मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 4 विषय : इतिहास एवं भूगोल
मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 4 विषय : इतिहास एवं भूगोल
Mock Test (for Practice) – 4
Subject : History & Geography
इतिहास (History)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). निम्नांकित वक्तव्यों पर विचार करें :
A) सैंधव सभ्यता की नगर योजना सुमेरियन सभ्यता की अपेक्षा अधिक सुव्यवस्थित थी।
B) दोनों सभ्यताओं के बर्तन, उपकरण, मूर्तियां, मुहरें आदि के आकार-प्रकार में काफी भिन्नता है।
C) दोनों ही सभ्यताओं में लिपि प्रचलित थी।
> कूट की सहायता से सही उत्तर दें :
(a) (A) और (B)
(b) (B) और (C)
(c) (A), (B) और (C)
(d) इनमें से कोई नहीं
(ii). वेदों को अपौरुषेय क्यों कहा जाता है ?
(a) क्योंकि वेदों की रचना देवताओं द्वारा की गयी है
(b) क्योंकि वेदों की रचना पुरुषों द्वारा की गयी है
(c) क्योंकि वेदों की रचना ऋषियों द्वारा की गयी है
(d) इनमें से कोई नहीं
(iii). चन्द्रगुप्त मौर्य चाणक्य के सहयोग से मगध के सिंहासन पर बैठा, अशोक ने किसके सहयोग से मौर्य सिंहासन ग्रहण किया ?
(a) चाणक्य
(b) बिन्दुसार
(c) खल्लाटक
(d) राधागुप्त
(iv). कुषाणों के समय में बुद्ध की मूर्तियों का निर्माण सर्वाधिक किया गया:
(a) गांधार कला में
(b) मथुरा कला में
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(v) किस तुर्क आक्रमणकारी को ‘बुतशिकन’ कहा गया?
(a) मुहम्मद गोरी
(b) मुहम्मद बिन कासिम
(c) महमूद गजनवी
(d) समूद
(vi). अकबर के सैन्य अभियानों को कालक्रमानुसार सजाएं |
(1) मालवा विजय
(2) गुजरात विजय
(3) कश्मीर विजय
(4) हल्दीघाटी का युद्ध
(5) सिंध विजय
(6) असीरगढ़ विजय
(a) 1, 2, 3, 4, 5, 6
(b) 2, 1, 4, 3, 6, 5
(c) 1, 2, 4, 3, 5, 6
(d) 1, 2, 4, 5, 3, 6
(vii). दीपावली घोषणा के तहत् भारतीयों को डोमिनियम स्टेट्स देने तथा गोलमेज सम्मेलन के आयोजन की बात कही गयी थी। इसकी.घोषणा किस गवर्नर-जनरल ने की थी ?
(a) लार्ड इरविन
(b) लार्ड विलिंग्टन
(c) लार्ड रीडिंग
(d) लार्ड चेम्सफोर्ड
(viii). ‘ बहिष्कार आंदोलन’ का प्राथमिक उद्देश्य क्या था ?
(a) जनता में दृढ़ लडाकू संकल्प जागृत करना
(b) अंग्रेजों के प्रति सम्मान की भावना पर प्रहार करना
(c) सरकारी नौकरियों का त्याग
(d) ब्रिटिश पूंजीपतियों को आर्थिक चोट पहुंचाना
(ix). बिहार-झारखण्ड क्षेत्र कुषाण सम्राट कनिष्क के किस क्षत्रप के नियंत्रणाधीन था ?
(a) वंशफर
(b) दलले सिंह
(c) समुद्रगुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं
(x). बिरसा मुंडा ने किस वर्ष अपने को सिंगबोंगा का दूत (पैगम्बर के समतुल्य) घोषित किया ?
(a) 1795 में
(b) 1895 में
(c) 1759 में
(d) 1859 में
2. निम्नांकित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें
(i). सिंधु सभ्यता एक विस्तृत सभ्यता थी, वर्णन करें।
(iii). वैदिक साहित्य के महत्व की विवेचना करें ।
3. निम्नांकित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें :
(ii). हर्षवर्धन काल की सांस्कृतिक उपलब्धियों का वर्णन करें।
(i). महमूद गजनवी भारतीय इतिहास में एक महान् विजेता के रूप में प्रसिद्ध है, स्पष्ट करें।
(ii). अकबर के शासन के अंतर्गत जागीरदारी एवं मनसबदारी प्रथा का वर्णन करें।
(iii). मराठों के पतन के क्या कारण थे? विस्तार से वर्णन करें।
4. निम्नांकित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दें ।
(i). 1857 में हुए विद्रोह के दीर्घकालीन कारणों की विवेचना करें।
(ii). ‘बंगाल विभाजन’ एवं ‘स्वदेशी जागरण’ द्वारा भारत का वास्तविक जागरण हुआ। विवेचना करें।
(iii). ब्रह्मसमाज एक समाज सुधार आंदोलन था, स्पष्ट करें।
(iv). 19वीं शताब्दी के भारत में राष्ट्रवाद के उदय एवं विकास के क्या कारण थे ?
(v). असहयोग आंदोलन की रूपरेखा प्रस्तुत करें।
(vi). नेहरू तथा इंदिरा गांधी के नेतृत्व में गुटनिरपेक्ष नीति की रूपरेखा प्रस्तुत करें।
5. निम्नांकित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :
(i). नागपुरिया भाषा का उद्भव
(ii). झारखंड में सविनय अवज्ञा आंदोलन का विस्तार
(iii). स्वतंत्रता संग्राम में झारखण्ड के जनजातीय विद्रोह
> भूगोल (Geography)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें ।
(i). ‘सीफीड परिकल्पना ( cepheid hypothesis ) किस वैज्ञानिक ने दी है ?
(a) फॉन वॉइसकर
(b) अल्फबेन
(c) रॉसजन
(d) ए. सी. बनर्जी
(ii). ‘डाइक’ क्या है ?
(a) ज्वालामुखी निर्मित बहिर्वती स्थलाकृति
(b) ज्वालामुखी निर्मित आन्तरिक स्थलाकृति
(c) तटीय स्थलाकृति
(d) हिमनद निर्मित स्थलाकृति
(iii). निम्नांकित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) ET- हिम टोपी
(b) CF – स्टेपी
(c) BW – मरुस्थल
(d) DW-तूरान
(iv). हृदय-स्थल सिद्धांत के प्रतिपादक हैं :
(a) ईसी सैम्पल
(b) रिटर
(c) रैटजेल
(d) मैकिण्डर
(v). भारत में ताजे पानी की मछलियां सर्वाधिक पकड़ी जाती हैं :
(a) तमिलनाडु में
(b) पश्चिम बंगाल में
(c) गुजरात में
(d) आंध्रप्रदेश में
(vi). ……….. ये पीले वर्ण के त्रियक नेत्र, उठी हुई कपाल अस्थि, सीधे बाल और मध्यम ऊंचाई वाले होते हैं, इनका संदर्भ है :
(a) नॉर्डिक जनों से
(b) ऑस्ट्रियाई जनों से
(c) नीग्रोसम जनों से
(d) मंगोलॉयड जनों से
(vii). निश्चयवादी विचारक (Determinist) साधारणतः मानव को एक :
(a) मुख्य अभिकर्त्ता मानते हैं
(b) गौण अभिकर्त्ता मानते हैं
(c) सक्रिय अभिकर्त्ता मानते हैं
(d) निष्क्रिय अभिकर्त्ता मानते हैं
(viii). नेतरहाट, गणेशपुर तथा जमीरा पाट किस प्रदेश के प्रमुख पाट हैं ?
(a) पाट प्रदेश
(b) रांची प्रदेश
(c) हजारीबाग प्रदेश
(d) A और B दोनों
(ix). किंगफिशर कहां पाये जाते हैं ?
(a) पालकोट अभयारण्य
(b) राजमहल पक्षी विहार
(c) पारसनाथ अभयारण्य
(d) उधवा झील पक्षी विहार
(x). झारखण्ड के किस जलवायु प्रदेश को महाद्वीपीय प्रकार का कहा जाता है ?
(a) उत्तरी व उत्तरी – पश्चिमी प्रदेश
(b) पूर्वी संथाल परगना प्रदेश
(c) पूर्वी सिंहभूम प्रदेश
(d) पाट क्षेत्र
2. निम्नांकित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें ।
(i). जलीय चक्र के विभिन्न तत्व किस प्रकार अंतर संबंधित हैं ?
(ii). ग्रीन हाउस प्रभाव के दुष्परिणामों की विवेचना करें।
(iii). वाताग्र से आप क्या समझते हैं? वाताग्रों का वर्गीकरण प्रस्तुत करें।
3. निम्नांकित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें ।
(i). वन और वन्यजीव संरक्षण में लोगों की भागीदारी कैसे महत्वपूर्ण है ?
(ii). जनसंख्या घनत्व में विभिन्नताओं के लिए उत्तरदायी कारकों की व्याख्या संक्षेप में करें ।
(iii). ‘विकास और पर्यावरण ह्रास एक सिक्के के दो पहलू हैं’। यह उक्ति कहां तक सही है ?
4. निम्नांकित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दें ।
(i). भारत की भूमि उपयोग का विवरण दें।
(ii). मृदा अवकर्षण से आपका क्या अभिप्राय है? मृदा अवकर्षण के मुख्य कारण क्या हैं ?
(iii). ऊर्जा के परंपरागत स्रोतों का विवरण दें।
(iv). ‘झारखंड भारत का रूर है। इस कथन की पुष्टि करें।
(v). भारत में सूती वस्त्र के विकास का वर्णन करें।
5. निम्नांकित में से किन्हीं चार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।
(i). झारखंड क्षेत्र के भौतिक स्वरूप का विभाजन
(ii). झारखंड का जलवायु क्षेत्र में विभाजन
(iii). झारखंड में सिंचाई की स्थिति एवं साधन
(iv). दामोदर घाटी परियोजना
(v). झारखंड की जनजातियों में संस्कार एवं परंपरा
(vi). झारखंड प्रदेश में नगरीय विकास
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here