’ लिखा जाए, तो ‘CALICUT’ को उसी भाषा में कैसे लिखेंगे ?
(A) 5978213
(B) 5279431
(C) 8251896
(D)8543691
34. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘VIDYA’ को ‘43256’ तथा ‘ARTH’ को ‘6871’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘DIVYATI’ को किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) 2345673
(B) 1873254
(C) 2354673
(D) 2345637
35. यदि किसी सांकेतिक भाषा में 15487632′ को ‘23678451’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘97326548’ को किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) 84562397
(B) 84562379
(C) 79235648
(D) 79235684
निर्देश : प्रत्येक प्रश्न के लिए नीचे लिखी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
(i) 481 का अर्थ है – Sky is blue.
(ii) 246 का अर्थ है – Sea is deep.
(iii) 698 का अर्थ है – Sea books blue.
36. ‘Deep’ के लिए कौन-सी संख्या कूट है ?
(A) 4
(B) 2
(C) 1
(D) 6
37. ‘Blue’ के लिए कौन-सी संख्या कूट है ?
(A) 9
(B) 8
(C) 1
(D) 6
38. ‘Sea’ के लिए कौन-सी संख्या कूट है ?
(A) 2
(B) 8
(C) 4
(D) 6
39. ‘Books’ के लिए कौन-सी संख्या कूट है ?
(A) 9
(B) 8
(C) 4
(D) 6
40. ‘Is’ के लिए कौन-सी संख्या कूट है ?
(A) 4
(B) 8
(C) 2
(D) 1
41. ‘Sky’ के लिए कौन-सी संख्या कूट है ?
(A) 4
(B) 8
(C) 1
(D) इनमें से कोई नहीं
42. यदि एक निश्चित कोड में ‘274’ का अर्थ है ‘Spread red carpet’, ‘256’ का अर्थ है ‘Dust the carpet’ तथा ‘234’ का अर्थ है ‘Roll red carpet’, तो उस कोड में ‘Roll’ के लिए कौन-सा अंक है ?
(A) 7
(B) 4
(C) 3
(D) 6
43. यदि किसी सांकेतिक भाषा में-
(i) ‘256’ का अर्थ है- ‘लाल रंग चाक’
(ii) ‘589’ का अर्थ है – ‘ हरे रंग फूल’ तथा
(iii) ‘245’ का अर्थ है- ‘सफेद रंग चाक’
तो ‘सफेद’ के लिए उस भाषा में कौन-सा अंक संकेत है ?
(A) 2
(B) 5
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं
44. यदि किसी सांकेतिक भाषा में-
(i) ‘टिंक लॉग से’ का अर्थ है-‘ फल हैं पके’
(ii) ‘से थो हे टिंक’ का अर्थ है-‘ आम नहीं हैं पके’
(iii) ‘हे से क्यू टिंक’ का अर्थ है- ‘केले हैं नहीं पके’
तो उस भाषा में किस शब्द का अर्थ ‘आम’ है ?
(A) टिंक
(B) से
(C) लॉग
(D) थो
45. यदि ‘काला’ का अर्थ ‘सफेद’ है। ‘सफेद’ का अर्थ ‘लाल’ है। ‘लाल’ का अर्थ ‘पीला’ है ‘पीला’ का अर्थ ‘नीला’ है। ‘नीला’ का अर्थ ‘हरा’ है। ‘हरा’ का अर्थ ‘बैंगनी’ है और ‘बैंगनी का अर्थ है ‘नारंगी’, तो स्वच्छ आकाश का रंग क्या होता है ? 
(A) बैंगनी
(B) हरा
(C) नारंगी
(D) पीला
46. यदि ‘सफेद’ को ‘लाल’, ‘लाल’ को ‘पीला’, ‘पीले’ को ‘हरा’ और ‘हरा’ को ‘नीला’ कहा जाए, तो हल्दी का रंग निम्नलिखित में से क्या हैं ?
(A) लाल
(B) नीला
(C) हरा
(D) पीला
47. यदि ‘वर्षा’ को ‘गुलाबी’, ‘गुलाबी’ को ‘बादल’ ‘बादल’ को ‘जल’, ‘जल’ को ‘बयार’ और ‘बयार’ को चन्द्रमा कहें, तो आप अपने हाथ किससे धोते हैं ?
(A) जल
(B) वर्षा
(C) चन्द्रमा
(D) बयार
48. यदि ‘बादल’ को ‘सफेद’ कहें, ‘सफेद’ को ‘वर्षा’, कहें ‘वर्षा’ को ‘हरा’ कहें ‘हरा’ को ‘वायु’ कहें, ‘वायु’ को ‘नीला’ कहें और ‘नीला’ को ‘जल’ कहें, तो पक्षी किसमें उड़ते हैं ? 
(A) वायु
(B) नीला
(C) बादल
(D) वर्षा
49. यदि ‘लाल’ को ‘हरा’ कहा जाए, ‘हरा’ को ‘पीला’ कहा जाए, ‘पीला’ को ‘नारंगी’ कहा जाए, ‘नारंगी’ को ‘गुलाबी’ कहा जाए, ‘गुलाबी’ को ‘नीला’ कहा जाए, ‘नीला’ को ‘सफेद’ कहा जाए और ‘सफेद’ को ‘काला’ कहा जाए, तो गुलाब के .पौधे की पत्ती का रंग क्या होगा ?
(A) पीला
(B) गुलाबी
(C) सफेद
(D) नीला
50. यदि ‘नारंगी’ को ‘मक्खन’, ‘मक्खन’ को ‘साबुन’ ‘साबुन’ को ‘स्याही’, ‘स्याही’ को ‘शहद’ और ‘शहद’ को ‘नारंगी’ कहा जाए, तो वस्त्रों की धुलाई में क्या प्रयोग किया जाता है ?
(A) शहद
(B) मक्खन
(C) साबुन
(D) स्याही
51. यदि ‘सफेद’ को ‘नीला’, ‘नीला’ को ‘लाल’ ‘लाल’ को ‘पीला’, ‘पीला’ को ‘हरा’, ‘हरा’ को ‘काला’, ‘काला’, को ‘बैंगनी’ और ‘बैंगनी’ को ‘नारंगी’ कहा जाए, तो मानव रक्त का रंग क्या होगा ? ,
(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) नारंगी
52. यदि ‘मेज’ को ‘कुर्सी’, ‘कुर्सी’ को ‘चारपाई’, ‘चारपाई’ को ‘पात्र’ और ‘पात्र’ को ‘फिल्टर’ कहा जाए, तो व्यक्ति कहाँ बैठता है ?
(A) कुर्सी
(B) चारपाई
(C) पात्र
(D) फिल्टर
53. यदि ‘प्रकाश’ को ‘अँधेरा’ कहते हैं, ‘अँधेरा’ को ‘हरा’ कहते हैं, ‘हरा’ को ‘नीला’ कहते हैं, ‘नीला’ को ‘लाल’ कहते हैं, ‘लाल’ को ‘सफेद’ तथा ‘सफेद’ को ‘पीला’ कहते हैं, तो रक्त का रंग क्या होगा ?
(A) सफेद
(B) लाल
(C) अँधेरा
(D) पीला
54. यदि ‘आकाश’ को ‘सागर’ कहा जाए, ‘सागर’ को ‘जल’ कहा जाए, ‘जल’ को ‘वायु’ कहा जाए, ‘वायु’ को ‘बादल’ कहा जाए तथा ‘बादल’ को ‘नदी’ कहा जाए, तो जब हम प्यासे होते हैं, तो क्या पीते हैं ? 
(A) जल
(B) वायु
(C) आकाश
(D) सागर
55. यदि ‘धूल’ को ‘हवा’ कहा जाए, ‘हवा’ को ‘सफेद’ कहा जाए, ‘सफेद’ को ‘पीला’ कहा जाए, ‘पीला’ को ‘जल’ कहा जाए और ‘जल’ को ‘लाल’ कहा जाए, तो पक्षियाँ कहाँ उड़ेंगी ?
(A) जल
(B) सफेद
(C) पीला
(D) हवा
56. यदि ‘हवा’ को ‘जल’ कहा जाए, ‘जल’ को ‘हरा’ कहा जाए, ‘हरा’ को ‘धूल’ कहा जाए, ‘धूल’ को ‘पीला’ कहा जाए, और ‘पीला’ को ‘बादल’ कहा जाए, तो ‘मछली कहाँ रहेगी ?
(A) जल
(B) हवा
(C) पीला
(D) हरा
57. यदि ‘सफेद’ को ‘लाल’ कहा जाए, ‘लाल’ को ‘पीला’ कहा जाए, ‘पीला’ को ‘हरा’ कहा जाए और ‘हरा’ को ‘नीला’ कहा जाए, तो हल्दी का रंग निम्नलिखित में से क्या होगा ?
(A) हरा
(B) पीला
(C) नीला
(D) लाल
58. यदि ‘जल’ को ‘भोजन’ कहा जाए, ‘भोजन’ को ‘वृक्ष’ कहा जाए, ‘वृक्ष’ को ‘आसमान’ कहा जाए और ‘आसमान’ को ‘दीवार’ कहा जाए, तो फल कहाँ पर होंगे ? 
(A) आसमान
(B) दीवार
(C) वृक्ष
(D) जल
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *