JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 2 विषय : भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं सतत् विकास

JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 2 विषय : भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं सतत् विकास

Mock Test (for Practice) – 2
Subject: Indian Economy, Globalization and Sustainable development समय: 3 घंटा
विषय : भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं सतत् विकास
खंड – I ( Section – I )
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें :
(i). भारत में राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान कब लगाया गया था ?
(a) 1878
(b) 1889
(c) 1855
(d) 1868 
(ii). जब मूल्यों में तीव्र गति से वृद्धि हो, जिससे अर्थव्यवस्था अस्त-व्यस्त होने लगे एवं जनता का मुद्रा पर से विश्वास डगमगाने लगे, तो वह कौन-सी स्थिति है ?
(a) चलती मुद्रास्फीति
(b) रेंगती मुद्रास्फीति
(c) दौड़ती मुद्रास्फीति 
(d) व्यापक मुद्रास्फीति
(iii). सम्पूर्ण योजना काल में (1951-2011) भारत की जनसंख्या में किस दर से वृद्धि हुई है ?
(a) 1.64% 
(b) 1.93%
(c) 1.94%
(d) 2.04%
(iv). विश्व व्यापार संगठन (W.T.O) को पहले क्या कहते थे ?
(a) GATT 
(b) WCO
(c) ISRO
(d) इनमें से कोई नहीं
(v). सार्वजनिक व्यय का किस क्षेत्र में प्रभाव पड़ता है?
(a) उत्पादन
(b) वितरण
(c) अन्य
(d) उपर्युक्त सभी
(vi). वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) की निगरानी करने वाली नोडल एजेंसी है :
(a) रिजर्व बैंक
(b) वित्त आयोग
(c) नीति आयोग 
(d) उपरोक्त सभी
(vii). निम्न में से आर्थिक विकास को मापने का उपयुक्त सूचकांक कौन-सा है ?
(a) एक वर्ष में स्थित कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(b) वास्तविक प्रति व्यक्ति आय में एक स्थिर वृद्धि 
(c) लंबे समय तक चालू कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(d) जनसंख्या में वृद्धि के साथ-साथ राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(viii). निम्न में से किन देशों के साथ भारत को ‘मध्यम मानव विकास’ की श्रेणी में रखा गया है ?
(a) नामीबिया
(b) केन्या
(c) बांग्लादेश
(d) उपरोक्त सभी
(ix). ई-कॉमर्स के माध्यम से व्यापारिक वस्तुओं पर कितने प्रतिशत की एफडीआई प्राप्त है ?
(a) 75%
(b) 80%
(c) 90%
(d) 100% 
(x). नैरोबी में हुए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के अनुसार विश्व जीडीपी का कितने प्रतिशत योगदान से दुनिया ग्रीन इकॉनोमी बन सकती है ?
(a) 1%
(b) 2%
(c) 3%
(d) 4%
(xi). शहरी शासन सूचकांक (UGI), 2020 के अनुसार कौन-सा राज्य शीर्ष पर है ?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
(xii). ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि क्षेत्र के लिए योजना आयोग ने कितने प्रतिशत की औसत विकास दर का लक्ष्य रखा गया था ?
(a) 2.6%
(b) 3.1%
(c) 3.5%
(d) 4.1%
(xiii). निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान ‘डंकल प्रस्तावों’ के साथ जुड़ा हुआ है ?
(a) विश्व बैंक
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) संयुक्त राष्ट्र संगठन
(xiv). वाणिज्य बैंकों में गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियों का अर्थ है:
(a) बैंक जमा जिनका निवेश नहीं किया जाता
(b) पूंजी परिसम्पत्तियां जो प्रयोग में नहीं हैं
(c) वह पूंजी जिसकी वसूली नहीं होती
(d) कम ब्याज वाले ऋण
(xv ). ‘किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ का प्रारंभ किसने किया ?
(a) यशवंत सिन्हा
(b) अरुण जेटली
(c) देवेंद्र पाल
(d) इनमें से कोई नहीं
(xvi). सकल पूंजी निर्माण (जीडीसीएफ) के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:
(a) अर्थव्यवस्था में पूंजी स्टॉक को बढ़ाने या बनाए रखने हेतु समर्पित व्यय 
(b) केवल वास्तविक परिसंपत्तियों पर किया गया व्यय घाटा वित्तीयन के मामले में भी
(c) उत्पादन स्तर कुल मांग से अधिक होकर निर्यात अतिरेक निर्मित करें
(d) अवमूल्यन के प्रभावों को समायोजित करने के बाद अर्थव्यवस्था के स्टॉक में वृद्धि
(xvii). झारखण्ड राज्य की कुल 86.45 लाख की अनुसूचित जनजातीय आबादी में आदिम जनजातियों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 1.92 लाख
(b) 1.87 लाख
(c) 1.73 लाख
(d) 1.92 लाख
(xviii). झारखण्ड सरकार द्वारा बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए निम्न से कौन सी योजना प्रारंभ की गई है ?
(a) सुकन्या समृद्धि योजना 
(b) कस्तूरबा कल्याण योजना
(c) सोना समृद्धि योजना
(d) बिटिया कल्याण योजना
(xix). विस्थापन और पुनर्वास की समस्या से उत्पन्न विरोध के कारण किस योजना को बंद कर देना पड़ा?
(a) स्वर्ण रेखा परियोजना
(b) कोयलकारो परियोजना
(c) कोयल परियोजना
(d) दामोदर परियोजना
(xx ). 20 लाख रोजगार सृजन से लक्षित झारखण्ड की दूसरी औद्योगिक नीति किस वर्ष लागू की गई ?
(a) 2005
(b) 2007
(c) 2010
(d) 2012
> खंड – II ( Section – II )
2. राष्ट्रीय आय से आप क्या समझते हैं? इसकी अवधारणा को स्पष्ट करते हुए इसकी गणना की विधियों की व्याख्या करें।
3. टिप्पणी लिखें :
(a) कार्य बल संघटन
(b) जातिगत जनगणना के औचित्य
> खंड – III ( Section – III )
4. अर्थव्यवस्था में अल्पविकास को स्वरूप को समझाते हुए, अल्पविकास की विशेषताओं पर प्रकाश डालें।
5. नियोजन से आप क्या समझते हैं ? भारत में नियोजन की रणनीति एवं भारत के विकास में नियोजन की भूमिका की विवेचना करें
> खंड – IV ( Section – IV )
6. भारतीय औद्योगिक ढांचे में लघु उद्योग की भूमिका को स्पष्ट कीजिये।
7. अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं की भारतीय अर्थव्यवस्था में भूमिका तथा प्रभावों की विवेचना करें।
> खंड – V ( Section – V )
8. झारखण्ड में जिस तरह से विकास हो रहा है, कहीं न कहीं विस्थापन की समस्या ने झारखण्डवासियों को प्रभावित किया है, ने इनके पुनर्वास के लिये क्या कदम उठाया है? व्याख्या करें।
9. मानव विकास सूचकांक 2020 की संक्षिप्त विवेचना करें।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *