आप ‘सृजनात्मकता’ का मापन कैसे कीजिएगा ?
आप ‘सृजनात्मकता’ का मापन कैसे कीजिएगा ?
उत्तर— सृजनात्मकता का मापन (Measurement of Creativity)–सृजनात्मकता एक प्रकार की मानसिक प्रक्रिया है लेकिन अन्य प्रक्रियाओं की तुलना में इसका मापन जटिल है क्योंकि इसके अन्तर्गत अनेक प्रकार के अनोखे विचारों का समावेश होता है। कहा जाता है कि किसी एक परीक्षण द्वारा इसके प्रत्येक कारक को नहीं माप सकते हैं। हम सृजनात्मकता के मापन के लिए गिलफोर्ड प्रविधि को काम में लेंगे।
(1) सृजनात्मकता की गिलफोर्ड प्रविधि (Guilford Technique of Creativity)—सृजनात्मकता का यह परीक्षण गिलफोर्ड ने विद्यालयी छात्रों के लिए तैयार किया तथा इन्होंने इस क्षेत्र में बहुत कार्य किए। इनका यह परीक्षण मानसिक प्रक्रिया के तत्त्व का परीक्षण करता है। इनका कहना था कि सृजनात्मक व्यक्ति में अपसारी चिन्तन पाया जाता है न कि अभिसारी चिन्तन जिसके कारण व्यक्ति एक ही विषय पर कई तरीकों से सोचकर निष्कर्ष निकालता है। इन्होंने सृजनात्मकता को मापने के लिए दो तरह के परीक्षणों का निर्माण किया—
(i) असाधारण उपयोग परीक्षण(Unusual Uses Test)– इस तरह के परीक्षण में व्यक्ति को कुछ या एक शब्द दिया जाता है तथा उससे उस शब्द का अधिक से अधिक उपयोग बताने को कहा जाता है। वे उपयोग ऐसे हो जो अनोखे होने के साथ-साथ उपयोगी भी हों । व्यक्ति में जितनी अधिक सृजनात्मकता होगी, वह उतने ही अलग प्रकार के प्रयोग बताएगा जिसके आधार पर उसकी सृजनात्मकता की जाँच की जाती है।
(ii) परिणाम परीक्षा (Consequence Test)– इस तरह के परीक्षण में व्यक्ति के सम्मुख कुछ वाक्य या शब्द प्रस्तुत करके यह बताने को कहा जाता है कि परिणाम क्या होगा। जैसे— यदि दो दिन पूरे संसार में अंधेरा छा जाए तो क्या परिणाम होगा। वह इससे सम्बन्धित कई उत्तर देता है, उन उत्तरों में से उपयोगी उत्तरों की जाँच विशेषज्ञों द्वारा की जाती है तथा उन उत्तरों को ही सृजनात्मकता का मापदण्ड माना जाता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here