स्थापत्य कला, चित्रकला एवं जनजातीय शिल्पकला प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
स्थापत्य कला, चित्रकला एवं जनजातीय शिल्पकला प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
स्थापत्य कला, चित्रकला एवं जनजातीय शिल्पकला
स्व-मूल्यांकन
1. झारखण्ड कला मन्दिर संस्था कहाँ स्थित है?
(a) धनबाद
(b) जमशेदपुर
(c) रांची
(d) मयूरभंज
2. दारूहेड़ा व बुण्डू मन्दिर राज्य के किस क्षेत्र में स्थित हैं ?
(a) उत्तरी
(b) दक्षिणी
(c) पूर्वी
(d) पश्चिमी
3. कौन-सी चित्रकला मध्य पाषाणकाल की है ?
(a) कोहवर
(b) जादोपटिया
(c) सोहराय
(d) स्ट्रॉ
4. कोहवर चित्रकला शैली किन जनजातियों में सर्वाधिक प्रचलित है ?
(a) बिरहोर
(b) उराँव
(c) सन्थाल
(d) हो
5. झारखण्ड के भित्ति चित्रकला किस जनजाति की चित्रकारी है ?
(a) उराँव
(b) हो
(C) सन्थाल
(d) कोरबा
6. किस चित्रकला में आधुनिकता का भाव दिखाई देता है ?
(a) कोहवर चित्रकला
(b) भित्ति चित्रकला
(c) सोहराय चित्रकला
(d) जादोपटिया चित्रकला
7. भित्ति चित्रकला में किसकी प्रधानता है ?
(a) रंग की
(b) समतल की
(c) रंग और समतल दोनों की
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
8. इनमें से कौन-सी झारखण्ड की चित्रकला शैली है?
(a) मधुबनी
(b) जादोपटिया
(c) तंजौर
(d) काली घाट
9. जादोपटिया चित्रकला बनाने वाले को है ?
(a) सिलपट
(b) बाईकल
(c) जादो
(d) साँखा
10. मिथक, लोकगाथाओं, रीति-रिवाज आदि का चित्रण किस चित्रकारी में किया जाता है?
(a) सोहराय
(b) जादोपटिया
(c) कोहवर
(d) स्ट्रॉ
11. आदिवासियों द्वारा कौन-सी चित्रकारी वर्षा ऋतु के बाद की जाती है?
(a) सोहराय
(b) कोहवर
(c) जादोपटिया
(d) स्ट्रॉ के विख्यात
12. छोटानागपुर चित्रकला शैली चित्रकार कौन हैं ?
(a) ललित मोहन राय
(b) हरेन ठाकुर
(c) नारायण
(d) श्यामाचरण
13. ढोकड़ा शैली का सम्बन्ध है
(a) धातु शिल्प
(b) चित्रकला
(c) बाँस शिल्प
(d) प्रस्तर कला
14. ढोकड़ा पात्रों का उत्पादन निम्न में से कहाँ किया जाता है ?
(a) लोहाडीह
(b) इचाक
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
15. बाँस शिल्प के प्रमुख क्षेत्र निम्न में से कौन से हैं?
(a) सन्थाल परगना
(b) रांची
(c) सिंहभूम
(d) ये सभी
16. निम्न में से कौन-से जिले में काष्ठ शिल्प प्रमुखता से तैयार किए जाते हैं ?
(a) मयूरभंज
(b) हजारीबाग
(c) सिंहभूम
(d) ये सभी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here