बिहार डी.एल.एड. (गणित) बैंकिंग एवं किस्त भुगतान (Banking and Instalment)
बिहार डी.एल.एड. (गणित) बैंकिंग एवं किस्त भुगतान (Banking and Instalment)
अभ्यास प्रश्न
1. सावधि जमा खाते में बचत करने वाले को सुविधा मिलती है-
(A) अपनी सुविधानुसार धन जमा कर सकता है
(B) अपनी सुविधानुसार धन निकाल सकता है
(C) बचत खाते की अपेक्षा अधिक दर पर ब्याज मिलता है।
(D) एक साथ धन जमा न करके किस्तों में जमा कर सकता है
2. निम्नलिखित में से कौन-सा आवर्ती जमा है ?
(A) निश्चित राशि एक निश्चित अवधि के लिए जमा करना
(B) कितनी भी धनराशि प्रतिमाह एक निश्चित अवधि तक जमा करना
(C) एक निश्चित राशि प्रतिमाह एक निश्चित अवधि तक जमा करना
(D) एक निश्चित धनराशि कभी-कभी एक निश्चित अवधि तक जमा करना
3. एक योजना में धन लगाने वाले को एक निश्चित अवधि तक प्रतिमास एक निश्चित धनराशि जमा करनी पड़ती है, इस अवधि के अंत में उसे मिश्रधन मिल जाता है, उस योजना का सही नाम क्या है ?
(A) सावधि जमा खाता
(B) बचत बैंक खाता
(C) चालू खाता
(D) आवर्ती जमा खाता
4. एक व्यक्ति अपने आवर्ती जमा खाते में प्रतिमाह 100 रु. जमा करता है जिस पर उसे 6% वार्षिक ब्याज मिलता है। यदि ब्याज कम-से-व -कम धनराशि पर दिया जाता है, तो वर्ष के अंत में उसके खाते में कितनी जमा हो जाएगी ?
(A) 1239.00 रु.
(B) 1240.50 रु.
(C) 1251.00 रु.
(D) 1237.50 रु.
5. नवीन ने 3650 रु. इलाहाबाद बैंक में 90 दिन के लिए 6% वार्षिक ब्याज की दर से सावधि जमा खाते के अंतर्गत जमा किये। इस अवधि के अंत में उसे कुल कितना ब्याज मिलेगा ?
(A) 54.00 रु.
(B) 53.00 रु.
(C) 52.00 रु.
(D) 51.90 रु.
6. 4000रु. उधार लिये गये जिसकी अदायगी 1000 रु. की चार वार्षिक किस्तों में होनी है। यदि ब्याज की दर 5% प्रति वर्ष हो, तो दूसरे वर्ष के अंत में देय किस्त होगी-
(A) 1100 रु.
(B) 1150 रु.
(C) 1125 रु.
(D) 1120 रु.
7. हरी ने 6000 रुपये उधार लिए जिससे 2000 रु. की तीन वार्षिक किस्तों में ब्याज सहित अदा करना है। यदि ब्याज की दर 5% प्रति वर्ष हो, तो अंतिम देय किस्त होगी-
(A) 2000 रु.
(B) 2300 रु.
(C) 2200 रु.
(D) 2100 रु.
8. किसी व्यक्ति ने 3000 रु. उधार लिए जिसकी आदयगी उसे तीन बराबर वार्षिक किस्तों में करनी है । यदि ब्याज की दर 10% वार्षिक हो, तो प्रत्येक वार्षिक किस्त कितने की होगी ?
(A) 1260.00 रु.
(B) 1250.00 रु.
(C) 1206.34 रु.
(D) 1240.80 रु.
9. एक रेडियो का नकद मूल्य 500 रु. है । यही रेडियो 150 रु. नकद तथा 120 रु. की तीन मासिक किस्तों द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं, तो ब्याज की वार्षिक दर क्या है ?
(A) 18%
(B) 17%
(C) 17.4%
(D) 15%
10. एक टेलीविजन का नकद मूल्य 5000 रु. है । यदि यही टी.वी. सेट 2000 रु. नकद तथा 640रु. की पाँच मासिक किस्तों द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं, तो ब्याज की वार्षिक दर क्या है ?
(A) 27%
(B) 27.9%
(C) 25%
(D) 27.6%
11. एक सिलाई मशीन का नकद मूल्य 500 रु. है। यदि यही मशीन 120 रु. नकद तथा 80 रु. की मासिक किस्तों द्वारा भी प्राप्त हो सकती है, तो ब्याज की वार्षिक दर क्या है ?
(A) 21.8%
(B) 20.3%
(C) 18.5%
(D) 16.4%
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here