मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 9

मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 9

1. निम्नलिखित में से किस स्थल से द्वि-शव संस्कार (डबल वरियल) का प्रमाण मिला है ?
(a) कुन्तासी
(b) धोलावीरा
(c) लोथल
(d) कालीबंगन
2. 14वीं सदी ई. पूर्व का एक अभिलेख जिसमें वैदिक देवताओं का वर्णन है, प्राप्त हुआ है 
(a) एकबटाना में
(b) बोगज कोई से
(c) बैबिलोन में
(d) बिसोटुन से
3. जैन ‘तीर्थंकर’ पार्श्वनाथ निम्नलिखित स्थानों में से मुख्यतः किससे संबंधित थे ? 
(a) वाराणसी
(b) कौशाम्बी
(c) गिरिब्रज
(d) चम्पा
4. अशोक के निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें दक्षिण भारतीय राज्यों का उल्लेख हुआ है ?
(a) तृतीय मुख्य शिलालेख
(b) द्वितीय मुख्य शिलालेख
(c) नवाँ मुख्य शिलालेख
(d) प्रथम स्तंभ अभिलेख
5. निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का अभिलेख भी पाया गया है ? 
(a) महाक्षत्रप रुद्रदमन का जूनागढ़ अभिलेख
(b) गौतमीपुत्र सातकर्णी से संबंधित नासिक प्रशस्ति
(c) खारवेल का हाथीगुफा अभिलेख
(d) उपरोक्त में से किसी में नहीं
6. निम्नलिखित शासकों में से किसने हर्षवर्धन को पराजित किया था ? 
(a) कीर्तिवर्मन द्वितीय
(b) विक्रमादित्य द्वितीय
(c) पुलकेशिन प्रथम
(d) पुलकेशिन द्वितीय
7. निम्नलिखित में से किसने हूण शासक मिहिरकुल को पराजित किया था ? 
(a) बुद्धगुप्त
(b) यशोधर्मन
(c) शशांक
(d) प्रभाकरवर्धन
8. निम्नलिखित में से किस चोल शासक को चोल गंगम नामक वृहद कृत्रिम झील बनवाने का श्रेय दिया जाता है ?
(a) राज राज प्रथम
(b) राजेन्द्र
(c) राजधिराज
(d) राजराज द्वितीय
9. निमनलिखित सल्तनत शासकों में से कौन अफगान मूल के थे ? 
(a) खिलजी
(b) तुगलक
(c) सैय्यद
(d) लोदी
10. बहमनी राज्य स्थापित हुआ थ : 
(a) 15वीं सदी ई. में
(b) 14वीं सदी ई. में
(c) 13वीं सदी ई. में
(d) 16वीं सदी ई. में
11. दिल्ली के पुराना किला के वर्तमान स्वरूप का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था ?
(a) शेरशाह सूरी
(b) अकबर
(c) बाबर
(d) शाहजहाँ
12. शिवाजी का छत्रपति के रूप में औपचारिक राज्याभिषेक कहाँ पर हुआ था ? 
(a) पुणे
(b) कोल्हापुर
(c) राजगढ़
(d) अहमदनगर
13. भारतीय राज्यों का अंग्रेजी प्रभुत्व स्थापित करने के लिए किसने प्रशासन में सहायक संधि प्रणाली का सूत्र्यात किया ? 
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड डलहौजी
14. अंग्रेजी ईस्ट इण्डिया कम्पनी द्वारा लड़े गये निम्नलिखित युद्धों में से कौन सा सर्वाधिक निर्णायक था ?
(a) बक्सर की लड़ाई
(b) प्लासी की लड़ाई
(c) प्रथम आंग्ल-सिख युद्ध
(d) प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध
15. निम्नलिखित में से कौन काशी विद्यापीठ का संस्थापक है
(a) पंडित मदन मोहन मालवीय
(b) आचार्य नरेन्द्र देव
(c) बाबू शिव प्रसाद गुप्त
(d) महात्मा गांधी
16. निम्नलिखित में से किसने नील की खेती के संबंध में चम्पारण में महात्मा गांधी को आमंत्रित किया था ?
(a) जे.बी. कृपलानी
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) राज कुमार शुक्ला
(d) मोतीलाल नेहरू
17. हिन्दी का पहला समाचार पत्र ‘उदत्त मार्तंड’ (30 मई, 1826) प्रकाशित हुआ था :
(a) कोलकाता से
(b) पटना में
(c) इलाहाबाद से
(d) लखनऊ में
18. सर्वोन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी का संस्थापक था?
(a) एम. जी. रानाडे
(b) अनन्त पटवर्धन
(c) जी.के. गोखले
(d) बी. जी. तिलक
19. निम्नलिखित में किस कानून ने पहली बार भारत में एक क्रियाशील विधान परिषद का सृजन किया?
(a) चार्टर ऐक्ट, 1793
(b) चार्टर ऐक्ट 1813
(c) चार्टर ऐक्ट, 1853
(d) चार्टर ऐक्ट 1833
20. निम्नलिखित में से कौन ‘पावर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ का लेखक हैं ?
(a) आर.सी. दत्त
(b) हेनरी कॉटन
(c) महात्मा गांधी
(d) दादाभाई नौरोजी
21. एस. सी. बोस ने ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की थी – 
(a) 1936 में
(b) 1937 में
(c) 1938 में
(d) 1939 में
22. जवाहरलाल नेहरू के अधीन एक अन्तरिम सरकार का गठन कब हुआ था ? 
(a) जुलाई, 1946
(b) अगस्त, 1946
(c) सितम्बर, 1946
(d) अक्टूबर, 1946
23. निम्नलिखित में से किसने 1904 से लगातार भारत को ‘स्वशासन’ देने पर बल दिया ? 
(a) एस. एन. बनर्जी
(b) अरबिन्द घोष
(c) फिरोज शाह मेहता
(d) दादाभाई नौरोजी
24. भारत का सर्वाधिक आबादी वाला द्वीप है : 
(a) माजुली
(b) अंडमान
(c) लक्षद्वीप
(d) सलसेट
25. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा नहीं बनाता है ? 
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) मेघालय
(d) मिज़ोरम
26. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रृंखला सबसे लम्बी है ?
(a) रॉकी
(b) आल्पस
(c) हिमालय
(d) एण्डीजं
27. निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ पर भागीरथी एवं अलकनन्दा नदियाँ मिलती हैं ? 
(a) देव प्रयाग
(b) कर्ण प्रयाग
(c) विष्णु प्रयाग
(d) रुद्र प्रयाग
28. निम्नलिखित देशों में से किसमें कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के 70% भाग पर वन बनाए रखने का संवैधानिक प्रावधान है ? 
(a) मालदीव
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) अफगानिस्तान
29. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अधिकतम औसत वार्षिक वर्षा होती है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) सिक्किम में
(c) केरल में
(d) जम्मू एवं कश्मीर में
30. निम्नलिखित कोयला उत्पादक राज्यों का उत्पादन (2014) की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है :
(a) छत्तीसगढ़, झारखण्ड, ओडीशा, महाराष्ट्र
(b) ओडीशा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र
(c) झारखण्ड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडीशा
(d) झारखण्ड, ओडीशा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र
31. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें “भू-तापीय ऊर्जा स्रोत नहीं पाए गए हैं ? 
(a) गोदावरी डेल्टा
(b) गंगा डेल्टा
(c) हिमालय
(d) पश्चिमी तट
32. निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन सा गोण्डवाना लैण्ड का भाग नहीं था ?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) दक्षिणी अमेरिका
(c) अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया
33. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ? 
मरुस्थल – देश
(a) सोनोरन – संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) तक्लामाकन – चीन
(c) काराकुम  – तुर्कमेनिस्तान
(d) गिब्सन – ब्राजील
34. सभी प्रकार के जलवायु कटिबंध निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में हैं ? 
(a) दक्षिणी अमेरिका में
(b) उत्तरी अमेरिका में
(c) ऑस्ट्रेलिया में
(d) एशिया में
35. एशिया की सबसे लम्बी नदी है : 
(a) सिंधु
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) यांग्टसी
(d) हुआंग हो
36. अधोलिखित राज्यों में से किसमें 2001 से 2011 के बीच सर्वाधिक साक्षरता वृद्धि दर दर्ज की गई ? 
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
37. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या में 20 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों का प्रतिशत है ? 
(a) 59.29%
(b) 60.81%
(c) 61.05%
(d) 62.17%
38. निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में से किसमें ‘गरीबी हटाओ’ विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था ? 
(a) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(b) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(c) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(d) छठवीं पंचवर्षीय योजना
39. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें दलहनों का उत्पादन सर्वाधिक है ? 
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) राजस्थान
40. निम्नलिखित में से कौन एक ‘रबी’ फसल
(a) कपास
(b) मक्का
(c) अरहर
(d) सरसों
41. निम्नलिखित में से किस देश को प्रतिस्थापित करते हुए भारत चावल का सबसे बड़ा निर्यातक (2015) हो गया ? 
(a) चीन
(b) थाईलैण्ड
(c) इण्डोनेशिया
(d) वियतनाम
42. विश्व में फलोत्पादक के रूप में भारत का ‘क्या स्थान है ? 
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) पहला
(d) दूसरा
43. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ? 
क्रांति – संबंधित
(a) सुनहरी – उद्यान
(b) श्वेत – दूध
(c) नीली – कुक्कुट पालन
(d) हरित – कृषि
44. निम्नलिखित दलहनों में से किसका 2015-16 में सर्वाधिक आयात किया गया था ?
(a) मूँग
(b) मसूर
(c) उड़द
(d) अरहर
45. ‘पूसा सिंधु गंगा’ एक प्रजाति है
(a) गेहूँ की
(b) धान की
(c) मसूर की
(d) चना की
46. व्यापार संतुलन में निम्नलिखित में से कौन सम्मिलित होता है ?
(a) माल
(b) सेवायें
(c) भुगतान का हस्तांतरण
(d) उपर्युक्त सभी
47. प्रथम भूमि विकास बैंक की स्थापना 1920 में हुई थी, यह अवस्थित था : 
(a) मेरठ में
(b) झांग में
(c) मुंगेर में
(d) ठाणे में
48. ‘यलो वेन मोजैक’ गंभीर बीमारी है : 
(a) बैंगन की
(b) भिण्डी की
(c) मटर की
(d) पत्तागोभी की
49. निम्नलिखित में से किसके कारण टमाटर का रंग लाल होता है ?
(a) कैप्सेसिन
(b) कैरोटीन
(c) एन्थोसायनीन
(d) लाइकोपीन
50. निम्नलिखित आम की किस्मों में से कौन दशहरी और नीलम के क्रॉस से विकसित की गई है ?
(a) चौसा
(b) मल्लिका
(c) अल्फान्सो
(d) आम्रपाली
51. निम्नलिखित हरी खाद वाली फसलों में से किसमें नाइट्रोजन की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है?
(a) ढैचा
(b) शनई
(c) बोड़ा (लोबिया)
(d) ग्वारं
52. गोल्डन चावल एक प्रचुर स्रोत है : 
(a) विटामिन ए का
(b) विटामिन बी का
(c) विटामिन के का
(d) विटामिन सी का
53. निम्नलिखित सब्जियों में सर्वाधिक विटामिन सी पाया जाता है :
(a) मिर्च में
(b) कुम्हड़े में
(c) मटर में
(d) मूली में
54. निम्नलिखित में से कहाँ पर एक संरक्षित कच्छ – वनस्पति क्षेत्र है ?
(a) पूर्वीघाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) गोवा
(d) चन्द्र ताल
55. इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ इकोलॉजी एण्ड एनवायरमेण्ट अवस्थित है : 
(a) नई दिल्ली में
(b) मुम्बई में
(c) कोलकाता में
(d) तिरुवनन्तपुरम में
56. निम्नलिखित ग्रह युग्मों में से कौन सा उपग्रह के हैं?
(a) शुक्र एवं मंगल
(b) बुध एवं मंगल
(c) पृथ्वी ओर बृहस्पति
(d) बुध और शुक्र
57. भारत का अधिकतम गेहूँ उत्पादक राज्य है
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) बिहार
58. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सही उत्तर का चुनाव सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करते हुए कीजिए –
सूची-I
A. सर्वाधिक शहरी राज्य
B. अधिकतम शहरी आबादी वाला राज्य
C. अधिकतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य
D. न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य
सूची-II
1. दिल्ली
2. अरुणाचल प्रदेश
3. महाराष्ट्र वाला राज्य
4. तमिलनाडु
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   2   3   4
(b)     4   3   2   1
(c)     3   2    1   4
(d)     4   3   1   2
59. जनगणना 2011 के अनुसार भारत के किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिमी बंगाल
(c) गुजरात
(d) बिहार
60. भारत के संविधान की उद्देशिका में कितने प्रकार के न्याय की व्यवस्था की गई है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
61. नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2015 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन भारतीय कार्डधारक प्रवासी नागरिक के रूप में पंजीकृत होने के लिए अर्हत नहीं है ?
(a) एक अवयस्क बच्चा जिसके अभिभावक भारतीय नागरिक हैं।
(b) भारतीय नागरिक की विदेशी मूल की पत्नी।
(c) वे भारतीय जो विभाजन के उपरान्त पाकिस्तान प्रवासी हो गए।
(d) एक व्यक्ति का परपोता/परपोती जो दूसरे देश का नागरिक है किन्तु जिसके पितामह / पितामही मातामह / मातामही संविधान लागू होने के समय भारतीय नागरिक थे।
62. भारतीय संविधान द्वारा “स्वतंत्रता का अधि कार” चार अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है जो हैं – 
(a) अनुच्छेद- 19 से अनुच्छेद- 22 तक
(b) अनुच्छेद- 16 से अनुच्छेद- 19 तक
(c) अनुच्छेद – 17 से अनुच्छेद- 20 तक
(d) अनुच्छेद – 18 से अनुच्छेद- 21 तक
63. कोई विधेयक जिसमें केवल व्यय अन्तर्वलित है और अनुच्छेद 110 में विनिर्दिष्ट कोई विषय उसमें सम्मिलित नहीं है उसे
(a) केवल लोक सभा में प्रारम्भ किया जा सकता है।
(b) संसद के किसी भी सदन में प्रारम्भ किया जा सकता है
(c) केवल राज्य में प्रारम्भ किया जा सकता है
(d) केवल संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में प्रारम्भ किया जा सकता है।
64. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के चुनाव प्रकरण के लिए सही नहीं है ?
(a) पदस्थ राष्ट्रपति की पदावधि से पूर्व उत्तराधिकारी का चुनाव अवश्य हो जाना चाहिए।
(b) राष्ट्रपति अपना पदभार ग्रहण करने की तिथि से पाँच वर्ष तक पद पर रहेंगे।
(c) राष्ट्रपति का उत्तराधिकारी आने तक कार्यकाल की समाप्ति पर भी वह पद पर बना रहेगा।
(d) निर्वाचक मण्डल के अपूर्ण होने के आधार पर राष्ट्रपति का चुनाव स्थगित किया जा सकता है।
65. यदि उपाध्यक्ष लोक सभा की अध्यक्षता कर रहे हों तो उन्हें एक अधिकार प्राप्त है कि वह – 
(a) लोक सभा के विचार-विमर्श में भाग ले सकते हैं।
(b) सदस्य के रूप में सदन के समक्ष किसी प्रस्ताव पर मतदान कर सकते हैं।
(c) मंत-बराबरी की अवस्था में मतदान कर सकते हैं।
(d) अध्यक्ष की अनुपस्थिति में संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करने का अधिकार नहीं रखते हैं।
66. पंदासीन राष्ट्रपति की पदावधि की समाप्ति से भिन्न किसी कारण से उत्पन्न होने वाली रिक्ति की दशा में रिक्ति भरने के लिए निर्वाचन अवश्य हो जाना चाहिए – 
(a) रिक्ति होने की तिथि से छह माह के भीतर
(b) रिक्ति की तिथि से एक वर्ष बाद
(c) रिक्ति की तिथि से नौ माह बाद
(d) रिक्ति की तिथि से सात माह बाद
67. प्राक्कलन समिति के सदस्यों का कार्यकाल : होता है
(a) दो वर्ष का
(b) एक वर्ष का
(c) तीन वर्ष का
(d) चार वर्ष का
68. जब एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, तो उस राज्यपाल को संदेय उपलब्धियाँ और भत्ते होंगे – 
(a) राज्यपाल की व्यक्त इच्छानुसार
(b) राष्ट्रपति के निर्णयानुसार
(c) गृह मन्त्रालय के निर्णयानुसार
(d) इसे उन राज्यों के बीच ऐसे अनुपात आवंटित किया जाएगा जैसा राष्ट्रपति आदेश द्वारा अवधारित करें।
69. कथन (A) : राज्य छह से चौदह वर्ष के सभी बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करेगा।
कारण (R) : एक प्रजातांत्रिक समाज में शिक्षा का अधिकार मानवाधिकार के रूप में विकास के अधिकार की व्याख्या के लिए अपरिहार्य है।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में सही उत्तर चुनिए :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं किन्तु (R(A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(d) (R) गलत है, किन्तु (A) सही है
70. निम्नलिखित से कौन एक राज्य के विधान मण्डल के किसी सदस्य के निरर्हता से सम्बन्धित किसी प्रश्न का विनिश्चय करने हेतु अन्तिम सत्ता है ?
(a) राज्यपाल
(b) विधान सभा का अध्यक्ष
(c) मुख्यमंत्री
(d) उच्च न्यायालय
71. भारत में राष्ट्रीय विकास परिषद् कब गठित की गई थी?
(a) 26 जनवरी, 1950 को
(b) 2 अक्टूबर, 1950 को
(c) 6 अगस्त, 1951 को
(d) 6 अगस्त, 1952 को
72. भारत की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित घटनाओं में से कौन सर्वप्रथम घटित हुई ?
(a) बीमा कम्पनियों का राष्ट्रीयकरण
(b) भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण
(c) बैंकिंग नियंत्रण अधिनियम का नियमन
(d) प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारम्भ
73. निम्नलिखित में से कौन प्रोटीन को विकृत नहीं करता है?
(a) ऊष्मा
(b) अवरक्त-किरणें
(c) एक्स-किरणें
(d) भारी धातु-लवण
74. “ब्लैक होल” सम्बन्धी प्रथम सूचना प्रस्तुत की गई थी –
(a) एस. चन्द्रशेखर द्वारा
(b) हरमन बाण्डी द्वारा
(c) रदरफोर्ड द्वारा
(d) कोपर्निकस द्वारा
75. निम्नलिखित संयंत्रों में से किसका उपयोग अत्यधिक उच्च ताप को मापने में किया जाता है ?
(a) पायरोमीटर
(b) फोटोमीटर
(c) नोमीटर
(d) पैक्नोमीटर
76. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने “नवीन सापेक्षता सिद्धान्त” प्रतिपादित किया था ?
(a) जे. बी. नालीकर
(b) एम. एस. कृष्णनं
(c) एस. चन्द्रशेखर
(d) बी.डी. नाग चौधरी
77. कौनसा मिश्रधातु है ताँबे और 
(a) टिन की
(b) एल्यूमिनियम की
(c) चाँदी की
(d) निकल की
78. निम्नलिखित धातुओं में से कौन स्वतंत्र अवस्था में पाई जाती है ? 
(a) एल्यूमिनियम
(b) सोना
(c) क्रोमियम
(d) जस्ता
79. गैसोहॉल एक मिश्रण है
(a) गैसोलिन और मेथेनॉल का
(b) गैसोलिन और एथेनॉल का
(c) गैसोलिन और प्रोपेनॉल का
(d) मेथेनॉल और एथेनॉल का
80. मेथेन उपस्थित है वायुमण्डल में
(a) चन्द्रमा के
(b) बृहस्पति के
(c) मंगल के
(d) सूर्य के
81. अधोलिखित युग्मों नहीं है ? 
(a) पाइरीन – अग्निशामक
(b) सल्फर डाइऑक्साइड – अम्ल वर्षा
(c) फ्रेऑन – प्रशीतक
(d) फुलेरीन –  फ्लुओरी युक्त बहुलम
82. वानस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में निम्नलिखित में से किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है ?
(a) जस्ता
(b) प्लेटिनम
(c) निकल
(d) लौह
83. कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते हैं उसमें कमी रहती है
(a) मैग्नीशियम की
(b) कैल्शियम की
(c) नाइट्रोजन की
(d) जल की
84. साइटोट्रान ऐसा संयंत्र है जिससे उत्पन्न किया जाता है 
(a) विद्युत ऊर्जा
(b) कृत्रिम मौसम
(c) ध्वनि
(d) पर्दे पर चित्र
85. आर. डी.एक्स. आविष्कृत हुआ
(a) एल्फ्रेड नोबेल द्वारा
(b) सॉडी द्वारा
(c) बर्जालियस द्वारा
(d) हैनिंग द्वारा
86. निम्नलिखित में से कौन जीवाश्म ईंधन है ? 
(a) एल्कोहल
(b) ईथर
(c) वाटर गैस
(d) प्राकृतिक गैस
87. निम्नलिखित तत्त्वों में से कौन जब वायु तथा अंधेरे में रखा जाता है, तो स्वतः दीप्त हो उठता है ? 
(a) लाल फॉस्फोरस
(b) श्वेत फॉस्फोरस
(c) सिन्दूरी फॉस्फोरस
(d) बैंगनी फॉस्फोरस
88. अफीम का मुख्य अवयव है 
(a) मार्फीन
(b) हेरोइन
(c) ऐट्रोपिन
(d) क्विनीन
89. “नॉक-नी संलक्षण” उत्पन्न होता है। 
(a) पारा के प्रदूषण द्वारा
(b) सीसा के प्रदूषण द्वारा
(c) संखिया के प्रदूषण द्वारा
(d) फ्लुओराइड के प्रदूषण द्वारा
90. लिपिड्स का पाचन निम्नलिखित में से कुछ की उपस्थिति में होता है
1. पित्त अम्ल
2. लाइपेसेज
3. पेप्सिन
इनमें से :
(a) केवल 1 सही है।
(b) केवल 1 और 3 सही हैं।
(c) केवल 1 और 2 सही हैं।
(d) 1, 2 और 3 सही हैं।
91. श्वसन में ऊर्जा उत्पादित होती है
(a) ए.डी.पी. के रूप में
(b) ए.टी.पी. के रूप में
(c) एन. ए.डी.पी. के रूप में
(d) CO ² के रूप में
92. विटामिन बी ¹² में निम्नलिखित में से कौन सी धातु मौजूद है ? 
(a) कोबाल्ट
(b) लौह
(c) जस्ता
(d) मैग्नीशियम
93. डी.एन.ए. में मौजूद शर्करा होती है
(a) ग्लूकोज़
(b) फ्रक्टोज़
(c) डिऑक्सीराइबोस
(d) राइबोस
94. ‘हरित खेती’ में सन्निहित है
(a) जैविक खेती एवं बागवानी पर जोर
(b) बागवानी तथा पुष्पकृषि पर ध्यान केन्द्रित करते समय कीटनाशकों और रासायनिक उर्वरकों से बचाव
(c) समेकित कीट प्रबन्धन, समेकित पोषक पदार्थ आपूर्ति एवं समेकित प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन
(d) खाद्य फसलों, बागवानी एवं पुष्पकृषि पर जोर
95. राष्ट्रीय बागवानी मिशन कब प्रारम्भ किया गया ?
(a) मई, 2004 में
(b) मई, 2006 में
(c) मई, 2007 में
(d) मई, 2005 में
96. निम्नलिखित में से कौन तीसरी पीढ़ी संगणक का मुख्य इलेक्ट्रॉनिक अवयव है ? 
(a) इलेक्ट्रानिक ट्यूब
(b) ट्रान्जिस्टर
(c) प्रकाशीय तन्तु
(d) समेकित परिपथ
97. चाईबासा से प्रकाशित क्रांतिकारी पत्रिका ‘तरुण शक्ति’ का सम्पादक कौन था ? 
(a) आनंद कमल चक्रवर्ती
(b) विभूति भूमण बनर्जी
(c) रामचंद्र शाही
(d) रामनाथ बोस
98. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल जैनियों का झारखण्ड राज्य में स्थित एक प्रमुख तीर्थ-स्थल है ? 
(a) माउण्ट आबू
(b) पावापुरी
(c) पारसनाथ पहाड़
(d) गिरनार
99. झारखण्ड क्षेत्र, मौर्य साम्राज्य के समीपवर्ती राज्यों ( प्रदेशों) में से किस प्रदेश का एक हिस्सा था ? 
(a) आटविक
(b) राष्ट्रकूट
(c) चोल
(d) इनमें से कोई नहीं
100. किसने कहा: ‘इन्द्रवानक की नदियों ( ईब एवं शंख नदियों का क्षेत्र) से हीरे प्राप्त किये जाते थे’?
(a) कौटिल्य
(b) पाणिनी
(c) पतंजलि
(d) इनमें से कोई नहीं

व्याख्या सहित उत्तर

1. (c) लोथल (गुजरात) से प्राप्त अवशेषों में प्रमुख हैं- तीन युगल समाधियाँ, बन्दरगाह, धान और बाजरे का साक्ष्य फारस को मुहर और घोड़े की लघु मृण्मूर्ति आदि। लोथल भोगवा नदी के तट की समुद्र से जुड़ा बन्दरगाह है। इसकी खोज 1955 में रंगनाथ राव ने किया था।
2. (b) एशिया माइनर स्थित बोगजकोई से 14वीं शताब्दी ईसा पूर्व के कुछ ऐसे अभिलेख मिले जिनमें ऐसे राजाओं का उल्लेख आया है जिनके नाम आर्यों जैसे थे और जो संधियों के साक्षी तथा रक्षा के लिए इंद्र, मित्र, वरुण एवं नासत्य देवताओं का आह्वान करते वर्णित हैं।
3. (a) पार्श्वनाथ जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर थे, जिनका जन्म वाराणसी में महावीर स्वामी से 250 वर्ष पहले 850 ई.पू. में हुआ था। काशी के शासक इक्ष्वाकुवंशी अश्वसेन उनके पिता तथा महारानी वामा उनकी माता थीं। इनका चिन्ह सर्प है। |
4. (b) अशोक के दूसरे तथा तेरहवें शिलालेख में दक्षिण भारत के चोल, पांड्य, संतियपुत्र एवं केरलपुत्र सहित ताम्रपर्णी (श्रीलंका) की सूचना मिलती है। अशोक के तेरहवें शिलालेख में कलिंग युद्ध का उल्लेख मिलता है।
5. (a) जूनागढ़ अभिलेख शक रुद्रदामन के सम्बन्ध में जानकारी का प्रमुख स्रोत है। इस अभिलेख से हमें सौराष्ट्र प्रान्त में स्थित सुदर्शन झील का इतिहास ज्ञात होता है। इसके अनुसार इस झील का निर्माण चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में सौराष्ट्र के प्रान्तपति पुष्यगुप्त ने करवाया था तत्पश्चात अशोक के समय में यवन राज तुषाष्फ ने इस झील से नहरें निकलवाई थी।
6. (d) पुलकेशिन द्वितीय ने हर्षवर्धन को नर्मदा नदी के तट पर पराजित किया था। पुलकेशिन द्वितीय चालुक्य वंश ने शासकों में सर्वाधिक योग्य तथा शक्तिशाली था। उसने 642 ई. तक शासन किया। उसकी उपलब्धियों का विवरण हमें ऐहोल अभिलेख से प्राप्त होता है।
7. (b) मंदसौर अभिलेख के अनुसार 532 ई. के आस-पास मालवा शासक यशोधर्मन ने हूण शासक मिहिरकुल पराजित किया तथा उत्तर भारत में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के उपलक्ष्य में विजय स्तंभ का निर्माण करवाया।
8. (b) राज राज प्रथम की मृत्यु के बाद उसका योग्यतम् पुत्र राजेन्द्र प्रथम सम्राट बना और उसने अपने पिता की साम्राज्यवादी नीति को आगे बढ़ाया। उसने पवित्र गंगाजल लाने के उद्देश्य से उत्तर-पूर्वी भारत (गंगा घाटी) पर आक्रमण किया तथा पाल शासक महीपाल को पराजित किया। इस विजय के उपलक्ष्य में उसने ‘गंगैकोड’ की उपाधि धारण की तथा गंगैकोंडचोलपुरम् नामक नई राजधानी की स्थापना की। नवीन राजधानी के निकट ही उसने सिंचाई के लिए चोलगंगम नामकै विशाल तालाब का भी निर्माण कराया।
9. (d) सल्तनत शासकों में से लोदी वंश के शासक अफगान मूल के थे। इस वंश के शासक क्रमानुसार बहलोल खान लोदी (1451-1489 ई.), सिकंदर लोदी (1489-1517 ई.) और इब्राहिम लोदी (1517-1526 ई.) थे।
10. (b) जफर खाँ (हसन गंगू) नामक एक सरदार ने ‘अलाउद्दीन हमसन बहमन शाह’ की उपाधि धारण करके 1347 ई. में सिंहासनारूढ़ हुआ और बहमनी साम्राज्य की नींव रखी। उसने गुलबर्गा को अपने नव संस्थापित साम्राज्य की राजधानी बनाया तथा उसका नाम ‘अहसानाबाद’ रखा।
11. (a) दिल्ली के पुराना किला जिसे ‘किला-एकुहना’ भी कहा जाता है, का निर्माण शेरशाह सूरी द्वारा लगभग 1538-45 ई. के मध्य निर्मित कराया गया था।
12. (c) 5 जून, 1674 ई. में शिवाजी का छत्रपति के रूप में राज्याभिषेक राजगढ़ के किले में हुआ था। तत्कालीन समय के बनास के महान् पंडित विश्वेश्वर उर्फ गंगाभट्ट ने उन्हें क्षत्रिय घोषित करते हुए उनका राज्याभिषेक कराया था।
13. (b) लॉर्ड वेलेजली (1798-1805 ई.) ने भारतीय राज्यों को ब्रिटिश सत्ता की राजनीतिक परिधि में लाने के लिए सहायक संधि प्रणाली का प्रयोग किया। उसने सहायक संधि का आविष्कार नहीं किया । इस प्रणाली का अस्तित्व तो उसके पहले से ही था तथा वह क्रमिक रूप से विकसित हुई थी। सहायक संधि के जन्मदाता के रूप में डूप्ले को माना जाता है। जबकि डलहौजी ने हस्तगत का सिद्धान्त दिया कार्नवालिस ने स्थाई बन्दोबस्त प्रारंभ किया और ‘वारेन हेटिंग्स ने 1772 में बंगाल में द्वैध शासन समाप्ति की घोषणा की।
14. (a) ईस्ट इण्डिया कंपनी द्वारा लड़ा गया सबसे निर्णायक युद्ध बक्सर का युद्ध (22 अक्टूबर, 1764) था क्योंकि इसने प्लासी युद्ध (1757 ) के निर्णयों पर निर्णायक मुहर लगा दी थी। इस युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व हेक्टर मुनरो ने किया था।
15. (c) काशी विद्यापीठ के संस्थापक बाबू शिव प्रसाद गुप्त हैं। 10 फरवरी, 1921 को असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू शिव प्रसाद गुप्त एवं भगवान दास ने मिलकर बनारस में काशी विद्यापीठ की स्थापना की थी। 1995 में इसका नाम बदलकर महात्मा गाँधी विद्यापीठ कर दिया गया।
16. (c) बिहार में हुआ चम्पारन सत्याग्रह, भारत में गाँधी जी का प्रथम सत्याग्रह था। राजकुमार शुक्ल के आग्रह पर 1917 में गांधी जी ने चम्पारण सत्याग्रह की शुरुआत की थी। राजकुमार शुक्ल 20वीं सदी के महत्वपूर्ण कृषक नेता थे जिन्होंने चम्पारण में नील मालिकों के शोषण के विरुद्ध आवाज उठाया।
17. (a) उदत्त मार्तंड (The Rising 5000) हिन्दी का प्रथम समाचार पत्र था। इसका प्रकाशन 30 मई, 1826 को कलकत्ता से एक साप्ताहिक के रूप में शुरू था। यह प्रति मंगलवार को निकलता था और इसके संपादक व प्रकाशक जुगुल किशोर थे।
18. (c) 1905 ई. में पूना में गोपाल कृष्ण गोखले ने भारत सेवक मंडल (Servants of India Society) की स्थापना की थी। जिसका उद्देश्य भारत सेवा के लिए प्रचारक तैयार करना और संवैधानिक ढंग से भारतीय जनता के सच्चे हितों को प्रोत्साहित करना था।
19. (c) 1853 के चार्टर एक्ट ने कार्यपालिका तथा विधायी शक्तियों को पृथक करने का एक निश्चित कदम उठाया। भारत के लिए एक पृथक विधानपरिषद् की व्यवस्था की गई। विधान परिषद में 12 सदस्य होते थे। कमाण्डर-इन-चीफ, गवर्नर जनरल, गवर्नर जनरल की परिषद के चार सदस्य और 6 सांसद विधानपरिषद् के सदस्य होते थे।
20. (d) दादाभाई नौरोजी धन के बहिर्गमन सिद्धान्त के सबसे पहले और प्रखर प्रतिपादक थे। उन्होंने अपने लेखों ‘इंग्लैंड डेब्ट टू इंडिया’, ‘पावर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया’, ‘द वान्ट्स एंड मीन्स ऑफ इंडिया’, और ‘ऑन द कॉमर्स ऑफ इण्डिया’ के माध्यम से अपने अपवाह सिद्धान्त का प्रतिपादन किया।
21. (d) 1939 में त्रिपुरी संकट के बाद कांग्रेस की अध्यक्षता में त्यागपत्र देने के बाद सुभाष चन्द्र बोस ने ‘फारवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की थी। यह संगठन वामपंथी विचारधारा पर आधारित था।
22. (c) 24 अगस्त, 1946 को जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में भारत की पहली अंतरिम राष्ट्रीय सरकार की घोषणा तथा 2 सितंबर, 1946 को इसका गठन हुआ था। इस सरकार में प्रधानमंत्री का पद नहीं था बल्कि जवाहर लाल नेहरू को प्रधानमंत्री नहीं बल्कि उपाध्यक्ष कहा जाता था और अध्यक्ष लार्ड लूई माउंटबेटन था।
23. (d) प्रश्नगत विकल्पों में से दादाभाई नौरोजी 1904 में लगातार भारत को स्वशासन देने पर बल दिया था। 1906 में दादाभाई नौरोजी ने प्रथम बार ‘स्वराज’ शब्द का प्रयोग किया था।
24. (d) भारत में द्वीपों की जनसंख्या गणना 2011 के अनुसार इस प्रकार है
माजुली – 1,6,7,403
अंडमान निकोबार – 3,43,125
लक्षद्वीप – 65,473
सलसेट – 1,51,11974
25. (b) असम, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय और पश्चिम बंगाल भारतीय राज्य बांग्लादेश के साथ अपनी-अपनी सीमा बनाते हैं। जबकि नागालैण्ड का पड़ोसी देश बर्मा है। बर्मा (म्यानमार) के साथ सीमा बनाने वाले भारतीय राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड मिजोरम तथा मणिपुर शामिल हैं।
26. (d) एण्डीज विश्व की सबसे लंबी पर्वतमाला जो दक्षिण अमेरिका में स्थित है। यह लगभग 7200 किमी. लंबी है। एण्डीज के उत्तर-पश्चिम में अटाकामा मरुस्थल है। एण्डीज पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी एंकाकागुआ है। लम्बाई के आधार पर विश्व की चार शीर्ष पर्वत श्रेणियों का क्रम निम्न है- (1) एंडीज (7200 किमी.), (2) रॉकी (4800 किमी.), (3) हिमालय (2400 किमी.) (4) आल्पस (1200 किमी.)
27. (a) देव प्रयाग में भागीरथी एवं अलकनंदा नदियाँ मिलती हैं। जबकि कर्णप्रयाग में गंगा और पिंडर नदियाँ मिलती हैं। रुद्रप्रयाग में गंगा और मन्दाकिनी का संगम होता है एवं विष्णुप्रयाग में गंगा और धौली का संगम होता है।
28. (c) भूटान में कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के 70% भाग पर वन बनाए रखने का संवैधानिक प्रावधान है। भारत भूटान का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार | है तथा भूटान की अर्थव्यवस्था भारत पर आधारित है भूटान भारत को विद्युत का निर्यात करता है।
29. (c) केरल राज्य की औसत वार्षिक वर्षा सर्वाधिक है। प्रश्नगत राज्यों की औसत वार्षिक वर्षा इस प्रकार है
केरल – 3055 मिमी.
अरुणाचल प्रदेश – 2781 मिमी.
सिक्किम – 2739 मिमी.
जम्मू-कश्मीर –  1011 मिमी.
30. (a) शीर्ष चार कोयला उत्पाद राज्य (2014), क्रमशः छत्तीसगढ़, झारखण्ड, ओडिशा और महाराष्ट्र हैं। इन राज्यों से निकलने वाला लगभग सभी कोयला ‘बिटुमिनस’ प्रकार का होता है। यह कोयले का द्वि तीय प्रकार है भारत में 80% कोयला बिटुमिनस ही है। भारत के शीर्ष कोयला उत्पादक राज्य निम्न हैं
(1) छत्तीसगढ़ – 22.5% (कुल राष्ट्रीय उत्पादन)
(2) झारखण्ड – 20% ( कुल राष्ट्रीय उत्पादन)
(3) ओडिशा – 19.9% (कुल राष्ट्रीय उत्पादन)
(4) मध्य प्रदेश – 13% (कुल राष्ट्रीय उत्पादन)
(5) आंध्र प्रदेश – 9% (कुल राष्ट्रीय उत्पादन )
(6) महाराष्ट्र – 7% (कुल राष्ट्रीय उत्पादन)
31. (b) भारत में अब तक कुल सात क्षेत्रों में भू-तापीय ऊर्जा के स्रोत पाए गए हैं जो यथावत् है-हिमालय, सोहना, पश्चिमी तट, खम्भात, सोन-नर्मदा ताप्ती डेल्टा, गोदावरी और महानदी डेल्टा ।
32. (a) अण्टार्काटिका, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका मेडागास्कर, ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप, अरब पेनिन्सुला और भारतीय उपमहाद्वीप गोण्डवाना लैण्ड के भाग हैं। जबकि उत्तरी अमरीका लॉरेशिया का भाग है।
33. (d) गिब्सन मरुस्थल ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी भाग में 1,56,000 वर्ग किमी. के क्षेत्रफल में फैला है। अन्य तीनों विकल्प (a), (b), (c) सुमेलित हैं।
34. (d) सभी प्रकार के जलवायु कटिबंध एशिया में पाए जाते हैं। विश्व के 30% क्षेत्रफल पर विस्तृत . एशिया सबसे बड़ा महाद्वीप है। कुछ दक्षिणी द्वीपों को छोड़कर यह उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित है जिससे होकर तीन प्रमुख अक्षांशीय वृत्त – विषुवत, कर्क और आर्कटिक गुजरते हैं।
35. (c) एशिया की सबसे लंबी नदी चीन की यांग्टसी नदी है। इसका बहाव क्षेत्र 8915 मील / 6300 किमी. है। यह विश्व की तीसरी सबसे लंबी नदी है नील और अमेजन का क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान है।
36. (a) उपर्युक्त राज्यों में से बिहार राज्य में 2001 से 2011 के बीच सर्वाधिक साक्षरता वृद्धि दर्ज की गई। 2001 में जहाँ इसकी साक्षरता दर 47% थी वहीं 2011 में 63.8% तक पहुँच गई। जबकि गुजरात में 8%, राजस्थान में 5.7% तथा उत्तर प्रदेश में 11.4% दर्ज की गई।
37. (a) 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या में 20 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों का प्रतिशत 59.29 है।
38. (c) पांचवीं पंचवर्षीय योजना 1 अप्रैल, 1974 को प्रारम्भ हुई तथा 31 मार्च 1979 को समाप्त होती थी यह योजना जनता पार्टी सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व ही समाप्त घोषित कर दी गई। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ‘गरीबी का उन्मूलन और आत्म निर्भरता’ था।
39. (b) दलहन का उत्पादन तीन शीर्ष राज्य क्रमशः मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान हैं। भारत में दलहन अनुसंधान केंद्र कानपुर में स्थित है।
40. (d) सरसों रबी फसल हैं भारत में मुख्य रूप से तीन फसल ऋतुएँ पाई जाती हैं। (i) रबी-जैसे गेहूँ, जौ, चना, मटर, सरसों। (ii) खरीफ-अरहर, मक्का, धान, गन्ना और (iii) जायद-जूट, राई आदि।
41. (b) थाईलैण्ड को प्रतिस्थापित करते हुए भारत विश्व में चावल का सबसे बड़ा निर्यातक (2015) हो गया। भारत में चावल (धान) के प्रमुख उत्पादक राज्य उ.प्र., पंजाब, पं. बंगाल तथा बिहार आदि राज्य हैं।
42. (d) विश्व में फल के उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है। चीन प्रथम स्थान है। जबकि ब्राजील, संयुक्त राज्य अमेरिका और इटली का क्रमश: तीसरा, चौथा, और पाँचवां स्थान है।
43. (c) नीली क्रांति मत्स्य उत्पादन से संबंधित है। विभिन्न कृषि क्रांतियाँ इस प्रकार हैं
हरित, क्रांति- गेहूं उत्पादन
श्वेत क्रांति- दुग्ध उत्पादन
सुनहरी क्रांति – उद्यान या फल उत्पादन
लाल, क्रांति- टमाटर उत्पादन
भूरी, क्रांति – उर्वरक उत्पादन
रजन क्रांति- अंडा उत्पादन
44. (b) वर्ष 2015-16 में भारत द्वारा मसूर (1260.19 हजार टन) का सर्वाधिक आयात किया गया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2015-2016 में मूँग एवं उड़द दोनों का 581.57 हजार टन का आयात किया गया। इसी प्रकार मटर का 2245.38 हजार टन आयात हुआ तथा चना एवं अरहर का क्रमश: 1031.45 और 462.70 हजार टन का आयात किया गया।
45. (a) पूसा सिन्धु गंगा गेहूँ की एक प्रजाति है।
46. (a) किसी देश को एक वर्ष की अवधि में दृश्य आयातों एवं निर्यातों (माल) के अंतर को व्यापार संतुलन कहा जाता है। इसे व्यापार शेष या व्यापार आधिक्य भी कहते हैं। जबकि भुगतान सन्तुलन का तात्पर्य एक निश्चित अवधि (1 वर्ष) के दौरान किसी देश द्वारा माल आयात-निर्यात, सेवाओं के आयात निर्यात तथा मौद्रिक लेन-देन के अंतर को भुगतान संतुलन कहा जाता है। इस प्रकार निकटस्थ उत्तर विकल्प (a) होगा।
47. (b) प्रथम भूमि विकास बैंक की स्थापना 1920 में पंजाब के झांग शहर में हुई थी। लेकिन भूमि विकास बैंक द्वारा अपने वास्तविक कार्यों का प्रारंभ चेन्नई में 1929 में स्थापित भूमि विकास बैंक द्वारा किया गया।
48. (b) ‘यलो वेन मोजैक’ भिण्डी की एक गंभीर बीमारी है। पीत शिरा रोग (यलो वेन मोजैक वायरस) भिण्डी की सबसे महत्वपूर्ण एवं अधिक हानि पहुँचाने वाली विषाणु जनित बीमारी है जो सफेद मक्खी द्वारा फैलती है। संक्रमण जल्दी होने पर 20-30% तक उपज में हानि होती है।
49. (d) टमाटर का जन्म स्थान मैक्सिको है। भारत में इसका प्रयोग पुर्तगालियों द्वारा हुआ। टमाटर उत्पादन में भारत का विश्व में दूसरा स्थान है। शीर्ष उत्पाद राष्ट्र चीन है। टमाटर का लाल रंग लाइकोपिन, मिर्च का तीखापन कैप्सेसिन, गाजर का नारंगी रंग कैरोटिन और प्याज का गुलाबी रंग एन्थोसायनीन के कारण होता है।
50. (d) आम की आम्रपाली नामक किस्म 1971 में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के कृषि वैज्ञानिक डॉ. पी. के. मजूमदार द्वारा दशहरी और नीलम नामक आम की किस्मों के क्रांस से विकसित की गई।
51. (c) हरी खाद वाली फसलों में बोड़ा में सर्वाधिक मात्रा में नाइट्रोजन 0.49% पाया जाता है। उसके पश्चात् इस संदर्भ में ढैचा का स्थान आता है।
52. (a) गोल्डन चावल विटामिन A का प्रचुर स्रोत है। जबकि नींबू, संतरा विटामिन C के और टमाटर तथा हरी सब्जियाँ विटामिन K के प्रचुर स्रोत हैं?
53. (a) प्रश्नगत विकल्पों में से मिर्च में सर्वाधिक विटामिन-सी पाया जाता है। प्रति 100 ग्राम मिर्च में 144 मिली ग्राम विटामिन-सी पाया जाता है। विटामिन सी को एस्कॉर्बिक अम्ल भी कहा जाता है। इसकी कमी से स्कर्वी रोग होता है। यह मुख्यतः नींबू वंश के फलों, सब्जियों आदि में पाया जाता है।
54. (c) गोवा में 178 हेक्टेअर में विस्तृत कच्छ वनस्पति क्षेत्र को भारतीय वन अधिनियम, 1927 के अंतर्गत एक संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है। कच्छ वनस्पति (मैगोव) कृष्ण एवं उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में समुद्र तटों के लवणीय जल में उगने वाले वन होते हैं जो जैव विविधता के संरक्षक होने के साथ-साथ समुद्र और तट के बीच महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते हैं तथा तीव्र लहरों से तट की रक्षा करते हैं।
55. (c) इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एण्ड एक्वायरमेण्ट नई दिल्ली में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1980 में भारत सरकार द्वारा की गई थी।
56. (d) सौरमण्डल के मात्र दो ग्रह बुध और शुक्र ऐसे हैं जिनके कोई ज्ञात उपग्रह नहीं हैं। विकल्प में दिये गये अन्य ग्रहों के उपग्रह निम्न हैं। पृथ्वी-1, मंगल-2, बृहस्पति – 67
57. (b) नवीनतम आँकड़े 2013-14 के अनुसार थी। लेकिन वर्तमान में गेहूँ उत्पादन में शीर्ष 5 राज्य निम्न हैंगेहूँ उत्पादन : 5 शौर्ष राज्य (हजार टन में)
राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश
उत्तर प्रदेश – 29890.9
पंजाब – 17620.0
मध्य प्रदेश – 12937.0
हरियाणा – 11800.0
राजस्थान – 8663.2
भारत – 95849.8
58. (d)
सूची-I – सूची-II
सर्वाधिक शहरी राज्य – तमिलनाडु
अधिकतम शहरी आबादी वाला राज्य – महाराष्ट्र
अधिकतम जनसंख्या – दिल्ली (11,320)
घनत्व – प्रति
वाला राज्य – वर्ग किमी.
न्यूनतम जनसंख्या घनत्व – अरुणाचल प्रदेश
वाला राज्य – (17) प्रति वर्ग किमी.
59. (d)
राज्य जनसंख्या – घनत्व / व्यक्ति (प्रति वर्ग किमी.)
बिहार – 1106
पश्चिम बंगाल – 1028
उत्तर प्रदेश – 829
गुजरात – 308
60. (b) भारत के संविधान की उद्देशिका में तीन प्रकार के न्याय की व्यवस्था की गई है। ये हैं- सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय ।
61. (c) राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने 6 जनवरी, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2015 को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है, जिसके तहत भारतीय नागरिक अधिनियम, 1955 में निम्न संशोधन किए गए हैं –
वर्तमान में भारतीय नागरिकता के लिए भारत में लगातार एक वर्ष तक रहना अनिवार्य है, लेकिन अगर केन्द्र सरकार संतुष्ट है तो विशेष परिस्थितियों में इसमें छूट दी जा सकती है। इस प्रकार की विशेष परिस्थितियों के बारे में लिखित रिकॉर्ड दर्ज करने के बाद विशेष 12 माह के लिए छूट दी जा सकती है, जो अधिकतम 30 दिन के लिए अलग-अलग अंतराल के बाद दी जा सकती है।
भारतीय नागरिकों के ओ सी आई नाबालिग बच्चों का प्रवासी भारतीय नागरिक (ओ सी आई) के तौर पर पंजीकरण की शर्तों को उदार बनाया जाएगा। ऐसे नागरिकों के बच्चों या पोता-पोतियों अथवा पर-पोता-पोतियों के लिए प्रवासी भारतीय नागरिक के तौर पर पंजीकरण का अधिकार होगा।
धारा 71ए के तहत पंजीकृत प्रवासी भारतीय के प्रति या पत्नी या भारतीय नागरिक के प्रति या पत्नी के लिए प्रवासी भारतीय नागरिक के तौर पर पंजीकरण का अधिकार होगा और जिनकी शादी दो वर्ष की अवधि के लिए पंजीकृत या कायम रही हो, वे तुरंत ही इस धारा के तहत आवेदन कर सकते हैं।
वर्तमान पी.आई. ओ. कार्डधारकों के संबंध में केन्द्र सरकार अधिकारिक राजपत्र में अधिसूचित कर यह स्पष्टं कर सकती है कि किस दिनांक में सभी मौजूदा पी आई ओ कार्डधारकों को ओ सी आई कार्डधारकों के रूप में बदलने का निर्णय किया जाए।
भूमि अधिग्रहण, कार्यमुक्ति, संकट, भारतीय नागरिकता की पहचान और अन्य संबंधित मुद्दों के लिए भारतीय नागरिकता अधिनियम-1955 है। इस अधिनियम के तहत जन्म पीढ़ी, पंजीकरण विशेष परिस्थितियों में स्थान का विलय या किसी स्थान में शामिल किये जाने के साथ ही नागरिकता समाप्त होने और संकट के समय में भी भारतीय नागरिकता प्रदान की जाती है।
62. (a) भारत के संविधान के अनुच्छेद 19-22 में स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया गया है।
अनु. 19 – कुछ अधिकारों का संरक्षण वाक् – स्वातंत्र्य आदि विषयक
अनु. 20 – अपराधों के दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण
अनु. 21 – प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
अनु. 22 – कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध में संरक्षण।
63. (b) कोई विधेयक जिसमें केवल व्यय अन्तर्वलित है और अनुच्छेद 110 में विनिर्दिष्ट कोई विषय उसमें सम्मिलित नहीं है तो उसे संसद के किसी भी सदन में प्रारम्भ किया जा सकता है। जबकि अनुच्छेद 110 से संबंधित सभी विषयों पर विधेयक केवल लोकसभा में ही प्रारम्भ किया जा सकता है। संविधान के अनुच्छेद 110 (3) के अनुसार यदि प्रश्न उठता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं तो उस पर लोक सभा के अध्यक्ष का विनिश्चय अंतिम होगा।
64. (d) राष्ट्रपति के चुनाव प्रकरण से संबंधित निर्वाचक मण्डल के अपूर्ण होने के आधार पर राष्ट्रपति का चुनाव स्थगित नहीं किया जा सकता है। राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में शामिल सदस्य
(क) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचन सदस्य और
(ख) राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचन सदस्य होंगे
(ग) संघ राज्य क्षेत्र दिल्ली और पांडिचेरी भी • शामिल होंगे ।
65. (c) लोकसभा अध्यक्ष की तरह उपाध्यक्ष भीलोकसभा के सदस्यों द्वारा चुना जाता है। अध्यक्ष का पद रिक्त होने पर उपाध्यक्ष, उनके कार्यों को करता है। उल्लेखनीय है कि उपाध्यक्ष, अध्यक्ष के अधीनस्थ नहीं होता है। यह प्रत्यक्ष रूप से संसद के प्रति उत्तरदायी होता है। उपाध्यक्ष, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अध्यक्ष की अनुपस्थिति में पीठासीन होता है। अध्यक्ष की तरह उपाध्यक्ष भी जब पीठासीन होता है, वह पहली बार मत नहीं दे सकता। केवल मत बराबर होने की दशा में मत करता है। जब उपाध्यक्ष पीठासीन होता है तो वह लोकसभा के विचार-विमर्श में भाग नहीं ले सकता है बल्कि वह अध्यक्ष की ही तरह कार्य करता है।
66. (c) पदासीन राष्ट्रपति की पदावधि की समाप्ति से भिन्न किसी अन्य कारण से यदि उसका पद रिक्त होता है तो नए राष्ट्रपति का चुनाव पद रिक्त होने की तिथि से छह महीने के भीतर कराना चाहिए। इसका प्रावधान अनु. 62(2) में है। नया निर्वाचित राष्ट्रपति पद ग्रहण करने से पाँच वर्ष तक अपने पद पर बना रहेगा। इस दौरान उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति के निर्वाचित होने तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेगा।
67. (c) प्राक्कलन समिति का उद्भव 1921 में स्थापित स्थायी वित्तीय समिति में देखा जा सकता है स्वतंत्रता पश्चात पर पहली बार जॉन मथाई की सिफारिश पर 1950 में पहली प्राक्कलन समिति का गठन किया गया। मथाई उस समय वित्त मंत्री थे। मूलत: इसमें 25 सदस्य थे। लेकिन 1956 में इसकी सदस्य संख्या बढ़ाकर 30 कर दी गयी। ये तीसों सदस्य लोकसभा सदस्य होते हैं। इस समिति में राज्यसभा का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता है। इसके सदस्यों का चुनाव प्रतिवर्ष लोकसभा द्वारा इसके सदस्यों में से किया जाता है। समिति का कार्यकाल एक वर्ष होता | है। कोई मंत्री समिति का सदस्य नहीं हो सकता।
समिति का कार्य बजट में सम्मिलित प्राक्कलनों की जाँच करना तथा सार्वजनिक व्यय में किफायत के लिए सुझाव देना है। इसीलिए इसे ‘सतत किफायत समिति’ के रूप में वर्णित किया जा सकता है।
68. (d) संविधान के अनु. 155 के अनुसार राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति अपने हस्ताक्षर और मुद्रा सहित अधिपत्र द्वारा करेगा। अनु. 158 (3क) के अनुसार जब एक ही व्यक्ति दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, वहाँ उस राज्यपाल को सदैव उपलब्धियाँ और भत्ते उन राज्यों के बीच ऐसे अनुपात में आवंटित किए जाएंगे जो राष्ट्रपति आदेश द्वारा अवधारित करे।
69. (a) अनुच्छेद 21 (क) में राज्य 6 वर्ष से 14 के समस्त बच्चों को ऐसे ढंग से जैसा वर्ष के कि राज्य, आयु विधि द्वारा अवधारित करें, निःशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करायेगा यह प्रजातांत्रिक समाज में शिक्षा का अधिकार मानवाधिकार के रूप में विकास के अधिकार की व्याख्या के लिए अपरिहार्य है। अतः विकल्प (a) सत्य है।
70. (a) संविधान के अनुच्छेद 192 में सदस्यों की निरर्हताओं से संबंधित प्रश्नों पर विनिश्चय से संबंधित है। अनु. 192 (1) के अनुसार यदि यह प्रश्न उठता है कि किसी राज्य के विधान मंडल के किसी सदन का कोई सदस्य अनुच्छेद 191 के खंड (1) में वर्णित किसी निरर्हता से ग्रस्त हो गया है या नहीं तो यह प्रश्न राज्यपाल को विनिश्चय के लिए निर्देशित किया जायेगा और उसका विनिश्चय अंतिम होगा।
अनु. 192 (2) के अनुसार ऐसे किसी प्रश्न पर विनिश्चय करने से पहले राज्यपाल निर्वाचन आयोग की राय लेगा और ऐसी रॉय के अनुसार कार्य करेगा।
71. (d) राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन 6 अगस्त 1952 को किया गया था। इसका गठन प्रथम पंचवर्षीय योजना में भारत सरकार की कार्यकारिणी की सिफारिश के बाद किया गया। यह एक गैर संवैधानिक निकाय है। राष्ट्रीय विकास परिषद, संसद के नीचे सबसे बड़ा निकाय है, जो सामाजिक और आर्थिक विकास से संबंधित नीति मामलों के प्रति उत्तरदायी है।
> राष्ट्रीय विकास परिषद में निम्नलिखित सदस्य होते हैं
1. भारत का प्रधानमंत्री (इसके अध्यक्ष प्रमुख के रूप में)
2. सभी केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री (1967 से)
3. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री
4. सभी केन्द्रशासित राज्यों के मुख्यमंत्री प्रशासक
5. नीति आयोग के सदस्य।
72. (c) भारत की अर्थव्यवस्था के संदर्भ में सर्वप्रथम घटित होने वाली घटना बैंकिंग नियंत्रण अधिनियम का नियमन 1949 थी। शेष सभी इसके बाद हुई है।
73. (b) उष्मा, एक्स किरणें, भारी धातु – लवण आदि प्रोटीन को विकृत करते हैं। जबकि अवरक्त किरणें प्रोटीन को विकृत नहीं करती है।
74. (a) ब्लैक होल एक ऐसा खगोलीय क्षेत्र है जिसका गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र इतना प्रबल होता है कि प्रकाश सहित कुछ भी इसके खिंचाव से बच नहीं पाता है। खगोलविद् सुब्रहमण्यम चन्द्रशेखर ‘चन्द्रशेखर सीमा’ के सिद्धान्त का प्रतिपादन करने के लिए जाने जाते हैं। इस सिद्धान्त के अनुसार सफेद बौने तारे एक निश्चित द्रव्यमान प्राप्त करने के पश्चात् अपने भार में वृद्धि नहीं कर पाते। अंततः वे ब्लैक होल बन जाते हैं। इस योगदान के लिए उन्हें 1983 में भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
75. (a) अत्यधिक उच्च ताप को मापने के लिए पाइरोमीटर या पूर्ण विकिरण उत्तापमापी (Total radiation pyrometer) का उपयोग किया जाता है। यह तापमापी स्टीफेन के नियम आधारित है। (स्टीफन का नियम Ea1-4)
E= उत्सर्जित विकिरण की मात्रा
T = परमाताप
76. (a) नवीन सापेक्षता के सिद्धांत का प्रतिपादन जे.बी. नार्लीकर ने किया था।
77. (a) कांसे में 88 प्रतिशत ताँबा जबकि 12 प्रतिशत टिन उपस्थित होता है।
78. (b) सोना धातु ही स्वतंत्र अवस्था में पायी जाती है। जबकि अन्य धातुएं सम्बन्धित अयस्क से प्राप्त की जाती हैं।
79. (b) गैसोहोल ईंधन में 10% एनहाइड्स एथेनाल (एथिल एल्कोहाल) तथा 90% गैसोलीन (पेट्रोल) का मिश्रण है।
80. (b) बृहस्पति के वायुमंडल में हल्की गैसें जैसे-हाइड्रोजन, हीलियम, मीथेन तथा अमोनिया पायी जाती है। बृहस्पति सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह है। ध्यातव्य है कि नासा एवं विश्वविद्यालयी वैज्ञानिकों के एकदल ने मंगल के वातावरण में मीथेन की उपस्थिति की निश्चयात्मक पहचान स्थापित करने में वर्ष 2009. में सफलता प्राप्त की।
81. (c) फुलरीन कार्बन का अपरूप होता है। जिसमें पूर्ण रूप से कार्बन के अणु जुड़े होते हैं। इसका अणुसूत्र C⁶⁰+ होता है। वैज्ञानिक रिचर्ड वकर्मिस्टर फुलर के नाम पर इसका नाम फुलरीन्स रखा गया।
82. (c) उच्च दाब पर निकिल उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन वनस्पति तेलों से संयोग करके उसे वनस्पति घी में बदलता है, इस क्रिया को तेलों का हाइड्रोजनीकरण कहते हैं।
83. (c) कीटभक्षी पौधे ऐसे स्थानों पर पाये जाते हैं जहाँ की मिट्टी में नाइइट्रोजन की कमी होती है। इसलिए ये कीटों को मारकर उनके शरीर से नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं। भारत में ये पौधे दार्जिलिंग, नैनीताल, कश्मीर आदि स्थानों पर पाये जाते हैं।
84. (b) साइटोट्रान ऐसा संयंत्र है जिससे कृत्रिम मौसम उत्पन्न किया जाता है।
85. (d) आर. डी. एक्स (RDX) की खोज हैनिंग द्वारा की गयी। यह एक अतिविस्फोटक पदार्थ है जिसका रासायनिक सूत्र C,H.N.0, होता है । इसके अन्य नाम जैसे-साइक्लोनाइट हेक्सोजन एवं T भी
86. (d) प्राकृतिक गैस जीवाश्म ईंधन है। ईथर, एल्कोहल और वाटर गैस (CO+H,) का भी प्रयोग ईंधन के रूप में किया जाता है। लेकिन ये जीवाश्म ईंधन के अन्तर्गत नहीं आते हैं।
87. (b) फास्फोरस एक अभिक्रियाशील तत्व हैं इस कारण ये मुक्त अवस्था में नहीं पाया जाता है। फॉस्फोरस के 5 अपरूप हैं
1. श्वेत या पीला फॉस्फोरस
2. लाल फॉस्फोरस
3. सिंदूरी फॉस्फोरस
4. काला फॉस्फोरस
5. बैंगनी फॉस्फोरस
श्वेत फॉस्फोरस मोम जैसा मुलायम पदार्थ होता है इसमें लहसुन जैसी गंध होती है तथा प्रकाश | में छोड़ देने पर धीरे-धीरे पीला हो जाता है। जब इसे वायु तथा अन्धेरे में रखा जाता है तो यह स्वतः ही दीप्त हो उठता है। वायु बचाने के लिए श्वेत फास्फोरस को जल में रखा जाता है।
88. (a) अफीम (Opium) का वैज्ञानिक नाम
(lachryma papaveris) है। अफीम, पौधे के दूध (latex) को सुखा कर बनाये गये पदार्थ के सेवन में मादकता आती है। अफीम में 12% तक मार्फीन (morphine) पायी जाती है। जिसको प्रसंस्कृत करके हैरोइन (heroin) नामक मादक द्रव्य (ड्रग) तैयार किया जाता है। अफीम का दूध निकालने के लिए | उसके कच्चे अपक्व फल में चीरा लगाया जाता है । इसका दूध लसीला (sticky) होता है ।
89. (d) नॉक-नी संलक्षण मूलतः फ्लुओराइड के प्रदूषण द्वारा उत्पन्न होता है। इस रोग में व्यक्ति के खड़े होने पर पैर के दोनों घुटने लगभग सटे हुए होते हैं।
90. (c) लिपिड्स के पाचन में पित्त अम्ल तथा लाइपेसेज मुख्य भूमिका निभाते हैं। पित्त रस ग्रहणी में वसा का इमल्सीकरण करता है। जबकि लाइपेज वसा को वसीय अम्ल व ग्लिसरॉल बदलता है। पेप्सिन प्रोटीन पाचक एन्जाइम है।
91. (b) सजीव कोशिकाओं में भोजन के आक्सीकरण के फलस्वरूप ऊर्जा उत्पन्न होने की क्रिया को कोशिकीय श्वसन कहते हैं। यह एक केंटाबोलिक क्रिया है जो आक्सीजन की उपस्थिति या अनुपस्थिति दोनों ही अवस्थाओं में सम्पन्न हो सकती है। इस क्रिया के दौरान मुक्त होने वाली ऊर्जा को ATP नामक जैव अणु में संगृहीत करके रख लिया जाता है। जिसका उपयोग सजीव अपनी जैविक क्रियाओं में करते हैं ।
92. (a) विटामिन B¹²का महत्वपूर्ण घटक कोबाल्ट नामक खनिज लवण हैं। इसका (B12) का रासायनिक नाम सायनोकोबलामिन है। विटामिन B12 वृद्धि के लिए आवश्यक होता है तथा इसकी कमी से तंत्रिका तन्त्र की कार्यिकी में गड़बड़ी हो जाती है।
93. (c) डी.एन.ए. जीवित कोशिकाओं के गुणसूत्रों में पाए जाने वाले तंतुनुमा अणु को डी-ऑक्सीराइबोन्यूक्लिक अम्ल या DNA कहते हैं। इसमें आनुवांशिक कूट संबद्ध रहता है। DNA अणु की संरचना घुमावदार सीढ़ी की तरह होती है | DNA में चार न्यूक्लियोटाइड पाये जाते हैं जिन्हें (A. T. G.C) कहते हैं। इन न्यूक्ल्यिोटाइडो से युक्त डिऑक्सीराइबोस शर्करा भी पायी जाती है। इन न्यूक्ल्यिोटाइडो से एक फास्फेट अणु भी जुड़ा रहता है।
94. (c) हरित खेती को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसमें बागवानी तथा पुष्पकृति पर ध्यान केन्द्रित करते समय कीटनाशकों और रासायनिक उर्वरकों से बचाव सन्निहित है।
95. (d) भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन की शुरुआत वर्ष 2005-06 (दसवीं योजना) के दौरान केन्द्र प्रायोजित योजना के रूप में की गई थी। इस योजना का उद्देश्य भारत में बागवानी क्षेत्र में व्यापक वृद्धि करना है। 11वीं योजना के दौरान भारत सरकार की सहायता का अंश 85 प्रतिशत तथा राज्य सरकारों का अंशदान 15 प्रतिशत था।
96. (d) समेकित परिपथ तीसरी पीढ़ी के संगणक का मुख्य इलेक्ट्रानिक अवयव है। यह एक सूक्ष्म इलेक्ट्रानिक सर्किट है। 1958 में इसके आविष्कार के बाद कम्प्यूटरों में यह ट्रांजिस्टर के स्थान पर प्रयुक्त होने लगा। जिसके कारण ही आधुनिक कम्प्यूटरों में लघु रूपकरण संभव हो सका।
97. (a)
98. (c)
99. (a)
100. (a)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *