4th JPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा – 2011
4th JPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा – 2011
विषय : सामान्य अध्ययन
Subject: General Studies
सामान्य निर्देश : (i) हाशिये में पूर्णांक दिए गए हैं।
(ii) परीक्षार्थियों को पांच प्रश्नों के उत्तर देने हैं, जिनमें प्रश्न संख्या 1 अनिवार्य है तथा प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न का चयन करते हुए अन्य चार प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
Instruction : (i) The figures in the margin indicate full marks.
(ii) Candidates are required to answer five questions, including Question No. 1 which is compulsory, and four others, selecting at least one from each Section.
1. निम्नांकित में से किन्हीं चार पर टिप्पणियां लिखें (शब्द सीमा 200) :
(a) भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में नारियों की भूमिका (Role of women in the Indian National Movement)
(b) अर्थ आवर (Earth Hour)
(c) आजाद हिन्द फौज ( Indian National Army)
(d) वहाबी आन्दोलन (Wahabi Movement)
(e) सोहराई कला (Sohrai art)
(f) झारखण्ड राज्य में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का
विकास (Growth of Vocational Education in the State of Jharkhand)
(g) विवरणात्मक सांख्यिकी (Descriptive Statistics)
(h) विश्लेषण हेतु विभिन्न प्रकार के ग्राफों का उपयोग (Use of different kinds of Graphs for Analysis)
> खण्ड – क
2. (a) कैबिनेट मिशन पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।
(b) यंग बंगाल आन्दोलन पर प्रकाश डालें।
3. (a) भारत में स्थित औपनिवेशिक काल के महत्वपूर्ण भवनों का संक्षिप्त ब्यौरा दें।
(b) भारत के शास्त्रीय नृत्यों पर एक टिप्पणी लिखें।
4. (a) कोल विद्रोह के उत्तरदायी कारकों पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।
(b) झारखण्ड में 1857 की क्रांति में नीलांबर-पीतांबर बंधुओं का क्या योगदान था ?
> खण्ड – ख
5.(a) हाल के वर्षों में भारत-चीन संबंधों की समीक्षा करें।
(b) निम्नलिखित व्यक्ति हाल ही में क्यों चर्चा में थे?
(i) आंग सेन सू की
(ii) चंदा कोचर
(iii) कार्लोस स्लिम हेलू
(iv) रॉल्फ एम. स्टोनमैन
(v) होमई व्यारावाला
6.(a) निम्नलिखित स्थान हाल ही में क्यों चर्चा में थे ?
(i) ऐवटाबाद
(ii) पोर्थापुर
(iii) सुकमा
(b) निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखें।
(i) राष्ट्रीय आतंकवादरोधी केन्द्र
(ii) सुदर्शन शक्ति
(iii) अग्नि-V
(iv) अलग तेलंगाना राज्य के लिए आन्दोलन
(v) स्वास्थ्य बीमा सुवाह्यता
7. (a) चौथै BRICS शिखर सम्मेलन पर एक आलोचनात्मक टिप्पणी लिखें।
(b) निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखें।
(i) मौर्य मूर्तिकला
(ii) छउ नृत्य
(iii) झारखण्ड के जनजातीय उत्सव
(iv) मधुबनी चित्रकला
(v) जयपुर साहित्य महोत्सव
> खण्ड – ग
Note : चूंकि यह खण्ड 6th JPSC मुख्य परीक्षा के पूर्व साख्यिकी से संबंधित था जो वर्तमान से सिलेबस से हटा दिया
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here