अधिगम को प्रभावित करने वाले तत्त्वों का उल्लेख कीजिए।
अधिगम को प्रभावित करने वाले तत्त्वों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर— अधिगम को प्रभावित करने वाले तत्त्व—अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक निम्न हैं—
(i) वातावरण – अधिगम के लिए समाज, परिवार, पाठशाला का उचित वातावरण होना बहुत जरूरी है।
(ii) अभिप्रेरणा — अभिप्रेरणा की शक्ति व्यक्ति को उद्देश्य तक ले जाती है व सीखने की प्रक्रिया को आसान बनाती है।
(iii) शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य – स्वस्थ बालक अध्ययन में रुचि लेता है। प्रभावी अधिगम के लिए स्वास्थ्य अच्छा होना आवश्यक है।
(iv) सीखने की इच्छा— यदि बालक सीखने की प्रक्रिया में क्रियाशील रहता है तो अधिगम प्रभावी होता है।
(v) सीखने की विधि — सीखने की विधि अनुकूल एवं रुचिकर होगी तो अधिगम अधिक सरल होगा।
(vi) अध्यापक की भूमिका– योग्य, प्रभावशाली व गुणी अध्यापक की कक्षा में छात्र रुचिपूर्वक पढ़ते हैं अतः अध्यापक का शैक्षणिक स्तर अधिगम को प्रभावी बनाता है।
(vii) विषय सामग्री – सरल एवं अर्थपूर्ण विषय सामग्री का अधिगम पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है।
(viii) अधिगम का समय – प्रातः काल के समय छात्र अधिक सीखता है, दिन चढ़ने पर थकान होने से अधिगम मंद गति से होता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here