बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 17.09.2022

बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 17.09.2022

सामान्य हिन्दी

1. ‘वह पैदल नहीं सकता’ । वाक्य में कौन – सा वाच्य है ?
(A) भाववाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) क्रियावाच्य
(D) कर्तृवाच्य
2. निम्नलिखित पंक्ति में कौन-सा वर्णिक छन्द है ?
आये प्रजाधिप निकेतन पास ऊधो । पूरा प्रसार करती करुणा जहाँ थी ॥
(A) वसन्ततिलका
(B) मंदक्रांता
(C) सवैया
(D) उपेंद्रवज्रा
3. संचारी भावों की संख्या कितनी है ?
(A) पैंतीस
(B) तैंतीस
(C) बयालिस
(D) बारह
4. ज्यों-ज्यों वृद्ध होत, त्यों-त्यों स्वस्थ होत जात ज्योति जगमग कंध भार हिन्द को सम्हारे है । इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) विरोधाभास
(B) रूपक
(C) विभावना
(D) यमक
5. काव्य आभूषण है-
(A) अलंकार
(B) प्रत्यय
(C) उपसर्ग
(D) विशेषण
6. इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) यह हमारा घर है ।
(B) हाथी बहुत मोटी है ।
(C) गोपाल ने नया कपड़ा खरीदा ।
(D) राजू की माँ बहुत दुखी हूँ।
7. ‘पीतांबर’ शब्द का संधि विच्छेद है-
(A) पी + तांबर
(B) पीतांब + र
(C) पीत + अम्बर
(D) पीतां + बर
8. ‘चतुर्भुज’ में कौन-सा समास है ?
(A) बहुव्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व
(D) तत्पुरुष
9. पदक्रम की दृष्टि से निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) यह असली गाय का दूध है ।
(B) पानी से भरा एक गिलास लाओ ।
(C) खरगोश को काटकर गाजर खिलाओ ।
(D) अपने परदेश से आए मित्र को पत्र लिखो ।
10. यगण में कितने लघु और गुरु वर्ण होते हैं ?
(A) एक लघु और दो गुरु (।ऽऽ)
(B) एक लघु एक गुरु और एक लघु (।ऽ।)
(C) दो लघु एक गुरु (।।ऽ )
(D) दो गुरु और एक लघु (ऽऽ।)
11. “उदित उदमगिरि मंच पर, रघुबर बाल पतंग ।
बिकसेउ संत सरोज सब, हरषे लोचन भृंग ॥ ”
अलंकार बताएँ ।
(A) रूपक
(B) उपमा
(C) यमक
(D) श्लेष
12. नदी कलकल करती हुई बहती चली जा रही थी । इस वाक्य में बहती चली जा रही थी में कौन पदबंध है ?
(A) क्रिया पदबंध
(B) क्रिया विशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
13. ‘मुँह छिपाना’ मुहावरे का अर्थ होगा-
(A) सुंदर होना
(B) कुरूप होना
(C) शान से रहना
(D) लज्जित होना
14. निम्न में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) इस परिश्रम का बदला अपने कार्य से मनुष्य को जो संतोष होता है, वही है ।
(B) उसने जोर-जोर से रोने लगा ।
(C) आप उस प्रतिज्ञा को न भूले होंगे ।
(D) इस किताब का क्या मूल्य है ?
15. इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) रमेश बैलों को रस्सी से बाँधकर लाया ।
(B) माँ ने कहानी सुनाई ।
(C) उसके विरुद्ध मुकदमा चलाया गया ।
(D) वे आज मथुरा से आएँगे ।
16. समास का अर्थ क्या होता है ?
(A) विस्तार
(B) संक्षेप
(C) लंबा
(D) इनमें से कोई नहीं
17. जहाँ किसी बात का वर्णन इतना बढ़ा-चढ़ाकर किया जाए कि सीमा या मर्यादा का उल्लघंन हो वह कौन-सा अलंकार होता है ?
(A) अन्योक्ति
(B) अतिश्योक्ति
(C) विभावना
(D) विरोधाभास
18. ‘शशि- मुख पर घूँघट डाले अंचल में दीप ‘छिपाए’ में अलंकार है-
(A) रूपक
(B) अनुप्रास
(C) यमक
(D) श्लेष
19. रूपक अलंकार है-
(A) पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।
(B) मैया ! मैं तो चन्द्र खिलौना लैहों ।
(C) राम कृपा भव -निसा सिरानी ।
(D) उपर्युक्त सभी
20. मानौ भीत जानि महासीत तें, पसारि पानी मानो, छतियाँ की छाँह राख्यो पावकं छिपाय के । इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपड़
(B) उत्प्रेक्षा
(C) विभावना
(D) श्लेष
21. जिसके हृदय में दया नहीं है, उसे कहते हैं-
(A) निर्दय
(B) निर्मम
(C) कृतज्ञ
(D) नास्तिक
22. ओजगुण की विशेषता से संबंधित कथन सही –
(1) ट – वर्गीय व्यंजनों का आधिक्य
(2) सामासिक पदावली का प्रयोग
(3) वीर-रस की व्यंजना
(4) समस्त नवरसों की व्याप्ति
(A) केवल 1
(B) केवल 1 व 3
(C) केवल 4
(D) 1, 3 और 4
23. दौड़कर जाओ और बाजार से कुछ ले आओ ।’ इस वाक्य में ‘कुछ’ है-
(A) निजवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) संबंधवाचक सर्वनाम
24. ‘सिंधु सेज पर धरा वधू अब तनिक संकुचित बैठी-सी’ इनमें से शब्द शक्ति है-
(A) अभिधा
(B) लक्षणा
(C) व्यंजन
(D) व्यंजना
25. निम्न में कौन – सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) सीता ने झूठ कही थी।
(B) बहुसंख्यक मनुष्य यहाँ आए थे ?
(C) भाई बहन जा रही हैं ।
(D) निरअपराधी को दंड नहीं मिलना चाहिए ।
26. ‘आवला जीवन हाय ! तुम्हारो यही कहानी । आँचल में है दूध और आँखों में पानी || प्रस्तुत कविता में शब्द शक्ति है-
(A) अभिधा
(B) व्यंजना
(C) लक्षणा
(D) तीनों में से कोई नहीं
27. ‘नायक’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) ना + यक
(B) नै + अक
(C) न + अयंक
(D) नाय + क
28. ‘भीम को दस हजार हाथियों का बल था’ अलंकार बताएँ ।
(A) उन्योक्ति
(B) अतिशयोक्ति
(C) संदेह
(D) प्रश्न:
29. पुलिंग – स्त्रीलिंग के जोड़े में कौन-सा जोड़ा सही है ?
(A) दाता – दानी
(B) भेड़-बकरी
(C) लेखक- कवि
(D) ब्राह्मण-ब्राह्मणी
30. गद्यांश को पढ़कर प्रश्न के उत्तर दें ।
भारत माता को हम नमन करते हैं। उत्तर में हिमालय इसका प्रहरी है । दक्षिण में हिंद महासागर उसके चरण पखारता है। पश्चिम में कच्छ की खाड़ी और पूरब में बांग्लादेश है । गंगा-यमुना, नर्मदा – ताप्ती, कृष्णा, गोदावरी, ब्रह्मपुत्र आदि नदियाँ भारत के मैदानी क्षेत्रों की शोभा बढ़ाती हैं। खेतों में लहराती फसलें और बागों में पके फलों की बहार इनकी भारत माता का उपहार है । प्रत्येक धर्म का व्यक्ति भारत माँ का सपूत है। सबकी प्रिय है भारत माता । भारत माता के सपूत किसे कहा गया है ?
(A) हिन्दू धर्म के लोगों को
(B) इस्लाम धर्म के लोगों को
(C) सिख धर्म के लोगों को
(D) सभी धर्म के लोगों को

GENERAL ENGLISH

31. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Capital punishment
(A) Punishment for a revolt
(B) Justice delayed
(C) Death penalty
(D) Life imprisonment
32. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
A man of letters
(A) An educated man
(B) An intelligent person
(C) A literary person
(D) A postman
33. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
Your purse won’t get stolen unless you ……… careful.
(A) will be
(B) would be
(C) are
(D) were
34. Choose the correct option as your answer.
He made a promise. He kept it too.
(A) He made a promise and kept it too.
(B) Besides making a promise, he kept it.
(C) Beside making a promise, he kept it.
(D) He made a promise but he kept it.
35. Which of the following sentences has the correct punctuation mark?
(A) Where does your mother in law live?
(B) Where does your mother in law live?
(C) Where does your mother in law live?
(D) Where does your mother in law live?
36. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
You will pass your exam if you …… hard.
(A) will work
(B) worked
(C) work
(D) works
37. Which punctuation mark is used to express sudden change in feelings or emotions?
(A) Semicolon
(B) Question
(C) Comma
(D) Exclamation mark
38. Which of these Brackets is also called Parentheses in American English?
(A) Braces
(B) Round Brackets
(C) Square Brackets
(D) All
39. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
If he forgot about it, I ….. remind him.
(A) have
(B) had
(C) will
(D) would
40. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Call out
(A) To criticise someone
(B) To abuse someone
(C) To shout
(D) To calculate
41. Fill up the blank with the correct option.
The poor ……… humiliated.
(A) is
(B) was
(C) has been
(D) are
42. Identify the Passive Voice of the given sentence.
She guides me.
(A) I am guided by her.
(B) I will be guided by her.
(C) I have been guided by her.
(D) I would be guided by her.
43. Pickout-the Non-finite verb/verbs in the sentence given below-
This light is too dim to read by.
(A) Light
(B) Too
(C) Dim
(D) Read
44. Pickout-the Non-finite verb/verbs in the sentence given below-
I am not afraid to speak the truth.
(A) I
(B) Afraid
(C) Speak
(D) Truth
45. Fill up the blank with the correct option.
The students ……… making hue and cry.
(A) is
(B) has
(C) was
(D) are
46. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct speech to Indirect speech.
Mary asked the gardener, “Did you water the plants yesterday?”
Mary asked the gardener whether ……… watered the plants ……….
(A) He had/yesterday
(B) I had/the day after
(C) He had/the previous day
(D) They had/the day before
47. Identify the tense form used in the following sentence. “We are going to reach the destination as scheduled.”
(A) Present Continuous Tense
(B) Future Perfect Continuous Tense
(C) Future Continuous Tense
(D) Present Perfect Continuous Tense
48. Fill up the blank, with the correct option.
The sun gives us light ……… the day.
(A) During
(B) With
(C) Within
(D) From
49. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct speech to Indirect speech.
He said, “I have lived here for a long time.”
He said that he ……. there for a long time.
(A) Has lived
(B) Is living
(C) Was living
(D) Had lived
50. Complete the sentence using appropriate option.
A Pentagon …….. five sides.
(A) have had
(B) had
(C) has
(D) have
51. Choose the past perfect continuous tense from of the sentence. “The children played in the park throughout the evening”.
(A) The children played in the park throughout the evening.
(B) The children have been playing in the park throughout the evening.
(C) The children had palyed in the park throughout the evening
(D) The children had been playing in the park throughout the evening.
52. Fill up the blank with the correct option.
Both sisters………. good.
(A) is
(B) was
(C) has
(D) are
53. A sentence has been given in Active Voice.
Out of the four alternative given below, select the one which best expresses the same sentence in Passive Voice.
Somebody has stolen his purse.
(A) His purse has been stolen
(B) His purse is being stolen by somebody
(C) His purse was stolen by somebody
(D) His purse had been stolen by somebody.
54. Fill up the blank, with the correct option.
A man cannot live ………. a woman.
(A) with
(B) within
(C) without
(D) beyond
55. Complete the sentences with correct options.
Mary is a beautiful and smart girl. …… She is kind. She always takes care of the sick animals. ………., every one likes her.
(A) Moreover, so
(B) However, hence
(C) Therefore, however
(D) So, besides

गणित

56. एक वृत्त के त्रिज्याखंड का परिमाप जिसका केन्द्रीय कोण 90° है और त्रिज्या 7 सेमी. है-
(A) 35 सेमी.
(B) 25 सेमी.
(C) 77 सेमी.
(D) 7 सेमी.
57. यदि sin ∝ = cos ∝ = m है, तो sin6 ∝ + cos6 का मान m के शब्दों में निम्नलिखित में से होगा-
58. एक घन के सभी छह फलक हैं-
(A) समान
(B) भिन्न
(C) वृत्ताकार
(D) आयताकार
59. 4.2 सेमी. किनारे के घन से काटे जा सकने वाले सबसे बड़े लंब वृत्तीय शंकु का आयतन क्या होगा ?
(A) 16 सेमी.3
(B) 20.4 सेमी.3
(C) 15.4 सेमी.3
(D) 19.4 सेमी.3
60. सूत्र से बहुलक निकालने के लिए वर्गों की लंबाई कैसी होनी चाहिए ?
(A) समान
(B) असमान
(C) काफी अधिक
(D) काफी कम
61. की माध्यिका 4 हो तथा x > 0, तब x = ……….
(A) 8
(B) 10
(C) 6
(D) 7
62. किसी ΔABC में PQ समांतर है BC के, AP = 2 सेमी., PB = 6 सेमी., AQ = 4 सेमी. तो AC का मान क्या होगा जबकि P, Q क्रमश: AB और AC पर हो ?
(A) 12 सेमी.
(B) 16 सेमी.
(C) 20 सेमी.
(D) 24 सेमी.
63. 11.23564 है एक-
(A) एक अपरिमेय संख्या
(B) एक पूर्णांक संख्या
(C) एक परिमेय संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
64. 6 tan2 θ – 6/cos2 θ …….. का मान क्या होगा ?
(A) 3
(B) (-2)
(C) (-6)
(D) 1
65. बिन्दुएँ (3, 2) और (-3, 2) दोनों अवस्थित है ।
(A) X- अक्ष पर
(B) Y-अक्ष पर
(C) X- अक्ष के एक ओर
(D) X- अक्ष के दोनों ओर
66. यदि बहुपद ƒ(x) = x2p(x + 1 )-c मूल ∝ और β हो तथा (∝ + 1) (β + 1) का मान होगा-
(A) c+1
(B) c-1
(C) c
(D) 1-c
67. x – निर्देशांक को क्या कहते हैं ?
(A) कोटि
(B) भुज
(C) कोटि और भुज
(D) सभी उत्तर सत्य है
68. निम्नलिखित में से कौन बहुपद 2x2 – 5x – 3 = 0 के हल हैं-
69. यदि एक समचतुर्भुज के विकर्ण 24 dm और 10 dm हैं, तो समचतुर्भुज का परिमाप-
(A) 68 dm
(B) 60 dm
(C) 52 dm
(D) 50 dm
70. c के किस मान के लिए द्विघात समीकरण ax2 + bx + c = 0 के मूल समान होंगे ?
71. प्रथम n विषम प्रकृत संख्या का माध्य है-
72. 3 + 2√5 एक संख्या है-
(A) अपरिमेय
(B) परिमेय
(C) अभाज्य
(D) प्राकृत
73. यदि आकृति, AB वृत्त की जीवा है और AOC इसका व्यास इस प्रकार है कि ACB = 50° है । यदि AT बिंदु A पर वृत्त की स्पर्श रेखा है, तो BAT बराबर है-
(A) 30°
(B) 60°
(C) 50°
(D) 40°
74. बिन्दु (k, −4) से गुजरनेवाली कोई रेखा x – अक्ष तथा y- अक्ष के क्रमश: (1,0), (0, 2) पर काटे तो k का मान होगा-
(A) 1/2
(B) 3
(C) -4
(D) इनमें से कोई नहीं
75. एक रैखिक समीकरण युग्म जिसका कोई हल नहीं होता है, रैखिक समीकरणों का कौन-‍ सा युग्म कहलाता है ?
(A) विरोधी
(B) अविरोधी
(C) आश्रित
(D) अंतत: एक
76. दिए गए रैखिक समीकरणों के युग्म 2x + 3y = 7 और 2ax + (a + b) y = 8 के अनंत हल है तो-
(A) a = 2b
(B) b = 2a
(C) a + 2b = 0
(D) 2a + b = 0
77. cos 0° + √2 sec 45° – √3 tan 30° का मान ज्ञात करें ।
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) (-1)
78. एक ही अंत बिन्दु वाली दो किरणों से बनी आकृति कहलाती हैं-
(A) त्रिभुज
(B) कोण
(C) शीर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
79. प्राचीन भारत में, घरेलू धार्मिक क्रियाओं के लिए प्रयुक्त वेदियों के आकार थे-
(A) त्रिभुजाकार और आयताकार
(B) वर्गाकार और वृत्ताकार
(C) समलंब चतुर्भुजाकार और पिरामिडाकार
(D) आयताकार और वर्गाकार
80. 2.1875 निम्नलिखित में किसके बराबर है ?
81. चीनी के मूल्य में 5% का बट्टा प्राप्त करने पर एक खरीददार 608 रु. में 2 किग्रा. चीनी अधिक प्राप्त करता है, तो चीनी का प्रारंभिक मूल्य होगा-
(A) 20 रु. प्रति किग्रा.
(B) 25 रु. प्रति किग्रा.
(C) 16 रु. प्रति किग्रा.
(D) 18 रु. प्रति किग्रा.
82. एक समतल के पास विभाएँ होती है-
(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) 3
83. आकृति में, यदि PQR Q पर एक वृत्त की स्पर्श रेखा है जिसका केन्द्र 0 है, AB PR के समानांतर एक जीवा है और BQR = 70° है, तो AQB बराबर है-
(A) 50°
(B) 40°
(C) 60°
(D) 45°
84. एक रेफ्रिजरेटर 12000 रु. के नकद मूल्य अथवा 3600 रु. के तुरंत भुगतान तथा प्रति छमाही दो ‘समान किस्तों पर उपलब्ध है । यदि डीलर 20% वार्षिक दर से, छमाही संयोजित होने वाला ब्याज लेता है तो प्रत्येक किस्त की राशि होगी-
(A) 4800 रु.
(B) 4840रु.
(C) 4860रु.
(D) 4880 रु.
85. पाँच संख्याओं का माध्य 18 है यदि एक संख्या हटा दी जाए तो माध्य 16 है । हटाई गई संख्या है-
(A) 22
(B) 28
(C) 25
(D) 26

विज्ञान

86. खाद्यान्नों जैसे-गेहूँ, चावल, मक्का, बाजरा, और ज्वार से हमें मुख्य रूप से प्राप्त होता है-
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) विटामिन्स व खनिज लवण
87. विद्युत प्रतिरोधकता का SI मात्रक क्या होता है ?
(A) ओम
(B) ओम / मीटर
(C) बोल्ट / मीटर
(D) ओम-मीटर
88. चंद्रमा का द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का 0.012 गुणा तथा व्यास पृथ्वी के व्यास का 0.25 गुणा हो तो ‘G’ का मान चंद्रमा पर होगा-
(A) पृथ्वी पर इसके मान से ज्यादा
(B) पृथ्वी पर इसके मान के बराबर
(C) पृथ्वी पर इसके मान का 1/6 भाग
(D) पृथ्वी पर इसके मान से कम
89. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में सोपानिक फार्मिंग बहुत प्रचलित है ?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) उत्तराखंड
90. किंगडम मोनेरा में शामिल हैं-
(A) बैक्टीरिया
(B) डाइनोफ्लैगलेट्स
(C) स्लाइम गोल्ड्स
(D) यूग्लेनोइड्स
91. प्रत्यावर्ती धारा प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त उपकरण का नाम लिखें।
(A) विद्युत मोटर
(B) डायनेमो
(C) वोल्टमीटर
(D) आमीटर
92. तत्व मैग्नीशियम सल्फर के साथ अभिक्रिया कर कौन-सा बंध बनाता है ?
(A) आयनिक बंध
(B) सहयोजक बंध
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
93. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है-
(A) CaSO4 . 2H2O
(B) CaSO4 . 1/2 H2O
(C) Na2CO3 . 10 H2O
(D) इनमें से कोई नहीं
94. विश्व पर्यावरण दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
(A) 05 जून
(B) 10 जून
(C) 15 जून
(D) 20 जून
95. छुई-मुई के पौधें की पत्तियों का झुकना किसके कारण हैं ?
(A) टर्गर दबाव में परिवर्तन
(B) अंतः क्षेपण
(C) प्लास्मोलिसिस
(D) विसरण
96. द्रव रखने वाले पात्र के तल पर उस द्रव द्वारा लगाने वाला दाब –
(A) द्रव के घनत्व पर निर्भर करता है ।
(B) प्रत्येक दिशा में समान रहता है ।
(C) पात्र के पृष्ठीय क्षेत्रफल पर निर्भर नहीं करता है ।
(D) उपर्युक्त सभी सत्य है।
97. एक बालक अपने घर से पूर्व दिशा में 100 मीटर की दूरी 50 सेकण्ड में तय कर अपनी दिशा बदल लेता है और पुनः 100 मीटर की दूरी 50 सेकण्ड में तय कर वापस घर लौट जाता तो उस बालक का औसत वेग होगा –
(A) 2 मी./से.
(B) 0 मी./से.
(C) 1 मी./से.
(D) 0.5 मी./से.
98. दिए गए चित्र में नामांकन क्रम का सही विकल्प चुनें।
(A) अग्रपिण्डक, नाभिक, माइटोकॉण्ड्रिया, पूँछ
(B) नाभिक, माइटोकॉण्ड्रिया, अग्रपिण्डक, पूँछ
(C) माइटोकॉण्ड्रिया, अग्रपिण्डक, नाभिक, पूँछ
(D) अग्रपिण्डक, माइटोकॉण्ड्रिया, नाभिक, पूँछ
99. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो रंग सबसे अधिक विचलित होता है वह है-
(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) नीला
100. निम्नलिखित में कौन प्रोपैनिक अम्ल है ?
101. वाष्पीकरण की प्रक्रिया के कारण वस्तुएँ-
(A) गर्म होती है
(B) ठंडी होती है
(C) ताप बढ़ जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
102. राइबोसोम किसके लिए केन्द्र (स्थल) हैं-
(A) श्वसन
(B) प्रोटीन संश्लेषण
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) लिपिड संश्लेषण
103. 5 जून ……… कहलाता है । 
(A) डार्विन का जन्मदिन
(B) विश्व स्वच्छता दिवस
(C) विश्व पर्यावरण दिवस
(D) विश्व जनसंख्या दिवस
104. X परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 7 है, तो परमाणु है-
(A) सिलिकॉन
(B) पोटैशियम
(C) क्लोरीन
(D) सल्फर
105. प्रोकैरियोटिक कोशिका में DNA होता है-
(A) परमाणु झिल्ली से घिरा हुआ
(B) एक साथ कमी
(C) आनुवंशिक सामग्री नहीं
(D) केन्द्रक झिल्ली से घिरा नहीं है।

सामाजिक अध्ययन

106. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज मोनाजाइट रेत में निहित है ?
(A) तेल
(B) यूरेनियम
(C) थोरियम
(D) कोयला
107. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A) कांशी राम
(B) साहु महाराज
(C) बी.आर. अम्बेडकर
(D) ज्योतिवाँ फूले
108. 2011 जनगणना के अनुसार भारत की कितनी प्रतिशत आबादी द्वितीयक कार्यों में लगी है ?
(A) 3.8%
(B) 4.2%
(C) 41.6%
(D) 54.6%
109. मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार योजना कब पारित किया गया ? 
(A) 1917
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1920
110. विकास की स्थिति के आधार पर, संसाधनों को ……. के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है ।
(A) संभावित
(B) विकसित स्टॉक
(C) रिजर्व
(D) उपरोक्त सभी
111. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) केरल
112. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल बाजरा नहीं है ?
(A) ज्वार
(B) मक्का
(C) रागी
(D) बाजरा
113. द्वितीय विश्वयुद्ध में पहला एटमबम कहाँ गिराया गया था ?
(A) हिरोशिमा पर
(B) नागासाकी पर
(C) पेरिस पर
(D) लंदन पर
114. कौन-सा व्यक्ति को वोट देने का अधिकार नहीं होता है ।
(A) पागल या दिवालिया
(B) वयस्क व्यक्ति
(C) अमीर व्यक्ति
(D) गरीब व्यक्ति
115. ‘भूमण्डलीकरण’ शब्द का ईजाद किसने और कब किया ?
(A) रूजवेल्ट, 1989
(B) जॉन विलियम्सन, 1990
(C) फ्रेडरिक विलियम, 1998
(D) ब्रियाँ, 1999
116. राष्ट्रसंघ के चार्टर सदस्य कितने राष्ट्र थे ?
(A) 50
(B) 195
(C) 51
(D) 60
117. चुडामन राय किस विद्रोह से संबंधित है ?
(A) चेरो विद्रोह
(B) चुआर विद्रोह
(C) कोल विद्रोह
(D) इनमें से कोई नहीं
118. भारत के साथ बांग्लादेश की स्थलीय सीमा कितनी लंबी है ?
(A) 4018 किमी.
(B) 4096 किमी.
(C) 4180 किमी.
(D) 4009 किमी.
119. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में प्रतिवर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व है ?
(A) 772 व्यक्ति
(B) 881 व्यक्ति
(C) 981 व्यक्ति
(D) 1106 व्यक्ति
120. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) को संवैधानिक दर्जा कब प्राप्त हुआ ?
(A) 2018
(B) 2019
(C) 1992
(D) 1995
121. समुद्री मार्ग से विश्व का परिभ्रमण सबसे पहले किसने किया ?
(A) कोलम्बस
(B) मैग्लेन
(C) केबरल
(D) कैण्टन कुक
122. भारत में सत्ता के वितरण के उद्देश्य से कितनी सूचियाँ बनाई गई हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
123. संसार की सबसे ऊँची सड़क कहाँ है ?
(A) मनाली से लेह तक
(B) लद्दाख उमलिंग ला दर्रा
(C) शिमला लेह तक
(D) कश्मीर से लद्दाख तक
124. शिव – समुद्रम जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?
(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) तापी
(D) कावेरी
125. गरीबी हटाओ का नारा कब दिया गया-
(A) 1971
(B) 1972
(C) 1963
(D) 1961

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

126. 6 सेमी. के पीले रंग वाले एक बड़े घन को 1.5-1.5 सेमी. के छोटे-छोटे घनों में विभाजित किया जाता है। तो बताएँ कि दो सतह रंगीन छोटे घनों की संख्या कितनी होगी ?
(A) 12
(B) 20
(C) 24
(D) 10
127. ” नीचे दिए गए प्रश्नों का दावा और कारण है सही विकल्प चुनें ” ।
कलर्क : ” मेरी पत्नी ने कहा है कि मैं आपसे पूछूं कि आप मेरा वेतन कब बढ़ाएँगे ?
मैनेजर-
I. ठीक है, मैं भी अपनी पत्नी से पूछ कर बताऊँगा कि मैं तुम्हारा वेतन कब बढ़ाऊँगा
II श्रीमान् जी क्या आपकी पत्नी ने आपसे ये नहीं कहा कि कुछ काम भी कर लिया करो । 
(A) केवल कथन I उपयुक्त है ।
(B) केवल कथन II उपयुक्त है ।
(C) दोनों कथन I और II उपयुक्त है।
(D) दोनों कथन I और II उपयुक्त नहीं है ।
128. केदार की ओर इशारा करते हुए वीणा ने कहा, ” उसकी माँ का भाई मेरे बेटे का पिता है । वीणा का केदार से क्या संबंध है ?
(A) मामी
(B) भाभी
(C) माँ
(D) भतीजी
129. इस अनुक्रम का अगला पद खोजें ।   
11, 13, 17, 19, 23………. । 
(A) 26
(B) 25
(C) 29
(D) 31
130. अंग्रेजी वर्णमाला में अक्षर S तथा अक्षर G के मध्य में कौन-सा अक्षर होगा ?
(A) N
(B) M
(C) O
(D) P
131. दिए गए संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन – सी संख्या आएगी ?
5, 11, 25, 55, 117, ?
(A) 234
(B) 243
(C) 246
(D) 249
132. इस श्रृंखला को देखें – 1.5, 2.3, 3.1, 3.9,… आगे कौन-सी संख्या आनी चाहिए ?
(A) 4.3
(B) 4.6
(C) 5.4
(D) 4.7
133. दिए गए प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर सही विकल्प को चुनें।
DRAW : WARD : : TRAP : ?
(A) RATP
(B) PART
(C) USBQ
(D) ARTP
134. निर्देश – निम्नलिखित एक संगठन में कम्प्यूटर पेशेवरों के चयन के लिए मानदंड हैं । उम्मीदवार को-
(i) कम्प्यूटर इंजीनियर या एमसीए होना चाहिए – प्रथम श्रेणी में न्यूनतम 65% अंक होना चाहिए ।
(ii) चयन परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों ।
(iii) साक्षात्कार में कम से कम 40% अंक प्राप्त किए हों ।
(iv) 1.10.2005 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।
एक उम्मीदवार के मामले में जो अन्य सभी. मानदंडों को पूरा करता है, सिवाय –
(ए) ऊपर (i) लेकिन 70% अंकों के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर है, मामला जीएम, भर्ती को भेजा जा सकता है ।
(बी) ऊपर (ii) लेकिन सिस्टम एनालिस्ट के रूप में काम करने का कम से कम 2 साल का अनुभव होने पर, मामला अध्यक्ष, भर्ती समिति को भेजा जा सकता है ।
निम्नलिखित प्रश्न में एक उम्मीदवार की जानकारी दी गई है। आपको उपरोक्त मानदंडों और शर्तों के संदर्भ में इसका विश्लेषण करना होगा और फिर कार्रवाई का उचित तरीका तय करना होगा । आपको दी गई जानकारी के अलावा कुछ भी ग्रहण नहीं करना है। मामला 01/10/ 2005 को दिया गया है ।
रोहित वर्मा 75% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियर हैं, उनका जन्म 6 जुलाई, 1976 को हुआ था। उन्होंने चयन परीक्षा में 66% अंक और साक्षात्कार में 52% अंक प्राप्त किए ।
(A) उम्मीदवार का चयन किया जाना है
(B) उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाना है
(C) मामला अध्यक्ष, भर्ती समिति को भेजा जाना है
(D) मामला जीएम, भर्ती को भेजा जाना है
135. यदि + का अर्थ ×, × का अर्थ है -, ÷ का अर्थ है + तथा – का अर्थ है तो, 288 – 32 +6 × 45 ÷ 9 = ?
(A) 17
(B) 18
(C) 26
(D) 25
136. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन दिया गया है जिसके बाद कार्रवाई के दो पाठ्यक्रम 1 और 2 । आपको कथन में दी गई हर बात को सत्य मानना है, फिर तय करें कि सुझाए गए दोनों कार्यों में से कौन-सा तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
सही विकल्प चुनें |
कथन :
गंदगी गिरते रहने के कारण शहर की एक प्रमुख नदी प्रदूषित और गंदा नाला बनकर रह गई है।
कार्यवाही :
1. नदी में कचरा और गंदगी डम्प करने वाले सभी संबंधितों को दंडित किया जाना चाहिए ।
2. सरकार को शहर के कचरे को डम्प करने का विकल्प तलाश करना चाहिए ।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 1 या 2
(D) न तो 1 और न ही 2
137. नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम तत्व को ज्ञात कीजिए ।
(A) सेब
(B) आम
(C) पपीता
(D) संतरा
138. कान, नाक, शरीर के बीच के संबंध को कौन-सी आकृति प्रदर्शित करती है ?
139. मनोज और सचिन 31 छात्रों की एक कक्षा में ऊपर से क्रमश: सातवें और ग्यारहवें स्थान पर हैं । कक्षा में नीचे से उनकी संबधित रैंक क्या होगी ?
(A) 20वीं और 24वीं
(B) 24वीं और 20वीं
(C) 25वीं और 21वीं
(D) 26वें और 22वें
140. दोनों कथनों को पढ़कर तय करें कि कौन-सा विकल्प दोनों कथनों के बीच संबंध बताता है ।
I. इस वर्ष कक्षा दस के अधिसंख्य छात्रों ने तीसरी भाषा के रूप में संस्कृत का चुनाव किया ।
II. इस वर्ष कक्षा दस अधिसंख्य छात्रों ने तीसरी भाषा के रूप में फ्रेंच का चुनाव किया ।
(A) यदि कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है ।
(B) यदि कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है।
(C) यदि दोनों कथन I एवं II स्वतंत्र कारण है ।
(D) यदि दोनों I एवं II स्वतंत्र कारणों के प्रभाव है।
141. नीचे एक परिस्थिति दी गई है और उसके साथ एक प्रश्न भी दिया गया है। परिस्थिति के आलोक में दिए गए विकल्प में से सही विकल्प का चुनाव किया जाए ।
आप प्लेटफार्म पर खड़े हैं सामने से ट्रेन आ रही है तभी अचानक आप देखते हैं कि रेलवे का ट्रेक टूटा हुआ है तब आप क्या करेंगे ?
(A) आप वहाँ से भाग जाएँगे ।
(B) आप इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को देंगे ।
(C) आप ट्रेन को तुरंत रोकने की कोशिश करेंगे ।
(D) आप इस पर ध्यान नहीं देंगे।
142. दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए-
(A) 26
(B) 24
(C) 25
(D) 28
143. एक बिन्दु से मोहन दक्षिण की ओर चलना प्रारंभ किया तथा 40 किमी. चला, उसके बाद वह अपनी बायीं ओर मुड़कर 30 किमी. चला और वह एक बिन्दु Z पर पहुँचा । वह अपने मूल बिंदु से अब किस दिशा में है ?
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) दक्षिण – पूरब
(D) पूरब
144. नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है जिसके बाद दो अनुमान (i) और (ii) दिए गए हैं। आपको कथन और निम्नलिखित धारणाओं पर विचार करना है और तय करना है कि कौन-सी धारणा कथन में निहित है ।
सही विकल्प चुनें-
कथन :
स्कूल प्रबंधन ने कक्षा V से नीचे के बच्चों के लिए अनिवार्य तैराकी सत्र शुरू किया है।
धारणा : 
(i) छोटे बच्चे जल्दी तैराकी सीखते हैं।
(ii) स्कूल बच्चों के समग्र विकास को बढ़ाना चाहता है ।
(A) (i) और (ii) दोनों निहित है ।
(B) ना तो (i) ना (ii) निहित है ।
(C) केवल (ii) निहित है ।
(D) केवल (i) निहित है ।
145. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन और एक कारण दिया गया है। उनके लिए सही विकल्प का चुनाव किया जाए ।
कथन :
वस्तुओं में गति कारण बल है ।
कारण :
बल एक भौतिक राशि है ।
(A) यदि कथन और कारण दोनों सत्य है और कारण, कथन की उचित व्याख्या कर रहा है ।
(B) यदि कथन एवं कारण दोनों सत्य है और कारण, कथन का उचित व्याख्या नहीं कर रहा है।
(C) यदि कथन सत्य है लेकिन कारण असत्य है ।
(D) यदि कथन एवं कारण दोनों असत्य है ।
146. कथन एवं निष्कर्ष : इसमें एक कथन एवं दो निष्कर्ष होते हैं । दिया गया कथन सर्वमान्य मान्यताओं एवं अवधारणाओं के विपरीत होने के बावजूद उसे सत्य मानकर उन निष्कर्ष- निष्कर्षों की पहचान करनी होती है, जो कथन से तर्कसंगत रूप से निकलता है। प्रत्येक प्रश्न के निम्न में से कोई सही विकल्प हो सकता है-
कथन :
मृत्यु का कोई निश्चित समय नहीं है ।
निष्कर्ष :
1. मनुष्य को एक दिन मरना ही है ।
2. मौत किसी भी समय आ सकती है ।
(A) केवल निष्कर्ष 1 निकलता है ।
(B) केवल निष्कर्ष 2 निकलता है ।
(C) 1 एवं 2 दोनों निष्कर्ष निकलते हैं
(D) न तो निष्कर्ष 1 निकलता है और न ही 2 निकलता है
147. निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं और इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष (i) और (ii) दिए गए हैं। आपको दिए गए दो कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों । निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए दो कथनों का तार्किक रूप अनुसरण करता है ।
सही विकल्प का चुनाव कीजिए ।
कथन :
सभी पत्थर पानी है। कुछ पानी साफ है ।
निष्कर्ष :
(i) कुछ पत्थर साफ है ।
(ii) कुछ पत्थर साफ नहीं है ।
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) या (i) या (ii)
(D) ना (i) ना (ii)
148. नीचे दिए गए चित्र में कौन-सा मान “?” को प्रतिस्थापित करता है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 1
149. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है, जिसके बाद तीन तर्क (i), (ii) और (iii) दिए गए हैं। आपको तय करना है कि कौन-सा तर्क ‘मजबूत’ तर्क है और कौन – सा ‘कमजोर’ तर्क है ।
उपयुक्त उत्तर चुनें।
कथन :
क्या, IITs और IIMs जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों को भारत सरकार के नियंत्रण से पूर्णतः मुक्त कर दिया जाना चाहिए ?
तर्क :
(i) हाँ, विकसित देशों में ऐसे संस्थान गैर-सरकारी एजेन्सियों द्वारा चलाये जाते हैं ।
(ii) नहीं, सरकार को राष्ट्रीय हित में इन संस्थानों का नियंत्रण करना चाहिए ।
(iii) नहीं, ये संस्थान, निर्बाध कार्य करने संबंधी नीति विषयक निर्णय लेने के लिए सक्षम नहीं है ।
(A) केवल (i) ठोस है ।
(B) केवल (ii) ठोस है ।
(C) केवल (iii) ठोस है
(D) इनमें से कोई नहीं
150. किसी सांकेतिक भाषा में KAVERI को VAKIRE लिखा जाता है तो उसी भाषा MYSORE को क्या लिखेंगे ?
(A) EROSYM
(B) SYMROE
(C) SYMERO
(D) SYMEOR

व्याख्या सहित उत्तर

1. (D) ‘वह पैदल नहीं सकता’ वाक्य में कर्तृवाच्य है । क्रिया के उस रूपांतर को कर्तृवाच्य कहते हैं । जिससे वाक्य में कर्ता की प्रधानता का बोध हो । जैसे-लड़का खाता है।
2. (A) आये प्रजाधिप निकेतन पास ऊधो । पूरा प्रसार करती करूणा जहाँ थी ।।
उपर्युक्त पंक्ति में वसन्ततिलका वर्णिक छन्द है । इसके प्रत्येक चरण में 14 वर्ण होते हैं । इसका क्रम – तगण, भगण, जगण, जगण और अंत में दो गुरु (ऽऽ।, ऽ।।, ।ऽ।, ।ऽ।, ऽऽ) ।
3. (B) संचरणशील यानी अस्थिर मनोविकारों को संचारी भाव कहते हैं । ये सभी रसों में यथासंभव संचरण करते हैं, इसलिए भी इन्हें संचारी या व्यभिचारी कहा गया है। इनकी संख्या तैंतीस है ।
4. (A) ज्यों-ज्यों वृद्ध होत, त्यों-त्यों स्वस्थ होत जात ज्योति जगमग कंध भार हिन्द को सम्हारे है । इस पंक्ति में विरोधाभास अलंकार है । जहाँ वस्तुतः विरोध न रहने पर भी विरोध का वर्णन . किया जाए वहाँ ‘विरोधाभास’ अलंकार होता है । जैसे- ज्यों-ज्यों वृद्ध होत, त्यों-त्यों स्वस्थ होत जात ।
5. (A) काव्य का आभूषण अलंकार होता है, अर्थात् जो आभूषित करता हो वह ‘अलंकार’ है ।
6. (B) यहाँ ‘हाथी बहुत मोटी है।’ वाक्य अशुद्ध है । इसके स्थान ‘हाथी बहुत मोटा ह’ होगा ।
7. (C) ‘पीतांबर’ शब्द का संधि-विच्छेद ‘पीत + अम्बर’, दीर्घ स्वर संधि है । यहाँ ‘अ + अ = आ’ हो जाता है ।
8. (A) ‘चतुर्भुज’ का समास विग्रह’ चार हैं, भुजाएँ जिसकी ‘अर्थात् ब्रह्मा जी ‘ बहुव्रीहि समास है ।
9. (B) पदक्रम की दृष्टि से ‘पानी से भरा एक गिलास लाआ’ वाक्य शुद्ध है ।
10. (A) यगण ( यमाता) में एक लघु और दो गुरु होते हैं (।ऽऽ)।
11. (A) ” उदित उदयगिरि मंच पर, रघुवर बाल पतंग । बिकसेउ संत सरोज सब, हरषे लोचन भृंगा ॥ ‘ में रूपक अलंकार है ।
12. (A) नदी कलकल करती हुई बहती चली जा रही थी। इस वाक्य में ‘बहती चली जा रही थी’ में क्रिया पदबंध है । क्रिया का काम देनेवाला’ पदसमूह को क्रिया पदबंध कहते हैं। जैसे-लौटकर कहने लगा, जाता रहता था इत्यादि ।
13. (D) ‘मुँह छिपाना’ मुहावरे का अर्थ ‘लज्जित होना’ होगा । जैसे- उसे गलत काम करने के लिए मुँह : छिपाना पड़ा।
14. (D)
15. (C) यहाँ ‘उसके विरुद्ध मुकदमा चलाया गया ‘ वाक्य अशुद्ध है। इसके स्थान पर ‘उस पर मुकदमा चलाया गया’ होगा ।
16. (B) समास का अर्थ ‘संक्षेप’ होता है |
17. (B) जहाँ किसी बात का वर्णन इतना बढ़ा-चढ़ाकर किया जाए कि सीमा या मर्यादा का उल्लघन हो वह ‘अतिश्योक्ति अलंकार’ होता है । ‘अतिश्योक्ति’ का अर्थ है – बढ़ी चढ़ी अमान्य उक्ति ।
जैसे : भीम को दस हजार हाथियों का बल था ।
18. (A) ‘शशि- मुख पर घूँघट डाले अंचल में दीप छिपाए’ में रूपक अलंकार है । उपमेय में उपमान के निषेध – रहित आरोप को ‘रूपक अलंकार’ कहते हैं |
19. (D) उपमेय में उपमान के निषेध रहित आरोप को ‘रूपक’ अलंकार कहते हैं । अतः यहाँ विकल्प में दिए गए सभी में रूपक अलंकार है ।
20. (B) ‘मानौ भीत जानि महासीत तें,
पसारि पानि मानो,
छतियाँ की छाँह राख्यो पावक छिपाय के।’ इस पंक्ति में उत्प्रेक्षा अलंकार है । उपमेय (प्रस्तुत) में कल्पित उपमान ( अप्रस्तुत) की संभावना को ‘उत्प्रेक्षा’ कहते हैं। उत्प्रेक्षा की पहचान वाक्य में मानो, जानो, मनु, जनुं आदि का प्रयोग रहता है। यहाँ भी पंक्ति में ‘मानो’ शब्द का प्रयोग है।
21. (A) जिसके हृदय में दया नहीं है उसे निर्दय कहते हैं ।
22. (B) जहाँ कविता को पढ़कर ओज, जोश और उत्साह का भाव जाग्रत हो’ ‘वीर रस’ का संचार हो यहाँ ‘ओजगुण’ होता है । ‘ओज गुण में ट-वर्गीय व्यंजनों का आधिक्य रहता है।
23. (C) दौड़कर जाओ और बाजार से कुछ ले आओ’ ।’ इस वाक्य में ‘कुछ’ अनिश्चयवाचक सर्वनाम है। जिस सर्वनाम से किसी निश्चित वस्तु का बोध न हो, उसे ‘अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे – कोई, कुछ ।
24. (D) ‘सिंधु सेज पर धरा वधू अब तनिक संकुचित बैठी सी’ इनमें व्यंजना शब्द शक्ति है। जिस शब्दशक्ति द्वारा व्यंग्यार्थ का बोध होता है, उसे व्यंजना-शक्ति कहते हैं । यहाँ सिंधु को सेज तथा धरा को बघु कहा गया है।
25. (D)
26. (B) आवला जीवन हाय ! तुम्हारी यही कहानी । आँचल में है दूध और आँखों में पानी || प्रस्तुत कविता में व्यंजना शब्द शक्ति है । जिस शब्द शक्ति द्वारा व्यंग्यार्थ का बोध होता है, उसे व्यंजना शब्द शक्ति कहते है । यहाँ ‘ आवला’ पर व्यंग्य किया गया है-
27. (B) ‘नायक’ का सही संधि-विच्छेद ‘नै + अक’, अयादि संधि है । यहाँ ऐ + अ = ‘आय’ हो जाता है ।
28. (B) ‘भीम को दस हजार हाथियों का बल था’ में अतिश्योक्ति अलंकार क्योंकि यहाँ बढ़ी चढ़ी अमान्य उक्ति का प्रयोग हुआ है।
29. (D) यहाँ ‘ब्राह्मण-ब्राह्मणी’ के पुलिंग स्त्रीलिंग के जोड़े सही है।
30. (D) गद्यांश में ‘प्रत्येक धर्म का व्यक्ति भारत माँ का सपूत है । ‘अतः उपर्युक्त से स्पष्ट है कि सभी धर्म के लोगों को भारत माता के सपूत कहा गया है ।
31. (C) Capital punishment – मृत्यु दंड ।
विकल्प के अनुसार अर्थ है-Death penalty.
32. (C) A man of letters – साहित्यिक व्यक्ति, लेखक । विकल्प के अनुसार अर्थ है – A literary person.
33. (C) वाक्य का पहला भाग Future tense में है ।। इसलिए Unless वाले भाग में Present tense के रूप में are का प्रयोग होगा ।
34. (A) यहाँ दोनों वाक्यों का Subject एक ही व्यक्ति है। अतः दोनों वाक्यों को and (connector) द्वारा जोड़ा जाएगा।
अत: सही विकल्प है –He made a promise and kept it too.
35. (B) विकल्प ‘B’ में सही punctuation mark का प्रयोग हुआ है – Where does your mother- in-law live?
36. (C) यहाँ Main clause Future tense में है। इसलिए If-clause Present tense में होगा। अत: you के अनुसार work का प्रयोग होगा ।
37. (D) मनोभाव या आवेग में अचानक परिवर्तन को व्यक्त करने के लिए Exclamation Mark का प्रयोग किया जाता है । जैसे- ‘Never !’ she cried.
38. (B) Round Brackets – ( ) को अमेरिकी अंग्रेजी में parentheses कहते हैं ।
39. (D) If-clause simple past में है । इसलिए Main clause में would का प्रयोग होगा ।
40. (C) Call out – जोर से चिल्लाना या ऊँची आवाज में कहना । विकल्प के अनुसार अर्थ है- To shout.
41. (D) The + poor का अर्थ है – गरीब लोग । इसके बाद Plural verb आता है । अतः are का प्रयोग होगा ।
42. (A) वाक्य Simple present में हैं । Passive Verb form होगा -am + v3
43. (D) विकल्प में Non-finite verb है -Read (to read).
44. (C) विकल्प में speak (to speak) एक Non-finite verb है।
45. (D) वाक्य का Subject plural noun है । इसलिए are का प्रयोग होगा ।
Hue and cry का अर्थ है – शोरगुल या कोलाहल ।
46. (C) Direct speech में simple past आया है । Indirect speech simple past past perfect yesterday the previous day में बदलते हैं | Indirect में Did को हटा देंगे तथा subject + verb का word order होगा । अतः सही विकल्प हैं- He had / the previous day.
47. (A) निकट भविष्य में घटित होनेवाली घटना के लिए going to + base form of the verb का प्रयोग होता है ।
वाक्य में Present Continuous Tense form का प्रयोग हुआ है ।
48. (A) वाक्य में दिन के समय में के लिए During का . प्रयोग होगा।
49. (D) Direct speech का कथन present perfect में है| Indirect में इसे past perfect में तथा here को there में बदल देंगे। अतः रिक्त स्थान पर Had lived का प्रयोग होगा ।
50. (C) यहाँ Noun singular है। इसलिए has का प्रयोग होगा ।
51. (D) वाक्य का past perfect continuous tense form –The children had been playing in the park throughout the evening.
52. (D) Subject plural है । इसलिए are का प्रयोग होगा ।
53. (A) वाक्य present perfect में है । Passive में verb form है- has + been + v3 वाक्य का Passive Voice -His purse has been stolen.
54. (C) वाक्य में without ( के बिना) का प्रयोग होगा ।
55. (A) वाक्य में अर्थ के अनुसार moreover (के अतिरिक्त, के अलावे ) तथा So (इसलिए) का प्रयोग होगा ।
56. (B)
57. (C)
58. (A) घन की सभी किनारे की लंबाई समान होती है, अतः घन के सभी छः फलक समान क्षेत्रफल (आकार) के वर्ग होते हैं ।
59. (D)
60. (A) सूत्र से बहुलक निकालने हेतु वर्गों की लंबाई हमेशा समान रहनी चाहिए ।
61. (B) डाटा को बढ़ते क्रम में सजाने पर –
62. (B)
63. (C)
64. (C)
65. (A)
66. (D)
67. (B)  X के निर्देशांक को भुज (abscissa) कहते हैं ।
68. (C)
69. (C) सम चतुर्भुज की भुजा
70. (B)
71. (C) प्रथम n विषम प्राकृत संख्या का माध्य
72. (A) 3 + 2√5 एक अपरिमेय संख्या है।
73. (C) ∠BAT = ∠ACB = 50
(एकांतर वृत्त खंड में AB द्वारा बना कोण स्पर्श रेखा से AB पर बने कोण के बराबर होंगे ।
74. (B)
75. (A) जिस रैखिक समीकरण युग्म का कोई हल नहीं होता है उसे Inconsistent (विरोधी) समीकरण युग्म कहते हैं ।
76. (B) अनंत हल हेतु –
77. (C)
78. (B) एक ही अंत वाली दो किरणों से बनी आकृति कोण कहलाती है ।
∠AOB एक कोण है, जहाँ OA तथा OB का एक ही अंत बिन्दु ‘O’ है ।
79. (B) प्राचीन भारत में, घरेलू धार्मिक क्रियाओं के लिए प्रयुक्त वेदियों के आकार वर्गाकार तथा वृत्ताकार थे ।
80. (B)
81. (C) माना कि चीनी का प्रारंभिक मूल्य x रु. / किग्रा. है ।
82. (D) एक समतल में तीन विभाएँ होती है-
       लंबाई, चौड़ाई तथा ऊँचाई
83. (B)
84. (B)
85. (D)
86. (C) गेहूँ, मक्का, ज्वार, बाजरा, चावल ये सभी कार्बोहाइड्रेट के प्रमुख श्रोतों में से हैं ।
87. (D)
88. (B) G एक गुरुत्वाकर्षण नियतांक है । यह पृथ्वी तथा चंद्रमा के द्रव्यमान या त्रिज्या पर निर्भर नहीं करता है । अत: G का मान पृथ्वी तथा चंद्रमा दोनों पर समान रहता है। यह ब्रह्मांड में किसी भी दो पिंडों के लिए हमेशा नियत रहता है । G का मान 6.67 × 10-11 Nm2/kg2 होता है ।
89. (D) सोपानिक फार्मिंग (Terrace farming) प्राय: पहाड़ी क्षेत्रों में एक प्रमुख खेती तकनीक है । यह भारत के उत्तराखंड कश्मीर, जम्मू इत्यादि क्षेत्रों में प्रचलित खेती पद्धति है । इस खेती तकनीक में पहाड़ की ढाल पर मृदा अपरदन को रोकने हेतु सीढ़ीनुमा आकार बनाकर खेती की जाती है । विकल्प अनुसार उत्तराखंड में इस प्रकार की खेती प्रचलित है ।
90. (A) सजीव जगत के पाँच भागों में एक मोनेरा किंगडम है। इसके अंतर्गत एक कोशिकीय जीवों एवं प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं को रखा जाता है। विकल्प के अनुसार बैक्टीरिया मोनेरा जगत के अंतर्गत आता है ।
91. (B) डायनेमों, मैग्नेट तथा कुंडली का एक ऐसा संयोजन है जो प्रत्यवर्ती धारा उत्पन्न करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। यह यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है ।
92. (A) मैग्नीशियम (Mg) सल्फर (s) के साथ अभिक्रिया कर आयनिक बंध बनाता है तथा मैग्नीशियम सल्फाइड का निर्माण करता है ।
इस आयनिक बंध में मैग्नीशियम परमाणु दो इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है तथा सल्फर (S) दो इलेक्ट्रॉन को ग्रहण करता है ।
93. (B)
94. (A) विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
95. (A) जब छुई-मुई के पौधों को स्पर्श किया जाता है तो उसकी पत्तियाँ सिकुड़ जाती है । यह टर्गर दबाव में परिवर्तन के कारण होता है।
96. (C) द्रव से भरे पात्र के तल पर दाब सभी दिशाओं में समान रहता है । यह दाब उस द्रव के घनत्व पर निर्भर करता है, परन्तु पात्र के पृष्ठीय क्षेत्रफल पर निर्भर नहीं करता है ।
97. (B)
98. (A)
99. (C) श्वेत प्रकाश को जब प्रिज्म से गुजारा जाता है तो वह सात रंगों में विभक्त हो जाता है क्योंकि सभी सात रंगों के प्रकाश का तरंगदैर्घ्य अलग-अलग होता है एवं वे प्रिज्म द्वारा अलग-अलग कोणों से विचलित हो जाते हैं । लाल रंग के प्रकाश का विचलन सबसे कम तथा बैगनी रंग के प्रकाश का विचलन सर्वाधिक होता है ।
100. (B)
101. (B) वाष्पीकरण की प्रक्रिया के फलस्वरूप वस्तुएँ | ठंडी होती है। पानी की गुप्त ऊष्मा अत्यधिक होती है अतः पानी किसी वस्तु के सतह से ऊष्मा को अवशोषित कर हवा जाती है उड़ और इस प्रकार उस वस्तु के ऊष्मा का हास हो जाता है।
102. (B) कोशिका का प्रमुख अंग राइबोसोम प्रोटीन संश्लेषण (Protein Synthesis) का कार्य करता है । यह RNA तथा प्रोटीन का बना होता है । यह जेनेटिक कोड्स को एमीनो अम्लों में परिवर्तित करता है I
103. (C) 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस कहलाता है ।
104. (C)
105. (D) प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में DNA बिना झिल्ली मौजूद होते हैं ।
106. (C) थोरियम खनिज मोनाजाइट रेत में निहित होता है । विश्व में मोनाजाइट का सबसे बड़ा भंडार भारत के केरल राज्य में हैं ।
• थोरियम आवर्त सारणी के ऐक्टिनाइड श्रेणी का प्रथत तत्व है ।
• थोरियम धातु की खोज 1828 ई. में बर्जीलियस ने थोराइट अयस्क में की थी।
• थोरियम (Th) का परमाणु संख्या 90 होता है
107. (A) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना 14 अप्रैल, 1984 ई. को कांशीराम ने किए थे। इस पार्टी का चुनाव चिह्न ‘हाथी’ है 1
108. (A) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की 3.8 प्रतिशत आबादी द्वितीयक कार्यों में लगी है। जबकि 54.6 प्रतिशत भारत की आबादी प्राथमिक कार्यों तथा 41.6 प्रतिशत भारत की आबादी तृतीयक कार्यों में लगी है ।
109. (C) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार योजना 1919 में पारित किया गया था । इस अधिनियम का एकमात्र उद्देश्य भारतीयों का शासन में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना था । अधिनियम ने केन्द्र के साथ-साथ प्रांतीय स्तरों पर शासन में सुधारों की शुरुआत की थी । इस अधिनियम को भारत सरकार अधिनियम 1919 भी कहा जाता है ।
110. (D) विकास की स्थिति के आधार पर, संसाधनों को संभावित, विकसित स्टॉक तथा रिजर्व के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है । अतः उत्तर विकल्प ‘D’ होगा ।
111. (C) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम राज्य में स्थित । है । इस उद्यान को वर्ष 1974 ई. में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। यह उद्यान एक सींग वाला गैंडा के लिए प्रसिद्ध है
112. (B) मक्का बाजरे फसल के अंतर्गत नहीं आता है। जबकि ज्वार, रागी (मडुआ), बाजरा आदि फसलें बाजरे फसल के अंतर्गत आता है |
113. (A) द्वितीय विश्वयुद्ध (1939 ई.) में अमेरिका ने 6 अगस्त, 1945 ई. को पहला एटमबम (परमाणु बम) हिरोशिमा पर गिराया था। जिसका नाम लिट्ल बॉय ( यूरेनियम – 235 ) था ।
114. (A) भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया में पागल या दिवालिया व्यक्ति को वोट देने का अधिकार नहीं होता है । इसके अलावे हर उस भारतीय को वोट देने का अधिकार है जिसका उम्र 18 पूरा हो चुका है |
115. (B) भूमण्डलीकरण शब्द का ईजाद जॉन विलियम्सन ने 1990 में किया था ।
116. (C) राष्ट्रसंघ के चार्टर सदस्य 51 राष्ट्र थे । इसकी स्थापना 1920 में हुई थी ।
117. (A) चुडामन राय चेरो विद्रोह से संबंधित है। 1813 ई में चेरो राजा चूड़ामन राय द्वारा बकाया चुकाने में असमर्थता के कारण अंग्रेजों ने उसके राज्य को नीलाम कर दिया था ।
118. (B) भारत के साथ बांग्लादेश की स्थलीय सीमा 4096 किमी. लंबी है । भारत के पाँच राज्यों (पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम तथा असम) बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करता है |
119. (D) 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में जनसंख्या घनत्व 1106 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर है है जो सभी राज्यों से अधिक जनसंख्या घनत्व । अरुणाचल प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व ( 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.) है ।
120. (A) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) को वर्ष 2018 में 102वां संविधान संशोधन द्वारा संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ । इस आयोग का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 338 (ख) में किया गया है ।
121. (B) समुद्री मार्ग से – विश्व का परिभ्रमण सबसे पहले मैग्लेन ने किया था । जो एक पुर्तगाली नाविक थे ।
122. (C) भारत में सत्ता के वितरण के उद्देश्य से तीन सूचियाँ (संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची) बनाई गई है ।
123. (B) संसार की सबसे ऊँची सड़क भारत के लद्दाख में स्थित उमलिंग ला दर्रा (लगभग – 19,300 फीट) है, जो लद्दाख में स्थित है ।
124. (D) शिव समुद्रम जल प्रपात कर्नाटक में कावेरी नदी पर स्थित है । इसका उपयोग जल विद्युत उत्पादन के लिए होता है ।
125. (A) गरीबी हटाओ का नारा 1971 में इंदिरा गाँधी ने चुनाव अभियान में दिया था ।
126. (C)
127. (A) क्लर्क की पत्नी अपने पति से कही है आप मैनेजर से पूछिए की आप मेरा वेतन कब बढ़ाएँगे इस पर मैनेजर कहता है कि ठीक है मैं भी अपनी पत्नी से पूछ कर बताऊँगा की मैं तुम्हारा वेतन कब बढ़ाऊँगा । अतः केवल कथन I उपयुक्त है ।
128. (A)
129. (C)
130. (B)
131. (B)
132. (D)
133. (B)
134. (B) रोहित वर्मा शर्त (ii), (iii) और (iv) को पूरा करता है लेकिन शर्त (i) को पूरा नहीं करता है । अतः इसका चयन नहीं किया जाना I
135. (B) दिया गया है-
136. (B) गंदगी के कारण एक नदी प्रदूषित होकर गंदा नाला बन गई है । यहाँ समस्या नदी पर आया है । अतः सरकार को शहरी कचरे को डम्प करने का विकल्प तलाशना चाहिए जिससे नदी सुरक्षित रह सके । अतः केवल कार्यवाही ‘2’ सही है।
137. (B) अन्य सभी फलों में अनेक बीज होते हैं जबकि आम में केवल एक बीज होता है ।
138. (A)
139. (C) कक्षा में नीचे से मनोज और सचिन का क्रमांक
क्रमशः = 31 – 7 + 1 और
     31 – 11 + 1
= 25वां और 21वां
140. (D) वर्तमान वर्ष में तीसरी भाषा के रूप में कुछ छात्रों ने संस्कृत और कुछ छात्रों ने फ्रेंच का चुनाव किया। यह दोनों कथन स्वतंत्र कारण के प्रभाव है ।
141. (B) यदि आप प्लेटफार्म पर खड़े हैं और सामने एक ट्रेन आ रही है तभी आप देखते हैं कि रेलवे का ट्रेक टूटा हुआ है ऐसे में आप इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को देंगे ।
142. (D) दी गई आकृति में कुल त्रिभुजों की संख्या
= 8 × 3 + 2 × 2
= 24 + 4 = 28
143. (C)
144. (C) कथनानुसार स्कूल प्रबंधन ने कक्षा V से नीचे के बच्चों के लिए अनिवार्य तैराकी सत्र शुरू किया है। इससे पता चलता है कि स्कूल बच्चों के समग्र विकास को बढ़ाना चाहता है । अतः केवल पूर्वधारणा (ii) निहित है ।
145. (B) वस्तुओं में गति के कारण बल है तथा बल एक भौतिक राशि है | अतः कथन और कारण दोनों सत्य है लेकिन कारण कथन की सही व्याख्या नहीं करता है ।
146. (C) मृत्यु का कोई निश्चित समय नहीं है इसलिए मनुष्य को एक दिन मरना ही है तथा मौत किसी भी समय आ सकती है अर्थात् जो जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है । अतः निष्कर्ष 1 और 2 दोनों सत्य है ।
147. (C)
148. (D) जिस प्रकार,
149. (D) कथन के लिए तर्क (i) नकल का तर्क है और तर्क (ii) और (iii) में दी गई बातें सत्य है ।
150. (C) दिया गया है-
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *