JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 2 विषय : भारतीय संविधान एवं राजनीति / लोक प्रशासन एवं सुशासन
JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 2 विषय : भारतीय संविधान एवं राजनीति / लोक प्रशासन एवं सुशासन
Mock Test (for Practice) – 2
Subject:Indian Constitution & Polity, Public Administration & Good Governance
Section-A : भारतीय संविधान एवं राजनीति ( Indian Constitution & Polity)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत का कौन-सा नाम उल्लिखित है ?
(a) भारत और भारतवर्ष
(b) भारत और हिन्दुस्तान
(c) भारत और इंडिया
(d) हिन्दुस्तान और भारतवर्ष
(ii). भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया?
(a) 1947 में
(b) 1953 में
(c) 1956 में
(d) 1966 में
(iii). वह रिट जो भारत में उच्चतम न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति या सार्वजनिक संस्था को आदेश देती है कि वह अपने कर्तव्य का पालन करे, क्या कहलाती है ?
(a) परमादेश
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) अधिकार पृच्छा
(d) प्रतिषेध
(iv). नीति निदेशक सिद्धांत को प्रायः किस दृष्टिकोण से समाजवादी माना जाता है ?
(a) ग्राम पंचायतों की स्थापना
(b) गोबध पर प्रतिबंध
(c) अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को प्रोत्साहन
(d) आय की असमानताओं को कम करना
(v). राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्यकाल’ का अर्थ है :
(a) वह दिन जब संसद में कोई कार्य नहीं होता
(b) निलंबित प्रस्ताव
(c) स्थगन काल
(d) प्रश्न उत्तर सत्र
(vi). भारत में न्यायिक सक्रियता की स्थिति देखी जा रही है :
(a) 1981 के बाद से
(b) 1985 के बाद से
(c) 1987 के बाद से
(d) इनमें से कोई नहीं
(vii). झारखंड में विधान मंडल का निर्माण होता है:
1. राज्यपाल
2. विधानसभा
3. विधान परिषद
कूट की सहायता से उत्तर दें :
(a) केवल 1
(b) 1 एवं 2
(c) 1, 2 एवं 3
(d) केवल 3
(viii).नगरपालिका निर्माण का सर्वप्रथम सुझाव किसने दिया था ?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड माउण्ट बेटेन
(d) महात्मा गांधी
(ix). केन्द्र और राज्यों के बीच वैधानिक शक्तियों का बंटवारा हुआ है :
(a) 5वीं अनुसूची में
(b) 8वीं अनुसूची में
(c) 6ठी अनुसूची में
(d) 7वीं अनुसूची में
(x). विधान परिषद् के संगठन का अंतिम अधिकार निम्नांकित में से किसे है?
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) उपराष्ट्रपति
2. निर्वाचन आयोग की रचना को बताएं। समकालिक परिस्थिति में निर्वाचन आयोग के कार्यों को उदाहरण सहित बताएं।
3. पंचायती राज्य अधिनियम की व्याख्या करें। भारतीय लोकतंत्र की सही अर्थों में स्थापना के लिए इसकी भूमिका को स्पष्ट करें।
4. न्यायिक सक्रियता एवं न्यायिक पुर्नविलोकन क्या है? समकालिक परिस्थिति में न्यायालय की बढ़ती हुई भूमिका की विवेचना करें ?
5. संसद के सदस्यों के विभिन्न प्रकार के विशेषाधिकारों की विवेचना करें।
Section-B : लोक प्रशासन एवं सुशासन (Public Administration & Good Governance)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). लोक प्रशासन का महत्व इसलिए बढ़ गया है कि इसके माध्यम से :
(a) मूल्यों पर नियंत्रण संभव है
(b) सस्ती दरों पर उपभोक्ता वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं
(c) सरकारी दबदबा बढ़ रहा है
(d) उपरोक्त सभी
(ii). लोक प्रशासन और निजी प्रशासन में क्या असामान्य होता है?
(a) राजनीतिक स्वरूप
(b) जनता के साथ समतापूर्ण व्यवहार
(c) कार्य क्षेत्र का स्वरूप
(d) इनमें से कोई नहीं
(iii). किस वर्ष में सचिवालय सेवा का गठन किया गया था ?
(a) 1955 में
(b) 1969 में
(c) 1964 में
(d) 1951 में
(iv). भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कार्यों का बंटवारा कौन करता है ?
(a) राष्ट्रपति सचिवालय
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोकसभा
(v). सचिवालय में मंत्रियों, विभागों तथा सचिवों के कार्य के आधार पर वर्गीकृत होते हैं
(a) रूल्स ऑफ बिजनेस
(b) रूल्स ऑफ लॉ
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(vi). वे कार्यालय जो नीतियों को क्रियान्वित करते हैं, किस प्रकार के कार्यालय कहलाते हैं ?
(a) कार्यकारी संस्था या अभिकरण
(b) समन्वयकारी संस्था
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(vii). संघ लोक सेवा आयोग के कृत्यों का विस्तार कौन से अनुच्छेद के अनुसार किया जा सकता है ?
(a) अनुच्छेद 312 से 342
(b) संसद के कानून द्वारा
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(viii). निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?
(1) प्राधिकार- इसे वैध रूप से स्वीकृत माना जाता है
(2) शक्ति – प्रतिरोध के बावजूद अपनी इच्छा मनवाना
(3) नियन्त्रण – निदेशन की योग्यता
(4) विवेकाधिकार कार्य मार्ग के विकल्पों में से चयन करना
> नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
> कूट:
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2 और 4
(c) 1, 2, और 4
(d) 1 और 4
(ix). नौकरशाही को ‘नवीन निरंकुशता’ की संज्ञा दी है :
(a) हरमन फाइनर ने
(b) लॉर्ड हेवार्ट ने
(c) वुडरो विल्सन ने
(d) फ्रेड रिंग्स ने
(x). भारत में शिक्षा का अधिकार कब लागू हुआ ?
(a) 15 जनवरी, 2012
(b) 1 अप्रैल, 2016
(c) 10 अप्रैल, 2016
(d) 27 मई, 2013
2. लोक तथा निजी प्रशासन के बीच समानता के विभिन्न बिन्दुओं की विवेचना करें।
3. ‘किसी भी समूह अथवा संस्थान की संपूर्ण कार्यप्रणाली को वांछित उद्देश्यों की ओर संचालित एवं निदेशित करने हेतु प्रशासनिक नेतृत्व लोक सेवा के क्षेत्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है’। विवेचना करें।
4. संघ लोक सेवा आयोग की संरचना एवं कार्यों की विवेचना करें।
5. (a) महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा को परिभाषित करें। इसके लिए नियुक्त संरक्षण अधिकारी तथा सेवा प्रदाताओं की शक्ति एवं कर्तव्यों की विवेचना करें।
(b) प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण एवं उसके प्रबंधन की विभिन्न अवस्थाओं की संक्षिप्त विवेचना करें।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here