बिहार डी.एल.एड. (गणित) प्रतिशत (Percentage)

बिहार डी.एल.एड. (गणित) प्रतिशत (Percentage)

अभ्यास प्रश्न

1. पटना शहर की आबादी 8000 है। पहले वर्ष . के दौरान 10% तथा दूसरे वर्ष के दौरान 20% की वृद्धि होती है। 2 वर्ष बाद पटना शहर की आबादी क्या होगी ?
(A) 11,560
(B) 12,560
(C) 10,560
(D) 9,560
2. किसी परीक्षा में सफल होने के लिए 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। एक छात्र को 18 अंक मिलने पर वह 10 अंकों से असफल हो जाता है, परीक्षा के पूर्णांक ज्ञात करें।
(A) 70
(B) 80
(C) आँकड़े अधूरे हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
3. यदि किसी कक्षा के 60% विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए तथा 60 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, तो कक्षा में कितने विद्यार्थी थे ?
(A) 150
(B) 180
(C) 350
(D) 250
4. एक चुनाव में केवल दो प्रत्याशी थे। विजयी प्रत्याशी को कुल मतों के 62% मत प्राप्त हुए और उसने 288 मत अधिक प्राप्त किए थे। विजयी प्रत्याशी को कुल कितने मत प्राप्त हुए ?
(A) 456
(B) 744
(C) 912
(D) 1200
5. यदि किसी संख्या का 35% उस संख्या के 50% से 12 कम हो, तो संख्या है-
(A) 80
(B) 60
(C) 50
(D) 40
6. A के वेतन का 30%, B के वेतन के 3/5 के 20% के बराबर है। यदि B का वेतन 2400 रु. हो, तो A का वेतन क्या है ?
(A) 1880 रु.
(B) 1000 रु.
(C) 2160 रु.
(D) 960 रु.
7. अजय के वेतन का 30% शैलेन्द्र के वेतन का 3/5 भाग के 20% के बराबर है। यदि शैलेन्द्र का वेतन 2000 रु. हो, तो अजय का वेतन क्या होगा ?
(A) 960रु.
(B) 800रु.
(C) 1000 रु.
(D) 1860रु.
8. A का वेतन B के वेतन का 25% है। B के वेतन C के वेतन का 40% है। यदि तीनों के मासिक वेतन का योग 12000 रु. हो, तो A का मासिक वेतन क्या होगा ?
(A) 8000रु.
(B) 3200 रु.
(C) 6000 रु.
(D) 800 रु.
9. वर्तमान जन्म दर प्रति हजार 32 है, जबकि तदनुरूप मृत्यु दर 11 प्रति हजार है। जनसंख्या वृद्धि के रूप में प्रतिशत शुद्ध वृद्धि दर होगी-
(A) 0.021%
(B) 0.0021%
(C) 21%
(D) 2.1%
10. राम की आर मोहन की आय से 20% कम है। मोहन की आय राम की आय से कितना अधिक है?
(A) 16.66%
(B) 18%
(C) 20%
(D) 25%
11. यदि दो संख्या एक तीसरी संख्या की क्रमशः 20% और 50% है, तो उन दोनों संख्याओं में अनुपात है-
(A) 2:5
(B) 4:5
(C) 6:7
(D) 3:5
12. एक संख्या का 50% उसी संख्या के 35% से 39 अधिक है। उस संख्या का 115 प्रतिशत क्या है?
(A) 179
(B) 299
(C) 85
(D) 215
13. किसी व्यक्ति के वेतन से उसके दोनों पुत्रों का ‘वेतन क्रमश: 30% तथा 37% कम हैं, दूसरे पुत्र का वेतन पहले पुत्र के वेतन से कितने प्रतिशत कम है ?
(A) 7%
(B) 10%
(C) 4%
(D) 3%
14. यदि किसी संख्या का 40% का 16%, 8 है, तो वह संख्या क्या होगी ?
(A) 200
(B) 225
(C) 125
(D) 320
15. किसी चुनाव में केवल दो प्रत्याशी हैं। जिस प्रत्याशी को कुल पड़ने वाले वैध मतों का 62% मत मिले, वह 144 मतों की अधिकता से जीत गया। वैध मतों की कुल संख्या हैं-
(A) 500
(B) 700
(C) 1000
(D) 600
16. एक धन को 5 से गुणा करने के स्थान पर गलती से 5 से भाग दे दिया गया। सही आधार पर की गई त्रुटि का प्रतिशत है-
(A) 17
(B) 83
(C) 96
(D) 3
17. यदि चीनी के मूल्य में 25% की वृद्धि हो जाए, तो एक गृहणी को कितने प्रतिशत का उपभोग कम कर देना चाहिए ताकि उसको चीनी पर अधिक खर्च न पड़े ?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 25%
18. यदि किसी वर्ग की भुजा 25% बढ़ा दी जाए, तो उसका क्षेत्रफल कितना बढ़ जाएगा?
(A) 25%
(B) 55%
(C) 40.50%
(D) 56.25%
19. यदि कपड़े का मूल्य 25% बढ़ जाए, तो एक मनुष्य कितने प्रतिशत अपनी आवश्यकताओं में कटौती करे कि उसे अपना खर्च 10% बढ़ाना पड़े ?
(A) 10%
(B) 12% 
(C) 14%
(D) 11%
20. एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे, जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या में से 5% ने चुनाव में भाग नहीं लिया। विजयी उम्मीदवार जिसे 48% मत मिला, 4000 मतों से विजयी होता है। हारे हुए उम्मीदवार को कुल कितना मत प्राप्त होता है ?
(A) 72000
(B) 144000
(C) 188000
(D) 250000
21. यदि किसी विद्यालय में कुल विद्यार्थियों का 60% लड़के हों और लड़कियों की संख्या 972 हो, तो उस विद्यालय में कुल कितने लड़के हैं ?
(A) 1258
(B) 1458
(C) 1324
(D) 1624
22. किसी एक संख्या के 5% और दूसरी संख्या के 4% का योग पहली संख्या के 6% और दूसरी संख्या के 8% के योग का 2/3 है। पहली संख्या का दूसरी संख्या से अनुपात है-
(A) 2:3
(B) 3:2
(C) 3:4
(D) 4:3
23. यदि किसी विद्यालय में हैं तथा लड़कियों की 70% विद्यार्थी लड़के संख्या 504 हो, तब लड़कों की संख्या है-
(A) 1176
(B) 1008
(C) 1208
(D) 3024
24. किसी प्रदर्शनी के अंदर जाने की टिकट 1 रुपया थी ! बाद में यह दर 25% घटा दी गई जिसके कारण टिकटों की बिक्री 20% अधिक हो गई। प्रदर्शनी में आने वालों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि ज्ञात कीजिए ।
(A) 54
(B) 57
(C) 60
(D) 66
25. दो उम्मीदवारों के बीच हुए चुनाव में, एक को वैध मतों का 55% मिलता है। अवैध मतों की कुल संख्या कुल मतों का 20% है। यदि कुल मतों की संख्या 7500 हो, तब दूसरे उम्मीदवार को मिलने वाले वैध मतों की संख्या है-
(A) 2700 
(B) 2900
(C) 3000
(D) 3100
26. एक कस्बे की जनसंख्या 133575 से बढ़कर 138918 हो गई है। जनसंख्या में वृद्धि का प्रतिशत है-
(A) 2.5
(B) 3.0
(C) 3.5
(D) 4
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *