मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 6

मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 6

1. वह हड़प्पीय नगर, जिसका प्रतिनिधित्व लोथल का पुरातत्त्व – स्थल करता है, किस नदी पर स्थित था ?
(a) नर्मदा
(b) माही
(c) भोगवा
(d) भीमा
2. निम्नलिखित में से कौन मौर्ययुगीन अधिकर तौल-माप का प्रभारी था ?
(a) पौतवाध्यक्ष
(b) पण्याध्यक्ष
(c) सीताध्यक्ष
(d) सूनाध्यक्षं
3. कौटिल्य का अर्थशास्त्र है, एक 
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य के सम्बन्ध में नाटक
(b) आत्मकथा
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य का इतिहास
(d) शासन के सिद्धान्तों की पुस्तक
4. चीनी यात्री ह्वेनत्सांग ने किस शासक के समय भारत की यात्रा की थी ?
(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(b) हर्ष
(c) धनदेव
(d) स्कन्दगुप्त
5. महोदया किसका पुराना नाम है ? 
(a) इलाहाबाद
(b) खजुराहो
(c) कन्नौज
(d) पटना
6. निम्नलिखित में से कौन एक शैलकृत स्थापत्य का उदाहरण है ?
(a) तटीय मंदिर, मामल्लपुरम
(b) राजराजेश्वर मन्दिर, तंजावुर
(c) कैलाश मन्दिर, एलोरा
(d) जगन्नाथ मन्दिर, पुरी
7. निम्नलिखित वंशों ने किस क्रम में दिल्ली पर शासन किया था? नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए:
1. खिलजी
2. लोदीं
3. सैय्यद
4. गुलाम
कूट:
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 4, 1, 3, 2
8. 1802 की बेसिन की सन्धि’ पर हस्ताक्षर किसके मध्य हुए थे ?
(a) अंग्रेज तथा बाजीराव I
(b) अंग्रेज तथा बाजीराव II
(c) फ्रांसीसी तथा बाजीराव I
(d) डच तथा बाजीराव II
9. बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया 
(a) माउन्ट आबू में
(b) नैनीताल में
(c) सरधना में
(d) कानपुर में
10. पानीपत के तीसरे युद्ध में मराठों को पराजित किया था 
(a) मुगलों ने
(b) अफगानों ने
(c) अंग्रेजों ने
(d) रोहिल्लों ने
11. औरंगजेब की 1707 ईस्वी में मृत्यु होने के बाद सत्ता किसने संभाली ?
(a) बहादुर शाह प्रथम ने
(b) जहाँदार शाह ने
(c) मोहम्मद शाह ने
(d) अकबर द्वितीय ने
12. मुगलकाल में दरबारी भाषा थी
(a) अरबी
(b) तुर्की
(c) फारसी
(d) उर्दू
13. अंग्रेजों द्वारा सिंघ विजय सम्पन्न हुआ 
(a) लॉर्ड एलेनबरो के समय
(b) लॉर्ड हार्डिन्ज के समय
(c) लॉर्ड ऑकलैण्ड के समय
(d) लॉर्ड एमहर्स्ट के समय
14. जब 1857 की क्रान्ति प्रारम्भ हुई, गवर्नर जनरल था।
(a) डलहौजी
(b) कैनिंग
(c) लारेन्स
(d) कर्जन
15. निम्नलिखित में से किसने प्रमुख रूप से विधवा पुनर्विवाह के लिए संघर्ष किया और उसे कानूनी रूप से वैध बनाने में, सफलता प्राप्त की ?
(a) एनी बेसेन्ट
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) एम. जी. रानाडे
(d) राजा राममाहन राय
16. गांधीजी का चम्पारन आन्दोलन था 
(a) हरिजनों के अधिकारों की सुरक्षा हेतु
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन हेतु
(c) हिन्दू समाज की एकता बनाये रखने हेतु
(d) नील कर्मियों की समस्याओं के समाधान हेतु
17. निम्नलिखित में से कौन लगातार छह वर्षों तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रसीडेंट रहे ?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) जवाहरलाल नेहरू
18. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ? 
(a) नलिनी सेन गुप्ता
(b) सरोजिनी नायडू
(c) एनी बेसेन्ट
(d) कादम्बिनी बोस
19. मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन जिसमें जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धान्त को मान्यता दी गई थी, हुआ था
(a) लाहौर में
(b) कराँची में
(c) बम्बई में
(d) लखनऊ में
20. निम्नलिखित में से किसके द्वारा जालियाँवाला बाग काण्ड के विरोध में ‘सर’ की उपाधि त्यागी गई?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) तेज बहादुर सप्रू
21. बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य विशेषण कब दिया गया ? 
(a) स्वदेशी आन्दोलन
(b) क्रान्तिकारी आन्दोलन
(c) होमरूल आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
22. ‘एक वर्ष में स्वराज’ का नारा गांधीजी ने कब दिया?
(a) दाँडी मार्च के समय
(b) असहयोग आन्दोलन के समय
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समय
(d) गोलमेज सम्मेलन के समय
23. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य की सीमा म्याँमार से उभयनिष्ठ नहीं है ?
(a) असम
(b) नागालैण्ड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
24. ‘जंगल महल’ कहलाने वाला क्षेत्र कहाँ अवस्थित हैं?
(a) पश्चिमी बंगाल
(b) झारखण्ड
(c) असम
(d) बिहार
25. निम्न नदियों में से कौन सी एक हिमालय की तीनों श्रेणियों को आर-पार काटती है ?
(a) रावी
(b) सतलज
(c) चिनाब
(d) झेलम
26. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग स्थापित है 
(a) नई दिल्ली में
(b) नागपुर में
(c) जोधपुर में
(d) पुणे में
27. भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में शीतकाल में वर्षा होती है ?
(a) उत्तर- पश्चिम
(b) दक्षिण- पश्चिम
(c) उत्तर- पूर्व
(d) दक्षिण- पूर्व
28. बाघों का प्रमुख रिजर्व ‘सरिस्का’ किस राज्य में अवस्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उत्तराखण्ड
(d) मध्य प्रदेश
29. भारत के निम्न टाइगर रिजर्व में से कौन सा मिजोरम में अवस्थित है?
(a) मेलघाट
(b) बुक्सा
(c) डम्फा
(d) भद्रा
30. भारत के किस राज्य में उसके क्षेत्र का अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छादित है ? 
(a) अरूणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) नागालैण्ड
31. भारत में लवणीय मृदा का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) हरियाणा में
(c) गुजरात में
(d) महाराष्ट्र में
32. निम्न में से किस प्रान्त में ‘सोयाबीन खेती (c) के अन्तर्गत क्षेत्र सर्वाधिक है ? 
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
33. निम्नलिखित में से कौन सा ‘बाह्य पत्तन’ का विशिष्ट उदाहरण है ?
(a) पोरबन्दर
(b) हल्दिया
 (c) पणजी
(d) विशाखापट्टनम
34. भारत में निम्न शैल तंत्रों में से किसमें लौह अयस्क के प्रमुख जमाव पाये जाते हैं ? 
(a) गोण्डवाना तंत्र
(b) कुडापा तंत्र
(c) धारवाड तंत्र
(d) विन्ध्यन तंत्र
35. पृथ्वी स्थित है
(a) शुक्र एंव मंगल के मध्य
(b) मंगल एंव बृहस्पति के मध्य
(c) शुक्र एंव बृहस्पति के मध्य
(d) बुध एंव शुक्र के मध्य
36. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन सा जर्मनी में अवस्थित है ?
(a) ब्लैक फारेस्ट
(b) एटलस
(c) पेरेनीज
(d) एपीनाइन्स
37. निम्न देशों में से किसे ‘झीलों की वाटिका’ कहा जाता है ?
(a) पोलैण्ड
(b) फिनलैण्ड
(c) नीदरलैण्ड
(d) स्विट्जरलैण्ड
38. सीकान नामक विश्व की सबसे लम्बी रेल-सड़क सुरंग स्थित है
(a) चीन में
(b) दक्षिण कोरिया में
(c) जापान में
(d) मलेशिया में
39. अफगानिस्तान की सीमा उभयनिष्ठ नहीं है ?
(a) उजबेकिस्तान के साथ
(b) ताजिकिस्तान के साथ
(c) रूस के साथ
(d) तुर्कमेनिस्तान के साथ
40. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
(a) वेनेजुएला – बोगोटा
(b) न्यूजीलैण्ड – कारकास
(c) कोलम्बिया – वेलिंगटन
(d) साइप्रस – निकोसिया
41. निम्नलिखित प्रशांत महासागरीय द्वीपों में से कौन मेलेनेसिया द्वीप समूह में सम्मिलित है ?
(a) सोलोमन द्वीप
(b) गिल्बर्ट द्वीप
(c) सोसायटी द्वीप
(d) मार्शल द्वीप
42. निम्नलिखित में किस एक देश में पंपास घास के मैदान स्थित हैं ?
(a) पराग्वे
(b) बोलीविया
(c) अर्जेंटीना
(d) उरुग्वे
43. जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनघनत्व वाला राज्य है
(a) बिहार
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिमी बंगाल
44. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्न राज्यों में से किस राज्य की सकल जनसंख्या के सापेक्ष नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) झारखण्ड
(d) राजस्थान
45. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य है
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिमी बंगाल
46. इनमें से कौन भारत का प्रथम कानून मंत्री था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ. बी. आर अम्बेडकर
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) टी. टी. कृष्णमाचारी.
47. भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादक है
(a) गुजरात
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) पंजाब
48. भारत में फसल बीमा योजना का शुभारंभ हुआ
(a) 1945 में
(b) 1980
(c) 1985 में
(d) 1988 में
49. कृषि का योगदान इस समय राष्ट्रीय जी.डी.पी. में लगभग है।
(a) 18%
(b) 23%
(c) 25%
(d) 28%
50. राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी।
(a) चूनाइटेड किंगडम के सहयोग से
(b) रूस के सहयोग से
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका के सहयोग से
(d) जर्मनी के सहयोग से
51. ‘वैट लगाया गया है
(a) उत्पादन के प्रथम चरण पर
(b) सीधे उपभोक्ता पर
(c) उत्पादन तथा अन्तिम विक्रय के मध्य सभी चरणों पर
(d) उत्पादन के अन्तिम चरण पर
52. निम्नलिखित में से कौन भारत के शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है ? 
(a) फेमा
(b) सेबी
(c) एम.आर.टी.पी. अधिनियम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. ‘भुगतान सन्तुलन’ शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके सन्दर्भ में किया जाता है ? 
(a) एक कारखाने के वार्षिक विक्रय से
(b) कर संग्रह से
(c) आयात एवं निर्यात से
(d) उपरोक्त में से कोई नही
54. ‘पीली क्रान्ति’ सम्बन्धित है 
(a) पुष्पोत्पादन से
(b) मछली पालन से
(c) तोरिया – सरसों उत्पादन से
(d) गेहूँ उत्पादन से
55. ‘ललित’ एक उन्नत किस्म है। 
(a) आम की
(b) अमरूद की
(c) केला की
(d) स्ट्राबेरी की
56. भारत की औसत फसल गहनता है लगभग 
(a) 110 प्रतिशत
(b) 135 प्रतिशत
(c) 160 प्रतिशत
(d) 185 प्रतिशत
57. भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का नाम है..
(a) अप्सरा
(b) कामिनी
(c) रोहिणी
(d) उर्वशी
58. (पर्यावरण के सन्दर्भ में) भारत में पाये जाने वाले ‘हाट स्पाट’ हैं 
(a) पूर्वी घाट, पश्चिमी घाट
(b) विन्ध्य पर्वत श्रेणी, पूर्वी घाट
(c) पूर्वी हिमालयी श्रृंखला, पश्चिमी घाट
(d) शिवालिक श्रृंखला, पूर्वी घाट
59. फिरोज शाह तुगलक द्वारा स्थापित ‘दीवान-ए-बंदगान’ का संबद्ध था
(a) वित्त विभाग से
(b) सैन्य विभाग से
(c) दास विभाग से
(d) न्याय विभाग से
60. किसने कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शीय अल्पसंख्यक जनता का प्रतिनिधि बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था?
(a) लार्ड रिपन ने
(b) लार्ड डफरिन ने
(c) लार्ड कर्जन ने
(d) लार्ड वेलेजली ने
61. भाखड़ा नांगल एक संयुक्त परियोजना  है
(a) हरियाणा – पंजाब और राजस्थान की
 (b) हरियाणा-पंजाब और दिल्ली की
(c) हिमाचल प्रदेश-हरियाणा और पंजाब की
(d) पंजाब दिल्ली और राजस्थान की
62. ओजोन परत मुख्यतः कहाँ पाई जाती है ? 
(a) क्षोभ मंडल में
(b) मध्य मंडल में
(c) समताप मंडल में
(d) बाह्य मंडल में
63. संविधान पाण्डुलेखन समिति का निम्न में से कौन सदस्य नहीं था ?
(a) मोहम्मद सादुल्लाह
(b) के. एम. मुंशी
(c) ए. के. अय्यर
(d) जवाहर लाल नेहरू
64. भारतीय संविधान कैसा है ? 
(a) कठोर
(b) लचीला
(c) न ही कठोर न ही लचीला
(d) अंशतः कठोर और अंशतः लचीला
65. ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम कब पारित किया था ? 
(a) जनवरी 1947 में
(b) जून 1947 में
(c) जुलाई 1947 में
(d) अगस्त 1947 में
66. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची का विचार कहा से लिया गया है ?
(a) यू.एस.ए. से
(b) स्विट्जरलैण्ड से
(c) आस्ट्रेलिया से
(d) यू.एस.एस. आर. से
67. भारतीय संविधान को कितने भागों में विभाजित किया गया है? 
(a) सोलह भागों में
(b) बाइस भागों में
(c) चौबीस भागों में
(d) पच्चीस भागों में
68. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. भारत एक लोकतांत्रिक राज्य व्यवस्था है।
2. भारत एक प्रभुसत्ता सम्पन्न राज्य है।
3. भारत में लोकतांत्रिक समाज है।
4. भारत एक कल्याणकारी राज्य है।
उपरोक्त कथनों में से कौन से सही हैं ?
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
69. अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था –
(a) भारत सरकार अधिनियम 1935 में
(b) अगस्त प्रस्ताव 1940 में
(c) भारत सरकार अधिनियम 1919 में
(d) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव 1946 में
70. भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को किसके द्वारा ‘अधिनियमित’ क्रिया गया था ?
(a) संविधान सभा द्वारा
(b) भारत के गवर्नर जनरल द्वारा
(c) भारतीय संसद द्वारा
(d) ब्रिटिश संसद द्वारा
71. भारत के नागरिकों के मूल कर्तव्यों का विवरण संविधान के किस भाग में दिया गया है ?
(a) भाग-1 में
(b) भाग – 4क में
(c) भाग-2 में
(d) भाग-4 में
72. मूल अधिकारों के अन्तर्गत कौन सा अनुच्छेद बालकों के नियोजन से सीधा सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद -19
(b) अनुच्छेद -17
(c) नुच्छेद – 23
(d) अनुच्छेद – 24
73. भारतीय संविधान का संरक्षक समझा जाता है?
(a) संसद को
(b) राष्ट्रपति को
(c) न्यायपालिका को
(d) प्रधानमंत्री को
74. निम्नांकित में से कौन सा राज्य की नीति के निर्देशक तत्त्वों’ में निहित है?
(a) अपराधों के लिए दोषसिद्धि के सम्बन्ध में संरक्षण |
(b) प्राण और दैहिक स्वतन्त्रता का संरक्षण |
(c) अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण |
(d) पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो ।
75. भारत में निम्न में से कौन राजकोषीय नीति निर्धारित करता है ?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) वित्त मंत्रालय
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
76. राज्य सभा किसके द्वारा भंग की जा सकती
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) मंत्री परिषद् द्वारा
(d) उपरोक्त में से किसी के द्वारा नहीं
77. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है ?
(a) अनुच्छेद 129
(b) अनुच्छेद 132
(c) अनुच्छेद 143
(d) अनुच्छेद 32
78. भारतीय संविधान का कौन सा भाग अ अध्याय संघ और राज्यों के बीच विधायी संबंध के बारे में हैं? 
(a) भाग 11 और अध्याय 1
(b) भाग 11 और अध्याय 2
(c) भाग 12 और अध्याय ।
(d) भाग 12 और अध्याय 2
79. निम्नलिखित में से कौन से संवैधानिक प्राधिकरण हैं?
1. राज्य निर्वाचन आयोग
2. वित्त आयोग
3. मुख्य निर्वाचन अधिकारी
4. पंचायत
नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 1 और 2 केवल
(b) 1, 2 और 3 केवल
(c) 1, 2 और 4 केवल
(d) सभी चारों
80. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचक गण के सदस्य हैं? नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए:
1. संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
2. राज्य विधान सभाओं के सभी निर्वाचित सदस्य
3. संघ राज्य क्षेत्रों की विधान सभाओं के सभी निर्वाचित सदस्य
4. सभी राज्यपाल तथा उप-राज्यपाल
कूट:
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4
81. लोहे की सुई पानी की सतह पर किस कारण से तैरती रहती है ?
(a) पानी के उत्प्लावन के कारण
(b) पृष्ठ तनाव के कारण
(c) श्यानता के कारण
(d) गुरुत्वाकर्षणीय बल के कारण
82. निम्नलिखित में से विद्युत का सबसे अच्छा चालक कौन सा है ?
(a) एल्युमिनियम
(b) तांबा
(c) चांदल
(d) सोना करता है
83. डायनामो परिवर्तित करता है –
(a) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में
(b) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(c) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(d) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में
84. यदि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो निम्न में से कौन सा परिणाम सही होगा?
(a) वस्तु का भार शून्य हो जाएगा परन्तु द्रव्यमान वही रहेगा।
(b) वस्तु का द्रव्यमान शून्य हो जाएगा परन्तु भार वही रहेगा।
(c) वस्तु का भार तथा द्रव्यमान दोनों शून्य हो जाएंगे।
(d) वस्तु का द्रव्यमान बढ़ जायेगा।
85. अधोलिखित में से कौन सा रंग इन्द्रधनुष के मध्य में दिखाई देता है ? 
(a) नीला
(b) हरा
(c) लाल
(d) पीला
86. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I – सूची-II
A. ऐनोमोमीटर 1.भूकम्प
B. सीस्मोग्राफ 2. वायुमण्डलीय दाब
C. बैरोग्राफ 3. वायु वेग
D. हाईग्रोमीटर. 4. आर्द्रता
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   2   3   4
(b)     4   1   2   3
(c)     4   1   3   2
(d)     3   1   2   4
87. एक कटा हुआ हीरा क्यों जगमगाता है ? 
(a) इसकी आणविक संरचना के कारण
(b) प्रकाश के शोषण के कारण
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
(d) कुछ अन्य निहित गुण के कारण
88. निम्नलिखित में से किसे चूहा विष के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(a) जिंक सल्फाइड
(b) लेड सल्फाइड
(c) कैलशियम फास्फेट
(d) जिंक फास्फाइड
89. खट्टे दूध के उत्पादों में कौन-सा अम्ल होता है ?
(a) ऐसीटिक अम्ल
(b) ब्यूटायरिक अम्ल
(c) टार्टरिक अम्ल
(d) लैक्टिक अम्ल
90. निम्नलिखित मिश्रण – धातुओं में से किसे अमलगम कहते हैं ?
(a) जस्ता – तांबा
(b) तांबा – टिन
(c) पारा – जस्ता
(d) सीसा – जस्ता
91. निम्नलिखित में से कौन परजीवी पादप है। 
(a) बंक व्हीट
(b) मैकेरोनी व्हीट
(c) गोल्डेन राइस
(d) ट्रिटिकेल
92. कौन सा जीवित ऊत्तक, उच्चवर्गीय पौधों में, जैव पोषक वाहक का कार्य करता है ? 
(a) जाइलेम
(b) फ्लोयम
(c) कोर्टेक्स
(d) एपीडर्मिस
93. नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है ?
(a) पोस्ता (पॉपी) से
(b) तुलसी से
(c) गंध सफेदा (यूकैजिप्टस) से
(d) इफेडरा से
94. “सकंल्प” परियोजना किसके उन्मूलन सम्बन्धित है ?
(a) एंड्स/एच.आई.वी.
(b) निरक्षता
(c) पोलियो
(d) बेरोजगारी
95. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये
सूची-I  – सूची-II
(A) ओडियोग्राम 1. हृदय
(B) ई.सी.जी.  2. मस्तिष्क
(c) ई.ई.जी. 3. कान
(D) मैमोग्राम 4. वक्ष
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   2   3   4
(b)     2   1   3   4
(c)     4   3   2   1
(d)     3   1   2   4
96. मानव स्वास्थ्य के लिए ट्रांस वसा सामान्यतः हानिकारक समझा जाता है क्योंकि यह स्तर कम करता है:
(a) HDL का
(b) LDL का
(c) ट्राइग्लिसराइड का
(d) इन्सुलिन का
97. जनसंख्या की दृष्टि से देश में झारखण्ड का कौन-सा स्थान है ?
(a) 13वां
(b) 15वां
(c) 17वां
(d) 19वां
98. 1857 के विद्रोह के पूर्व छोटानागपुर क्षेत्र में हुए तीन सुसंगठित विद्रोहों में निम्न में से कौन विद्रोह शामिल नहीं था ? 
(a) कोल विद्रोह
(b) भूमिज विद्रोह
(c) संथाल विद्रोह
(d) हो विद्रोह
99. वह कौन-सी जनजाति है जो केवल झारखण्ड में ही पायी जाती है ? 
(a) संथाल
(b) मुंडा
(c) हो
(d) असुर
100. नागवंश के चौथे शासक प्रताप राय ने अपनी राजधानी कहाँ बनायी ?
(a) चुटिया
(b) दोइसा
(c) खुखरा
(d) सूतियांबे

व्याख्या सहित उत्तर

1. (c) हड़प्पीय नगर लोथल वर्तमान में गुजरात के मध्य क्षेत्र में स्थित है। लोथल 1954 में एस. आर. राव द्वारा खोजा गया। लोथल का तत्कालीन हड़प्पा सभ्यता में वह स्थान था जो सिन्ध व सौराष्ट्र को जोड़ता था। यह स्थल भोगवा नदी के किनारे स्थित था। लोथल, सिन्धु सभ्यता का ऐसा स्थान है जो उस समय के विकास के प्रत्येक चरण का प्रतिनिधित्व करता हैं ।
2. (a) मौर्य युग के प्रशासनिक अधिकारीयों का कार्य विभाजन इस प्रकार से था
(a) पौतवाध्यक्ष – तौल एवं माप का प्रभारी
(b) पण्याध्यक्ष – वाणिज्य का अध्यक्ष
 (c) सीताध्यक्ष – राज्य कृषि विभाग का अध्यक्ष
(d) सूनाध्यक्ष – बूचड़खाने का अध्यक्ष
3. (d) कौटिल्य चन्द्रगुप्त मौर्य के प्रधानमंत्री थे तथा अर्थशास्त्र नामक पुस्तक लिखी थी। यह अर्थशास्त्र नाम होने के बावजूद भी राजनीतिक सिद्धान्त विषयक पुस्तक थी।
4. (b) ह्वेनत्सांग एक चीनी यात्री व बौद्ध भिक्षु था जिसे नीति का वण्डित व यात्रियों का राजकुमार भी कहा गया है। ह्वेनत्सांग का मूल नाम ‘चिन-शी’ था। यह हर्षवर्धन (606-48 ई.) के समय में भारत आया। ह्वेनसांग का यात्रा वृत्तांत ‘सी यू की’ के नाम से कवख्यात है। इसने कन्नौज सम्मेलन की अध्यक्षता की जहां हर्ष ने उसे ‘महायान देव’ की उपाधि दी।
5. (c) सही सुमेल है
कन्नौज का पुराना नाम – कान्यकुब्ज, महोदया
पटना का पुराना नाम –  पाटलीपुत्र, पाटलीग्राम, अजीमाबाद
इलाहाबाद – प्रयाग
6. (c) एलोरा गुफा का गुफा नं. 16 कैलाशनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है। इसमें शिव की नृत्य मुद्रा में मूर्तियाँ हैं। यह मंदिर शैलकृत्य स्थापत्य का सर्वोत्तम उदाहरण है।
7. (d)
8. (b) 31 दिसम्बर, 1802 को बेसिन की सन्धि अंग्रेज तथा बाजीराव II के बीच हुआ। यह सन्धि पूना के युद्ध के उपरान्त हुई।
9. (c) बेगम समरू (1753-1836) का वास्तविक नाम फरजाना ज़ेबुनिसा था। जिन्होंने नृत्यांगना के रूप में अपना कैरियर प्रारम्भ किया। बाद में सरधना (मेरठ के निकट) की प्रशासिका बनी। उनके पति का नाम वाल्टर रेनहाईट सोम्ब्रे थे। उनके द्वारा निर्मित चर्च को बेकसलिका ऑफ आवर लेडी ऑफ ग्रेस के नाम से जाना जाता है। उनका देहावसान 1836 में हुआ।
10. (b) 14 जनवरी, 1761 को पानीपत का तीसरा त्व के नार को युद्ध मराठा साम्राज्य व अफगानी शासक अहमद शाह दुर्रानी द्वारा लड़ा गया इस युद्ध में अहमद शाह दुर्रानी | के साथ दोआब के रोहिला अफगान तथा अवध के नवाब सुजा-उद्-दौला भी थे। इसमें अफगान विजयी हुये। युद्ध के बाद अहमद शाह दिल्ली को मुगल शासन के अधीन कर चला गया। मराठों ने इस युद्ध में पंजाब तथा दिल्ली क्षेत्र खो दिया।
11. (a) औरंगजेब की 1707 में मृत्यु होने के पश्चात् उसका पुत्र बहादुर शाह । ने सत्ता सम्भाली। उसके अन्य पुत्र मुहम्मद आजम शाह मुहम्मद अकबर व मुहम्मद कामबख्श थे। जहाँदार शाह मुगल शासक था जो 1712-13 तक शासन किया।
12. (c) मुगलकाल की दरबारी भाषा फारसी थी । इसका कारण मुस्लिम उद्भव का क्षेत्र था जो फारस था।
13. (a) सिन्ध को अगस्त 1843 ई. में पूर्ण रूप से ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया। उस समय भारत का गवर्नर जनरल लार्ड एलेनबरो (1842-44 ई.) था।
14. (b) लार्ड कैनिंग के समय सबसे महत्वपूर्ण घटना थी सन् 1857 ई. का ऐतिहासिक विद्रोह के बाद प्रशासनिक सुधार के अन्तर्गत भारत का शासन कम्पनी के हाथों से सीधे ब्रिटिश सरकार के नियन्त्रण में ले लिया गया।
15. (b)विधवाओं के पुनर्विवाह हेतु आन्दोलन के लिए ईश्वर चन्द्र विद्यासागर को जाना जाता है। उनके प्रयत्नों से 1856 ई. में हिन्दू विधंवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित हुआ, जिसमें विधवा विवाह को कानूनी मान्यता दे दी गयी और उससे उत्पन्न बच्चों को वैध माना गया।
16. (d) गाँधीजी का चम्पारन आन्दोलन नील कर्मियों की समस्याओं के समाधान हेतु था। अंग्रेज उनके खेतों के 1/3 भाग पर जबरदस्ती नील उत्पादन करवाते थे। इस हेतु राजकुमार शुक्ल के निमंत्रण पर गाँधी चम्पारन गये। उनके साथ राजेंद्र प्रसाद ब्रजकिशोर प्रसाद, अनुग्रह नारायण सिन्हा तथा आचार्य कृपलानी थे।
17. (b) 1885 में स्थापित कांग्रेस के लगातार 6 वर्षों तक (1940-46) अब्दुल कलाम आजाद अध्यक्ष रहे। दादाभाई नौरोजी 1886,1893,1906 में अध्यक्ष रहे जबकि गोपालकृष्ण गोखले 1905 में कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। जवाहर लाल नेहरू 1929 1930, 1936, 1937, 1951, 1962, 1953 तथा 1954 में कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। इस प्रकार सर्वाधिक बार अध्यक्ष रहने का रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम दर्ज है। वर्तमान में सोनिया गाँधी 1998 से लगातार कांग्रेस की अध्यक्ष होकर सबसे लम्बे कार्यकाल वाली अध्यक्ष हैं।
18. (c) अखिल भारतीय राष्ट्रीय कंग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष एनी बेसेन्ट थी। इनका अध्यक्षीय कार्यकाल 1917 में था। इने समय में कांग्रेस का अधिवेशन कलकत्ता में हुआ था।
19. (a) मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन 22 से 24 मार्च, 1940 को लाहौर (पाकिस्तान) में हुआ था। जिसमें जिन्ना द्विराष्ट्र सिद्धान्त का प्रतिपादन करते हुए पाकिस्तान की मांग रखी। यह संकल्प ए. के. फजलुल हक द्वारा प्रस्तुत किया गया।
20. (c) 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर जलियांवालाबाग में जनरल डायर ने एकत्र भीड़ पर 1650 राउण्ड गलियाँ बरसाई । यह भीड़ डॉ. सत्यपाल तथा सैफुद्दीन किचलू के रिहई के लिए इकट्ठी हुई थी। इस जनसंहार के विरोध में रवीन्द्र नाथ टैगोर ने सर की उपाधि लौटा दी।
21. (c) बालगंगाधर तिलक लोकमान्य के नाम से विख्यात थे। उन्हें लोकमान्य का विशेषण होमरूल आन्दोलन के समय दिया गया था। उनेंने मराठा (अंग्रेजी में) तथा केसरी (मराठी में) नामकदो समाचार पत्र निकाले । तिलक ने नारा दिया था ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, मैं लेकर रहूँगा’ ।
22. (b) गाँधी का कहना था कि यदि देशवासी मेरी असहयोग आन्दोलन की योजना पर कार्य करें तो हमें स्वराज एक वर्ष में प्राप्त हो जाएगा। यह आन्दोलन 1920-21 में प्रारम्भ हुआ था। दाण्डी मार्च के समय गाँधी ने नमक कानून तोड़ा।
23. (a) म्यांमार की सीमा से लगने वाले भारतीय राज्य हैं- अरूणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम । असम की सीमा बांग्लादेश से लगती है।
24. (a) पश्चिम बंगाल में ‘जंगल महल’ खेत्र स्थित है।
25. (b) सतलज नदी का उद्गम मानसरोवर झील के समीप राकस ताल है। 529 किमी. की दूरी तय करने के दौरान यह हिमालय के तीनों श्रृंखलाओं को काटती है। झेलम – पीरपंजाल से निकलती है तथा 813 किमी. की दूरी तय करती है। कचनाब- बारा-ला. चा – ला से निकलती है। सिन्धु नदी में मिलती है । रावी – हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले से निकलती है।
26. (a) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की स्थापना 1875 में नई दिल्ली में हुई। यह पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। देश भर में इसकी 6 अन्य शाखएं हैं। चेन्नई, गुवाहाटी, कोलकाता, मछलीपट्टनम्, मुम्बर्द तथा नागपुर में है। सर्वप्रथम इसका मुख्यालय कलकत्ता में था। 1905 में इसे शिमला लाया गया, 1928 में यह पूना में स्थापित किया गया। 1944 में अंतिम रूप से इसे नई दिल्ली में स्थापित किया गया। 27 अप्रैल, 1949 को यह विश्व मौसम संगठन (WMO) का सदस्य बना।
27. (d) शीतकाल (जाड़े के दिनों) जनवरी-फ. रवरी महीने में तमिलनाडु के तटों पर वर्षा लोटती हुई मानसून या उत्तरी पूर्वी मानसून के कारण होती है। उत्तर भारत के मैदानी भागों में शीत ऋतु में वर्षा पश्चिमी विक्षोभ या जेट स्ट्रीम के कारण होती है।
28. (b) सरिस्का बाघ रिजर्व राजस्थान में स्थित है। उत्तराखण्ड-कार्बेट, मध्य प्रदेश-पेंच टाइगर रिजर्व ।
29. (c) मिजोरम में डम्फा टाइगर रिजर्व पार्क स्थित है। मेलघाट-सतपुड़ा पहाड़ी श्रृंखला पर है। बुक्सा- पश्चिम बंगाल में और भद्रा- कर्नाटक में स्थित है।
30. (c) अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छादित भाग वाला राज्य –
मिजोरम – 79.30%
मेघालय – 42.34%
नागालैण्ड – 55.62%
अरूणाचल प्रदेश – 61.55%
31. (c) भारत में लवणीय मृदा का सर्वाधिक क्षेत्रफल राजस्थान और गुजरात में पाया जाता है। लवणीय मृदा में CaSO4.2H O की मात्रा अत्यधिक होती है।
32. (c) सोयाबीन की सर्वाधिक खेती मध्य प्रदेश में होती है।
33. (b) हल्दिया पत्तन बाह्य पत्तन का उदाहरण है। जो पश्चिम बंगाल में है। ऐसे पत्तन को बाह्य पत्तन कहा जाता है, जो मुख्य पत्तन का सहायक पत्तन है और गहरे जलीय भाग में स्थित है।
34. (c) धारवाड़ तंत्र भारत में लौह अयस्क का सर्वाधिक भण्डार वाला है। यह कर्नाटक में विस्तृत है। यह तंत्र छोटे भाग के रूप में हिमालय में भी पाया जाता है। ज्वालामुखीय उद्गम के कारण यह अन्य खनिज भी प्रदान करता है।
35. (a) सौरमण्डल के ग्रहों का क्रम-बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पतिं ।
36. (a) पेरेनीज- फ्रांस, स्पेन की सीमा पर स्थित है। एटलस–अफ्रीका महाद्वीप का उत्तरी क्षेत्र है। ब्लैक फारेस्ट- दक्षिण-पश्चिम जर्मनी में है एवं एपिनाइन्सइटली में स्थित है।
37. (b) फिनलैण्ड उत्तरी यूरोप में स्थित एक नार्डिक देश है। फिनलैण्ड में लगभग 1,88,000 झीलों तथा 1,89,000 द्वीप स्थित है इसलिए इसे झीलों की वाटिका के नाम से संबोधित किया जाता है। फिनलैण्ड की सबसे बड़ी झील साइमा है।
38. (c) सीकान रेल सड़क सुरंग-जापान में निर्मित यह सुरंग 53.85 किमी. लम्बा है। यह होन्शू से होकैडो द्वप तक बना है। 13 मार्च, 1988 को यह प्रारम्भ हुआ।
39. (c) अफगानिस्तान के पड़ोसी देश-पाकिस्तान, भारत, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ईरान।
40. (d) सही सुमेल है –
देश – राजधानी
कोलम्बिया – बोगोटा
वेनेजुएला – काराकस
न्यूजीलैण्ड – वेलिंगटन
साइप्रस – निकोसिया
41. (a) मेलेनेसिया द्वीप समूह के द्वीप-न्यू गिनी, पापुआ न्यू गिनी, मलुकू द्वीप, सोलोमन द्वीप फिजी, न्यू कैलिडोनिया, वनुआतु। मेलेशिया आशेनिया का एक उपक्षेत्र है जिसका विस्तार पश्चिमी प्रशांत महासागर के अन्त्य किनारे पर पूर्व में फिजी से लेकर पश्चिम अराफुस सागर तक है।
42. (c) पम्पास घास का मैदान मुख्यतः दक्षिणी अमेरिका देश अर्जेन्टिना में अवस्थित है। इसका कुछ बिस्तार उरूग्वे एवं ब्राजील में भी है। अतः विकल्प (c) अधिक उपयुक्त है।
43. (a) जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनघनत्व –
बिहार – 1106 व्यक्ति/वर्ग किमी.
केरल – 860 व्यक्ति / वर्ग किमी.
उत्तर प्रदेश – 829 व्यक्ति/वर्ग किमी.
प. बंगाल – 1028 व्यक्ति/वर्ग किमी.
44. (a) हिमांचल प्रदेश – 10.0%
ओडिशा – 16.7%
झारखण्ड – 24.0%
राजस्थान – 24.9%
45. (c) सर्वाधिक नगरीकृत राज्य
तमिलनाडु –  48.4%
केरल – 47.7%
महाराष्ट्र – 45.2%
प. बगाल – 31.9%
46. (b) भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ. भीमराव अम्बेडकर थे जबकि जवाहर लाल नेहरू, प्रधानमंत्री थे, मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रथम शिक्षा मंत्री
थे जबकि टी. टी कृष्णामाचारी 19567-1958 तथा 1964-1966 तक वित्तमंत्री थे।
47. (b) भारत में ‘मसालों का घर’ केरल को कहा जाता है। यह सबसे बड़ा उत्पादक भी है।
48. (c) देश में सर्वप्रथम फसल बीमा योजना परीक्षण के तौर पर 1973-1984 तक चलायी गयी थी। अप्रैल 1985 में केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने ‘व्यापक फसल बीमा योजना’ प्रारम्भ की, किन्तु बाद में इसके स्थान पर रवी वर्ष 1999-2000 में भारतीय साधारण बीमा निगम के समन्वय से एक राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना’ लागू की गई।
49. (c) राष्ट्रीय GDP में कृषि का योगदान 18% है। 12 वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि वृद्धि का लक्ष्य 4% रखा गया है। वर्तमान कीमतों पर सकल घरेलू उत्पादन में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र का हिस्सा 17.6% (2014-15) आधार वर्ष (2011-12 )।
50. (d) राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना जर्मनी के सहयोग से 1955 में स्थापित हो गयी।
51. (d) मूल्य वर्द्धित कर (VAT) एक सामान्य परोक्ष कर है, जो वस्तुओं और सेवाओं के आदान-प्रदान के प्रत्येक बिन्दु पर प्राथमिक उत्पादन से लेकर अन्तिम उपभोग पर लगाया जाता है। भारत में यह कर 1 अप्रैल 2005 से लागू किया गया।
52. (b). भारत में शेयर बाजार को सेबी नियंत्रित करती है। इसकी स्थापना सन् 12 अप्रैल, 1992 को | हुई थी। वर्तमान में इसके चेयरमैन अजय त्यागी हैं। इसका मुख्यालय मुम्बई में है।
53. (c) एक देश के निवासियों का विश्व के अन्य देशों के निवासियों के साथ सामान्यतया एक वर्ष के दौरान, जो अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवहार या लेन-देन होते हैं, उनकी प्रविष्टि जिस विवरण या खाते में करते हैं उसे भुगतान सन्तुलन विवरण कहते हैं।
54. (c) पीली क्रान्ति खाद्य तेलों व तिलहन फसलों के उत्पादन हेतु अनुसंधान तथा विकास की रणनीति हेतु पीली क्रान्ति का प्रादुर्भाव हुआ। तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दृष्टि से उत्पादन, प्रसंस्करण और प्रबन्धन प्रौद्योगिकी मिशन 1986 में प्रारम्भ किया गया है। इस मिशन के अंतर्गत 23 राज्यों के 337 जिले शामिल हैं।
55. (b) ललित अमरूद की उन्नत किस्म का नाम है। अमरूद की अन्य किस्म है- बर्ग, बुरैट तथा माटोस ।
56. (b) फसल सघनता कुल कृषित क्षेत्र (एक वर्ष में) व निबल कृषित क्षेत्र का अनुपात होता है, जिसे प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है। वर्ष 2010 के अनुसार भारत की फसल गहनता 138 प्रतिशत है। अतः विकल्प (b) सही है।
57. (a) भारत का प्रथम परमाणु रिएक्टर- अप्सर ।
58. (c) विश्व में पाए जाने वाले 8 हॉट स्पॉट में से दो भारत में पाए जाते हैं. जो जैव विविधता में समृद्ध होते हैं तथा वहाँ की 60% जन्तु व वनस्पति प्रजातियाँ उसी मूल की होती हैं।
59. (c)
60. (b) कांग्रेस की स्थापना सन् 28 दिसम्बर, 1885 को हुई थी। उस समय भारत का गवर्नर जनरल लार्ड डफरिन था जो कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शी अल्पसंख्यक जनता का प्रतिनिधि बताते हुए मजाक उड़ाया था जबकि कर्जन ने कांग्रेस के शांतिपूर्ण मृत्यु में योगदान देने की बात कहकर कांग्रेस की अवहेलना की थी।
61. (a) भाखड़ा नांगल परियोजना पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान राज्यों का एक संयुक्त उपक्रम हैं। सतलज नदी पर भाखड़ा महाखड्ड के निकट यह विश्व का सबसे ऊँचाई वाला गुरुत्व बाँध है। यह बाँध 518 मी. लम्बा व 226 मी. ऊँचा है । इस परियोजना का वित्त प्रबंध केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्युत उत्पादन, सिंचाई, बाढ़-नियंत्रण, मृदा संरक्षण, मत्स्य पालन व वन्य जीवों का संरक्षण है। इससे उत्पन्न बिजली को कई राज्यों में पहुँचाया जाता है।
62. (c) ओजोन परत वायुमण्डल की दूसरी परत समताप मण्डल (Stratosphere) में है। ओजोन परत समताप मण्डल के निचले भाग में पृथ्वी से लगभग 20 से 30 किलोमीटर (12 से 19 मील) ऊपर पायी जाती है। इस परत की खोज वर्ष 1913 में फ्रांसीसी भौतिक शास्त्री चार्ल्स फैब्री और हेनरी ब्युसन ने की। इसके गुणों की विस्तृत व्याख्या ब्रिटिश वैज्ञानिक G. M. Dobson ने किया। इन्हीं के नाम पर इसकी इकाई डाबसन हो गई। 100 डॉबसन इकाई = 1 मिमी. मोटाई
63. (d) पं. जवाहर लाल नेहरू भारतीय के पाण्डुलेखन समिति के सदस्य नहीं थे। 20 अगस्त, 1947 को पाण्डुलेखन समिति की स्थापना की गई डॉ. भीमराव अम्बेडकर इसके अध्यक्ष व 6 अन्य सदस्य थे। सदस्य – 1 एन. गोपालस्वामी आयंगर, 2. अल्लादि कृष्ण स्वामी अय्यर, 3. डॉ. के. एम. मुंशी, 4. सैय्यद मुहम्मद सादुल्ला, 5. एन. माधवराज (इन्होंने B. L. Mitter की जगह ली जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों से त्याग-पत्र दे दिया था।) 6. टी. टी. कृष्णामाचारी (इन्होंने 1948 में डी. पी. खेतान की मृत्यु के बाद उनकी जगह ली)
64. (c) भारतीय संविधान न ही कठोर और न ही लचीला है। संविधान निर्माताओं ने विश्व के प्रमुख देशों के संविधानों का गहन अध्ययन करके भारतीय संविधान को बनाया। विश्व का सबसे कठोर संविधान संयुक्त राज्य अमेरिका का है जिसका निर्माण 1889 में हुआ परन्तु आज तक उसमें केवल 27 संशोधन ही हुए हैं और सबसे लचीला संविधान ब्रिटेन का है। भारतीय संविधान ने इन दोनों के गुणों को समाहित किया है। जिसके फलस्वरूप संविधान में संशोधन साधारण बहुमत व विशेष बहुमत दोनों द्वारा किया जाता है।
65. (c) ब्रिटिश संसद ने भारतीय अधिनियम 18 जुलाई, 1947 को पारित किया था। भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 ब्रिटिश संसद का अधिनियम था जो ब्रिटिश भारत को दो स्वतंत्र राष्ट्रों (भारत एवं पाकिस्तान) में बाँटने के लिये प्रस्तावित था। परिणामस्वरूप 14 अगस्त को पाकिस्तान व 15 अगस्त को भारत नये स्वतंत्र राष्ट्रों के रूप सामने आए। उस समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री क्लीमेन्ट एटली था।
66. (c) भारतीय संविधान में समवर्ती सूची का विचार ऑस्ट्रेलिया के संविधान से लिया गया है। वर्तमान में समवर्ती सूची में 52 विषय रखे गये हैं पहले 47. थे। इनमें से कुछ मुख्य निम्न हैं- किसी राज्य की सुरक्षा लोक व्यवस्था बनाये सम्बन्धी कारणों से निवारक निरोध, विवाह और विवाह विच्छेद, वन, जन्म-मरण सांख्यिकी, विद्युत, कारखानें, समाचार-पत्र, पुस्तकें और मुद्रणालय इत्यादि।
67. (b) भारतीय संविधान में कुल 22 भाग है परन्तु संविधान में नियत संशोधनों ने मूल भागों में कई उपभाग भी जोड़ दिए हैं। यदि उपभागों को सम्मिलित किया जाए तो कुल 25 हैं परन्तु मूल भागों की संख्या 22 ही है। भाग 9 (क) जो 74वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 के द्वारा भाग 4 (क) 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा अंतः स्थापित हुए हैं।
68. (d) विकल्प में दिए गए चारों कथन सत्य हैं । संविधान की प्रस्तावना भारत को लोकतांत्रिक और कल्याणकारी राज्य बताता है। जबकि संविधान के लक्षण में समाज के लोकतांत्रिक होने तथा प्रभुसत्तासम्पन्न होने का संकेत मिलता है।
69. (a ) भारत सरकार अधिनियम 1935 ब्रिटिश प्रान्तों तथा संघ में शामिल होने के लिए तैयार भारतीय रियासतों की एक अखिल भारतीय महासंघ बनाने का प्रावधान प्रस्तुत किया था।
70. (a) भारतीय संविधान को 26 नवम्बर, 1949 को ‘संविधान सभा द्वारा अधिनियमित किया गया था। भारतीय संविधान के प्रस्तावना में इसका स्पष्ट उल्लेख है- “हम भारत के लोग….. दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई. (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् हजार छह विक्रमी) को एतद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। “
71. (b) भारत के नागरिकों के मूल कर्तव्यों का विवरण संविधान के भाग-4क में दिया गया है। वर्ष 1976 ई. में कांग्रेस पार्टी ने सरदार स्वर्ण सिंह समिति का गठन किया, जिसे राष्ट्रीय आपातकाल के (1975-77) दौरान मूल कर्तव्यों, उनकी आवश्यकता आदि के सम्बन्ध में संस्तुति देनी थी। इसमें बताया गया है कि नागरिकों को अधिकारों के प्रयोग के अलावा अपने कर्तव्यों को भी निभाना चाहिए। 42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 को संविधान में एक नया भाग (4क) जोड़ा गया। इस नये भाग में केवल 1 अनुच्छेद है और वह अनुच्छेद 51क है जिसमें मूल कर्तव्यों का उल्लेख है। प्रारम्भ में मूल कर्तव्यों की संख्या 10 थी परन्तु अब 11 है।
72. (d) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 24 अंतर्गत बालकों का नियोजन कारखानों में निषेध है। अनुच्छेद-24 किसी फैक्ट्री, खान अथवा किसी अन्य परिसंकटमय स्थान में 14 वर्ष से कम आयु के बालक को नियोजन का निषेध करता है। बाल श्रम अधिनियम, 1986 इसके लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कानून है। वर्ष 2006 से सरकार ने बच्चों के घरेलू नौकरों के रूप में काम करने पर या व्यावसायिक प्रतिष्ठाओं जैसे-होटलों, रेस्त्रां, दुकानों, चाय की दुकानों आदि में नियोजन पर रोक लगा दी है।
73. (c) भारतीय संविधान के अंतर्गत न्यायपालिका को मूल अधिकारों का संरक्षक समझा जाता है। यह संघीय न्यायालय याचिका के लिए सर्वोच्च न्यायालय, नागरिकों के मूल अधिकारों का गारंटर और संविधान का अभिभावक है। संसद यदि किसी भी मूल अधिकार में कोई ऐसा संशोधन करती है जिससे आम व्यक्ति का जीवन बाधित हो तो वे सर्वोच्च न्यायालय की शरण में जाते हैं और न्यायालय वैधानिक जाँच करता है।
74. (d) विकल्प (d) ही सही है क्योंकि राज्य की नीति के निर्देशक तत्वों में उपर्युक्त तीन नहीं सम्मिलित हैं। पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन होना चाहिए। इसका उल्लेख अनुच्छेद 39 (d) में हुआ है क्योंकि अनुच्छेद-36 से अनुच्छेद-51 तक भाग 4 में वर्णित नीति निर्देशक सिद्धान्त के अंतर्गत आते हैं।
75. (c) भारत में राजकोषीय नीति का निर्धारण भारत का वित्त मंत्रालय करता है। सरकार राजकोषीय नीति का प्रयोग अर्थव्यवस्था में समग्र माँग (Aggregae demand) को प्रभावशाली बनाने, आर्थिक वस्तुओं के कीमत के स्थिरता के प्रयास में पूर्ण रोजगार और आर्थिक वृद्धि में करती है ।
76. (d) राज्यसभा का गठन 3 अप्रैल, 1952 को हुआ था। राज्य सभा (उच्च सदन) को कभी भी भंग नहीं किया जा सकता है। राज्य सभा एक स्थायी सदन है इसका विघटन नहीं किन्तु स्थगन होता है। राज्यसभा के एक-तिहाई सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष की समाप्ति पर सेवा निवृत्त हो जाते हैं। इस रीति के अनुसार एक सदस्य 6 वर्षों तक राज्य सभा का सदस्य होता है। सेवा निवृत्त हुए सदस्यों के स्थानों की पूर्ति भी हो जाती है। राज्य सभा में 12 सदस्यों को राष्ट्रपति नाम निर्दिष्ट करते हैं जिनको कला, साहित्य, विज्ञान व सामाजिक सेवा में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव हो। राज्य सभा के पहले समूह की सेवा निवृत्त 2 अप्रैल, 1954 को हुई।
77. (c) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 143 राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है। यदि किसी भी समय राष्ट्रपति को लगे कि विधि या तथ्य का कोई ऐसा प्रश्न उत्पन्न है या उत्पन्न होने की संभावना है जो व्यापक हुआ महत्व का है इस पर उच्चतम न्यायालय की राय जरूरी मालूम पड़े तो वह उस प्रश्न को विचार करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय को निर्देशित कर सकेगा और सर्वोच्च न्यायालय देखने के बाद जो वह ठीक समझे राष्ट्रपति को अपनी राय भेजेगा।
78. (a) भारतीय संविधान का भाग 11 और अध्याय 1 संघ और राज्यों के बीच विधायी सम्बन्ध के बारे में है। इसे (विधायी सम्बन्ध ) अनुच्छेद-245 से अनुच्छेद- 255 तक भारतीय संविधान में सम्मिलित / उल्लिखित किया गया है। इसी के अंतर्गत अनुच्छेदद-249 में राज्य सूची के विषय के सम्बन्ध राष्ट्रीय हित में विधि बनाने की संसद की शक्ति है।
79. (d) राज्य निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक निकाय है। इसका उल्लेख भी अनुच्छेद-324 में है। वित्त आयोग भी एक संवैधानिक निकाय है इसका उल्लेख भारत के संविधान में अनुच्छेद-280 के. अंतर्गत अर्द्ध-न्यायिक निकाय के रूप में किया गया है। इसका गठन राष्ट्रपति के द्वारा हर 5 वर्ष या आवश्यकतानुसार उससे पहले किया जाता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी का वर्णन भी संविधान के अनुच्छेद-324(2) में की गई।
80. (b) आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली पर आधारित राष्ट्रपति का निर्वाचन भारत में एक निर्वाचकगण द्वारा होता है। इस निर्वाचकगण के सदस्य – (i) भारत के सभी राज्यों व केंद्रशासित राज्यों के विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य और (ii) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य हैं।
इससे पहले (70वें संविधान संशोधन से पूर्व) राष्ट्रपति के निर्वाचन में केंद्रशासित प्रदेश के सदस्य नहीं सम्मिलित थे क्योंकि वहाँ विधान सभा नहीं होती थी। परन्तु 70 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा दिल्ली तथा पांडिचेरी को यह अधिकार प्राप्त हो गया क्योंकि वहाँ विधानसभा का गठन हुआ।
81. (b) लोहे की सुई पानी की सतह पर पृष्ठ तनाव के कारण तैरती है। पृष्ठ तनाव द्रवं का एक गुण है जो बाहरी बल का प्रतिरोध करता है। इस प्रकार पानी का ऊपरी सतह अपने से अधिक घनत्व वाले पदार्थ का प्रतिरोध करता है। यह नियम लोहे की सुई पर भी कार्य करता है ।
82. (c) विद्युत का सबसे अच्छा चालक चांदी है। सुचालक वह पदार्थ होता है जो विद्युत प्रवाह का प्रतिरोध कम से कम करता है। अतः चाँदी सर्वोत्तम सुचालक है।
83. (c) डायनमों एक ऐसा यंत्र है यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है। डायनमो विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त पर कार्य करता है ।
84. (a) यदि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो वस्तु का भार शून्य हो जाएगा  परन्तु द्रव्यमान वही रहेगा। किसी वस्तु का भार = mg यदि g = 0 तो, भार = 01 हम देखते हैं कि जब कोई व्यक्ति पृथ्वी पर हो तो उसका द्रव्यमान वही रहेगा और चंद्रमा पर हो तो भी वही रहेगा लेकिन उसका भार चंद्रमा पर उसके पृथ्वी पर जो भार था उसका 1/6 हो जाएगा।
85. (b) इन्द्रधनुष के मध्य में हरा रंग दिखाई देता है। इसका क्रम नीचे से क्रमशः बैगनी, नीला, आसमानी, हरा, पीला, नारंगी और लाल रंग होते हैं।
86. (d) सही सुमेल है
सूची-I – सूची-II
ऐनोमोमीटर – वायुवेग
सीस्मोग्राफ – भूकम्प
बैरोग्राफ – वायुमण्डलीय दाब
हाइग्रोमीटर – आर्द्रता
87. (c) एक कटा हुआ हीरा पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण जगमगाता है। हीरे से वायु में आने वाली किरण के लिए क्रांतिक कोण बहुत ही कम ( 24°) होता है। जब बाहर का प्रकाश किसी कटे हुए सिरे में प्रवेश करता है तो वह उसके भीतर विभिन्न तलों पर बार-बार पूर्ण परावर्तित होता रहता है। जब किसी तल पर आंतपन कोण 20° से कम हो जाता है, तब प्रकाश हीरे से बाहर हो जाता है। हम देखते हैं कि जो प्रकाश हीरा में सभी दिशाओं से प्रवेश करता है वह कुछ ही दिशाओं से बाहर आ पाता है और इन दिशाओं से देखने पर हीरा अत्यधिक चमकदार दिखाई देता है।
88. (d) जिंक फास्फाइड को चूहा विष के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसका रासायनिक सूत्र Zn3P2 है तथा इसका गलनांक 420°C होता है। यह चूहों के लिए विष का कार्य करता है।
89. (d) खट्टे दूध के उत्पादों में लैक्टिक अम्ल उपस्थित होता है क्योंकि लैक्टिक अम्ल के कारण दूध फट जाता है। विकल्प में दिया गया एसिटिक एसिड सिरका में, टारटेरिक एसिड इमली में पाया जाता है और ब्यूटाइरिक एसिड स्टार्च तथा शुगर के किंडवन में प्रयोग होता है।
90. (c) पारा (Hg) अन्य धातुओं के साथ मिलकर धातुई घोल बनाता है, जिसे अमलगम कहते हैं।
91. (c) गोल्डेन राइस परजीवी पादप ( Transgenic plant) है। इसमें विटामिन A तथा जैव संश्लेषी बीटा कैरोटिन की उपस्थिति होती है। इसको वर्ष 2000 में इंगोपोट्रिकस तथा पीटर बायर ने डेफोडिल नामक जीव से जीन लेकर इसे संश्लेषित किया।
92. (b) फ्लोयम ऊतक उच्चवर्गीय पौधों में जैव पोषक वाहक का कार्य करता है। जाइलम भी एक संवहनी ऊतक है जिसका महत्वपूर्ण कार्य जल का संवहन है। एपिडर्मिस कोशिका का बाहरी सतह होता है जबकि कार्टेक्स तने या जड़ का बाहरी भाग बनाता है।
93. (a) नोस्कापीन पोस्ता (पॉपी) से प्राप्त किया जाता है। इसको अन्य नामों जैसे-narcotine, Nectoden, Nosben, Anarcotine 3 (archaic) Oplane से भी जाना जाता है। यह papaveraceal family के पौधे से प्राप्त किया जाता है।
94. (a) ‘सकल्प’ परियोजना एड्स / एच.आई.वी. (AIDS/HIV) के उन्मूलन से सम्बन्धित है। इस परियोजना के तहत आम जनता को HIV/AIDS से संक्रमित होने से बचने के लिए उपायों व शिक्षा की व्यवस्था दी जाती है। इसमें हुए बदलाव कार्यक्रम और इसके समापन को प्राथमिकता दी जाती है।
95. (d) सूची-I – सूची-II
ओडियोग्राम – कान
ई.सी.जी. – हृदय
ई.ई.जी. – मस्तिष्क
मैमाग्राम – वक्ष
96. (a) ट्रांस वसा मानव स्वास्थ्य के लिए हा. निकारक है क्योंकि यह अच्छे ‘HDL’ का स्तर कम करता है और ‘हानिप्रद’ ‘LDL’ का स्तर बढ़ता है।
97. (a)
98. (d)
99. (b)
100. (a)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *