बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 15.09.2022

बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 15.09.2022

सामान्य हिन्दी

1. कारक कितने भेद हैं ?
(A) पाँच
(B) छः
(C) सात
(D) आठ
2. निम्न में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) पंडित नेहरू ने सोचा था, स्वतंत्रता मिलते ही भारत की गरीबी का अंत हो जाएगा ।
(B) तब शायद वह अवश्य आएगा ।
(C) यह बात कोई को मत कहना ।
(D) सड़क में भीड़ जुट गई ।
3. ‘पत्थर कुछ और मुलायम हो गया।’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) विरोधाभास
(C) श्लेष
(D) यमक
4. काव्य के शब्द और अर्थ में चमत्कार ला दे, उसे साहित्य में ………. कहा जाता है।
(A) रस
(B) अलंकार
(C) छंद
(D) अर्थालंकार
5. संज्ञा के कार्य करने वाला पद समूह को कहते हैं-
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) विशेषण पदबंध
(D) क्रिया पदबंध
6. जो रहीम गति दीप की, कुल कपूत गति सोय ।
बारै उजियारे करै, बढ़े अंधेरो होय ||
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) उपमा
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) रूपक
7. रस सिद्धांत के प्रवर्तक कौन हैं ? 
(A) अभिनव गुप्त
(B) मम्मट
(C) भरत मुनि
(D) भर्तृहरि
8. ‘अपलक नभ नील नयन विशाल’ में अलंकार है-
(A) अनुप्रास
(B) यमक
(C) उपमा
(D) इनमें से कोई नहीं
9. इनमें से कौन – सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) गया में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य है ।
(B) प्रधानमंत्री जनता के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।
(C) धीरे-धीरे ध्यान से चलो ।
(D) यह पुस्तक आपको कहाँ मिली ?
10. वज्रायुध में कौन-सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
11. तेजस एक्सप्रेस हवा से बातें करती है। इस वाक्य में ‘हवा से बातें करना’ का क्या अर्थ है ?
(A) बहुत बात करना
(B) बहुत तेज दौड़ना
(C) तेज आवाज में बोलना
(D) बहुत प्रसन्न होना
12. इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) तुमने अपनी कलम खो दी।
(B) उसके आँख से आँसू निकल पड़ा ।
(C) वह अपने आप चलतो जा रहा था ।
(D) ये अच्छे फल नहीं है ।
13. ‘साहित्य दर्पण’ नामक ग्रंथ के रचयिता कौन है ?
(A) पंडित जगन्नाथ
(B) आचार्य विश्वनाथ
(C) तुलसीदास
(D) भरतमुनि
14. ‘यह जीवन क्या है ? निर्झर है।’ में अलंकार है-
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) अनुप्रास
(D) अतिशयोक्ति
15. गद्यांश को पढ़कर प्रश्न के उत्तर दें ।
गद्यांश
भारत माता को हम नमन करते हैं। उत्तर में हिमालय इसका प्रहरी है। दक्षिण में हिंद महासागर उसके चरण पखारता है। पश्चिम में कच्छ की खाड़ी और पूरब में बांग्लादेश है । गंगा-यमुना, नर्मदा – ताप्ती, कृष्णा, गोदावरी, ब्रह्मपुत्र आदि नदियाँ भारत के मैदानी क्षेत्रों की शोभा बढ़ाती हैं। खेतों में लहराती फसलें और बागों में पके फलों की बहार इनकी भारत माता का उपहार है । प्रत्येक धर्म का व्यक्ति भारत माँ का सपूत है। सबकी प्रिय है भारत माता ।
गद्यांश में वर्णित प्रसिद्ध नदियाँ निम्न में से कौन-सी हैं ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) गोदावरी
(D) उपर्युक्त सभी
16. ‘नीरव’ का संधि-विच्छेद है-
(A) नी: + रव
(B) नि: + रव
(C) नि + रव
(D) नी + रव
17. ‘अनुशासन’ शब्द का विशेषण है-
(A) अनुशासी
(B) अनुशासित
(C) अनुशंसित
(D) अनुशासिक
18. द्रुतविलंबित और सवैया किस प्रकार का छन्द है ? 
(A) मुक्तक छन्द
(B) उभय छन्द
(C) वर्णिक छन्द
(D) इनमें से कोई नहीं
19. ‘छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल’ लोकोक्ति का अर्थ क्या होगा ?
(A) छछूंदर को तेल लगाना
(B) चमेली का इत्र लगाना
(C) नीच को सुंदर वस्तु की प्राप्ति
(D) नीचे को निम्न वस्तु की प्राप्ति
20. कहती हुई यों उत्तरा के, नेत्र जल से भर गए । हिम के कणों से पूर्ण, मानो हो गए पंकज नए || इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) यमक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) श्लेष
(D) विभावना
21. ‘घर बसाना’ मुहावरे का सही अर्थ होगा-
(A) घर बनाना
(B) घर तोड़ना
(C) अविवाहित रहना
(D) विवाह करना
22. ‘रेखा द्वारा मेंहदी लगाई जाती है ।’ कौन-सा वाच्य हैं ?
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) इनमें से कोई नहीं
23. अलंकार का वह प्रकार जहाँ ऐसे शब्द जिसके एक अर्थ नहीं वरन् अनेक अर्थ हों, कौन-स – अलंकार कहलाता है ?
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) यमक
(D) श्लेष
24. अभिधा और लक्षणा की सीमा के बाहर पड़नेवाले अर्थ को जो शक्ति व्यक्त करती है, उसे कहते हैं-
(A) अभिधा
(B) लक्षणा
(C) व्यंजना
(D) इनमें से कोई नहीं
25. ‘धनहीन’ में कौन-सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
26. ‘मधुर मधुर मेरे दीपक जल’ उसमें कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) यमक
(C) मानवीकरण
(D) अनुप्रास
27. ‘मनहूँ उमगि अंग-अंग छवि छलकै’ तुलसी की इस पंक्ति में कौन-सी शब्द शक्ति है ?
(A) व्यंजना
(B) अभिधा
(C) लक्षणा
(D) तीनों
28. रगण में कितने लघु और गुरु वर्ण होते हैं ?
(A) ऽ।ऽ
(B) ।ऽऽ
(C) ।ऽ।
(D) ऽऽ।
29. “राहुल ने मेहनत की होती तो अवश्य अच्छा परिणाम मिलता ” । वाक्य का प्रकार है-
(A) संकेतवाचक
(B) संदेहवाचक
(C) इच्छावाचक
(D) विस्मयवाचक
30. ‘पंचम’ शब्द का संधि-विच्छेद है-
(A) पंच + म
(B) पं + चम
(C) पम् + चम
(D) पन + चम

GENERAL ENGLISH

31. Fill in the blank with the Future Perfect Continuous Tense form of the verb given in the bracket.
“We ………. for an hour now.” (wait)
(A) shall have been waiting
(B) have been waiting
(C) shall be waiting
(D) had been waiting
32. Complete the sentence using appropriate option.
I ………. this book since morning.
(A) has been reading
(B) have been reading
(C) have had read
(D) shall be reading
33. Fill up the blank with the correct option.
A bunch of flowers …….. nice.
(A) is looked
(B) looks
(C) have looked
(D) were looking
34. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct speech to Indirect speech.
He said, “I have lived here for a long time”.
He said that he …….. there for a long time.
(A) has lived
(B) is living
(C) was living
(D) had lived
35. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Bag and baggage
(A) With full attention
(B) With all possessions
(C) With a purpose
(D) With enthusiasm
36. Fill up the blank, with the correct option.
The aeroplane is flying cloud. ………. the cloud.
(A) above
(B) at
(C) in
(D) on
37. Pick out the Non-finite verbs in the given sentence.
He is a man to be admired.
(A) he
(B) is
(C) man
(D) to be admired
38. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Akin to
(A) Different from
(B) Similar to something
(C) Indifferent to
(D) Attention to
39. A sentence has been given in Active Voice. Out of the four alternative given below, select the one which best expresses the same sentence in Passive Voice.
He was watching television in the morning.
(A) Television was watched by him in the morning.
(B) Television was watched by him in the morning.
(C) Television was being watched by him in the morning.
(D) Television has been watched by him in the morning.
40. Complete the sentence with correct connector.
Husna was in pain; ……… she did not tell anyone of her predicament.
(A) however
(B) in spite of
(C) because
(D) but
41. Which Punctuation Mark is used in, when someone speaks?
(A) Hyphen
(B) Parentheses
(C) Slash
(D) Question Mark
42. Fill up the blank with the correct option.
Neither girl ……… ready to sing.
(A) is
(B) are
(C) have
(D) were
43. Identify the tense used in the underlined phrase. “By the time I was informed, the registrations had been closed.”
(A) Past Perfect Tense
(B) Present Perfect Tense
(C) Past Indefinite Tense
(D) Present Indefinite Tense
44. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
If the car hadn’t started in time, we ……… late for school.
(A) would had been
(B) would have been
(C) have had been
(D) had have been
45. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct speech to Indirect speech.
“Sheeba is very kind to animals”, said Leena.
Leena ……… that Sheeba was very kind to animals.
(A) tells her
(B) says her
(C) told us
(D) asked them
46. Fili in the blanks with suitable option.
Kasturi is poor; ……… he does not resort to begging to survive.
(A) despite
(B) however
(C) because
(D) and
47. Pickout the Non-finite verb/verbs in the sentence given below.
I am not afraid to speak the truth.
(A) I
(B) afraid
(C) to speak
(D) truth
48. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence. If you had told her the secret, she ………. it away.
(A) will give
(B) will have been given
(C) would have given
(D) would have been given
49. A sentence has been given in Active Voice. Out of the four alternative given below, select the one which best expresses the same sentence in Passive Voice.
Many people opposed this.
(A) This has been opposed by many people.
(B) This was being opposed by many people.
(C) This is being opposed by many people.
(D) This was opposed by many people.
50. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Blind to
(A) Turning back
(B) Ignoring something
(C) Blinking eyes
(D) Not trusting anyone
51. Fill up the blank with the correct option.
Everyone ……… rewarded.
(A) was
(B) were
(C) have been
(D) have
52. What is the purpose of the Hyphen in a sentence?
(A) To join words together
(B) To ask a question
(C) To show ownership
(D) To separate items in a list
53. Fill in the blank, with the correct option.
There is a bridge ……… the river.
(A) above
(B) on
(C) between
(D) across
54. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
Nobody will believe you unless you always ……… the truth.
(A) tell
(B) tells
(C) will tell
(D) talling
55. Which of the following sentence has the correct punctuation mark?
(A) What a beautiful girl she is!
(B) I like reading books.
(C) To be continued….
(D) All of the Above

गणित

56.
(A) 55°
(B) 60°
(C) 72°
(D) 82°
58. बहुपद 4x2 – 4x + 1 के मूलों का गुणनफल निम्न में कौन है ?
(A) 1
(B) −1
(C) -4
(D) 1/4
61. यदि बिन्दु (7, y), (x, -6) और (9, 10) द्वारा बनाए गए Δ का केन्द्रक (6,3) है, तो (x, y) = ?
(A) (2,5)
(B) (5,2)
(C) (4,5)
(D) इनमें से कोई नहीं
62. एक बिन्दु होता है-
(A) एकविमीय
(B) द्विविमीय
(C) त्रिविमीय
(D) इनमें से कोई नहीं
64. यूक्लिड ने अपने प्रसिद्ध ग्रंथ ‘द एलीमेन्ट्स’ को कितने अध्यायों में बाँटा ?
(A) 12
(B) 13
(C) 15
(D) 10
65. एक मेज 750 रु. के तुरंत भुगतान तथा 6 माह पश्चात् 436 रु. देकर खरीदी गई । यदि लिए गए ब्याज की दर 18% वार्षिक हो, तो मेज का नकद मूल्य होगा-
(A) 1186 रु.
(B) 1180 रु.
(C) 1150 रु.
(D) 1100 रु.
66. किसी विद्यालय में शिक्षकों का औसत वेतन 1500 रु. है । दो शिक्षकों की नियुक्ति के बाद कुल वेतन 2000 रु. बढ़ गया तथा औसत वेतन 50 रु. घट गया । शिक्षकों की वर्तमान संख्या बताएँ।
(A) 20
(B) 25
(C) 22
(D) 24
67. cosec θ sec θ का मूल्यांकन कीजिए ।
(A) cos θ + tan θ
(B) cos θ – tan θ
(C) tan θ – cot θ
(D) cot θ + tan θ
68. सूत्र से बहुलक निकालने के लिए वर्गों की लंबाई कैसी होनी चाहिए ?
(A) समान
(B) असमान
(C) काफी अधिक
(D) काफी कम
69. p(x) = x3 + ax2 + 2x + a को x + a से भाग देने पर शेषफल है-
(A) 1/a
(B) a2
(C) (-a)
(D) 2a
70. यदि एक घन का आयतन 1728 सेमी.3 है, इसके किनारे की लंबाई बराबर है-
(A) 12 सेमी.
(B) 24 सेमी.
(C) 10 सेमी.
(D) 25 सेमी.
71. 12750 रु. में 25 रु. के मूल्य वाले कितने शेयर खरीदे जा सकेंगे जबकि दलाली प्रति शेयर ½ रु. हो ?
(A) 200
(B) 500
(C) 400
(D) 600
72. यदि a + b = 5 है, तब a + b + c = 5 + c | यूक्लिड का वह अभिगृहीत जो इस कथन की व्याख्या करता है-
(A) तीसरा अभिगृहीत
(B) दूसरा अभिगृहीत
(C) पहला अभिगृहीत
(D) चौथा अभिगृहीत
73. बिन्दुओं A ( 4,5) और B (6, 5) को मिलाने वाली रेखा का मध्य बिन्दु हैं-
(A) 4, 5
(B) 5, 5
(C) 5, 4
(D) 4, 3
74. एक समतल के पास विमाएँ होती है-
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
75. वितरण 64, 60, 48, x, 43, 48, 4334, 43 का बहुलक 43 है, तो x + 3 = ?
(A) 42
(B) 45
(C) 46
(D) 48
76. मूल बिन्दु से (x, y) की दूरी है-
77. एक वर्ग के क्षेत्रफल का उसके विकर्ण पर बने वर्ग के क्षेत्रफल का अनुपात है-
(A) 1:3
(B) 1:2
(C) 2:3
(D) 1:4
78. (1 + tan θ + sec θ ) ( 1 + cot θ – cosec θ) = ………
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) -1
79. एक ठोस की कुल कितनी विमाएँ होती हैं ?
(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) 3
80. यदि युगपत समीकरण निकाय a1x + b1y = c1 तथा a2x + b2y = c2 के आलेख संपाती हो, तो समीकरण निकाय का हल होगा-
(A) कोई हल नहीं
(B) एक और केवल एक हल
(C) अनगिनत हल
(D) इनमें से कोई नहीं
81. वृत्त के बाहर एक बिंदु से उस वृत्त पर कितनी संख्या में स्पर्श रेखाएँ खींची जा सकती है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 4
82. 1/√2 है एक-
(A) प्राकृत संख्या
(B) परिमेय संख्या
(C) अपरिमेय संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
83. प्रथम 20 विषम प्राकृत संख्याओं का योग है-
(A) 180
(B) 240
(C) 210
(D) 420
84. यदि आँकड़ों के मान, sin 0°, sin 90°, cos 0°, cot 45°, tan 45° के रूप में हो, तो दिए गए आँकड़ों का बहुलक होगा-
(A) 0
(B) 1/2
(C) 1
(D) इनमें से कोई नहीं
85. दो सिलेंडरों की त्रिज्या 2:3 के अनुपात में हैं और उनकी ऊँचाई 5 : 3 के अनुपात में हैं। उनके आयतन का अनुपात है-
(A) 15:17
(B) 20:27
(C) 30:29
(D) 8:15

विज्ञान

86. 1990 के दशक में वैज्ञानिकों ने पदार्थ के कितनी अवस्थाओं को ढूँढ लिया था ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छह
87. विद्युत धारा का S.I. मात्रक क्या होता है ?
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) ऐम्पियर
(D) कूलॉम
88. हाइड्रोजन गैस से भरे गुब्बारे को हवा में छोड़ने पर गुब्बारा –
(A) कुछ दूरी तक ऊपर उठेगा और हवा में तैरेगा
(B) कुछ खास ऊँचाई तक उठकर विस्फोट करेगा
(C) कुछ ख़ास ऊँचाई तक उठकर पुनः नीचे धरती की ओर पहुँचेगा
(D) अन्तरिक्ष में चला जाएगा
89. राइबोसोम किसके लिए केन्द्र (स्थल) हैं-
(A) श्वसन
(B) प्रोटीन संश्लेषण
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) लिपिड संश्लेषण
90. दक्षिण भारत के तटवर्ती क्षेत्र में जाड़े के दिनों में होने वाली वर्षा का मुख्य कारण क्या है ?
(A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(B) पश्चिमी विछोभ
(C) वापसी मॉनसून
(D) इनमें से कोई नहीं
91. परमाणु संख्या को निरूपित किया जाता है-
(A) A
(B) z
(C) n
(D) x
92. रासायनिक प्रतिक्रिया में (aq) प्रतीक क्या दर्शाता है ? .
(A) जलीय विलयन
(B) अम्लीय विलयन
(C) क्षारकीय विलयन
(D) इनमें से कोई नहीं
93. निम्नलिखित में कौन-सी धातु को गहने बनाने में प्रयोग किया जाता है ?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) पैल्टिनम
(D) उपर्युक्त सभी
94. “On the orgin of species” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) डार्विन ने
(B) ऑपेरिन ने
(C) लामार्क ने
(D) इनमें से कोई नहीं
95. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म
96. चाल – समय ग्राफ के ढाल से प्राप्त किया जाता है-
(A) तय की गयी दूरी
(B) वेग
(C) विस्थापन
(D) त्वरण
97. ह्विटेकर ने वर्गीकरण के लिए कितने मानदंडों का उपयोग किया था ?
(A) 4
(B) 7
(C) 3
(D) 5
98. वह कारक जो वाष्पोत्सर्जन की दर को प्रभावित नहीं करता है-
(A) प्रकाश की तीव्रता
(B) वायु के वेग
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ऑक्सीजन
99. अगर किसी ध्वनि तरंग की चाल 340 मी./से. हो तथा आवृत्ति 1700 हर्टज हो, तो तरंगदैर्ध्य (λ) का मान सेमी. में होगा-
(A) 10 सेमी.
(B) 20 सेमी.
(C) 25 सेमी.
(D) 0.2 सेमी.
100. यौगिक जिसका अणुसूत्र समान किन्तु संरचना सूत्र अलग हो, कहलाते हैं-
(A) समस्थानिक
(B) मिश्रण
(C) समावयवी
(D) इनमें से कोई नहीं
101. जैव विधरित कचरे का किस प्रक्रिया द्वारा खाद में परिवर्तित किया जा सकता है ?
(A) जैव खाद बना कर
(B) रीसाइक्लिंग कर
(C) पुन: प्रयोग कर
(D) बर्बाद कर
102. प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती है ?
(A) प्रोटीन
(B) फॉस्फोलिपिड और प्रोटीन
(C) प्रोटीन, कोर्बोहाइड्रेट और फॉस्फोलिपिड्स
(D) प्रोटीन और न्यूक्लियोटाइड्स
103. क्योटो सम्मेलन का मुख्य मुद्दा क्या था ?
(A) ग्लोबल वार्मिंग
(B) गरीबी
(C) साक्षरता
(D) मानवाधिकार
104. विद्युत परिपथ में प्रवाहित धारा का मान मापने में प्रयुक्त यंत्र है-
(A) गैल्वेनोमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) ऐमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
105. कृमि खाद (वर्मीकम्पोस्ट) बनाने हेतु निम्न में से किस कृमि / कीड़े का उपयोग किया जाता है ?
(A) शोल कृमि
(B) हुकवर्म (Hook Worm)
(C) केंचुआ
(D) इनमें से कोई नहीं

सामाजिक अध्ययन

106. भारत में पहली बार कब और कहाँ धुआँ निरोधक कानून पारित किया गया था ?
(A) 1863, मुंबई
(B) 1863, कोलकाता
(C) 1868, दिल्ली
(D) 1868, पटना
107. तिलका माँझी को किस वर्ष फांसी दी गई ?
(A) 1700
(B) 1717
(C) 1785
(D) 1800
108. संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष का कार्यकाल कितना होता है ?
(A) 4 साल
(B) 2 साल
(C) 1 साल
(D) 5 साल
109. लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या कितनी है ?
(A) 47
(B) 84
(C) 85
(D) 70
110. निम्नलिखित में किस नदी का उद्गम अमरकंटक नहीं है ?
(A) नर्मदा
(B) तापी
(C) सोन
(D) जोहीला
111. भारतीय लोकतंत्र की कमजोरियों को दूर करने का सर्वश्रेष्ठ उपाय क्या है ?
(A) आर्थिक असमानता
(B) मीडिया पर नियंत्रण
(C) सुधारात्मक कानूनों का निर्माण
(D) बूथ छापामारी
112. J.P.G. का पूरा नाम क्या है ?
(A) लिक्विड प्लेन गैस
(B) लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
(C) लाइट पेट्रोल गैस
(D) लिक्विफाइड प्लेन गैस
113. निम्नलिखित में से कौन एक अपतटीय तेल क्षेत्र है ?
(A) अंकलेश्वर
(B) डिगबोई
(C) कलोल
(D) मुंबई हाई
114. रॉलेट कानून किस उद्देश्य से लाया गया था ?
(A) शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए
(B) क्रांतिकारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए
(C) कालाबाजारी रोकने के लिए
(D) सरकारी नौकरियों में प्रवेश लिए
115. इनमें से कौन-सा वृक्ष पर्वतीय वन में पाया जाता है ?
(A) चेस्टनट
(B) अर्जुन
(C) चंदन
(D) शीशम
116. लोकतंत्र में शासन कौन करता है ?
(A) जनता
(B) न्यायाधीश
(C) संभ्रांत वर्ग
(D) प्रधानमंत्री
117. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार स्थित है ?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
118. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है ?
(A) कोलकाता – रिसडा
(B) कोलकाता – कोन्नागिरी
(C) कोलकाता – मीदनोपोर
(D) कोलकाता – हावड़ा
119. राज्यसभा का सभापति कौन होता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
120. झारखंड को ‘राज्य’ का दर्जा कब मिला ?
(A) 8 नवंबर, 2000
(B) 15 नवंबर, 2000
(C) 15 दिसंबर, 2000
(D) 15 नवंबर, 2001
121. निम्नलिखित में से कौन-सा फसल का एक मौसम नहीं है ?
(A) सर्दी
(B) खरीफ
(C) रबी
(D) जैद
122. राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 2 वर्ष
123. निम्नलिखित में से कौन एशिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है ?
(A) कैस्पियन सागर
(B) वुलर झील
(C) मृत सागर
(D) अरल सागर
124. बिहार का कितना प्रतिशत क्षेत्र वनों से आच्छादित है ?
(A) 6.54%
(B) 8.30%
(C) 9%
(D) 7.84%
125. सर्वप्रथम कॉमन सेंस की रचना किसने की थी ?
(A) वाशिंगटन
(B) लफायते
(C) थॉमस पेन
(D) जैफर्सन

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

126. सुबह में पाठक साईकिल चलाते वक्त देखता है कि सूर्य उसकी पीठ की तरफ है, तो उसका दाहिना हाथ किस दिशा की ओर होगा ?
(A) पूरब
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
127. इस श्रृंखला को देखें: 53, 53, 40, 40, 27, 27, …. आगे कौन-सी संख्या आनी चाहिए ?
(A) 16
(B) 14
(C) 51
(D) 53
128. ?’ के रूप में चिह्नित लापता संख्या डालें ।
(A) 500
(B) 400
(C) 300
(D) 600
129. दिए गए प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर सही विकल्प को चुनें।
56 : 72 : : 132 : ?
(A) 148
(B) 152
(C) 139
(D) 156
130. दिए गए अक्षर श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन – सी अक्षर आएगी ?
B15F, D12J, F9N, H6R, ?
(A) J3V
(B) L4T
(C) K5M
(D) R16P
131. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है, जिसके बाद दो तर्क I और II दिए गए हैं। आपको तय करना है कि कौन-सा तर्क ‘मजबूत’ तर्क है और कौन-सा ‘कमजोर’ तर्क है। उपयुक्त उत्तर चुनें।
कथन : सरकार को सीमाओं पर कार्य करने वाले सैनिकों ‘को दुर्गम क्षेत्र भत्ता’ देना चाहिए ?
तर्क :
I. हाँ, यह देश के लिए अत्यधिक कठिन काम करने वाले सैनिकों की कर्तव्यनिष्ठा में बढ़ोतरी करेगा ।
II. नहीं, यह सार्वजनिक धन का अपव्यय है ।
(A) केवल तर्क I प्रबल है।
(B) केवल तर्क II प्रबल है।
(C) या तो तर्क I या II प्रबल है।
(D) ना तर्क I ना II प्रबल है।
132. A और B को भाता C है । B का पति D है बताएँ कि C का D से क्या संबंध है ?
(A) सास
(B) बहन
(C) माता
(D) चाची
133. सभी निष्कर्षों को पढ़कर तय करें कि कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों के अनुसार सत्य है ।
कथन : कुछ पेन पेन्सिल है ।
कुछ पेन्सिल कागज है ।
निष्कर्ष :
I. कुछ पेन कागज है |
II. कोई पेन कागज नहीं है |
(A) निष्कर्ष I सही है
(B) निष्कर्ष II सही है
(C) निष्कर्ष I एवं II दोनों गलत हैं
(D) निष्कर्ष I या II सही है
134. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन और एक कारण दिया गया है। उनके लिए सही विकल्प का चुनाव किया जाए ।
कथन : जीवों का शरीर विभिन्न तत्वों से मिलकर बना होता है ।
कारण : भोजन में विभिन्न तत्व होते हैं ।
(A) यदि कथन और कारण दोनों सत्य हैं और कारण, कथन की उचित व्याख्या कर रहा 1
(B) यदि कथन एवं कारण दोनों सत्य हैं और कारण, कथन का उचित व्याख्या नहीं कर रहा है।
(C) यदि कथन सत्य है लेकिन कारण असत्य है ।
(D) यदि कथन एवं कारण दोनों असत्य हैं ।
135. गुम संख्या का पता लगाएँ ।
8, 54, 192, ?, 1848
(A) 724
(B) 606
(C) 920
(D) 926
136. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन दिया गया है जिसके बाद कार्रवाई के दो पाठ्यक्रम 1 और 2 हैं । आपको कथन में दी गई हर बात को सत्य मानना है, फिर तय करें कि सुझाए गए दोनों कार्यों में से कौन-सा तार्किक रूप से अनुसरण करता है । सही विकल्प चुनें।
कथन : गंदगी गिरते रहने के कारण शहर की एक प्रमुख नदी, प्रदूषित और गंदा नाला बनाकर रह गई है।
कार्यवाही :
1. नदी में कचरा और गंदगी डम्प करने वाले सभी संबंधितों को दंडित किया जाना चाहिए ।
2. सरकार को शहर के कचरे को डम्प करने का विकल्प तलाश करना चाहिए ।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 1 या 2
(D) न तो 1 और न ही 2
137. नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है जिसके बाद दो धारणाएँ I और II दिए गए हैं। आपको कथन और निम्नलिखित धारणाओं पर विचार करना है और तय करना है कि कौन-सी धारणा कथन में निहित है। सही विकल्प चुनें।
कथन : कपड़े साफ करने के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए ।
धारणाएँ :
I. डिटर्जेंट अधिक झाग बनाते हैं ।
II. डिटर्जेंट तेल और गंदगी को हटाने में मदद करते हैं |
(A) केवल I निहित है ।
(B) केवल II निहित है ।
(C) या तो I या II निहित है ।
(D) ना तो I ना II निहित है
138. निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं और इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए दो कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों । निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए दो कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। सही विकल्प का चुनाव कीजिए ।
कथन : सभी पत्थर पानी है । कुछ पानी साफ है ।
निष्कर्ष :
I. कुछ पत्थर साफ है ।
II. कुछ पत्थर साफ नहीं है ।
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) या I या II
(D) ना I ना II
139. इसमें दो कथन एवं दो निष्कर्ष होते हैं । दिया गया कथन सर्वमान्य मान्यताओं एवं अवधारणाओं के विपरीत होने के बावजूद उसे सत्य मानकर उस निष्कर्ष/निष्कर्षो की पहचान करनी होती है, जो कथन से तर्कसंगत रूप से निकलता है । प्रत्येक प्रश्न के निम्न में से कोई सही विकल्प हो सकता है।
कथन :
अनेक स्कूटर ट्रक हैं ।
सभी ट्रक ट्रेने हैं ।
निष्कर्ष :
I. कुछ स्कूटर ट्रेने हैं ।
II. कोई ट्रक स्कूटर नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) I एवं II दोनों निष्कर्ष निकलते हैं।
(D) न तो निष्कर्ष I निकलता है और न ही II निकलता है।
140. नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम तत्व को ज्ञात कीजिए-
(A) आत्मीय सभा
(B) ब्रह्म समाज
(C) वेदान्त कॉलेज
(D) यंग बंग आंदोलन
141. यदि आपके पास एक किलो वजन का पत्थर है तो आपको 31 किलो चावल वजन करने के लिए कितनी बार वजन करना चाहिए ?
(A) 10
(B) 31
(C) 26
(D) 9
142. यदि किसी कोड में SUN को HFM लिखा जाए, तो उसी भाषा में EARTH को क्या लिखेंगे ?
(A) VYIGH
(B) VZIGS
(C) VZJGR
(D) VZIGT
143. छः पशु एक वृत्त में केन्द्र की ओर मुख करके खड़े हैं। बिल्ली, कुत्ता और खरगोश के बीच में है। मुर्गी, तोता और बन्दर के बीच में है । कुत्ता, तोता के बायीं ओर है। तो खरगोश के बायीं ओर दूसरा कौन है ?
(A) बिल्ली
(B) कुत्ता
(C) बन्दर
(D) मुर्गी
144. दोनों कथनों को पढ़ कर तय करें कि कौन-सा विकल्प दोनों कथनों के बीच संबंध बताता है ।
I. कम्पनी के बहुत से कर्मचारी शुक्रवार को एक दिन की छुट्टी पर गए ।
II. गुरुवार तथा शनिवार दोनों के लिए कम्पनी ने छुट्टी घोषित की थी ।
(A) यदि कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है ।
(B) यदि कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है ।
(C) यदि दोनों कथन I एवं II स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हैं।
(D) यदि दोनों कथन I एवं II किसी सामान्य कारण के प्रभाव हैं
145. नीचे एक परिस्थिति दी गई है और उसके साथ एक प्रश्न भी दिया गया है। परिस्थिति के आलोक में दिए गए विकल्प में से सही विकल्प का चुनाव किया जाय ।
सामान खरीदते समय दुकानदार आपको गलती से 100 रु. अधिक लौटा देता है, तब-
(A) आप अपने दोस्त को पार्टी देंगे ।
(B) आप उसमें से 20 रु. दान में देंगे।
(C) पुन: उसी दुकानदार के सामान खरीदेंगे ताकि पुनः 100 रु. मिल जाए।
(D) आप दुकानदार को पैसा लौटा देंगे ।
146. निम्नलिखित संख्याओं की श्रृंखला में ऐसे कितने 6 हैं जिनके पहले 7 है लेकिन ठीक बाद में 9 नहीं है ?
6 7 9 5 6 9 7 6 8 7 6 7 8 6 9 4 6 7 7 6 9 5 7 6 3
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
147. प्रश्न के लिए निर्देश :
उम्मीदवार को-
(A) कम-से-कम 65% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग स्नातक होना चाहिए ।
(B) 1-1-2016 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।
(C) चयन परीक्षा कम-से-कम 70% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो ।
(D) 50,000 रु. की जमा राशि का भुगतान करने के लिए तैयार रहें जो प्रशिक्षण पूरा होने पर वापस किया जाना है ।
हालाँकि, यदि उपरोक्त सभी मानदंड-
I. उपरोक्त (A) को छोड़कर संतुष्ट हैं, लेकिन पिछले सेमेस्टर की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और पिछले 7 सेमेस्टर में 75% अंक प्राप्त किए हैं, तो मामला कंपनी के वीपी को भेजा जाएगा।
II. ऊपर (D) पर, लेकिन इस क्षेत्र में एक वर्ष से अधिक समय तक काम करने का अनुभव है, मामला कंपनी के जीएम को भेजा जा सकता है ।
प्रश्न : रमेश सिविल इंजीनियर हैं और उनके पिता मंत्री हैं । इसलिए 50000 रु. देना उसके लिए कोई समस्या नहीं है । वह मार्केटिंग में बहुत अच्छा है ।
(A) यदि उम्मीदवार का चयन किया जाना है ।
(B) यदि मामला महाप्रबंधक को भेजा जाना है ।
(C) यदि मामला वीपी को भेजा जाना है ।
(D) यदि प्रदान किया गया डेटा कोई निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है I
148. नारंगी, आलू एवं फल के बीच के संबंध को कौन-सी आकृति प्रदर्शित करती हैं ?
149.” नीचे दिए गए प्रश्नों का दावा और कारण है सही विकल्प चुनें “।
राजेश : : घूस लेने वाले अधिकारी को दंडित किया जाना चाहिए । गणेश :……
I. इससे काम आसानी से हो जाता है |
II. इससे आम जनता को परेशानी होती है |
(A) केवल कथन I उपयुक्त है
(B) केवल कथन II उपयुक्त है ।
(C) दोनों कथन I और II उपयुक्त है ।
(D) दोनों कथन I और II उपयुक्त नहीं है ।
150. शब्द FATHER में कौन-सा अक्षर उसी स्थान पर है, जिस पर वह वर्णमाला में है ?
(A) T
(B) H
(C) A
(D) E

व्याख्या सहित उत्तर

1. (D) कारक के आठ भेद हैं, जो इस प्रकार हैं-
कारक   –   विभक्तियाँ 
कर्ता            – ने
कर्म            – को
करण          – से
संप्रदान       – को, के लिए
अपादान     – से
संबंध         – का, के, की; रा, रे, री
अधिकरण – में, पर
संबोधन     – हे, अजी, अहो, अरे आदि
2. (A) अशुद्ध वाक्य  –   शुद्ध वाक्य
तब शायद वह          – तब वह अवश्य आएगा अवश्य आएगा
यह बात कोई का मत कहना    – यह बात किसी को मत कहना
सड़क में भीड़ जुट गई     – सड़क पर भीड़ (स्त्री.) लग गई
अतः ‘पंडित नेहरू ने सोचा था, स्वतंत्रता मिलते ही भारत की गरीबी का अंत हो जाएगा’ वाक्य शुद्ध है ।
3. (B) ‘पत्थर कुछ और मुलायम हो गया।’ इस पंक्ति में विरोधाभास अलंकार है । जहाँ वस्तुतः विरोध न रहने पर भी विरोध का वर्णन किया जाए, वहाँ ‘विरोधाभास’ अलंकार होता है । यहाँ ‘पत्थर मुलायम हो गया’ में विरोध मालूम पड़ता है।
4. (B) काव्य के शब्द और अर्थ में चमत्कार ला दे अर्थात् भाषा को शब्दार्थ से सुसज्जित तथा सुंदर बनानेवाले चमत्कारपूर्ण ढंग को ‘अलंकार’ कहते हैं। जिस प्रकार आभूषण स्वर्ण से बनते हैं, उसी प्रकार ‘अलंकार’ भी सुवर्ण (सुंदर वर्णों) से बनते हैं ।
5. (A) संज्ञा के कार्य करने वाला पद समूह को संज्ञा पदबंध कहते हैं । जैसे- गोली से घायल युवक, रात का पहरा देनेवाला, भारत के प्रधानमंत्री आदि ।
6. (B) जो रहीम गति दीप की, कुल कपूत गति सोय । बारै उजियारे करै (लगै ), बढ़े अंधेरो होय | इस पंक्ति में श्लेष अलंकार है । श्लेष का अर्थ होता है – मिला हुआ, चिपका हुआ । श्लेष में ऐसे शब्दों का प्रयोग होता है, जिनके एक नहीं वरन् अनेक अर्थ हों । यहाँ पंक्ति का भावार्थ – दीपक के चरित्र जैसा ही कुपुत्र का भी चरित्र होता है । दोनों ही पहले तो उजाला करते हैं पर बढ़ने के साथ-साथ अंधेरा होता जाता है । पंक्ति में ‘बारै ( बचपन में, जलाने पर ) ‘ और ‘बढ़े’ (बड़ा होने पर, बुझने पर), इस आधार पर यहाँ श्लेष अलंकार है ।
7. (C) रस सिद्धांत के प्रवर्त्तक भरत मुनि हैं । इनके अनुसार विभाव, अनुभाव तथा व्यभिचारी भाव के संयोग से रस की निष्पत्ति होती है ।
8. (D) ‘अपलक नभ नील नयन विशाल’ पंक्ति में रूपक अलंकार है । यहाँ आकाश ( नभ) का वर्णन एक विशाल नयन के रूप में किया गया है जो किसी सुंदर दृश्य को देख अपलक स्थिर खड़ा है। इसमें उपमेय और उपमान के मध्य कोई भेद नहीं है, इसलिए रूपक अलंकार है । अत: उत्तर विकल्प (D) ‘इनमें में से कोई नहीं’ होगा ।
9. (A) यहाँ ‘गया में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य है’ वाक्य अशुद्ध है । इसके स्थान पर ‘गया में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य है’ होगा ।
10. (D) ‘बज्रायुध’ का समास विग्रह ‘वज्र है आयुध जिसका ‘, बहुव्रीहि समास है ।
11. (B) तेजस एक्सप्रेस हवा से बातें करती है। इस वाक्य में ‘हवा से बातें करना’ का अर्थ ‘बहुत तेज दौड़ना’ होता है ।
12. (B) यहाँ ‘ उसके आँख ( वचन संबंधित गलती ) से आँसू निकल पड़ा’ वाक्य अशुद्ध है । इसके स्थान पर ‘उसके आँखों से आँसू निकल पड़ा’ होगा ।
13. (B) ‘साहित्य दर्पण’ (संस्कृत भाषा में) नामक ग्रंथ के रचयिता आचार्य विश्वनाथ हैं ।
14. (B) ‘यह जीवन क्या है ? निर्झर है।’ में रूपक अलंकार है । जिस अलंकार में एक वस्तु में दूसरी वस्तु, व्यक्ति की कल्पना कर ली जाती है वहाँ ‘रूपक अलंकार’ होता है। यहाँ ‘जीवन’ की कल्पना ‘निर्झर’ से की गई है। अतः रूपक अलंकार है ।
15. (D) गद्यांश में ‘गंगा – युमना, नर्मदा- ताप्ती, कृष्णा- गोदावरी, ब्रह्मपुत्र आदि’ नदियाँ भारत के मैदांनी क्षेत्रों की शोभा बढ़ाती है। यहाँ गद्यांश में वर्णित नदियाँ गंगा, यमुना, गोदावरी, कृष्णा, ताप्ती, नर्मदा, ब्रह्मपुत्र आदि हैं। अतः उत्तर विकल्प ‘D’ उपर्युक्त सभी सही है।
16. (B) ‘नीरव’ का सन्धि-विच्छेद ‘निर् या निः + रव’, विसर्ग संधि है। यहाँ ‘र्’ के बाद या ‘:’ के बाद ‘र’ है तो ‘र्’ या ‘:’ का लोप हो जाएगा और उसके पूर्व का ह्स्व दीर्घ हो जाएगा ।
17. (B) ‘अनुशासन’ विशेष्य शब्द है जिसका विशेषण ‘अनुशासित’ होगा ।
18. (C) वर्णिक छन्द में ‘इंद्रवज्रा, उपेंद्रवज्रा, वंशस्थ, द्रुतविलंबित, भुजंगप्रयात, वसंततिलका, मंदाक्रांता, मालिनी, सवैया’ आदि हैं । अतः द्रुतविलंबित और सवैया वर्णिक छन्द है।
19. (C) ‘छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल’ लोकोक्ति का अर्थ ‘नीच को सुंदर वस्तु की प्राप्ति’ होगा ।
20. (B) कहती हुई यों उत्तरा के, नेत्र जल से भर गए । हिम के कणों से पूर्ण, मानो हो गए पंकज नए ॥ इस पंक्ति में उत्प्रेक्षा अलंकार है । उत्प्रेक्षा अलंकार की पहचान वाक्य में मानो, जानो, मनु, जनु आदि शब्द का प्रयोग रहता है । यहाँ भी ‘मानो हो गए पंकज नए’ का प्रयोग है । अतः उत्प्रेक्षा अलंकार है ।
21. (D) ‘घर बसाना’ मुहावरे का सही अर्थ ‘विवाह करना होगा ।
22. (B) ‘रेखा द्वारा मेंहदी लगाई जाती है’ में कर्मवाच्य है । यहाँ कर्म ‘ लगाई’ की प्रधानता है । इसमें आने वाली क्रिया के लिंग, पुरुष तथा वचन कर्म के लिंग, पुरुष, वचन के अनुसार है ।
23. (D) अलंकार का वह प्रकार जहाँ ऐसे शब्द जिसके एक अर्थ नहीं वरन् अनेक अर्थ हो, तो ‘श्लेष अलंकार’ कहलाता है |
24. (C) अभिधा और लक्षणा की सीमा के बाहर पड़नेवाली | अर्थ को जो शक्ति व्यक्त करती है, उसे व्यंजना कहते | व्यंजना शब्द शक्ति में व्यंग्यार्थ निकलते हैं। जैसे किसी हत्यारे से कहा जाए- ‘वाह ! आपकी दया का क्या कहना !’
25. (C) ‘धनहीन’ का समास विग्रह ‘धन से हीन’, तत्पुरुष (पंचमी) समास है। जिस समास में उत्तर पद (अंतिम पद) की प्रधानता रहती है । यहाँ अंतिम पद ‘हीन’ है ।
26. (D) ‘मधुर मधुर मेरे दीपक जल’ इसमें अनुप्रास अलंकार है, क्योंकि एक वर्ण ‘म’ की आवृत्ति हो रही है। अनुप्रास में एक ही वर्ण को अनेक बार दुहराया जाता है ।
27. (A) ‘मनहूँ उमगि अंग-अंग छवि छलकै’ तुलसी की इस पंक्ति में व्यंजना शब्द शक्ति है। इस ‘छलकै’ शब्द में कितनी शक्ति है। अतः पंक्ति में व्यंग्य की आभास हो रही है ।
28. (A) रगण में एक लघु और दो गुरु वर्ण यानी इस प्रकार क्रम रहता ( 115 ) है । 155 को यगण, || को जगण तथा 551 को तगण’ कहते हैं ।
29. (A) “राहुल ने मेहनत की होती तो अवश्य अच्छा परिणाम मिलता’ वाक्य ‘संकेतवाचक’ है । यहाँ शर्त का बोध हो रहा है। जैसे- मेहनत की होती तो अवश्य अच्छा परिणाम मिलता ।
30. (C) ‘पंचम’ शब्द का संधि-विच्छेद ‘पम् + चम’, व्यंजन संधि है ।
31. (A) Future Perfect Continuous Tense verb form है – shall + have been + waiting. अत: • विकल्प के अनुसार shall have been waiting का प्रयोग होगा ।
32. (B) वाक्य में एक निश्चित समय बिन्दु से कार्य जारी रहने का बोध होता है। इसलिए Present Perfect Continuous Tense का प्रयोग होगा- have been reading.
नोट : ‘I’ के लिए ‘have’ का प्रयोग होगा ।
33. (B) A bunch of के बाद singular verb का प्रयोग होगा | bunch एक singular Collective noun
अत: Looks (verb) का प्रयोग होगा ।
34. (D) Direct speech reporting verb Past Tense में तथा कथन Present Perfect Tense है| Indirect speech में Present Perfect को Past Perfect Tense में तथा here को there में बदलते हैं। अतः रिक्त स्थान पर had lived का प्रयोग होगा ।
35. (B) Bag and baggage का अर्थ है – बोरिया-बिस्तर के साथ ।
विकल्प के अनुसार अर्थ है- With all possessions.
36. (A) यहाँ अर्थ के अनुसार above (ऊपर) का प्रयोग होगा ।
37. (D) To infinitive- एक Non-finite verb होता है ।
38. (B) Akin to का अर्थ है- किसी के समान ।
विकल्प के अनुसार अर्थ है – Similar to something. .
39. (C) वाक्य Past Continuous Tense में है। Passive Voice में verb form होगा – was + being +v वाक्य का Passive Voice है -Television was being watched by him in the morning
40. (A) पहले कहे गए कथन से contrast का बोध कराने के लिए वाक्य के दूसरे भाग connector के रूप में however का प्रयोग होगा | However का अर्थ है – तथापि, तो भी।
41. (D)
42. (A) वाक्य में Neither के बाद singular verb के रूप में is का प्रयोग होगा ।
43. (A) By the time + Past Indefinite | Simple Past Tense + Past Perfect Tense.
44. (B) If-clause Past Perfect Tense में है । इसलिए main clause में would have been का प्रयोग होगा ।
45. (C) Direct speech reporting verb Past Tense में है । इसलिए विकल्प के अनुसार told us का प्रयोग होगा ।
46. (B) वाक्य में contrast का बोध कराने के लिए however का प्रयोग होगा ।
47. (C) To speak (infinitive) एक Non-finite verb है ।
48. (C) If clause Past Perfect में है। इसलिए main clause में would have given का प्रयोग होगा ।
49. (D) वाक्य Simple Past में है। इसलिए Passive Voice verb form was + v³
अतः सही विकल्प है – This was opposed by many people.
50. (B) Blind to- किसी चीज का अनदेखी, नजरअंदाज करना । विकल्प के अनुसार अर्थ है- Ignoring something.
51. (A) Everyone के बाद singular verb के रूप में ‘was’ का प्रयोग होगा ।.
52. (A) Hyphen के प्रयोग का उद्देश्य है- To join words together. जैसे – Bathing-place, man- of-war, jack-of-all-trades.
53. (D) नदी के एक ओर से दूसरी ओर तक, आर-पार के अर्थ में across का प्रयोग सही विकल्प होगा ।
54. (A) Unless के पहले Future Tense आया है । इसलिए Unless के बाद Simple Present का प्रयोग होगा ।
55. (D) विकल्पों में Exclamation mark [!], Full stop [.] तथा चार full stops (to be continued …. ) का प्रयोग सही है ।
56. (D)
57. (C)
58. (D)
59. (A)
60. (D)
61. (A)
62. (D)
63. (B)
64. (B) युक्लिड्स अपने प्रसिद्ध बुक ‘द एलीमेंट्स’ को कुल 13 अध्यायों में बाँटा है ।
65. (C)
66. (A)
67. (D)
68. (A) सूत्र से बहुलक निकालने के लिए वर्गों की लंबाई समान होनी चाहिए ।
69. (C)
70. (A)
71. (B)
72. (B) किसी समीकरण के दोनों ओर समान संख्या जोड़ने पर चर के मानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है । यह युक्लिड के द्वितीय अभिगृहित से प्रेरित है ।
73. (B)
74. (D) एक समतल में हमेशा तीन विमाएँ होती है- लंबाई, चौड़ाई तथा ऊँचाई ।
75. (C)
76. (B)
77. (B)
78. (C)
79. (D) एक ठोस की कुल तीन विमाएँ होती हैं- लंबाई, चौड़ाई तथा ऊँचाई |
80. (C)
81. (A) एक वृत्त बाहर के बिन्दु से उसकी दो स्पर्श वृत्त रेखाएँ खींची जा सकती है।
82. (C)
83. (C)
84. (D)
85. (B)
86. (C) पदार्थ के पाँच रूप हैं-
(i) ठोस
(ii) द्रव
(iii) गैस
(iv) प्लाज्मा
(v) बोस – आईंस्टीन कंडनसेट
87. (C) S.I. इकाई एम्पीयर है । वोल्ट (V), विभावान्तर की S. I. इकाई है। ओम (ohm), प्रतिरोध की S. I. इकाई है। कूलॉम्ब, आवेश (charge) की S. I. इकाई है ।
88. (A) हाइड्रोजन एक हल्की गैस है, अतः हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा हवा से हल्का होता है। इसलिए यह ऊपर की ओर उठेगा । कुछ ऊँचाई पर जाने के बाद हवा का घनत्व घटता है और हाइड्रोजन युक्त गुब्बारे का घनत्व ज्यादा हो जाता है जहाँ से इसे ऊपर जाना संभव नहीं हो पाता है और न ही नीचे आ पाता है । इस प्रकार यह गुब्बारा कुछ ऊँचाई ऊपर जाने के बाद हवा में तैरता रहता है।
89. (B) राइबोसोम में प्रोटीन का संश्लेषण करने का कार्य होता है । यह मानव कोशिका का एक प्रमुख भाग है ।
90. (C) भारत के दक्षिण तटवर्ती क्षेत्रों में जाड़े के समय (दिसंबर-जनवरी) में लौटते मानसून (Returning Monsoon) से वर्षा होती है। भारत के उत्तरी भाग तथा पश्चिमी तटों पर सामान्य मानसून से जुलाई से सितंबर के बीच वर्षा होती है।
91. (B)
92. (A) रासायनिक अभिक्रिया में (aq) प्रतीक Aquous Isolution ( जलीय विलयन) के लिए इस्तेमाल होता है ।
93. (D) गहने बनाने हेतु सोना, चाँदी, प्लैटिनम तीनों तत्वों का इस्तेमाल होता है ।
94. (A) ” ऑन द ऑरीजीन ऑफ स्पेसीज” नामक पुस्तक चार्ल्स डार्बिन द्वारा लिखी गयी थी। इस किताब में उन्होंने जीवों के उद्भव के बारे में किए गए शोधों का संकलन किया है।
95. (D) जब प्रकाश की किरणें प्रिज्म से पास करती है। तो वह 7 वर्णों में विभक्त हो जाती है। ये सात वर्ण हैं – बैंगनी, इंडिगो, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल ।
96. (D)
97. (D) जैव वैज्ञानिक आर. एच. व्हिटेकर ने जैव वर्गीकरण के लिए कुल पाँच मानदंडों का इस्तेमाल कर संपूर्ण सजीव जगत को 5 वर्गों में बाँटा । ये पाँच वर्ग हैं-मोनेरा, प्रोटिस्टा, फंगस, पौधे, (plantae) तथा जानवर (animalia)।
98. (D) प्रकाश की तीव्रता तथा कार्बन डाइऑक्साइड (ग्रीन हाउस गैस) की मात्रा तापमान बढ़ानेवाले कारक हैं जो वाष्पोत्सर्जन की दर को भी बढ़ाने का कार्य करते हैं । वाष्पोत्सर्जन की दर वायु के | वेग पर भी निर्भर करती है। वायु के वेग बढ़ने पर वाष्पोत्सर्जन की दर बढ़ती है तथा घटने पर वाष्पोत्सर्जन की दर घटती है । परन्तु वाष्पोत्सर्जन की दर ऑक्सीजन की मात्रा पर निर्भर नहीं करती है ।
99. (B)
100. (C)
101. (A) कम्पोस्टिंग (जैव खाद निर्माण) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें जैव विघटित कचरे (Biodegradable . waste) का विघटन कर जैव खाद का निर्माण किया जाता है। बायोगैस प्लांट में गोबर तथा अन्य जैव कचरे का कम्पोस्ट में परिवर्तन होता है । परन्तु रिसाइक्लिंग में रिसाइकल किए गए पदार्थ अपनी प्रकृति कायम रखते हैं । जैसे – प्लास्टिक का रिसाइक्लिंग होता है और पुनः प्लास्टिक का ही निर्माण होता है ।
102. (C) प्लाज्मा झिल्ली प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट तथा . फॉस्फोलिपिड्स से बनी होती है ।
103. (A) क्योटो सम्मेलन एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन था जिसमें विश्व के सभी देशों ने ग्लोबल वार्मिंग को कम करने हेतु अनेक तरीके विकसित करने का फैसला किया तथा इसे कम करने का एक लक्ष्य निर्धारित किया ।
104. (C) विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान मापने हेतु मीमीटर का प्रयोग किया जाता है। ऐमीमीटर को विद्युत परिपथ में खला क्रम में जोड़ा जाता है ।
105. (C) वर्मी कम्पोस्ट बनाने हेतु केंचुआ (Earth Worm) का उपयोग किया जाता है। यह मिट्टी का उपयोग भोजन के रूप में कर उसके उवर्रा .. शक्ति को बढ़ाने का कार्य करता है ।
106. (B) भारत में पहली बार 1863 ई. में कोलकाता में धुआँ निरोधक कानून पारित किया गया था ।
107. (C) तिलका माँझी को वर्ष 1785 ई. में भागलपुर में बरगद के पेड़ से लटकाकर फांसी दे दी गई थी। वे 1783 ई. में अंग्रेजों के दमन व फूट ‘ डालो की नीति के विरोध में तथा अपने जमीन पर अधिकार प्राप्त करने हेतु अंग्रेजों के साथ युद्ध किया था ।
108. (C) संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष का कार्यकाल 1 साल का होता है । इस पद हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ के पाँच अलग-अलग क्षेत्रों- अफ्रीका, एशिया, प्रशांत, पूर्वी यूरोप, लेटिन अमेरिका व कैरिबियाई क्षेत्र तथा पश्चिमी यूरोप व अन्य देशों से बारी-बारी से एक व्यक्ति का चयन प्रतिवर्ष जून माह में किया जाता है ।
109. (A) लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या 47 तथा अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या 84 है ।
110. (B) तापी (ताप्ती नदी का उद्गम अमरकंटक के पहाड़ियों से नहीं बल्कि इसका उद्गम सतपुड़ा पर्वत श्रेणी से हुआ। जबकि नर्मदा, सोन तथा जोहीला नदी का उद्गम अमरकंटक से हुआ है |
111. (C) भारतीय लोकतंत्र की कमजोरियों को दूर करने का सर्वश्रेष्ठ उपाय सुधारात्मक कानूनों का निर्माण करना है |
112. (B) L.P.G का पूरा नाम Liquefied Petroleum Gas (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस ) है । यह प्रोपेन, ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन आदि हाइड्रोकार्बनों का मिश्रण होता है। इसका उपयोग घरों में खाना बनाने के लिए किया जाता है ।
113. (D) मुंबई हाई एक अपतटीय तेल क्षेत्र है जहाँ से 1976 ई. से तेल की प्राप्ति हो रही है। देश के कुल खनिज तेल उत्पादन का 60% भाग इसी क्षेत्र से प्राप्त किया जाता है ।
114. (B) ब्रिटिश सरकार द्वारा 1919 में रॉलेट कानून (एक्ट) को भारत में राष्ट्रवादी क्रांतिकारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लाया गया था । इस कानून को ‘काला कानून’ भी कहा जाता है, क्योंकि इसके तहत् किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाये गिरफ्तार किया जा सकता था, परन्तु उसके विरुद्ध ‘न कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील ‘ किया जा सकता था ।
115. (A) चेस्टनट का वृक्ष पर्वतीय सदाबहार वन में पाया जाता है । भारत में यह पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पाए जाते हैं।
116. (A) लोकतंत्र में शासन जनता करती है । संविधान की प्रस्तावना में एक लोकतांत्रिक राजव्यवस्था की परिकल्पना की गई है। यह प्रचलित संप्रभूता के सिद्धांत पर आधारित है अर्थात् सर्वोच्च शक्ति जनता के हाथ में है ।
117. (A) असम राज्य के डिगबोई में खनिज तेल का विशाल भंडार स्थित है। यह भारत की सबसे पहली खनिज तेलशोधन कारखाना भी है । इसकी स्थापना 1901 ई. में हुई थी ।
118. (D) हुगली औद्योगिक प्रदेश का प्रमुख केन्द्र कोलकाता – हावड़ा क्षेत्र है । यह हुगली नदी के किनारे स्थित होने के कारण काफी विकास किया है।
119. (B) राज्यसभा का सभापति उपराष्ट्रपति होता है । वर्तमान में राज्यसभा का सभापति जगदीप धनखड़ हैं ।
120. (B) झारखंड को राज्य का दर्जा 15 नवम्बर, 2000 को मिला। पहले यह संयुक्त रूप से बिहार का हिस्सा था। इसका गठन बिहार के 18 जिलों को लेकर किया गया था ।
121. (A) सर्दी फसल का एक मौसम नहीं है। जबकि खरीफ, रबी, जैद (जायद) फसल का मौसम है ।
• खरीफ मौसम के अंतर्गत चावल, ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का आदि फसलें ऊगाई जाती हैं।
• रबी मौसम के अंतर्गत गेहूँ, जौ, चना मटर आदि फसलें ऊगाई जाती हैं ।
• जायद मौसम के अंतर्गत खरबूज, तरबूज, ककड़ी आदि फसलें ऊगाई जाती हैं
122. (C) राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है। लेकिन इसके एक-तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त हो जाते हैं । इसलिए राज्यसभा एक स्थायी सदन है जो कभी भंग नहीं होती है ।
123. (B) वुलर झील एशिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है । यह भारत के जम्मू-कश्मीर में स्थित है ।
• कैस्पियन सागर विश्व की सबसे बड़ी झील (खारे पानी का) है ।
• मृत सागर विश्व का सबसे निचला बिंदु कहा जाने वाला सागर है। इसे खारे पानी की सबसे निचली झील भी कहा जाता है ।
• अरल सागर मध्य एशिया में स्थित एक झील है ।
124. (D) बिहार का 7,381 वर्ग किमी. क्षेत्र वनों से आच्छादित है, जो राज्य की कुल भौगोलिक क्षेत्रफल (94163 वर्ग किमी.) का 7.84% है ।
125. (C) सर्वप्रथम ‘कॉमन सेंस’ पुस्तक की रचना ‘थॉमसन पेन’ ने की थी। इसे 1776 ई. में पहली बार प्रकाशित किया गया था। इस पुस्तक में अमेरिका की ब्रिटेन से आजादी की दलील दी गई है ।
126. (B) सुबह के समय सूर्य पूर्व की ओर होता है और व्यक्ति की पीठ सूर्य की ओर अर्थात् पूर्व की ओर होगा तो व्यक्ति का चेहरा पश्चिम दिशा 138. की ओर होगा ।
अतः दायाँ हाथ उत्तर दिशा की ओर होगा ।
127. (B) दी गई संख्या श्रृंखला निम्न प्रकार है-
128. (D) Clockwise दिशा में चलने पर –
129. (D)
130. (A)
131. (A) सरकार को सीमाओं पर कार्य करने वाले सैनिकों को दुर्गम क्षेत्र भत्ता देना चाहिए। इससे देश के लिए कठिन काम करने वाले सैनिकों की कर्तव्यनिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी । अतः केवल तर्क I प्रबल है ।
132. (A)
133. (D)
134. (B) कथन और कारण दोनों सत्य हैं, लेकिन कारण कथन की सही व्याख्या नहीं करता है ।
135. (B) दी गई संख्या श्रृंखला निम्न प्रकार है-
136. (B) सरकार को शहर के कचरे को डम्प करने का विकल्प तलाशना चाहिए ताकि शहर की नदियों को प्रदूषित होने से बचाया जा सके । अतः केवल कार्यवाही 2 सत्य है ।
137. (B) कपड़े साफ करने के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि डिटर्जेंट तेल और गंदगी को हटाने में मदद करते हैं । अतः केवल धारणा II सत्य है ।
138. (C)
139. (A)
140. (D) अन्य सभी एक संस्था के नाम हैं ।
141. (B) 1 × 31 = 31 किलो
अतः 31 बार वजन करना चाहिए ।
142. (B) दिया गया है-
143. (D)
अतः खरगोश के बायीं ओर दूसरा मुर्गी खड़ी है ।
144. (D) कथन I और II दोनों किसी सामान्य कारण के प्रभाव हैं।
145. (D) सामान खरीदते समय यदि दुकानदार आपको गलती से 100 रु. अधिक लौटा देता है, तो आपको दुकानदार को पैसा लौटा देना चाहिए ।
146. (C) दी गई संख्या श्रृंखला में ‘769 नहीं’ क्रम में तीन हैं- 768, 767 और 763 ।
147. (D) रमेश सिर्फ शर्त ‘D’ को पूरा करता है और अन्य डाटा के बारे में जानकारी नहीं है । अतः डाटा निर्णय लेने के लिए पर्याप्त नहीं है ।
148. (B)
149. (A) राजेश के अनुसार घूस लेने वाले अधिकारी को दंडित किया जाना चाहिए। गणेश के अनुसार इससे काम आसानी से हो जाता है । अतः केवल कथन I उपयुक्त है ।
150. (D)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *