बिहार डी.एल.एड. (सामान्य ज्ञान) जीव विज्ञान

बिहार डी.एल.एड. (सामान्य ज्ञान) जीव विज्ञान

जीव विज्ञान

‘जीव विज्ञान का पिता’ तथा ‘जन्तु विज्ञान का जनक’ कहा जाता है
⇒ अरस्तू को
‘चिकित्सा विज्ञान का जनक’ माना जाता है
⇒ हिप्पोक्रेटस को
‘वनस्पति विज्ञान का जनक’ माना जाता है
⇒ थियोफ्रेस्टस को
‘जीव विज्ञान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया था
⇒ लैमार्क (फ्रांस) एवं ट्रेनिरेनस (जर्मनी) ने 1801 ई. में
इंसुलिन की खोज की थी
⇒ बैंटिंग एवं बेस्ट ने 1921 में )
रूधिर में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है
⇒ इंसुलिन
‘विटामिन’ की खोज की थी
⇒ सी फंक ने ( 1911 ई. में)
मृत RBC को नष्ट किया जाता है
⇒ यकृत के द्वारा
शरीर के अंदर रक्त को जमने से रोकता है
⇒ हिपैरीन
प्रोटीन का सबसे पहले प्रयोग किया था
⇒ जे बर्जेल्यिस ने
प्रोटीन बना होता है
⇒ 20 अमीनो अम्ल से मिलकर
मनुष्य शरीर को आवश्यकता होती है
⇒ 20 प्रकार की प्रोटीन की
एक ग्राम वसा से ऊर्जा उत्पन्न होती है
⇒ 9.3 किलो कैलोरी
बच्चों में क्वाशियोरकर तथा मरासमश की बीमारी होती है
⇒ प्रोटीन की कमी के कारण
मल में दुर्गंध होती है
⇒ इन्डोल तथा स्कैटोल नामक अमीनो अम्ल के कारण
शर्करा को ग्लूकोज में बदलता है
⇒ माल्टोज
प्रोटीन का पाचन एवं प्रोटीन को अमीनो अम्ल में बदल देता है
⇒ ट्रिप्सिन
वसा को पचाने में सहायक होता है
⇒ लाइपेज
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है
⇒ यकृत (Liver )
‘आत्महत्या की थैली’ कहा जाता है।
⇒ लाइसोसोम
‘क्रोमोजोम’ का नामकरण किया था
⇒ वाल्डेयर ने
शरीर का सबसे बड़ा अंग है
⇒ त्वचा
‘कोशिका’ की खोज की थी
⇒ रॉबर्ट हुक ने (1665 ) ई. में
मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ी कोशिका है
⇒ तंत्रिका कोशिका
‘कोशिका सिद्धांत’ का प्रतिपादन किया था
⇒ श्लाइडेन तथा श्वान ने
पित्त (Bile) का निर्माण होता है
⇒ यकृत द्वारा
दूध को फाड़ने या थक्का बनाने का कार्य करता है
⇒ रेनिन
लार का pH होता है
⇒ 6.67 ( अम्लीय ) )
मनुष्य का लार प्रतिदिन स्रावित होता है-
⇒ 1.5 लीटर ( प्रकृति – क्षारीय)
लार में मुख्य रूप से पाया जाने वाला इन्जाइम है
⇒ टायलिन
पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है
⇒ छोटी आँत में
शरीर में भोजन का पाचन आरंभ होता है
⇒ मुँह से
मानव का वैज्ञानिक नाम है
⇒ होमोसेपियन्स
ऊत्तकों का अध्ययन किया जाता है
⇒ हिस्टोलॉजी के अन्तर्गत
मानव त्वचा की ऊपरी परत कहलाती है
⇒ एपिडर्मिस
मनुष्य में क्रोमोसोम पाये जाते हैं
⇒ 46 (23 जोड़े)
क्रोमोसोम ( गुणसूत्र ) बना होता है
⇒ DNA एवं प्रोटीन का
डीएनए का डबल हेलिक्स मॉडल को बताया था
⇒ वाट्सन एवं क्रिक ने
आरएनए का मुख्य कार्य होता है
⇒ प्रोटीन का संश्लेषण
कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है
⇒ माइटोकॉण्ड्रिया को
केन्द्रक की खोज किसने की थी ?
⇒ रॉबर्ट ब्राऊन ने
प्रोटीन संश्लेषण की क्रिया होती है
⇒ राइबोसोम पर
सर्वदाता रुधिर वर्ग ( Universal Donor) कहा जाता है
⇒ रक्त समूह O को
रक्त का pH मान होता है
⇒ 7.4 ( प्रकृति – क्षारीय )
रक्त समूह की खोज की थी
⇒ लैंडस्टीनर ने ( 1900 ई. में)
‘लाल रक्त कणिकाओं का कब्रगाह’   कहा जाता है-
⇒ प्लीहा (Spleen) को
WBC का निर्माण एवं RBC का विनाश होता है
⇒ प्लीहा ( Spleen) में
WBC का मुख्य कार्य है
⇒ शरीर को रोगों के संक्रमण से बचाना
RBC का मुख्य कार्य है
⇒ शरीर की हर कोशिका में O2 को पहुंचाना
श्वेत रक्त कण (WBC) का निर्माण होता है।
⇒ अस्थिमज्जा, लिम्फ, यकृत एवं प्लीहा में
श्वेत रक्त कण (ल्यूकोसाइट) का जीवन काल होता है
⇒ 1 से 4 दिन
‘लाल रक्त कण’ (RBC) का जीवन काल होता है
⇒ 120 दिन
लाल रक्त कण का निर्माण होता है
⇒ अस्थि मज्जा में
रक्त का रंग लाल होता है
⇒ हीमोग्लोबिन के कारण
रक्त को थक्का बनने या जमने में सहायक है।
⇒ फाइब्रोनोजीन
विटामिन A तथा B की खोज की थी
⇒ मैकुलन ने
विटामिन C तथा D की खोज की थी –
⇒ क्रमशः होल्कट एवं हॉपकिन्स
जल में घुलनशील विटामिन है
⇒ B तथा C
वसा में घुलनशील विटामिन है
⇒ A, D, E तथा K
शरीर में जल का भार होता है।
⇒ 65-80 प्रतिशत
एक स्वस्थ व्यक्ति को प्रतिदिन पानी चाहिए
⇒ 4-5 लीटर
अस्थियों एवं दातों को निर्माण में सहायक होता है
⇒ कैल्सियम एवं फास्फोरस
हड्डियों और दाँतों को स्वस्थ रखने में सहायक अकार्बनिक पदार्थ है-
⇒ फ्लुओरीन
विटामिन A का रासायनिक नाम है-
⇒ रेटिनाल ( स्रोत- अंडा, गाजर, दूध )
विटामिन C का रासायनिक नाम है
⇒ एस्कार्विक एसिड (स्रोत – ऑबला, नींबू)
विटामिन D का रासायनिक नाम है
⇒ कैल्सीफेरॉल (स्रोत- सूर्य का प्रकाश )
विटामिन A की कमी से होनेवाला रोग है
⇒ रतौंधी
विटामिन E का रासायनिक नाम है
⇒ टोकोफेरॉल
आयोडीन की कमी से होनेवाला रोग है
⇒ ग्वाइटर (घेंघा रोग )
लोहा की कमी से होनेवाला रोग है
⇒ एनीमिया ( अरक्तता )
रक्त में हीमोग्लोबिन बनाने में सहायक हैं
⇒ लोहा
‘बेरी-बेरी’ नामक रोग होता है
⇒ विटामिन B1 ( थायमिन ) की कमी से
‘रिकेट्स’ नामक बीमारी होती है
⇒ विटामिन D की कमी से
जनन क्षमता में कमी तथा मांसपेशियाँ कमजोर हो जाती है-
⇒ विटामिन E की कमी के कारण
रक्त थक्का नहीं बनता है
⇒ विटामिन K की कमी के कारण
रक्तदाब मापनेवाला यंत्र है
⇒ स्फिग्मोमैनोमीटर
मनुष्य एक दिन में श्वसन करता है
⇒ 2200 बार ( 1600kg वायु)
 स्वस्थ मनुष्य की श्वसन दर होती है
⇒ 16 से 18 बार प्रति मिनट
मनुष्य के हृदय का सामान्य स्पंदन घड़कन होती है।
⇒ 72 बार प्रति मिनट
सभी मानसिक क्रियाओं (चेतना, यादाश्त, विवेक, बुद्धि) का नियंत्रण करता है
⇒ प्रमस्तिष्क या सेरिब्रलम
मूत्र का रंग पीला होता है
⇒ यूरोक्रोम के कारण
रक्त परिसंचरण तंत्र की खोज किया था
⇒ विलियम हार्वे ने
RBC के निर्माण में सहायक ‘कोबाल्ट’ पाया जाता है –
⇒ विटामिन B12 (साइनोकोबाल्मिन) में
एक स्वस्थ व्यक्ति में रक्त की मात्रा होती है
⇒ 5-6 लीटर
विटामिन C की कमी से होनेवाला रोग है
⇒ स्कर्वी
‘चेचक का टीका’ की खोज की थी
⇒ एडवर्ड जेनर ने
बैक्टीरिया की खोज की थी
⇒ ल्यूवनहॉक ने
पेनिसिलीन की खोज की थी
⇒ अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने
गाय तथा भैंस का गर्भकाल होता है
⇒ क्रमश: 280 दिन तथा 308 दिन
फलों का अध्ययन कहलाता है।
⇒ पोमोलॉजी
फूलों का अध्ययन कहलाता है
⇒ एन्थोलॉजी
ग्वाइटर रोग से प्रभावित होनेवाला अंग है
⇒ थायरॉइड ग्रंथि
सबसे बड़ा तथा सबसे छोटा फूल है
⇒ क्रमशः रेफलेशिया तथा वोल्फिया
ब्रोंकाइटिस, कुकुरखांसी तथा दमा के चलते शरीर का प्रभावित होनेवाला अंग है
⇒ फेफड़ा
तंत्रिका तंत्र की इकाई को कहते हैं
⇒ न्यूरॉन
कीट पतंग तथा पक्षियों की अध्ययन क्रमश: कहलाता है
⇒ एन्टोमोलाजी तथा आरनीयोलॉजी
होम्योपैथी के आविष्कारक है
⇒ हैनिमैन
सबसे बड़ा बीज तथा सबसे छोटा बीज है
⇒ क्रमशः लोडोकिया तथा आर्किड
सेब तथा नाशपाती का खाने योग्य भाग है
⇒ मांसल पुष्पासन
शुद्ध जल, समुद्र का जल तथा दूध का pH मान होता है
⇒ क्रमशः 7.0, 8.4 तथा 6.4
मलेरिया रोग से प्रभावित होनेवाला अंग है
⇒ RBC तथा तिल्ली
BCG का टीका लगाया जाता है
⇒ टी.बी. रोग से बचाव के लिए
DPT का टीका किस रोग से बचाव के लिए लगाया जाता है ?
⇒ डिप्थीरिया, टिटनेस तथा काली खाँसी
लीची का खाने योग्य भाग होता है
⇒ एरिल
टायफॉइड, हैजा तथा पेचिस रोग से प्रभावित होनेवाला अंग
⇒ आंत
टिटनेस, कोढ़, रेबीज, मिर्गी, पोलियो से प्रभावित होने वाला अंग है
⇒ तंत्रिका तंत्र
मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि है
⇒ पिट्यूटरी (मास्टर ) ग्रंथि
शरीर में सबसे मजबूत हड्डी होती है
⇒ जबड़ा की
शरीर की सबसे छोटी हड्डी है
⇒ स्टेप्स (कान के पास )
शरीर की सबसे लम्बी अस्थि है
⇒ फीमर या उरू अस्थि
मनुष्य की शरीर में कुल हड्डियाँ पायी जाती हैं
⇒ 206
मनुष्य की खोपड़ी में हड्डियों की संख्या
⇒ 8
‘सर्वग्राही रूधिर वर्ग’ कहा जाता है
⇒ रक्त समूह ‘AB’ को
रक्त के शुद्धिकरण का कार्य करता है
⇒ फेफड़ा (Lungs)
थायरायड ग्रंथि (अवटुग्रंथि) पाया जाता है
⇒ गला में
शरीर की सामान्य ऐच्छिक क्रियाओं ( चलना, घूमना, बोलना ) का नियंत्रण करता है
⇒ अनुमस्तिष्क या सेरीबेलम
मेंजाइटिस रोग से प्रभावित होने वाला अंग है
⇒ मस्तिष्क
टिटेनसहैजा, टायफाइड निमोनिया, डिप्थीरिया, तपेदिक या क्षय रोग होता है
⇒ जीवाणु (Bacteria ) के कारण
पायरिया, मलेरिया, कालाजार तथा पेचिस की बीमारी होती है
⇒ परजीवी (protozoa) के कारण
मस्तिष्क का वजन होता है
⇒ 1350-1400 ग्राम
इंसुलिन का स्रावण होता है
⇒ लैंगर हैंस की द्विपिका के B – कोशिका द्वारा
टीबिया नामक हड्डी पाई जाती है
⇒ पैर में
लाल रक्त का निर्माण भ्रूण अवस्था में होता है
⇒ यकृत और प्लीहा में
शरीर के ताप को नियंत्रित करता है
⇒ हाइपोथैलमस ग्रंथि
पीलिया या हेपेटाइटिस रोग से प्रभावित होनेवाला अंग
⇒ यकृत
ट्रेकोमा, एस्टिगमेटिज्म (अबिन्दुकता ) तथा मोतियाबिंद से प्रभावित होने वाला अंग है
⇒ आँख
टमाटर के लाल रंग के कारण होता है
⇒ लाइकोपीन
मरूस्थल में उगनेवाला पौधा कहलाता है
⇒ जीरोफाइट्स
गुर्दे का भार होता है
⇒ 150 ग्राम ( लगभग )
मनुष्य के शरीर में माँसपेशियाँ की संख्या होती है
⇒ 639 लगभग
स्वप्नों तथा सौंदर्य के अध्ययन को क्रमश: कहते है
⇒ आनीरोलॉजी तथा केलोलाजी
शरीर में रक्त परिभ्रमण में समय लगता है
⇒ 23 सेकण्ड
मनुष्य में लिंग निर्धारण निर्भर होता है
⇒ पुरूष के क्रोमोसोम पर
तारपीन का तेल प्राप्त किया जाता है
⇒ चीड़ के वृक्षों से
राइजोवियम जीवाणु पाये जाते हैं
⇒ दलहन की जड़ में
शैवालों का अध्ययन कहलाता है
⇒ फाइकोलॉजी
प्रकाश संश्लेषण की दर सबसे अधिक तथा सबसे कम होता है
⇒ क्रमशः लाल प्रकाश तथा बैंगनी प्रकाश में
पक्के आम में पाया जाता है
⇒ विटामिन A
दूध में नहीं पाया जाने वाला विटामिन
⇒ विटामिन C
प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रूपांतरित होती है –
⇒ रासायनिक ऊर्जा में
एड्स की बीमारी की जाँच के लिए किया जाता है
⇒ एलिसा ( ELISA) टेस्ट
नेत्रदान में प्रदाता की आँख से निकाला जाता है
⇒ कॉर्निया
तत्काल ऊर्जा के लिए एक खिलाड़ी को दिया जाता है
⇒ कार्बोहाइड्रेट
मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है
⇒ प्रमस्तिष्क (सेरीब्रम )
सेव तथा नाशपाती के खाने योग्य भाग है
⇒ मांसल पुष्पासन
‘बृक्क की इकाई’ होती है
⇒ नेफ्रान
त्वचा के रंग का कारण होता है।
⇒ मिलैनीन पिंगमेंट
‘नेचुरल सेलेक्शन ‘ ( प्राकृतिक चुनाव ) का सिद्धांत प्रतिपादित किया था
⇒ चार्ल्स डार्विन
‘अनुवांशिकता का जन्मदाता’ माना जाता है
⇒ ग्रेगरी मेण्डल को
‘यकृत में सचित’ तथा मछली के लीवर तेल में पाया जानेवाला विटामिन है
⇒ विटामिन A
नाइट्रोजन स्थरीकरण के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया पाया जाता है
⇒ शिंगी पौधे की जड़ में
RH एक ऐन्टीजन है, जो पाया जाता है
⇒ लाल रूधिर कणिकाओं (RBC) में
सत्य फल (True fruit) तथा असत्यफल ( False fruit ) उत्पन्न होता है 
⇒ क्रमशः अण्डाशय तथा बीजाण्ड से
मिट्टी के बिना पौधे की वृद्धि की प्रक्रिया कहलाती है
⇒ हाइड्रोपोनिक्स
हाइड्रोफोबिया बीमारी होती है
⇒ कुत्ता के काटने से
हीमोफीलिया एक अनुवांशिक रोग है जिसका परिणाम है
⇒ रक्त का नहीं जमना
डायबिटिज (मधुमेह) का कारण है
⇒ इंसुलिन की कमी
कीमोथेरापी का उपयोग किया जाता है
⇒ कैंसर के इलाज में
स्पांडिलाइटिस (spondyletis) बीमारी से शरीर का प्रभावित होनेवाला अंग है
⇒ मेरूदंड
SARS ( सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम) है
⇒ एक वायरस जनित बीमारी (SARS-COV)
मलेरिया रोग फैलता है
⇒ मादा एनोफलीज मच्छर द्वारा
एथलीट फूट नामक रोग होता है ‘
⇒ Tenia pedis नामक कवक (फंगस) के कारण
शरीर में कोलेस्ट्रॉल की अधिकता के कारण होता है
⇒ हृदय घात
प्रदूषित जल पीने से प्रायः होता है
⇒ हैजा, पीलिया तथा टायफाइड नामक रोग
आँखों में बाहर से पड़नेवाले प्रकाश को नियंत्रित करता है
⇒ आइरिस
एड्स का वायरस होता है
⇒ HIV ( ह्यूमन इम्यूनो वायरस )
जीव विज्ञान में कोशिकाओं के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
⇒ साइटोलॉजी
जैव विकास के सन्दर्भ में सबसे प्रसिद्ध सिद्धांत है
⇒ डार्विनवाद
मनुष्य में लगभग कितने अवशोषी अंग पाये जाते हैं ? 
⇒ 100
कोशिका के किस भाग को इसके अणुओं का यातायात प्रबंधक भी कहते हैं ?
⇒ गॉल्जीकाय
लाइसोसोम में कितने प्रकार के एन्जाइम पाये जाते हैं ?
⇒ 24
न्यूक्लियोटाइड क्या है ?
⇒ एक कार्बनिक अणु
किन क्रियाओं का संचालन करना D.N.A. का मुख्य कार्य क्या है?
⇒ आनुवंशिक
D.N.A. की अधिकांश मात्रा कहाँ पायी जाती है?
⇒ केन्द्रक में
R.N.A. का संश्लेषण किससे होता है? 
⇒ D.N.A. से
R.N.A. का मुख्य रूप से कहाँ पाया जाता है ?
⇒ कोशिका द्रव्य में
अर्द्धसूत्री विभाजन किस प्रकार की कोशिकाओं में होता है ?
⇒ जनन कोशिकाओं
सबसे बड़ी कोशिका किसकी होती है ?
⇒ शुतुरमुर्ग के अंडे की
सबसे लम्बी कोशिका किसकी होती है ?
⇒ मानव तंत्रिका तंत्र की
सबसे छोटी कोशिका किसकी होती है ?
⇒ माइकोप्लाज्मा गैलिसोप्टिकम की
मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ी कोशिका है
⇒ तंत्रिका कोशिका
माइट्रोकान्डिया को यह नाम किसने दिया ?
⇒ बेन्डा ने
पादप कोशिका का आकार लगभग किसके समान होता है।
⇒ आयत
जन्तु कोशिका का आकार किसके समान होता है ?
⇒ वृत्त
कोशिका विभाजन को सर्वप्रथम किसने देखा था ?
⇒ विरचाऊ
रासायनिक दृष्टिकोण से कोशिका झिल्ली किसकी बनी होती है ?
⇒ फॉस्फोलिपिड एवं प्रोटीन
1861 ई. में किस वैज्ञानिक ने जीवद्रव्यवाद का प्रतिपादन किया था
⇒ मैक्स शुल्ज
कौन-सा अंग प्रायः जन्तु कोशिका में उपस्थित नहीं होता है?
⇒ लवक
माइट्रोकॉण्डिया किसमें अनुपस्थित होता है ?
⇒ जीवाणु
‘जीन’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
⇒ जोहान्सेन
गुणसूत्रों का निर्माण किस पदार्थ से होता है ?
⇒ क्रोमेटिन
माइट्रोकान्डिया का भीतरीकरण क्या कहलाता है ?
⇒ क्रिस्टी
D.N.A. से R.N.A. बनाने की विधि को क्या कहते हैं?
⇒ ट्रांसक्रिप्सन
R..N.A. से D.N.A. बनने की विधि को
⇒ रीवर्स ट्रांन्सक्रिप्सन
आनुवंशिकी संबंधी प्रयोग के लिए मेंडल ने किस पौधे का चुनाव किया?
⇒ मटर
आनुवंशिकता या आनुवंशिक क्रिया की मूल इकाई क्या है ?
⇒ जीन
गुणसूत्रों में पाये जाने वाले आनुवंशिक पदार्थ को क्या कहते हैं ?
⇒ जीनोम
आहार नाल का विस्तार कहाँ से कहाँ तक होता है ?
⇒ मुख से मलद्वार तक
आहार नाल की लम्बाई लगभग कितनी होती है ?
⇒ 8 से 10 मीटर
आमाशय की लम्बाई लगभग कितनी होती है ?
⇒ 30 सेमी.
पित्त का रंग किस प्रकार का होता है ?
⇒ पीला-हरा
पित्त का pH मान होता है
⇒ 7.7
मनुष्य में कितना पित्त प्रतिदिन बनता है?
⇒ 700-1000 मिली.
ग्रहणी क्या है ?
⇒ एक नलिका
रक्त में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ना क्या कहलाता ?
⇒ मधुमेह
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रोथ है।
⇒ यकृत
मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है।
⇒ अग्नयाशय
भोजन में जहर देकर मारे गये व्यक्ति को मृत्यु के कारणों की जाँच में महत्वपूर्ण सुराग देनेवाला अंग है 
⇒ यकृत
हृदय का रंग किस प्रकार होता है ?
⇒ लाल
हृदय का भार लगभग कितना होता है ? 
⇒ 300 ग्राम
शिरा से स्रावित रक्त का रंग होता है
⇒ बैगनी
हृदय में प्रतिमिनट लगभग कितना रक्त पम्प होता है?
⇒ 5 लीटर
सामान्य जीवन काल में मनुष्य का हृदय कितना बार धड़कता है ?
⇒ लगभग 2 अरब से अधिक
स्वतंत्र रूप से हृदय की धड़कन को नियंत्रित करनेवाले हार्मोन कौन-कौन हैं ?
⇒ थायराक्सीन व एड्रीनेलिन
अम्लीयता बढ़ने से हृदय की गति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
⇒ यह बढ़ती है
रक्त की उत्पत्ति होती है
⇒ भ्रूण के मीलोडर्म से
रक्त का प्रकृति विलयन है
⇒ हल्का क्षारीय
रक्त मुख्य रूप से किसका वाहक है ?
⇒ ऑक्सीजन
रक्त का कोशकीय भाग क्या कहलाता है ?
⇒ रूधिराणु
हीमोग्लोबीन में पायाजाने वाला रंजक है ?
⇒ हीम
लाल रक्त कणों का निर्माण कहाँ होता है ?
⇒ अस्थिमज्जा में
श्वेत रक्त कण का मुख्य कार्य क्या है ?
⇒ रोगों से रक्षा करना
रक्त थक्का बनाने में सहायक विटामिन है
⇒ विटामिन K
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *