भारतीय संविधान की प्रस्तावना का उल्लेख कीजिए।
भारतीय संविधान की प्रस्तावना का उल्लेख कीजिए।
उत्तर— भारतीय संविधान की प्रस्तावना- प्रस्तावना किसी भी संविधान की आत्मा, कुंजी तथा मानदण्ड होती है जिसके आधार पर सम्पूर्ण संविधान का मूल्यांकन किया जाता है जो हमारे भारतीय संविधान की प्रस्तावना संविधान से जुड़ा हुआ एक श्रेष्ठ आभूषण है। यह भारत के सम्पूर्ण प्रजातान्त्रिक राज्य का संक्षिप्त रूप, किन्तु सारपूर्ण घोषणा पत्र है। वर्तमान में इसकी प्रस्तावना निम्न प्रकार है—
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कहा गया है“हम भारत के वासी, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, लोकतान्त्रिक और धर्मनिरपेक्ष बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक न्याय दिलाने के लिए तथा विचार – अभिव्यक्ति, धर्म एवं उपासना की स्वतन्त्रता, विश्वास, प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा तथा राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने हेतु दृढ़ संकल्पित होकर अपनी इस संविधान सभा में आज दिनांक 26 नवम्बर, 1949 (नीति मार्गशीर्ष शुक्ल नवमी सम्वत् 2006 विक्रमी) को एतद् द्वारा संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित तथा आत्मार्पित करते हैं । “
संविधान की प्रस्तावना से यह स्पष्ट होता है कि वह भारतीयों में प्रेम, विश्वास, भाईचारा और समानता आदि की भावना विकसित करना चाहता है जो व्यक्ति के सम्मान तथा राष्ट्र की एकता व अखंडता की रक्षा के प्रति आश्वस्त करे । संविधान में नागरिकों के मूल अधिकारों का वर्णन अनुच्छेद 12 से 32 तक में किया गया है। 42वें संविधान संशोधन के अन्तर्गत इसमें समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्दों को जोड़ा गया है । ‘धर्मनिरपेक्ष’ से तात्पर्य यह है कि कोई राज्य किसी भी धर्म को प्राथमिकता नहीं प्रदान करेगा। समाजवादी से तात्पर्य यह है कि शासन सभी भारतीय नागरिकों के उत्तम जीवन के लिए समाजवादी नीति को आत्मसात् करे ।
संविधान ने भारत को प्रभुसत्ता सम्पन्न, समाजवादी व धर्मनिरपेक्ष प्रजातांत्रिक गणराज्य घोषित किया है । प्रजातांत्रिक का अर्थ है, जनता द्वारा शासन अर्थात् शासन व्यवस्था जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों द्वारा चलाया जाएगा। गणराज्य से तात्पर्य है, सर्वोच्च सत्ता उस व्यक्ति में सन्निहित होगी जो जनता द्वारा प्रत्यक्ष चुना गया है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here