बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 16.09.2022

बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 16.09.2022

सामान्य हिन्दी

1. स्वर संधि का उदाहरण है-
(A) सद्गति
(B) संतोष
(C) विद्यालय
(D) निर्मल
2. ‘परमात्मा’ में कौन-सी संधि है ?
(A) दीर्घ स्वर सोध
(B) गुण स्वर संधि
(C) वृद्धि स्वर संधि
(D) यण् स्वर संधि
3. ‘आम के आम गुठलियों के दाम’ लोकोक्ति का अर्थ क्या है ?
(A) घाटा लगना
(B) आम खरीदना
(C) दोहरा लाभ
(D) आम का पेड़ लगाना
4. ‘औषधि’ शब्द है-
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
5. शब्दालंकार के कितने भेद हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 7
6. ‘काला अक्षर भैंस बराबर’ लोकोक्ति का अर्थ होगा-
(A) साक्षर होना
(B) निरक्षर होना
(C) ज्ञानी होना
(D) बुद्धिमान होना
7. रूपक अलंकार है-
(A) विमल वाणी ने वीणा ली ।
(B) काली घटा का घमंड घटा ।
(C) माया दीपक नर पतंग |
(D) सीता का मुख मानों चंद्रमा है।
8. व्यंजना भेद के अंतर्गत आता है-
(A) आर्थी व्यंजना
(B) प्रयोजन
(C) रूढ़ि
(D) इनमें से कोई नहीं
9. वह पहले से बहुत तेज दौड़ा। रेखांकित शब्द कौन पदबंध है ?
(A) सर्वनाम पदबंध
(B) क्रिया विशेषण पदबंध
(C) संज्ञा पदबंध
(D) विशेषण पदबंध
10. ‘रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून । पानी गए न उबरे, मोती मानस चून ॥ ‘ प्रस्तुत काव्य में शब्द शक्ति है-
(A) अभिधा
(B) लक्षणा
(C) A और B दोनों
(D) व्यंजना
11. ‘ज्यों-ज्यों वृद्ध होत, त्यों-त्यों स्वस्थ होत जात ज्योति जगमग कंध भार हिन्द को सम्हारे है । ‘
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) विरोधाभास
(B) रूपक
(C) विभावना
(D) यमक
12. चंचल शब्द में ‘चं’ वर्ण में कौन-सी मात्रा होगी ? 
(A) लघु
(B) गुरु
(C) लघु और गुरु
(D) प्लूत
13. ‘दही बड़ा’ में कौन-सा समास है ?
(A) मध्यपदलोपी कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
14. ‘ग्रामगत’ में कौन-सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) द्वन्द्व समास
15. ‘पुलक प्रकट करती है, धरती हरित तृणों की नोंक से ।
मानों झूम रहे हो तरू भी, मंद पवन की झोकों से ।।’
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) रूपक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) यमक
(D) विभावना
16. संरचना के आधार पर किए गए वाक्य के वर्गीकरण में इनमें से कौन-सा प्रकार नहीं है ?
(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) आज्ञार्थक वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य
17. ‘रेखा द्वारा मेंहदी लगाई जाती है ।’ कौन-सा वाच्य है ?
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) इनमें से कोई नहीं
18. अद्भुत रस में कौन-सा स्थायी भाव है ?
(A) प्रेम
(B) शोक
(C) अनुराग
(D) विस्मय
19. इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) तुझे क्या चाहिए ?
(B) दूध में कौन गिर गया ?
(C) तुम तो अपना काम करो ।
(D) राजू और उसका पुत्र गया गया है।
20. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है ? (उपसर्ग एवं शब्द के आधार पर)
(A) अध: आधार
(B) अप : अपमान
(C) अन : अनुवाद
(D) अव : आगमन
21. गद्यांश को पढ़कर प्रश्न के उत्तर दें।
भारत माता को हम नमन करते हैं। उत्तर में हिमालय इसका प्रहरी है। दक्षिण में हिंद महासागर उसके चरण पखारता है। पश्चिम में कच्छ की खाड़ी और पूरब में बांग्लादेश है। गंगा-यमुना, नर्मदा – ताप्ती, कृष्णा, गोदावरी, ब्रह्मपुत्र आदि नदियाँ भारत के मैदानी क्षेत्रों की शोभा बढ़ाती हैं। खेतों में लहराती फसलें और बागों में पके फलों की बहार इनकी भारत माता का उपहार है। प्रत्येक धर्म का व्यक्ति भारत माँ का सपूत है। सबकी प्रिय है भारत माता ।
भारत माता के सपूत किसे कहा गया है ?
(A) हिन्दू धर्म के लोगों को
(B) इस्लाम धर्म के लोगों को
(C) सिख धर्म के लोगों को
(D) सभी धर्म के लोगों को
22. ‘अपलक नभ नील नयन विशाल’ में अलंकार है-
(A) अनुप्रास
(B) यमक
(C) उपभा
(D) इनमें से कोई नहीं
23. निम्न में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) यह एक ऐसी पहेली है जिसे सुलझा सकना संभव नहीं हो सकता है।
(B) आजकल वहाँ काफी सरगर्मी दृष्टिगोचर हो रही है।
(C) दो दिनों की बदली के बाद आज सूरज निकला है।
(D) न्यायाधीशों ने कागजात का निरीक्षण किया।
24. काव्यालंकार ‘सूत्रवृत्ति’ किसकी रचना है ?
(A) आचार्य वामन
(B) आचार्य दण्डी
(C) आचार्य भामह
(D) आचार्य अभिनव गुप्त
25. किसी वर्णिक छन्द के प्रत्येक चरण में- तगण, भगण, जगण, जगण और दो गुरु के क्रम में वर्ण होते हैं-
(A) सवैया
(B) मन्दाक्रान्ता
(C) वसन्ततिलका
(D) (A) और (B)
26. ‘जबसे है आँख लगी, तबसे न आँख लगी’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) प्रतीप
(B) संदेह
(C) अतिश्योक्ति
(D) विरोधाभास
27. ‘सढं सुधरहिं सत संगत पाई’
उक्त पंक्ति में अलंकार का प्रकार बताएँ ।
(A) अनुप्रास
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) रूपक
28. इनमें से कौन – सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) किसान के खेत में जंगली जानवर आ गए।
(B) यहाँ गाय का ताजा दूध मिलता है।
(C) वह हाथी पागल हो गया है।
(D) खरगोश को काटकर गाजर खिलाओ ।
29. विरह है अथवा यह वरदान ? इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) संदेह
(B) विरोधाभास
(C) अन्योक्ति
(D) उत्प्रेक्षा
30. ‘जी चुराना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) काम में मन लगाना
(B) बहुत काम करना
(C) काम से भागना
(D) काम पूरा करना

GENERAL ENGLISH

31. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Give. in
(A) To give something to someone
(B) Giving a chance to someone
(C) To accept the defeat
(D) To donate money
32. Complete the sentence using appropriate option.
Two-third of the food supply ……… for the month.
(A) has been used
(B) were used
(C) have been using
(D) has been using
33. Complete the sentence using appropriate option.
Joey …….. from the vacation just now.
(A) has returned
(B) had returned
(C) had been returning
(D) returns
34. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
You would manage it if you …….. panic.
(A) didn’t
(B) weren’t
(C) don’t
(D) haven’t
35. Fill up the blank with the correct option.
Nothing but huts ……… there.
(A) were
(B) are
(C) is
(D) have
36. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
In spite of
(A) Even though
(B) Face of spite
(C) All together
(D) All of a sudden
37. Complete the sentence with suitable connector. 
Everyone agrees with him …….. not me.
(A) so
(B) and
(C) as
(D) but
38. A sentence has been given in Active Voice. Out of the four alternative given below, select the one which best expresses the same sentence in Passive Voice.
We drove him out of the train.
(A) He was being driven out of train by us.
(B) He has been driven out of the train.
(C) He was driven out of the train.
(D) He was drove out of the train.
39. Fill up the blank, with the correct option.
Binay is not eligible ……… this post.
(A) at
(B) to
(C) for
(D) under
40. Fill up the blank with the correct option.
Ankit as well as Ram ……….. a good singer.
(A) were
(B) have
(C) is
(D) has
41. Fill up the blank with the correct option. 
Plenty of sugar ……… in stock.
(A) are
(B) is
(C) were
(D) have
42. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct speech to Indirect speech.
Mohan said, “I feel exhausted today”.
Mohan said that ……… exhausted ………..
(A) I felt/today
(B) he felt/that day
(C) he feels/yesterday
(D) she feels/every day
43. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
The plane will take off on time provided that the runway ……. free.
(A) will be
(B) is
(C) would be
(D) have been
44. Identify the Passive Voice of the given sentence.
Ram has cheated me.
(A) I have cheated by Ram.
(B) I have been cheated by Ram.
(C) I was always cheated by Ram.
(D) I was being cheated by Ram.
45. Pick out the Non-finite verb/verbs in the sentence given below.
She hopes to succeed.
(A) hopes
(B) to
(C) succeed
(D) She.
46. What is the purpose of the Dash in a sentence?
(A) To end a sentence
(B) To emphasize a strong feelings
(C) To sum up several things or facts
(D) To separate items in a list
47. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
If you ……… my best friend, I wouldn’t tolerate your behaviour.
(A) aren’t
(B) weren’t
(C) haven’t
(D) hadn’t
48. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
By dint of
(A) In the support of
(B) On the other side
(C) Without any help
(D) By means of
49. Fill up the blank, with correct option.
Which one is the symbols of Semicolon ?
(A) ?
(B) :
(C) !
(D) ;
50. Complete the sentence with the most suitable cohesive device.
There are other factors that could lead to violence besides video games ……… the poor mental health could cause violent behaviour.
(A) For instance
(B) So
(C) However
(D) In addition
51. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct speech to Indirect speech.
He said, “I have lived here for a long time”. He said that he ……… there for a long time.
(A) has lived
(B) is living
(C) was living
(D) had lived
52. Pick out the Non-finite verb/verbs in the sentence given below.
There was nothing for him to fight for.
(A) nothing
(B) for
(C) was
(D) fight
53. Fill up the blank, with correct option.
……… is generally used to add in the middle of the sentence.
(A) Round Bracket
(B) Ellipsis
(C) Braces
(D) Period
54. Fill up the blank, with the correct option.
A man cannot live …….. a woman.
(A) with
(B) within
(C) without
(D) beyond
55. Complete the sentence using appropriate option.
The thief and the eye-witness ………..
(A) has escaped
(B) has been escaping
(C) was escaping
(D) have escaped

गणित

56. समान आकार के आठ ठोस गोले एक बेलन के पिघलने से बने हैं, जिसका आधार व्यास 6 सेमी. और ऊँचाई 32 सेमी. है। प्रत्येक गोले का व्यास है-
(A) 3 सेमी.
(B) 6 सेमी.
(C) 12 सेमी.
(D) 8 सेमी.
57. दिए गए ABC के समरूप त्रिभुज की रचना के लिए, जिसकी भुजाएँ ABC की संगत भुजाओं की 5/9 हों, पहले एक किरण BX इस प्रकार खींचिए कि ZCBX एक न्यून कोण हो और X, BX के सापेक्ष A के विपरीत दिशा में स्थित हो। फिर BX पर समान दूरी पर बिंदु B1, B2, B3, …….. ज्ञात कीजिए और अगला चरण जोड़ना है-
(A) B9 to C
(B) B4 to C
(C) B5 to C
(D) B14 to C
58. बैडमिंटन खेलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शटल कॉर्क का आकार संयोजन के रूप में होता है-
(A) एक सिलेंडर और एक गोले
(B) एक सिलेंडर और एक गोलार्ध
(C) एक शंकु और एक गोला
(D) एक शंकु का एक छिन्नक और एक गोलार्ध
59. एक व्यापारी किसी वस्तु का विक्रय मूल्य क्रय मूल्य से 10% अधिक अंकित करता है। बेचते समय वह कुछ बट्टा देता है जिससे उसे 1% की हानि होती है। उसने कितना प्रतिशत बट्टा दिया ?
(A) 10%
(B) 6%
(C) 8%
(D) 9%
60. यदि द्विघात समीकरण x2 + bx + d = 0 का मूल समान हो तथा द्विघात समीकरण x2 + bx + 12 = 0 का एक मूल 2 हो, तो d = ………
(A) 12
(B) 8
(C) 16
(D) (-16)
61. ABCD एक समचतुर्भुज है जिसमें ∠ACB 40° है, तो ∠ADB है-
(A) 90°
(B) 40°
(C) 50°
(D) 60°
62. ज्यामितीय निर्माण द्वारा, निम्नलिखित में से कौन-सा अनुपात एक रेखा खंड को विभाजित करना संभव नहीं है ?
(A) 1:6
(B) √4:√9
(C) 10:1
(D) 2+ √3:2-√3
63. . रैखिक समीकरण x + y = 10 का आलेख होगा-
(A) उदग्र रेखा
(B) क्षैतिज रेखा
(C) सरल रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
64. 11/15 का दशमलव प्रसार होता है-
(A) सांत
(B) असांत
(C) सांत आवर्ती
(D) इनमें से कोई नहीं
65. यदि दो वृत्त एक बिंदु पर एक दूसरे को स्पर्श करते हों, तो वृत्तों के स्पर्शबिंदु पर कितनी उभयनिष्ठ स्पर्शरेखा होती हैं ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) एक
(D) दो
66. निम्नांकित आकृति में से, दो किरणें BD और BE रेखा AC से बिन्दु B पर मिलती हैं, तो x + y = ?
(A) 60°
(B) 80°
(C) 100°
(D) 120°
67. परिमेय संख्याओं का सामान्य रूप है-
68. कुछ धन उधार लिया गया तथा उसे दो समान वार्षिक किस्तों में चुकाया गया। यदि प्रत्येक किस्त का मान 882 रु. हो तथा ब्याज की दर 5% वार्षिक हो, तो कितना धन उधार लिया गया ?
(A) 1640 रु.
(B) 1620.रु.
(C) 1680 रु.
(D) 1780 रु.
69. ‘पूर्ण अपने भाग से बड़ा होता है ।’ – यह है यूक्लिड का-
(A) अभिगृहीत
(B) अभिधारणा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
70. √3 tan θ – 1 = 0, sin2 θ – cos2θ का मान ज्ञात करें ।
71. y का वह मान क्या है जिसके लिए P ( 2, −3) और Q (10, y) के बीच की दूरी 10 मात्रक है?
(A) (9,-4)
(B) (3,9)
(C) (3,-9)
(D) (9,-3)
73. निम्न वितरण में N = 60, माध्यक = 28.5, तो x तथा y मान है- 
(A) x = 8, y = 7
(B) x = 7, y = 8
(C) x = 7, y = 7
(D) x = 10, y = 5
74. दो घन प्रत्येक आयतन 8 सेमी. 3 को जोड़ने से बने घनाभ का सतहीय क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(A) 80 सेमी. 2
(B) 64 सेमी. 2
(C) 40 सेमी. 2
(D) 8 सेमी. 2
75. यदि बहुपद ƒ(x) = ax2 + bx + c के मूल α और
76. दिए गए समीकरण x2 + | x | + 4 = 0 के कितने वास्तविक मूल होंगे ?
(A) 3
(B) 1
(C) 2
(D) 4
77. यदि ∠A का संपूरक कोण ∠B हो, तो –
(A) ∠A + ∠B = 90°
(B) ∠A + ∠B = 180°
(C) ∠A – ∠B = 180°
(D) ∠A + ∠B = 0°
78. समीकरण युग्म x + 2y = 3 एवं 5x + ky = 15 के अनगिनत हल हों, तो k मान होगा-
(A) 5
(B) 20
(C) 10
(D) इनमें से कोई नहीं
79. निम्न में से क्या निकालने के लिए संचयी बारंबारता सारणी की आवश्यकता है ? 
(A) माध्य
(B) माध्यक
(C) बहुलक
(D) इनमें से कोई नहीं
80. यदि x, x + 3, x + 6, x – 9 तथा x + 15 का माध्य 10 है, तो x = ………..
(A) 7
(B) 10
(C) 11
(D) इनमें से कोई नहीं
81. यदि किसी आँकड़ें के लिए ∑ƒx = 200, तो उस आँकड़ें का माध्य है-
(A) 16
(B) 10
(C) 5
(D) 20
82. 124 तथा 24 का म.स. होगा –
(A) 16
(B) 8
(C) 24
(D) 4
84. बिन्दु (k, 4) से गुजरनेवाली कोई रेखा x- अक्ष तथा y-अक्ष को क्रमश: (1, 0), (0, 2) पर काटे तो k का मान होगा-
(A) 1/2
(B) 3
(C) -4
(D) इनमें से कोई नहीं
85. बिन्दु ( 4, – 5) का -नियामक है-
(A) -4
(B) (-5)
(C) 4
(D) 5

विज्ञान

86. निम्नलिखित में से कौन मानव का उद्भव स्थान है ?
(A) अफ्रीका
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका
87. एक पारा बैरोमीटर में यदि पारायुक्त ट्यूब उठी हुई हो, तो-
(A) पारा स्तंभ की ऊर्ध्वाधर ऊँचाई घटेगा ।
(B) पारा स्तंभ की ऊर्ध्वाधर ऊँचाई समान रहेगा।
(C) पारा स्तंभ की लंबाई ट्यूब में बढ़ेगा ।
(D) विकल्प (B) एवं (C) दोनों सत्य हैं।
88. निम्नांकित में से कौन त्वरण का मात्रक नहीं हो सकता है ?
(A) km/s2
(B) cm/s2
(C) km/s
(D) m/s2
89. निम्नलिखित में सही रासायनिक सूत्र है-
(A) CaCl
(B) NaSO4
(C) MgCl2
(D) CaOH
90. जैविक कृषि के मुख्य सिद्धांत हैं-
(A) फसल चक्र
(B) मिश्रित कृषि / खेती
(C) कार्बनिक चक्र
(D) उपर्युक्त सभी
91. पृथ्वी की सतह द्वारा प्रति वर्ग मीटर प्रति सेकण्ड ग्रहण किए गए सौर ऊर्जा का मान ……… होता है।
(A) 0.3 कि. जू/से
(B) 1.36 कि. जू/से.
(C) 2.36 कि. जू/से.
(D) 1.76 कि. जू/से.
92. R त्रिज्या वाले पृथ्वी के केंद्र पर किसी वस्तु का वजन होगा-
(A) अनंत
(B) पृथ्वी की सतह पर के वजन का 1/R2 गुना
(C) शून्य
(D) पृथ्वी की सतह पर के वजन का R गुना
93. इनमें से कौन सबसे अधिक सक्रिय धातु है ?
(A) Li
(B) Na
(C) K
(D) Rb
94. सल्फ्यूरस अम्ल का रासायनिक सूत्र है –
(A) H2SO4
(B) H2SO3
(C) H3SO4
(D) H4SO4
95. प्रोकैरियोटिक जीनोम में होता है-
(A) हिस्टोन के बिना डीएनए
(B) आरएनए
(C) हिस्टोन के साथ डीएनए
(D) केवल हिस्टोन
96. रिक्तिका को घेरने वाली झिल्ली कहलाती है-
(A) प्लाज्मालेम्मा
(B) टोनोप्लास्ट
(C) कोशिका झिल्ली
(D) मध्य पटलिका
97. एक मीटर के स्केल पर 0 तथा 2 A के बीच 20 भाग है। इसका अल्पतमांक है-
(A) 0.1A
(B) 0.01 A
(C) 0.2 A
(D) 0.02 A
98. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म
99. चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
(A) वृक्ष को बचाना
(B) वनों की कटाई
(C) सिंचाई
(D) साक्षरता
100. वर्गीकरण के अधिक वैज्ञानिक आधार का प्रयास करने वाला पहला व्यक्ति कौन था ?
(A) लिनिअस
(B) अरस्तू
(C) व्हिटेकर
(D) बेंथम और हूकर
101. कोशिका का आयतन बढ़ जाता है यदि बाह्य विलयन हो-
(A) हाइपरटोनिक
(B) हाइपोटोनिक
(C) आइसोटोनिक
(D) कोशिका द्रव से गाढ़ा
102. पृथ्वी के वायुमंडल में ऑक्सीजन गैस की मात्रा कितनी होती है ?
(A) 21%
(B) 18%
(C) 20%
(D) 25%
103. 100 वाट का विद्युत बल्ब 250 वोल्ट के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा-
(A) 0.1 ऐम्पियर
(B) 0.4 ऐम्पियर
(C) 2.5 ऐम्पियर
(D) 10 ऐम्पियर
104. निम्नलिखित में से कौन-सी जड़ें श्वसन जड़ें हैं?
(A) एपिफाइलिक जड़ें
(B) स्टिलट जड़ें
(C) प्रोप जड़ें
(D) न्यूमेटोफोरस
105. निम्नलिखित में से कौन मोनो कार्बोक्सिलिक अम्ल का उदाहरण है ?
(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसिटीक अम्ल
(C) ऑक्सैलिक अम्ल
(D) A और B दोनों

सामाजिक अध्ययन

106. स्टांप एक्ट किस वर्ष पारित हुआ था ?
(A) 1765 में
(B) 1764 में
(C) 1763 में
(D) 1767 में
107. भारत में स्थित लोनार झील किस प्रकार का झील है ?
(A) गोखुर झील
(B) क्रेटर झील
(C) लैगून झील
(D) हिमानी झील
108. संविधान के किस भाग में मौलिक कर्तव्य का जिक्र है ?
(A) भाग -iii
(B) भाग -iv
(C) भाग – iv (क)
(D) भाग -v
109. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) को संवैधानिक दर्जा कब प्राप्त हुआ ?
(A) 2018 में
(B) 2016 में
(C) 1993 में
(D) 1992 में
110. मानचित्र की दूरी को मापनी में क्या कहा जाता हैं ?
(A) अंश
(B) हर
(C) मापनी का प्रक्थन
(D) इनमें से कोई नहीं
111. कुद्रेमुख एक महत्वपूर्ण लौह अयस्क खदान है –
(A) केरल का
(B) मध्य प्रदेश का
(C) कर्नाटक का
(D) आंध्र प्रदेश का
112. चीनी उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) असम
113. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी किसकी है ?
(A) राज्य चुनाव
(B) चुनाव आयोग
(C) कलक्टर
(D) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी
114. ………. का मानना था कि राज्य और समाज के स्थापित, पारम्परिक संस्थानों को संरक्षित किया जाना चाहिए ।
(A) कंजर्वेटिव
(B) लिवरल
(C) डेमोक्रेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
115. जून 1992 में, पहले अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील में ……… में 100 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष मिले ।
(A) रियो डी जनेरियो
(B) साओ पाउलो
(C) ब्रासीलिया
(D) कूटिंबा
116. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (I.M.F.) का मुख्यालय कहाँ पर है ?
(A) मनीला
(B) वाशिंगटन (डी.सी.)
(C) न्यूयार्क
(D) लंदन
117. किस बात से स्पष्ट होता है कि बिहार में लोकतंत्र की जड़ें गहरी हैं ?
(A) नालंदा का प्राचीन विश्वविद्यालय
(B) बिहार में साक्षरता की दर
(C) वैशाली का लिच्छवी गणतंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
118. भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है-
(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखंड
(C) ओडिशा
(D) छत्तीसगढ़
119. रॉलेट कानून किस उद्देश्य से लाया गया था ?
(A) शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए
(B) क्रांतिकारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए
(C) कालाबाजारी रोकने के लिए
(D) सरकारी नौकरियों में प्रवेश के लिए
120. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल भोजन और चारे के रूप में प्रयोग की जाती है ?
(A) ज्वार
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) चाय
121. रंगभेद की नीति के विरूद्ध आवाज उठानेवाले  कौन थे ? 
(A) जॉर्ज डब्लू बुश
(B) अब्राहम लिंकन
(C) मार्टिन लूथर किंग
(D) जॉर्ज वाशिंगटन
122. इनमें कौन कौल विद्रोह में शामिल था ?
(A) रानी सिरोमनी
(B) चुडामन राय
(C) बुद्धो भगत
(D) भैरव
123. विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या भारत में रहती है ?
(A) 17.5%
(B) 18%
(C) 16%
(D) 2.8%
124. प्रथम विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) विस्मार्क का जर्मनी का चांसलर बनना
(B) सम्राट कैजर विलियम का शासक बनना
(C) ऑस्ट्रिया के राजकुमार की सेराजेवों में हत्या
(D) जर्मनी द्वारा ब्रिटिश जहाज लुसीतानिया को दुवाया जाना
125. मानचित्र में नीले रंग द्वारा किस भाग को दिखाया जाता है ?
(A) पठार
(B) पर्वत
(C) जल
(D) मैदान

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

126. सात मित्रों ने एक पुस्तक को एक के बाद एक पढ़ी | E ने पुस्तक को B से ली, उसने दसे पढ़कर C को दी । A F के बाद पुस्तक पढ़ी, परन्तु G के बाद नहीं । B ने पुस्तक D के पहले नहीं पढ़ी तथा C, E तथा F के बीच पुस्तक पढ़ी । B तथा A के ठीक बीच में किसने पुस्तक पढ़ी?
(A) B
(B) C
(C) D
(D) F
127. दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो उसमें प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सके ।
5 4 41
15 6 ?
9 11 202
(A) 251
(B) 262
(C) 261
(D) 122
128. लुप्त संख्या का पता लगाएँ । 
8, 54, 192, ?, 1848
(A) 1052
(B) 606
(C) 616
(D) 926
129. वर्णमाल में अंतिम से 22 तथा प्रारंभ से 220 अक्षर के टीक मध्य में कौन-सा अक्षर होगा?
(A) L
(B) कोई नहीं
(C) K
(D) P
130. नीचे एक परिस्थिति दी गई है और उसके साथ एक प्रश्न भी दिया गया है । परिस्थिति के आलोक में दिए गए विकल्प में से सही विकल्प का चुनाव किया जाय ।
आपको विद्यालय जाने के लिए देर हो चुका है और कोई भी वाहन मौजूद नहीं है। तब ऐसी परिस्थिति में-
(A) आप पैदल चलना शुरू करेंगे।
(B) आप विद्यालय जाना छोड़कर घर की तरफ लौट आयेंगे।
(C) आप विद्यालय जाने के लिए अन्य साधन का तलाश करेंगे।
(D) आप धैर्य के साथ बस का इंतजार करेंगे।
131. दिए गए प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर सही विकल्प को चुनें।
भवन : किराया : : धन : ?
(A) जमा
(B) बैंक
(C) चोरी
(D) व्याज
132. निर्देश प्रश्न के लिए :
उम्मीदवार को-
ए. कम से कम 65% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग स्नातक होना चाहिए ।
बी. 1.1.2016 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।
सी. चयन परीक्षा कम-से-कम 70% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो!
डी. 50,000 रुपये की जमा राशि का भुगतान करने के लिए तैयार रहें जो प्रशिक्षण पूरा होने पर वापस किया जाना है।
हालाँकि, यदि उपरोक्त सभी मानदंड-
I. उपरोक्त (ए) को छोड़कर संतुष्ट हैं, लेकिन पिछले सेमेस्टर की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और पिछले 7 सेमेस्टर में 75% अंक प्राप्त किए हैं, तो मामला कंपनी के वीपी को भेजा जाएगा ।
II. ऊपर (डी) पर, लेकिन इस क्षेत्र में एक वर्ष से अधिक समय तक काम करने का अनुभव है, मामला कंपनी के जीएम को भेजा जा सकता है।
सुनील दास ने चयन परीक्षा में 74% अंक प्राप्त किए हैं लेकिन उन्होंने बी.टेक. में 58% अंक प्राप्त किए हैं। उसकी उम्र 24 साल है और वह कंपनी में 50000 रुपये जमा करने को तैयार है।
(A) यदि उम्मीदवार का चयन किया जाना है।
(B) यदि मामला महाप्रबंधक को भेजा जाना है।
(C) यदि मामला वीपी को भेजा जाना है।
(D) यदि उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाना है ।
133. प्रश्न आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?
(A) 5
(B) 8
(C) 6
(D) 7
134. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन और एक कारण दिया गया है। उनके लिए सही विकल्प का चुनाव किया जाए ।
कथन : हमारी आँखों में आकृतियाँ बनती हैं।
कारण : हमारी आँखों में लेंस लगा रहता है।
(A) यदि कथन और कारण दोनों सत्य हैं और कारण, कथन को उचित व्याख्या कर रहा है।
(B) यदि कथन एवं कारण दोनों सत्य हैं और कारण, कथन का उचित व्याख्या नहीं कर रहा है।
(C) यदि कथन सत्य है लेकिन कारण असत्य है।
(D) यदि कथन एवं कारण दोनों असत्य हैं।
135. दिए गए अक्षर श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन-सी अक्षर आयेगी ?
B15F, D12J, F9N, H6R, ?
(A) J3V
(B) L4R
(C) K5W
(D) R16P
136. इसमें एक कथन एवं दो निष्कर्ष होते हैं। दिया गया कथन सर्वमान्य मान्यताओं एवं अवधारणाओं के विपरीत होने के बावजूद उसे सत्य मानकर उन निष्कर्ष / निष्कर्षो की पहचान करनी होती है, जो कथन से तर्कसंगत रूप से निकलता है। प्रत्येक प्रश्न के निम्न में से कोई सही विकल्प हो सकता है ।
कथन : सभी वृत्त त्रिभुज हैं।
 सभी त्रिभुज वर्ग है।
निष्कर्ष :
(1) सभी वर्ग त्रिभुज हैं।
(2) सभी त्रिभुज वृत्त हैं।
(A) केवल निष्कर्ष 1 निकलता है
(B) केवल निष्कर्ष 2 निकलता है
(C) 1 एवं 2 दोनों निष्कर्ष निकलते हैं
(D) न तो निष्कर्ष 1 निकलता है और न ही 2 निकलता है
137. दो कथनों को पढ़कर तय करें कि कौन-सा विकल्प दोनों कथनों के बीच संबंध बताता है।
I. बहुत से किसानों ने पटसन की खेती बन्द कर दी, क्योंकि अब यह आर्थिक रूप से लाभदायक नहीं है।
II. कपड़ा मंत्रालय पटसन के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने का फैसला किया है।
(A) यदि कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है।
(B) यदि कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है।
(C) यदि दोनों कथन I एवं II स्वतंत्र कारण है।
(D) यदि दोनों कथन I एवं II किसी सामान्य के प्रभाव हैं।
138. निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं और इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष (i) और (ii) दिए गए हैं। आपको दिए गए दो कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए दो कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। सही विकल्प का चुनाव कीजिए ।
कथन : कुछ कागज फाईल हैं ।
  कुछ फाईल पेन हैं ।
निष्कर्ष :
(i) कुछ फाइल पेन नहीं हैं ।
(ii) कुछ पेन कागज हैं ।
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) या तो (i) या (ii)
(D) ना (i) ना (ii)
139. एक बस में लड़कों और लड़कियों को मिलाकर 1200 व्यक्तियों का एक समूह यात्रा कर रहा है। प्रत्येक 15 लड़कों पर एक लड़की है। समूह में लड़कियों की संख्या है-
(A) 65
(B) 85
(C) 70
(D) 75
140. मोहन की तीन पुत्रियाँ हैं और प्रत्येक पुत्री का एक भाई है। परिवार में कुल कितने पुरुष सदस्य है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 5
141. ‘नीचे दिए गए प्रश्नों का दावा और कारण है’ सही विकल्प चुनें ।
क्या भारत में स्कूली शिक्षा मुफ्त कर दी जानी चाहिए ?
I. यह साक्षरता स्तर बढ़ाने का एकमात्र तरीका है।
II. इससे भारत को लाभ मिलेगा ।
(A) केवल कथन I उपयुक्त है ।
(B) केवल कथन II उपयुक्त है ।
(C) दोनों कथन I और II उपयुक्त है ।
(D) दोनों कथन I और II उपयुक्त नहीं है ।
142. पैटर्न के लिए ध्यान से देखें, और फिर चुनें कि कौन-सी संख्या जोड़ी आगे आती है।
3  5  35  10  12  35  17 _ _
(A) 19, 26
(B) 17, 39
(C) 19, 37
(D) 19, 35
143. नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम तत्व को ज्ञात कीजिए ।
144. यदि कल से पहले का दिन मंगलवार था, शनिवार होगा-
(A) आनेवाला कल
(B) बीत गया कल
(C) आनेवाला कल के बाद का कल
(D) कल के पहले का कल
145. नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न एक कथन दिया गया है जिसके बाद दो अनुमान (i) और (ii) दिए गए हैं। आपको कथन और निम्नलिखित धारणाओं पर विचार करना है और तय करना है कि कौन-सी धारणा कथन में निहित है। सही विकल्प चुनें ।
कथन : हजारों मील की यात्रा पहले कदम के साथ शुरू होती है।
धारणायें :
(i) आगे बढ़ने के लिये एक पहल की जानी चाहिये।
(ii) वित्तीय चिन्ताओं के कारण लोग खुद को कुछ शुरू करने से रोकते हैं।
(A) (i) और (ii) दोनों निहित हैं।
(B) केवल (ii) निहित है।
(C) केवल (i) निहित है।
(D) ना तो (i) ना (ii) निहित है।
146. चोर, अपराधी एवं जज के बीच के संबंध को कौन-सी आकृति प्रदर्शित करती है ?
147. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है, जिसके बाद दो तर्क (i) और (ii) दिए गए हैं। आपको तय करना है कि कौन-सा तर्क ‘मजबूत’ तर्क है और कौन-सा ‘कमजोर’ तर्क है। उपयुक्त उत्तर चुनें। कथन : बिजली की आपूर्ति की आवश्यकता को कम करने के लिये हर घर को सौर ऊर्जा का उपयोग करना चाहिये ।
तर्क :
(i) हाँ, इससे हमारे स्रोतों का संरक्षण होगा और यह पर्यावरण अनुकूलता को बढ़ावा देगा ।
(ii) नहीं, पैनल महँगे हैं और सभी घर इसे सब्सिडी के बिना नहीं खरीद सकते हैं।
(A) तर्क (i) और (ii) दोनों प्रबल हैं ।
(B) ना तर्क (i) और न (ii) प्रबल है ।
(C) केवल तर्क (i) प्रबल है
(D) केवल तर्क (ii) प्रबल है
148. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन दिया गया है। जिसके बाद कार्रवाई के दो कार्यवाहियाँ 1 और 2 हैं। आपको कथन में दी गई हर बात को सत्य – मानना है, फिर तय करें कि दिए गए दो सुझाए गए कार्यों में से कौन-सा तार्किक रूप से अनुसरण करता है। सही विकल्प चुनें ।
कथन: शॉर्ट सर्किट के डर से स्कूल बिल्डिंग से निकलने के प्रयास में मची भगदड़ से चार छात्रों की मृत्यु हो गई ।
कार्यवाहियाँ :
1. स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए ।
2. सरकार को स्थायी रूप से स्कूल बंद करने के तुरन्त आदेश देने चाहिए ।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 1 या 2
(D) न तो 1 और न ही 2
149. किसी कूट में DISC को 8749 लिखा गया, HEAD को 5038 लिखा गया, तो उसी कूट में SHED को क्या लिखेंगे ?
(A) 4208
(B) 4873
(C) 4508
(D) 4738
150. एक व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर 15 किमी. चला फिर पश्चिम दिशा की ओर 5 किमी. चला । उसके बाद वह बायें मुड़कर चलने लगा, तो बताइये कि अब वह किस दिशा में जा रहा है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूरब
(D) पश्चिम

व्याख्या सहित उत्तर

1. (C) दो स्वरों के मेल से उत्पन्न विकार को ‘स्वर संधि ‘कहते है। यहाँ ‘विद्यालय’ स्वर संधि का उदाहरण है। विद्यालय का संधि-विच्छेद ‘विद्या + आलय’, यहाँ आ + आ = ‘आ’ हो जाता है।
2. (A) ‘परमात्मा’ का संधि-विच्छेद ‘परम + आत्मा’, दीर्घ स्वर संधि है। यहाँ अ + आ = ‘आ’ हो जाता है।.
3. (C) ‘आम के आम गुठलियों के दाम’ लोकोक्ति का अर्थ ‘दोहरा लाभ’ है। जैसे- नई पुस्तक खरीदकर और पढ़ने के बाद आधे दाम पर बेचना को ‘आम के आम गुठलियों के दाम’ कहते हैं।
4. (A) ‘औषधि’ शब्द तत्सम है, क्योंकि शब्द संस्कृत से सीधे हिंदी में प्रयुक्त हुआ है। किसी भाषा के मूल शब्द को ‘तत्सम’ कहते हैं।
5. (B) शब्दालंकार के तीन भेद हैं- 1. अनुप्रास 2. यमक 3. श्लेष
6. (B) काला अक्षर भैंस बराबर लोकोक्ति का अर्थ ‘निरक्षर होना’ होगा । जैसे- वह विज्ञान के क्षेत्र में काला अक्षर भैंस के बराबर है।
7. (C) उपमेय या उपमान का आरोप या उपमान और उपमेय का अभेद ही ‘रूपक अलंकार’ हैं। वाक्य ‘माया दीपक नर पतंग’ में रूपक अलंकार है। यहाँ माया, दीपक (उपमेय) पर क्रमशः नर, पतंग (उपमान) का आरोप हुआ है।
8. (A) ‘व्यंजना शब्द शक्ति’ शब्द शक्ति के तीन भेदों में एक है। इसके दो भेद हैं-
(1) शाब्दी व्यंजना
(2) आर्थी व्यंजना
अतः यहाँ ‘आर्थी व्यंजना’ व्यंजना शब्द शक्ति के भेद के अन्तर्गत आता है।
9. (B) ‘वह पहले से बहुत तेज दौड़ा’ ।
रेखांकित शब्द क्रिया विशेषण पदबंध है।
10. (D) रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून ।
पानी गए न उबरे, मोती मानस चून ॥
प्रस्तुत काव्य में व्यंजना शब्द शक्ति है। अभिधा तथा लक्षणा शब्द-शक्ति द्वारा अर्थ बोध न होने पर जिस शक्ति द्वारा व्यंग्यार्थ निकले, उसे व्यंजना शब्द शक्ति कहा जाता है । प्रस्तुत पंक्ति में व्यंग्य किया गया है।
11. (A) ‘ज्यों-ज्यों वृद्ध होत, त्यों-त्यों स्वस्थ होत जात 1. ज्योति जगमग कंध भार हिन्द को सम्हारे है ।’ इस पंक्ति में विरोधाभास अलंकार है । जहाँ वस्तुतः विरोध न रहने पर भी विरोध का वर्णन किया जाय, वहाँ ‘विरोधाभास अलंकार’ होता है। यहाँ ‘ज्यों-ज्यों वृद्ध होत, त्यों-त्यों स्वस्थ होत जात’ एक विरोधाभास वाक्य है।
12. (B) चंचल शब्द में ‘चं’ वर्ण गुरु मात्रा होगी । गुरु वर्ण में आ, ई, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः तथा इनसे संयुक्त व्यंजन गुरु वर्ण कहलाते हैं तथा इनमें दो मात्राएँ होती हैं ।
13. (A) ‘दही बड़ा’ का समास विग्रह ‘दही में डूबा बड़ा’ मध्यपदलोपी कर्मधारय समास है।
14. (B) ‘ग्रामगत’ का समास विग्रह ‘ग्राम को आगत’, तत्पुरुष (कर्म) समास है ।
15. (B) पुलक प्रकट करती है, धरती हरित तृणों की नोंक से । मानों झूम रहे हो तरु भी, मंद पवन की झोकों से ।।
इस पंक्ति में उत्पेक्षा अलंकार है । उत्प्रेक्षा अलंकार वाक्य में ‘मानों, जानों, जनु, मनु आदि के प्रयोग से पहचाना जाता है। यहाँ भी काव्य में ‘मानों’ का प्रयोग है।
16. (C) संरचना के आधार पर किए गए वाक्य के | वर्गीकरण में ‘आज्ञार्थक वाक्य’ शामिल नहीं. है। संरचना के आधार पर वाक्य के तीन वर्गीकरण है- (1) सरल वाक्य, (2) मिश्र वाक्य, (3) संयुक्त वाक्य ।
17. (B) ‘रेखा द्वारा मेंहदी लगाई जाती है।’ वाक्य में कर्मवाच्य है, क्योंकि यहाँ कर्म की प्रधानता है। क्रिया के उस रूपांतर को कर्मवाच्य कहते हैं,’ जिससे वाक्य में कर्म की प्रधानता का बोध हो । जैसे- पुस्तक पढ़ी जाती है।
18. (D) अद्भुत रस में स्थायी भाव ‘विस्मय’ है। करुण रस में स्थायी भाव ‘शोक’ है। वात्सल्य रस में स्थायी भाव ‘अनुराग’ है। भक्ति रस में स्थायी भाव ‘प्रेम’ है।
19. (B) यहाँ ‘दूध में कौन गिर गया ?’ वाक्य अशुद्ध है। इसके स्थान पर ‘दूध में क्या गिर गया ?’ होगा ।
20. (B) शब्द          उपसर्ग
आधार         –    आ
आगमन       –    आ
अनुवाद       –    अनु
अतः यहाँ अप : अपमान युग्म सही है।
21. (D) गद्यांश में ‘प्रत्येक धर्म का व्यक्ति भारत माँ का सपूत है। सबकी प्रिय है भारत माता ।’ गद्यांश से स्पष्ट है कि सभी धर्म के लोगों को भारत माता के सपूत कहा गया है।
22. (D) ‘अपलक नभ नील नयन विशाल’ में रूपक अलंकार है । इस पंक्ति में आकाश को अपलक विशाल नयन का रूप दिया गया। इसमें आकाश पर निर्निमेष नयन का आरोप है।
23. (C) यह एक ऐसी पहेली है जिसे सुलझा सकना संभव नहीं हो सकता है (अशुद्ध वाक्य) यह एक ऐसी पहेली है जिसे सुलझाना संभव नहीं । (शुद्ध वाक्य) |
आजकल वहाँ काफी सरगर्मी दृष्टिगोचर हो रही है। (अशुद्ध वाक्य) आजकल वहाँ काफी सरगर्मी दिखाई देती है । (शुद्ध वाक्य )
न्यायाधीशों ने कागजात का निरीक्षण किया । (अशुद्ध वाक्य ) न्यायाधीशों ने कागजात की जाँच की । (शुद्ध वाक्य ) ।
अतः यहाँ ‘दो दिनों की बदली के बाद आज सूरज निकला है’ वाक्य शुद्ध है।
24. (A) काव्यालंकार सूत्रवृत्ति आचार्य वामन की रचना है।
25. (C) वसन्ततिलका वर्णिक छन्द के प्रत्येक चरण में 14 वर्ण रहते हैं। क्रम इस प्रकार है- तगण, भगण, जगण, जगण और दो गुरु वर्ण (ऽऽ।, ऽ।।, ।ऽ।, ।ऽ।, ऽऽ ) होते हैं।
26. (D) ‘जबसे है आँख लगी, तबसे न आँख लगी’ में | विरोधाभास अलंकार है। जहाँ वस्तुतः विरोध न रहने पर भी विरोध का वर्णन किया जाय, वहाँ विरोधाभास ‘अलंकार’ होता है।
27. (A) ‘सढ़ सुधरहिं सत संगत पाई’ उक्त पंक्ति में अनुप्रास अलंकार है, क्योंकि अनुप्रास अलंकार में एक ही वर्ण की आवृत्ति होती है। यहाँ पंक्ति में ‘स’ वर्ण की आवृत्ति हो रही है।
28. (D) यहाँ ‘खरगोश को काटकर गाजर खिलाओ’ वाक्य अशुद्ध है। इसके स्थान पर ‘खरगोश को गाजर काटकर खिलाओ’। होगा ।
29. (A) विरह हैं अथवा यह वरदान ? इस पंक्ति में संदेह अलंकार है । इसमें अनिश्चय की स्थिति बनी रहती है।
30. (C) ‘जी चुराना’ मुहावरे का अर्थ ‘काम से भागना’ है। जैसे- वह पढ़ने में जी चुराता है।
31. (C) Give in – हार या पराजय स्वीकार कर लेना । विकल्प के अनुसार अर्थ है- To accpet the defeat.
32. (A) वाक्य में Two-third of के बाद singular noun आता है। इसलिए विकल्प ‘A’ सही है has been used.
33. (A) Just now से क्रिया अभी-अभी समाप्त होने का बोध होता है। इसलिए Present Perfect Tense का प्रयोग होगा– has returned.
34. (A) वाक्य के main clause में would आया है, इसलिए If clause में didn’t का प्रयोग होगा ।
35. (C) यहाँ वाक्य का subject Nothing है। इसके बाद singular verb आता है। अतः is का प्रयोग होगा ।
36. (A) In spite of का अर्थ है- के बावजूद । विकल्प के अनुसार मिलता-जुलता अर्थ है- Even though.
37. (D) वाक्य में except के अर्थ में but का प्रयोग होगा ।
38. (C) वाक्य Simple Past Tense में है। Passive में verb forin होगा – was + V3.
वाक्य का Passive Voice है- He was driven out of the train.
39. (C) eligible का बाद for का प्रयोग होगा ।
40. (C) यहाँ दो nouns as well as से जुड़े हैं। verb पहले वाला noun के अनुसार singular होगा। । अतः verb के रूप में is का प्रयोग होगा ।
41. (B) Plenty of uncountable noun (sugar) आया है। इसलिए singular verb के रूप में is का प्रयोग होगा ।
42. (B) Direct speech का Reporting verb Past Tense Indirect speech # Simple Present को Simple Past में तथा today को that day में बदल देंगे ।
अतः रिक्त स्थान पर He felt / that day का प्रयोग होगा ।
43. (B) वाक्य का पहला भाग Future Tense में है। provided that के बाद Present Tense का प्रयोग होगा । विकल्प के अनुसार is का प्रयोग होगा ।
44. (B) वाक्य Present Perfect Tense में है। Passive में verb form होगा- have + been + v3. अतः वाक्य का Passive Voice है- I have been cheated by Ram.
45. (C) विकल्पों में succeed (to-infinitive) एक Non- finite verb तथा hopes एक finite verb है।
46. (C) Dash [-] का उद्देश्य है- To sum up several things or facts.
47. (B) चूँकि वाक्य conditional है।, इसलिए weren’t का प्रयोग होगा ।
48. (D) By dint of – के माध्यम से ।
विकल्प के अनुसार अर्थ है – Ry means of
49. (D) वाक्य semicolon का चिह्न है – ;
50. (A) वाक्य में अर्थ के अनुसार For instance का प्रयोग होगा। for instance का अर्थ है- उदाहरण के लिए ।
51. (D) Direct speech reporting verb Past Tense में तथा कथन में Present Perfect Tense का प्रयोग हुआ है। Indirect में Present Perfect को Past Perfect में तथा here को there बदल देते हैं। अतः रिक्त स्थान पर had lived का प्रयोग होगा ।
52. (D) वाक्य में Fight (To-infinitive) एक Non- finite verb है।
53. (A) रिक्त स्थान पर Round Bracket का प्रयोग होगा।
54. (C) रिक्त स्थान पर without का प्रयोग होगा।
55. (D) यहाँ The दोनों noun के पहले हैं, इससे दो भिन्न-भिन्न व्यक्तियों का बोध होता है। अतः plural verb का प्रयोग होगा ।
56. (B)
     
57. (A)
♦ ∠CBX (A के विपरीत) खींचने के बाद BX पर B1 से B9 समान दूरी पर 9 बिन्दु काटते हैं।
♦ इसके बाद ‘B9‘ तथा बिन्दु ‘C’ को मिलाते हैं।
58. (D)
उपरोक्त आकृति से यह स्पष्ट है कि बैटमिंटन कॉर्क एक गोलार्ध तथा शंकु के छिन्नक का संयोजन होता है।
59. (A) माना कि दिया गया बट्टा x% है।
प्रश्न से,
60. (C)
61. (C)
62. (D) एक रेखाखंड को कभी भी अपरिमेय संख्या के अनुपात में विभाजित नहीं कर सकते । अतः विकल्प (D) के अनुपात में रेखा को बाँटना संभव नहीं है।
63. (C) एक रैखिक समीकरण x + y = 10 का ग्राफ हमेशा सरल रेखा होगा ।
64. (B)
65. (C)
66. (B)
67. (A)
68. (A)
69. (A)
70. (C)
71. (C)
72. (C)
73. (A)
74. (C)
75. (B)
76. (C) दिए गए समीकरण x2 + | x | + 4 = 0 में चर का अधिकतम घातांक 2 है । अतः x के दो मूल होंगे।
77. (B) दो सम्पूरक कोणों (Supplementary angles) का योग हमेशा 180° होता है।
अत: ∠A + ∠B = 180°
78. (C)
79. (B) माध्यिका (Median) निकालने हेतु संचयी वारंवारता की जरूरत पड़ती है।
80. (A)
81. (C)
82. (D)
83. (B)
84. (B)
85. (B) बिन्दु (x, y) = (4, 5) में y नियामक ( -5 ) है।
86. (A) मानव का उद्भव स्थान अफ्रीका है। अफ्रीका में 2 मिलियन से 6 मिलियन वर्ष पुराने मानव जीवाश्म पाए गए हैं।
87. (A) यदि पारा बैरोमीटर में पारायुक्त ट्यूब यदि उठा दी जाय, तो पारायुक्त ट्यूब में मरकरी की ऊर्ध्वाधर ऊँचाई घट जाएगी ।
88. (C) त्वरण का S. I मात्रक मी./से.2 है। त्वरण के अन्य मात्रक km/s2 तथा cm/s2 हो सकता है। जबकि km/s गति का मात्रक है।
89. (C) विकल्प अनुसार सिर्फ MgCl2 (मैग्नीशियम क्लोराइड) सूत्र सही सूत्र है। अन्य सही सूत्र होंगे –
CaCl2 – कैल्सियम क्लोराइड
Na2SO4 – सोडियम सल्फेट
Ca(OH)2 – कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
90. (D) जैविक कृषि के प्रमुख सिद्धांत हैं-
(a) मिश्रित खेती करना
(b) फसल चक्र का प्रयोग करना
(c) कार्बनिक चक्र का प्रयोग
(d) जैविक उर्वरक का प्रयोग
अतः विकल्प (D) सही उत्तर है।
91. (B)
92. (C) पृथ्वी के केन्द्र पर g का मान शून्य होता है।
∴ पृथ्वी के केन्द्र पर वस्तु का वजन = mg = m × 0 = 0
93. (D) सबसे सक्रिय धातु रूविडियम ( Rb ) है । विकल्प अनुसार सक्रियता क्रम इस प्रकार है-
Rb > K > Na > Li
94. (B) सल्फयूरस अम्ल → H2SO3
सल्फयूरिक अम्ल → H2SO4
95. (A) प्रोकैरियोटिक जीनोम में DNA बिना हिस्टोन के होता है।
96. (B) रिक्तिका सिर्फ पौधे की कोशिका में पाया जाने वाला भाग है। यह एक साइटोप्लास्मिक झिल्ली से घिरा होता है, जिसे टोनोप्लास्ट कहा जाता है। इसे रिक्तिका झिल्ली भी कहा जाता है ।
97. (A)
98. (D) प्रकाश का स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए प्रिज्म का प्रयोग किया जाता है। ‘सूर्य’ प्रकाश की किरणें सात रंगों से बनी है तथा सातों रंगों का तरंगदैर्घ्य अलग-अलग है। अतः जब वे प्रिज्म से पार कराई जाती है, तो सभी सातों किरणें अलग-अलग कोणों से विचलित हो जाती हैं और हमें प्रकाश के सात रंगों का एक स्पेक्ट्रम प्राप्त होता है। ये सात रंग हैं- बैंगनी, इंडिगो, नीला, हरा, पीला, नारंगी, लाल । इन रंगों में लाल प्रकाश का विचलन सबसे कम तथा बैंगनी प्रकाश का विचलन सबसे अधिक होता है।
99. (A) चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य था ‘वृक्षों को बचाना’ । यह आंदोलन 1973 ई. में उत्तराखंड के हिमालयन क्षेत्र में शुरू किया गया था। इसकी अगुआई सुन्दरलाल बहुगुणा ने किया था।
100. (B) सजीवों का वैज्ञानिक आधार पर पहला वर्गीकरण अरस्तू के द्वारा किया गया था। इन्होंने सामान्य मोरफोलोजिकल कैरेक्टर का इस्तेमाल कर पौधों को पेड़, हर्बस (Herbs) तथा स्रब्स (Shrubs) में विभाजित किया। उन्होंने जानवरों को रक्त के रंगों के आधार पर लाल रक्त जानवर तथा अन्य रक्त रंगों वाले जानवरों में विभाजित किया।
  • लिनियस ने सर्वप्रथम बाइनोमियल नामांकन पद्धति का इस्तेमाल सजीवों के वर्गीकरण के लिए किया।
  • लिनियस को ‘वर्गीकरण का पिता’ कहा जाता है।
  • व्हिटेकर ने सर्वप्रथम वर्गीकरण का ‘पाँच किंगडम सिस्टम’ (पाँच जगत तकनीक ) सन् 1969 में दिया ।
101. (B) जब किसी कोशिका के बाह्य विलयन का सांद्रण कोशिका के सांद्रण से अधिक हो जाता है, तो पदार्थ का गमण कोशिका की ओर होता है और कोशिका का आयतन बढ़ने लगता है। इस स्थिति को हाइपोटोनिक कहा जाता है।
102. (A) वायुमंडल में ऑक्सीजन 21%, नाइट्रोजन 78% (लगभग) तथा 0.03% CO2 होता है।
103. (B)
104. (D) श्वसन जड़ें मोडिफाइड (Modified) जड़ें होती हैं। यह मोडिफाइड जड़ें कुछ पौधों में श्वसन का कार्य भी करते हैं। वैसे पौधे जो दलदली जमीन में उगते हैं, जैसे मैंग्रोव रिजोफोरा में इस प्रकार के जड़े पाएं जाते हैं। इनमें जड़े जमीन से ऊपर एक शंक्वाकार आकार में बाहर आते हैं जिसे न्यूमेटोफोरस कहा जाता है और श्वसन का कार्य सम्पन्न करते हैं।
105. (D) मोनो कार्बोक्सिलिक अम्ल ऐसे अम्लों का समूह है जिसमें एक – COOH मूलक पाए जाते हैं।
फॉर्मिक अम्ल – HCOOH
एसिटिक अम्ल – CH3 – COOH
ऑक्जेलिक अम्ल – (COOH)2
अतः स्पष्ट है कि फॉर्मिक अम्ल तथा एसिटिक अम्ल एक मोनो कार्बोक्सिलिक अम्ल है, क्योंकि इनमें एक (COOH) मूलक मौजूद है।
106. (A) स्टांप एक्ट 1765 ई. में किंग जॉर्ज III के तहत् ब्रिटिश संसद द्वारा पारित हुआ था । इसने अमेरिकी उपनिवेशों में सभी कागजात और आधिकारिक दस्तावेजों पर कर लगा दिया था ।
107. (B) लोनार झील एक प्रकार का क्रेटर झील है। यह महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित (खारे पानी की झील) है। इस झील का निर्माण उल्का पिंड के पृथ्वी से टकराने के कारण हुआ था।
108. (C) संविधान के भाग – iv (क) में मौलिक कर्तव्य का जिक्र है। इसे सरदार स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा पर संविधान के 42वें संशोधन (1976 ई.) के द्वारा संविधान में अनुच्छेद 51 (क) के तहत् रखा गया है।
109. (A) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) की स्थापना 1993 में की गई। वर्ष 2018 में 102 वां संविधान संशोधन द्वारा इस आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया। इस उद्देश्य के लिए संशोधन के अंतर्गत एक नये अनुच्छेद-338 (बी) का प्रावधान संविधान में किया गया।
110. (A) मानचित्र की दूरी मापने की इकाई को अंश कहा जाता है। अंश हमेशा 1 होता है।
111. (C) कुद्रेमुख कर्नाटक के चिकमंगलूर में स्थित एक महत्वपूर्ण लौह अयस्क खदान है ।
112. (A) भारत में उत्तर प्रदेश चीनी के उत्पादन में सबसे अग्रणी राज्य है।
113. (B) भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। यह एक स्थायी व स्वतंत्र निकाय है, जो मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य आयुक्तों से मिलकर बना होता है।
114. (A) 1815 ई. में नेपोलियन की हार के बाद, यूरोपीय सरकारें रूढ़िवाद की भावना से प्रेरित थीं।, क्योंकि रूढ़िवादी (कंजर्वेटिव) का मानना था कि राज्य और समाज के स्थापित, पारम्परिक संस्थानों को संरक्षित किया जाना चाहिए ।
115. (A) जून 1992 में, पहले अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील में रियो डी जनेरियो में 100 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष मिले थे ।
116. (B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का मुख्यालय वाशिंगटन डी.सी. (USA) में स्थित है। यह संयुक्त राष्ट्र की एक प्रमुख वित्तीय एजेंसी है । इसकी स्थापना जुलाई 1944 में ब्रेटन वुड्स सम्मेलन के दौरान हुआ, लेकिन यह 1945 से कार्य करना शुरू किया है।
117. (C) वैशाली का लिच्छवी गणतंत्र से स्पष्ट होता है कि बिहार में लोकतंत्र की जड़ें गहरी हैं। वैशाली का लिच्छवी गणराज्य विश्व का प्रथम गणतंत्र माना जाता है जो वज्जि संघ की राजधानी था ।
118. (D) 2021-22 के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोयले का सबसे प्रमुख उत्पादक राज्य छत्तीसगढ़ है, जबकि भारत में सर्वाधिक कोयला गोंडवाना क्षेत्र दामोदर घाटी के झारखंड बंगाल कोयला पट्टी में स्थित है। इसलिए झारखंड में सबसे बड़ा कोयला का भंडार है ।
119. (B) रॉलेट कानून को वर्ष 1919 में क्रांतिकारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लाया गया था। अतः इस कानून के द्वारा किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाये गिरफ्तार किया जा सकता था, परंतु उसके विरूद्ध न कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था ।
120. (C) मक्का फसल भोजन और चारे के रूप में प्रयोग की जाती है।
121. (C) अमेरिका में रंगभेद की नीति के विरूद्ध आवाज मार्टिन लूथर किंग ने उठाया था।
122. (C) कोल विद्रोह 1831-32 ई. में छोटानागपुर क्षेत्र के जनजातियों ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया था, जिसका नेतृत्व बुद्धो भगत ने किया था।
123. (A) विश्व की जनसंख्या का 17.5 प्रतिशत जनसंख्या भारत में रहती है। जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का दूसरा स्थान है।
124. (C) प्रथम विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण आस्ट्रिया राजकुमार आर्क ड्यूक फर्डिनंड की बोस्निया की राजधानी सेराजेवो में 28 जून, 1914 को की गई हत्या था ।
125. (C) मानचित्र में नीले रंग के द्वारा जल को दिखाया जाता है। रंग द्वारा पर्वतों को, पीले रंग द्वारा भूरा पठारों को तथा हरा रंग द्वारा मैदानों को दिखाया जाता है।
126. (B) पुस्तक पढ़ने का क्रम निम्न प्रकार है-
D>B>E>C>F>A>G
अतः B तथा A के बीच ‘C’ पुस्तक पढ़ता है।
127. (C)
128. (B)
129. (B)
130. (C) यदि विद्यालय जाने में देर हो रहा हो और कोई वाहन मौजूद नहीं हो, तो ऐसी स्थिति में आप विद्यालय जाने के अन्य साधन तलाश करेंगे।
131. (D) जिस प्रकार ‘भवन’ को ‘किराया’ पर लगाने से किराया की कमाई होती है उसी प्रकार ‘धन’ को ‘बैंक’ में जमा करने से ब्याज की कमाई होती है।
132. (D) सुनील दास शर्त बी, सी और डी को पूरा करता है, लेकिन शर्त ए का डाटा पूरा नहीं करता है अत: सुनील दास का चयन नहीं किया जाएगा।
133. (C) दी गई आकृति में कुल त्रिभुजों की संख्या = 1 + 2 + 3 = 6
134. (A) कथन और कारण दोनों में दी गयी बातें सत्य और कारण, कथन की उचित व्याख्या करता है क्योंकि हमारी आँखों में लेंस होता है जो आँखों में आकृति बनाती है ।
135. (A) दी गई श्रृंखला निम्न प्रकार है-
136. (D)
अतः न तो निष्कर्ष 1 न ही 2 सत्य है।
137. (A) बहुत से किसान आर्थिक लाभ न देखकर पटसन की खेती बंद कर दिये हैं, जिसके कारण कपड़ा मंत्रालय ने पटसन का समर्थन मूल्य बढ़ाने का निर्णय लिया है। अतः कथन I कारण और कथन II उसका प्रभाव है।
138. (D)
139. (D)
140. (A)
141. (B) यदि भारत में स्कूली शिक्षा मुफ्त कर दी जाएगी तो इससे भारत को लाभ मिलेगा। अतः केवल कथन II उपयुक्त है।
142. (D) दी गई संख्या श्रृंखला निम्न प्रकार है-
143. (C) अन्य सभी आकृतियों का घुमाव Anti-clockwise दिशा में है।
144. (C) कल से पहले वाला दिन अर्थात् गत परसो मंगलवार था।
अतः आने वाले कल के बाद का दिन अर्थात् अगामी परसों शनिवार होगा।
145. (C) हजारों मील की यात्रा पहले ही कदम से शुरू होता है अर्थात् आगे बढ़ने के लिए एक पहल की जानी चाहिए। अतः केवल धारणा (i) निहित है।
146. (B)
147. (C) हाँ, बिजली आपूर्ति की आवश्यकता को कम करने के लिए घरों में सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाना चाहिए। इससे हमारे स्रोतों का संरक्षण होगा और पर्यावरण की अनुकूलता भी बढ़ेगी अतः केवल तर्क (i) प्रबल है।
148. (D) शॉर्ट सर्किट के डर से स्कूल से बाहर निकलते समय भगदड़ मचने से कई छात्रों की मृत्यु हो गई है। इसके लिए उचित कार्यवाही कोई भी नहीं दिया गया है। अतः न तो कार्यवाही ‘1’ न ही ‘2’ सत्य है।
149. (C) दिया गया है-
150. (B)
अभीष्ट दिशा दक्षिण होगी ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *