मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 2

मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 2

1. झारखंड के छोटा नागपुर क्षेत्र में लोक गीत का ज्ञात संगीत क्या है ? 
(a) डोमकोट, झूमर और दंधरा
(b) विवाह – औगनी
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
2. झारखंड में शुष्क क्षेत्र में खेती मुख्य रूप से है –
(a) सूखी भूमि की खेती
(b) बाढ़ के पानी से सिंचाई
(c) नहर सिंचाई
(d) इनमें से कोई नहीं
3. झारखंड के आदिवासी गांवों में हॉकर का काम है
(3) बंधुआ मजदूर
(b) जानवर को चराना
(c) जानकारी को प्रचार देने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
4. पलामू में, कौन-सा तेल बीज अधिकतम मात्रा में उत्पादित है ?
(a) कॉस्टर बीज
(b) तिल
(c) अलसी का बीज
(d) सरसों
5. एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना कहलाती है
(a) मेसो प्रोजेक्ट
(b) जनजातीय उप- परियोजना
(c) ग्रामीण एकीकरण परियोजना
(d) इनमें से कोई नहीं
6. औंदी गीत को  ……. के अवसर पर गाया जाता है ?
(a) वसंत
(b) शादी
(c) धान की बुवाई
(d) इनमें से कोई नहीं
7. मुंडा ससान में क्या रखते हैं ?
(a) जानवर
(b) भोजन
(c) उनके पूर्वजों की हड्डियां
(d) इनमें से कोई नहीं
8. अंग्रेजों के विरूद्ध 1831 के विद्रोह में किस जनजाति का उत्तराधिकारी शामिल था ?
(a) हो
(b) मुंडा
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
9. टिस्को को निम्नलिखित खानों में से किस से लौह अयस्क की आपूर्ति प्राप्त होती है ?
(a) बाबा बूदन
(b) नोआमुंडी
(c) बेला देल्लाह
(d) केओन्झार
10. निम्नलिखित में से कौन-से धर्म के लोग तीर्थयात्रियों के रूप में पारसनाथ पहाड़ी पर आते हैं?
(a) हिंदू
(b) मुसलमान
(c) जैन
(d) ईसाई
11. झारखंड किन सब्जियों के उत्पादन में देश में दूसरे तथा छठवें स्थान पर है ?
(a) आलू और मटर
(b) मटर और टमाटर
(c) टमाटर और गोभी
(d) गोभी और कटहल
12. झारखंड सरकार द्वारा वामपंथी उग्रवादियों के हित हेतु वर्ष 2009 में कौन-सी नीति की घोषणा की गई थी?
(a) पेंशन नीति
(b) खाद्य वितरण नीति
(c) सुरक्षा प्रदान करने की नीति
(d) प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति
13. झारखंड राज्य सौर ऊर्जा नीति को किस संदर्भ में लागू किया गया है ?
(a) जैविक ईंधन ऊर्जा पर निर्भरता कम करने के लिए
(b) वर्ष 2020 तक 2650 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन करना
(c) राज्य में पर्यावरण प्रदूषण मुक्त ऊर्जा सुनिश्चित करना
(d) उपरोक्त सभी
14. झारखंड में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए किसे नोडल एजेंसी बनाया गया है ?
(a) जेरेडा
(b) झारसा
(c) झारखंड सोलर
(d) झारखंड सौर ऊर्जा
15. झारखंड में औद्योगिक पार्कों के लिए प्रदान की गई वित्तीय सहायता कितने वर्षों के लिए दी जाती है ?
(a) 5 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 15 वर्ष
16. झारखंड निर्यात संवर्धन बोर्ड की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई ?
(a) राज्य के मुख्यमंत्री
(b) राज्य के उद्योग मंत्री
(c) राज्य कें मुख्य सचिव
(d) राज्य के प्रधान सचिव
17. झारखंड के पहले गैर – भाजपा मुख्यमंत्री निम्नलिखित में से कौन थे ?
(a) शिबू सोरेन
(b) बाबूलाल मरांडी
(c) रघुवर दास
(d) अर्जुन मुंडा
18. इनमें से कौन-सा पहला कार्यकाल है, जिसमें अर्जुन मुंडा झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत रहे हैं?
(a) 18 मार्च 2003 – 2 मार्च 2005
(b) 18 मार्च 2003 – 2 मार्च 2004
(c) 18 मार्च 2003 – 2 मार्च 2006
(d) 18 मार्च 2003 – 2 मार्च 2007
19. झारखंड राज्य में वर्तमान राज्यपाल कौन है ?
(a) सईद अहमद
(b) रमेश बैस
(c) सैयद सिब्ते रजी
(d) वेद मारवाह
20. झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा लौह अयस्क भंडार का समृद्ध स्रोत है ?
(a) धनबाद
(b) रांची
(c) बोकारो
(d) पश्चिमी सिंहभूम
21. पुरापाषाणकालीन स्थल एवं जिले से संबंधित निम्न में से कौन-सा युग्म सही है ?
(a) बजना – पलामू
(b) गढ़वा – करसो
(c) रामगढ़ – झाबर
(d) हजारीबाग – मांडू
22. स्वर्णरेखा नदी हुन्डरू फाल्स से कितनी ऊंचाई से गिरती है?
(a) 320 फीट
(b) 300 फीट
(c) 245 फीट
(d) 280 फीट
23. 2011 की जनगणना के अनुसार बोकारो जिले की लगभग आबादी क्या है ?
(a) 3 लाख
(b) 4 लाख
(c) 2 लाख
(d) 1 लाख
24. पुराने सिंहभूम से कितने ब्लॉक अलग करने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले का गठन किया गया ?
(a) 6 ब्लॉक
(b) 7 ब्लॉक
(c) 9 ब्लॉक
(d) 8 ब्लॉक
25. गढ़वा जिला उत्तर में किस नदी से घिरा है ?
(a) गंगा
(b) सोन
(c) यमुना
(d) रावी
26. झारखंड की औद्योगिक राजधानी है
(a) धनबाद
(b) सिंदरी
(c) जमशेदपुर
(d) बोकारो
27. झारखंड में पहला ताँबा प्रगलन केंद्र कहाँ में पर है?
(a) मूरी
(b) चतरा
(c) घाटशिला
(d) गुआ
28. झारखंड में अनुसंधान संस्थान कहाँ है ?
(a) तोरी
(b) धनबाद
(c) राँची
(d) मूरी
29. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस का अधिवेशन झरिया में किस वर्ष सम्पन्न हुआ ?
(a) 1929 ई.
(b) 1925 ई.
(c) 1931 ई.
(d) 1934 ई.
30. जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील कंपनी के मजदूरों ने एस. एन. हलदर एवं व्योमकेश चक्रवर्ती के नेतृत्व में जमशेदपुर वर्कर्स एसोसिएशन की स्थापना कब की ?
(a) 1918 ई.
(b) 1920 ई.
(c) 1922 ई.
(d) 1930 ई.
31. हरिहर धाम, बगोदार झारखंड में किस जगह पर स्थित है ?
(a) बोकारो जिला
(b) लातेहार जिला
(c) गिरिडीह जिला
(d) जमशेदपुर जिला
32. गुमला जिला झारखंड के किस हिस्से में स्थित है ?
(a) ईस्टवेस्ट भाग
(b) नॉर्थवेस्ट भाग
(c) उत्तरी भाग
(d) दक्षिण-पश्चिम भाग
33. गुमला जिला रांची से कब बना था ?
(a) 19 मई, 1983
(b) 18 मई, 1983
(c) 24 मई, 1985
(d) 26 मई, 1983
34. झारखंड राज्य में सरकार की राज्य नीति किस प्राधिकरण द्वारा लागू की जाती है ?
(a) IOA
(b) JOA
(c) SAJHA
(d) इनमें से कोई नहीं
35. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड में अनुसूचित जनजातियों की साक्षरता दर क्या है ?
(a) 15.60%
(b) 57.10%
(c) 75.40%
(d) 29.20%
36. झारखंड के कौन-से जिले में आदिवासी जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत है ?
(a) पाकुड़
(b) कोडरमा
(c) साहिबगंज
(d) लातेहार
37. ……… माध्यमिक शिक्षा और मदरसा शिक्षा के प्रबंधन के लिए स्थापित किया गया था।
(a) झारखंड शिक्षा परिषद्
(b) झारखंड शैक्षणिक परिषद्
(c) झारखंड राज्य बोर्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
38. सैनिक मंगल पांडे के नेतृत्व में, 1857 का विद्रोह कहाँ हुआ था ?
(a) हजारीबाग
(b) साहिबगंज
(c) रांची
(d) डोरंडा
39. मुंडा आबादी खुद को ……बताती है ।
(a) होरको
(b) नागा
(c) कोरह
(d) इनमें से कोई नहीं
40. निम्न में से किस स्थल से प्रागैतिहासिक कालीन शैलचित्र एवं अनेक प्राकृतिक गुफाओं के प्रमाण मिले हैं?
(a) झाबर
(b) मांडू
(c) भवनाथपुर
(d) करसो
41. झारखंड में इस जनजाति के लड़के और लड़कियों के लिए जंतर से महत्वपूर्ण कोई दूसरा त्योहार नहीं है। जनजाति की पहचान करें।
(a) ऊरांव
(b) खड़िया
(c) मुंडा
(d) संथाल
42. “सरहुल”, मुंडा जनजाति का उत्सव कहलाता है –
(a) देसाई
(b) बोटुली
(c) बा – पर्व
(d) करम
43. झारखंड में बिरहोर जनजातीय लोगों के निवास के रूप में क्या जाना जाता है ?
(a) टोले
(b) तोंडा
(c) धुमकुरिया
(d) अखाड़े
44. झारखंड में निम्नलिखित शहरों में से किसे स्टील सिटी का नाम दिया गया है ?
(a) रांची
(b) धनबाद
(c) टाटा नगर
(d) डालमिया नगर
45. झारखंड के निम्नलिखित किस शहर में यूरेनियम प्रसंस्करण कारखाना शुरू किया गया है ?
(a) साहिबगंज
(b) घाटशिला
(c) रांची
(d) गढ़वा
46. लघु स्तरीय अनुसंधान संस्थान की स्थापना ………. में की गई है ।
(a) रांची
(b) आसनसोल
(c) सिंदरी
(d) भिलाई
47. उल – गुलान निम्नलिखित में से किसके साथ जुड़ा हुआ है ?
(a) संथाल
(b) कच नागा
(c) काल
(d) बिरसा मुंडा
48. किस साल ताना भगत पुनर्वास अध्यादेश पारित किया गया था ?
(a) 1857
(b) 1948
(c) 1999
(d) 1977
49. झारखंड के रांची जिले में कौन-सी जनजाति सबसे अधिक संख्या में पाई जाती है ?
(a) गोंड
(b) असुर
(c) हो
(d) मुंडा
50. झारखंड के किस हिस्से में सर्दियों में न्यूनतम तापमान दर्ज किया जाता है ?
(a) नेतरहाट पठार
(b) उत्तरी गंगा मैदान
(c) राज महल पर्वतमाला
(d) संथाल परगना क्षेत्र
51. इनमें से कौन-सी मगध की राजधानी थी ?
(a) कपिलवस्तु
(b) पाटलिपुत्र
(c) गांधार
(d) राजगृह
52. झारखंड के सकल घरेलू उत्पाद में वन क्षेत्र का हिस्सा कितना है?
(a) 1.1
(b) 1.3
(c) 1.5
(d) 1.7.
53. झारखंड में स्वच्छ ऊर्जा के विकास लिए झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का गठन किस वर्ष किया गया ?
(a) 2012 ई.
(b) 2011 ई.
(c) 2001 ई.
(d) 2007 ई.
54. झारखंड ऊर्जा नीति कब लागू की गई ?
(a) 2012 ई.
(b) 2011 ई.
(c) 2001 ई.
(d) 2007 ई.
55. किस राज्य की सरकार ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की थी ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखंड
(d) बिहार
56. झारखंड फिल्म नीति 2016 को लागू किए जाने के उपरान्त राज्य सरकार ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार में और अधिक वृद्धि के लिए किस नीति को मंजूरी दी थी ?
(a) झारखंड चलचित्र नीति 2016
(b) झारखंड सिनेमा रोजगार नीति 2017
(c) झारखंड फिल्म नीति 2016
(d) झारखंड चलचित्र प्रोत्साहन नीति 2017
57. झारखंड के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को डिजिटल साक्षरता उपलब्ध करने के लिए कौन-सा शैक्षणिक कार्यक्रम चलाया जा रहा है?
(a) आमदनी के लिए शिक्षा
(b) स्वनिर्भरता के लिए शिक्षा
(c) अपना व्यवसाय करने के लिए शिक्षा
(d) मोबाइल सरकार हर स्त्री तरक्की में बढ़ोत्तरी
58. झारखंड औद्योगिक नीति 2001 के कारण झारखंड में कितने वृहतर उद्योगों की स्थापना हुई थी ?
(a) 25
(b) 30
(c) 24
(d) 35
59. कौन-सा कॉरिडोर झारखंड के साथ-साथ उत्तरी भारत के सभी क्षेत्रों में संपर्क बनाता है ?
(a) करतार सिंह कॉरिडोर
(b) ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर
(c) नार्थ- साउथ और ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर
(d) इंडिया कॉरिडोर
60. झारखंड सरकार द्वारा जलापूर्ति और ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने के लिए किस नीति का निर्माण किया गया?
(a) राज्य जल शुद्धता नीति, 2016
(b) झारखंड जल शुद्धिकरण नीति, 2016
(c) झारखंड सुगम जलापूर्ति नीति, 2016
(d) झारखंड राज्य जल नीति, 2016
61. दुमका उप- प्रभाग के तहत कितने ब्लॉक होंगे ?
(a) 10 ब्लॉक
(b) 4 ब्लॉक
(c) 8 ब्लॉक
(d) 9 ब्लॉक
62. गढ़वा जिला झारखंड के किस जिले से बना था ?
(a) रांची
(b) जमशेदपुर
(c) पलामू
(d) बोकारो
63. झारखंड का सबसे ऊंचा शिखर कौन सा है ?
(a) पारसनाथ पहाड़ी
(b) हिमालयन पहाड़ी
(c) मन्नार पहाड़ी
(d) कंचनजंगा पहाड़ी
64. झारखंड के किस जिले से गोड्डा जिला तैयार किया गया है ?
(a) रांची
(b) संथाल परगना
(c) जमशेदपुर
(d) बोकारो
65. किस विधानसभा चुनाव में पहली बार झारखंड राज्य में भाजपा पूर्ण बहुमत में आई थी ?
(a) 28 दिसंबर 2014
(b) 30 दिसंबर 2009
(c) 2 मार्च 2005
(d) 15 नवंबर 2000
66. गुमला जिले में कितने उप-विभाजन हैं ?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
67. किस साल में ‘मुंडा दुर्दा’ प्रकाशित हुआ था ?
(a) 1947
(b) 1978
(c) 1956
(d) 1942
68. आबादी के मामले में झारखंड का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?
(a) जमशेदपुर
(b) राँची
(c) हजारीबाग
(d) धनबाद
69. झारखंड को निम्नलिखित वर्षों में से किस वर्ष में रेलगाड़ी से जोड़ा गया था ?
(a) 1515
(b) 1908
(c) 1920
(d) 1860
70. निम्न में से कौन-सा छोटा नागपुर की ‘हल्दीघाटी’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) सारंडा
(b) देवघर
(c) भंडरा
(d) कोराम्बे
71. झारखंड में पहला पावर स्टेशन स्थापित किया गया था –
(a) कोनार
(b) तिलैया
(c) बोकारो
(d) इनमें से कोई नहीं
72. झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से बिरसा मुंडा स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
(a) धनबाद
(b) जमशेदपुर
(c) गुमला
(d) रांची
73. वह जनजाति जिसकी ओल चिकी लिपि के नाम वाली अपनी लिपि है ?
(a) गोंड
(b) संथाल
(c) करमाली
(a) असुर
(d) बेदिया
74. निम्नलिखित में से कौन-सा गोत्र कुरुक के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) असुर
(b) उरांव
(c) मुंडा
(d) हो
75. झारखंड में, सर्व शिक्षा अभियान निम्नलिखित में से किसके द्वारा लागू किया गया है ?
(a) झारखंड शैक्षणिक परिषद
(b) झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद
(c) झारखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
76. झारखंड में निम्न में से कौन-सा संरक्षित स्थान सबसे बड़ा है ?
(a) पलामू
(b) लावा लॉन्ग
(c) पारस नाथ
(d) पालकोट
77. 2011 की जनगणना के अनसुार झारखंड में कितने शहर हैं ?
(a) 225
(b) 152
(c) 78
(d) 199
78. धनबाद किस रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आता है ?
(a) उत्तर-पूर्वी रेलवे (गोरखपुर)
(b) उत्तर-मध्य रेलवे (इलाहाबाद)
(c) पूर्वी रेलवे (कोलकाता)
(d) पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर)
79. 1991 में बोकारो की स्थापना धनबाद जिले के कितने ब्लॉक से की गई थी ?
(a) 2 ब्लॉक
(b) 4 ब्लॉक
(c) 7 ब्लॉक
(d) 5 ब्लॉक
80. निम्नलिखित में से कौन झारखंड के स्वतंत्र मुख्यमंत्री रहे हैं ?
(a) मधु कोड़ा
(b) शिबू सोरेन
(c) बाबूलाल मरांडी
(d) रघुवर दास
81. मधु कोड़ा ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कितनी बार सेवा की है?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 4
82. हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कितनी बार सेवा की है ?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 4
83. निम्नतम अवधि के लिए झारखंड के राज्यपाल के रूप में निम्न में से किसने सेवा की है ?
(a) एम रमा जोइस
(b) वी.सी. पांडे
(c) श्री प्रभात कुमार
(d) वेद मारवाह
84. अपटेट रॉक फॉस्फेट झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से किस में पाया जाता है ?
(a) धनबाद
(b) रांची
(c) बोकारो
(d) पश्चिमी सिंहभूम
85. झारखंड राज्य हर साल विभिन्न प्रकार के खनिजों का कितने लाख टन उत्पादन करता है ?
(a) 160
(b) 250
(c) 300
(d) 4000
86. बोकारो स्टील प्लांट, जो एशिया में सबसे बड़ा है, निम्नलिखित देशों में किसकी मदद से बनाया गया था ?
(a) जर्मनी
(b) सोवियत संघ
(c) चीन
(d) अमेरिका
 87. स्वतंत्रता से पहले पूर्वी सिंहभूम जिले का पूरा क्षेत्र किस जिले का हिस्सा था ?
(a) रांची
(b) जमशेदपुर
(c) लातेहार
(d) ओल्ड मानभूम जिला
88. झारखंड का कौन-सा जिला छत्तीसगढ़ और यू.पी. के साथ अपनी सीमावर्ती हिस्सेदारी करता है ?
(a) गढ़वा
(b) रांची
(c) जमशेदपुर
(d) बोकारो
89. पारसनाथ मधुबन कहाँ स्थित है ?
(a) गिरिडीह जिला
(b) बोकारो जिला
(c) लातेहार जिला
(d) जमशेदपुर जिला
90. झारखंड में 50 एकड़ जमीन में एक बड़ा टैंक कहां स्थित है ?
(a) बोकारो
(b) पलामू
(c) बसंतराई
(d) हजारीबाग
91. प्रागैतिहासिक कालीन शैलचित्रों पर निम्न में से किस पशु का चित्रण किया गया है ?
(a) भैंसा
(b) शेर
(c) गाय
(d) घोड़ा
92. निम्न में से किस स्थल से उत्खनन करने पर 8वीं सदी के लेख प्राप्त हुए हैं ?
(a) नीमडीह
(b) दूधपानी
(c) बेबो
(d) उसाडीह
93. दूधपानी नवपाषाणकालीन स्थल जिले में स्थित है
(a) हजारीबाग
(b) पलामू
(c) गढ़वा
(d) पूर्वी सिंहभूम
94. झारखंड में पर्यटन नीति कब लागू की गई?
(a) 2008 ई.
(b) 2010 ई.
(c) 2015 ई.
(d) 2007 ई.
95. JETA किस विभाग से संबंधित है?
(a) पर्यटन
(b) जनजातीय कल्याण
(c) महिला कल्याण
(d) इनमें से कोई नहीं
96. निम्न में से ……. कोडरमा जिले में स्थित है।
(a) ईचागढ़ पक्षी विहार
(b) गौतम बुद्ध अभयारण्य
(c) राजमहल पक्षी आश्रयणी
(d) बेतला राष्ट्रीय उद्यान
97. झारखंड की विख्यात छोड़तला, शीतलपुर और मलमलपुर की गुफाएँ निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित हैं ?
(a) झरिया
(b) कोडरमा
(c) पालकोट
(d) काँक
98. सुप्रसिद्ध जुबली पार्क तथा दलमा हिल निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित हैं ?
(a) धनबाद
(b) हजारीबाग
(c) जमशेदपुर
(d) दुमका
99. खरसावाँ राज के संरक्षण में निम्न में से कौन-सी नृत्य नाटिका विकसित हुई थी ?
(a) छऊ
(b) जतरा
(c) डोमकच
(d) भकुली बंका
100. निम्न में से किसने संथाली लोक कथाओं का संग्रहण किया ?
(a) जगदीश त्रिगुणायत
(b) पी. ओ. बोर्डिग
(c) देव चन्द्र मजूमदार
(d) रामनाथ मुर्मू

व्याख्या सहित उत्तर

1. (c) यह सभी झारखंड के लोक संगीत हैं।
2. (a)
3. (c) ग्रामीणों को किसी प्रकार की सूचना देने के लिए इनका प्रयोग किया जाता है।
4. (b)
5. (a)
6. (b) मुंडा तथा हो जनजाति में शादी के अवसर पर औंदी गीत गाया जाता है।
7. (c) यह मुंडाओं के पूर्वजों को याद करने का एक तरीका है।
8. (c)
9. (b)
10. (c)
11. (b)
12. (d)
13. (d)
14. (a)
15. (b)
16. (a)
17. (a) झारखंड के पहले गैर-भाजपा मुख्यमंत्री | शिबू सोरेन थे तथा यह झारखंड के तीसरे मुख्यमंत्री थे। यह झामुमो के अध्यक्ष हैं तथा इनका मूलनाम शिवचरण मांझी है।
18. (a) यह झारखंड के दूसरे मुख्यमंत्री थे।
19. (b) वर्तमान में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस हैं।
20. (d)
21. (a)
22. (a) हुंडरू जलप्रपात झारखंड का दूसरा सबसे ऊँचा जलप्रपात है।
23. (c) बोकारो जिले का जनसंख्या घनत्व 715 व्यक्ति/वर्ग किमी. है।
24. (c) पूर्वी सिंहभूम जिले का गठन 1990 ई. में हुआ।
25. (b) गढ़वा जिला उत्तर में सोन नदी से घिरा हुआ है। यह उत्तर में बिहार से अपनी सीमा साझा करता है।.
26. (c)
27. (c)
28. (c)
29. (a)
30. (b)
31. (c)
32. (d) रांची जिले से अलग कर 1983 ई. में गुमला जिले का निर्माण हुआ।
33. (b)
34. (c) SAJHA का पूर्ण रूप Sports Authority of Jharkhand है।
35. (b)
36. (b)
37. (b) यह झारखंड में माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा से संबंधित संस्था है।
38. (c) यह रांची में स्थित है।
39. (a) ये स्वयं को होरको तथा अपनी भाषा को होड़ो जगर कहते है।
40. (c)
41. (a) ऊरांव जनजाति में युवाओं के युवागृह को घुमकुड़िया कहा जाता है।
42. (c) इसमें सरई फूल की पूजा की जाती है।
43. (b) बिरहोर बस्ती को टंडा नाम से जाना जाता है।
44. (b)
45 (b)
46. (c)
47. (d) उलगुलान का शाब्दिक अर्थ है महान विद्रोह / हलचल।
48. (b) ताना भगत आंदोलन 1914 में हुआ था।
49. (d) मुंडा जनजाति को कोल भी कहा जाता है।
50. (a)
51. (b)
52. (c)
53. (c)
54. (a)
55. (c)
56. (d)
57. (d)
58. (c)
59. (b)
60. (d)
61. (d) वर्तमान समय में दुमका जिले में कुल  10 प्रखंड तथा 2 अनुमंडल है।
62. (c) गढ़वा झारखंड का एकमात्र जिला है जो तीन राज्यों को स्पर्श करता है ।
63. (a) इसकी उँचाई 1365 सेमी. अर्थात् 4480 फीट है।
64. (b)
65. (a)
66. (b)
67. (d)
68. (a) जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित है।
69. (d) झारखंड में रेल परिवहन की शुरूआत 1860-62 में हुई थी। 1908 में राँची जंक्शन रेलवे स्टेशन की स्थापना की गई थी।
70. (d) गुमला में स्थित कोराम्बे को झारखंड की हल्दीघाटी कहा जाता है।
71. (b) तिलैया बांध बराकर नदी पर स्थित है।
72. (d)
73. (b) ओलचिकी लिपी के आविष्कारक पंडित रघुनाथ मुर्मू हैं जिन्होंने 1941 ई. में इस लिपि का आविष्कार किया।
74. (b) उरांव स्वयं को कुडुख कहते हैं।
75. (b)
76. (a) पलामू अभ्यारण्य झारखंड का एकमात्र राष्ट्रीय अभ्यारण्य है जो लातेहार जिले में स्थित है।
77. (b)
78. (d)
79. (a)
80. (a) मधु कोड़ा झारखंड के एकमात्र निर्दलीय मुख्यमंत्री रहे हैं।
81. (c)
82. (c)
83. (a)
84. (d) पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र में सभी खनिजोंकी प्रचुर मात्रा में उपलब्धता है।
85. (d)
86. (b) बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना 1964 में हुई, जबकि उत्पादन 1972 ई. से शुरू हुआ।
87. (d) 1990 ई. में पूर्वी तथा पश्चिमी सिंहभूम दो जिले निर्मित हुए।
88. (a) गढ़वा, तीन राज्यों की सीमा को स्पर्श करने वाला झारखण्ड का एकमात्र जिला है।
89. (d) पारसनाथ तथा मधुबन जैन धर्मावलंबियों के प्रमुख और पवित्र तीर्थस्थल हैं।
90. (c) यह गोड्डा जिले में स्थित है।
91. (a)
92. (b)
93. (a)
94. (a)
95. (a)
96. (b)
97. (c)
98. (c)
99. (a)
100. (b)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *