जीनप्ररूप या जीनोटाइप किसे कहते हैं ?

जीनप्ररूप या जीनोटाइप किसे कहते हैं ?

उत्तर ⇒  किसी जीव की जीनी संरचना (genetic coustitution) उस जीव का जीन प्ररूप या जीनोटाइप (genotype) कहलाता है । जीवों के गुणों (जैसे-शारीरिक गठन, लंबाई, त्वचा एवं बालों का रंग इत्यादि) का निर्धारण उनके जीन प्ररूपों के कारण ही होता है । जीन प्ररूप के कारण प्रकट होनेवाले गुणों की नींव का निर्धारण जनकों (माता-पिता) के युग्मकों के संयोजन के समय ही हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *