निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए—
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए—
(अ) विश्वकोश
( ब ) निर्देशिका
(स) शब्दकोश
उत्तर— (अ) विश्वकोश–विश्वकोश सबसे लोकप्रिय सन्दर्भ ग्रन्थ है। इसमें विश्व ज्ञान के समस्त अथवा विषय विशेष से सम्बन्धित सूचनात्मक लेख एल्फाबेटिक क्रम से व्यवस्थित होते हैं। यह किसी विषय विशेष पर आधारभूत ज्ञान प्रदान करने का कार्य करता है। ALA Glossary of Library Terms के अनुसार- ‘वह ग्रन्थ जिसमें विश्व . ज्ञान के प्रत्येक क्षेत्र से सम्बन्धित विषयों पर सूचनात्मक लेख साधारणतः एल्फाबेटिक क्रम में संकलित रहते हैं अथवा किसी विशेष विषय या क्षेत्र से सम्बन्धित लेख होते हैं। “
सी. एम. विन्चाल (C. M. Winchell) ने इसे पुस्तकालय सन्दर्भ सामग्री की रीढ़ की हड्डी (Back Bone) कहा है। सामान्य शब्दों में विश्वकोश से आशय किसी विषय विशेष या विश्व ज्ञान से सम्बन्धित सूचनात्मक लेखों का एक एल्फाबेटिक या किसी व्यवस्थित क्रम से व्यवस्थित संकलन को विश्वकोश कहते हैं। सामान्यतः विश्वकोशों को दो भागों में विभाजित किया जाता है—(i) सामान्य विश्व कोश, (ii) विषय विश्वकोश ।
(ब) निर्देशिका—यह स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सूचना प्रदान करने वाला ग्रन्थ है। वर्तमान वैज्ञानिक व तकनीकी युग में यह एक महत्त्वपूर्ण सन्दर्भ स्रोत के रूप में उभरकर सामने आया है। ALA Glossary of Library Terms के अनुसारयह व्यक्तियों अथवा संस्थाओं की व्यवस्थित रूप से संयोजन सूची है। इससे साधारणतः वर्णानुक्रम वर्गीकृत क्रम या अन्य क्रम से व्यक्तियों का पता, सम्बन्ध आदि और इसी प्रकार संस्थाओं का पता, अधिकारीगण कार्य आदि इस प्रकार के अन्य आँकड़े दिये रहते हैं। सामान्य शब्दों में निर्देशिका से आशय “किसी व्यवस्थित क्रम में संकलित व्यक्तियों व संस्थाओं के नामों व क्रियाकलापों व पतों को बतलाने वाला प्रकाशन है।” निर्देशिका को निम्न भागों में विभाजित किया जाता है—(i) सामान्य, (ii) व्यापारिक, (iii) व्यावसायिक, (iv) संस्थागत, (v) शासकीय ।
(स) शब्द कोश—इनसाइक्लोपीडिया के बाद सर्वाधिक लोकप्रिय व काम में आने वाला यह महत्त्वपूर्ण सन्दर्भ ग्रन्थ है । लुइस शौरस का कहना है कि किसी एक विशिष्ट वर्ष से सम्बन्धित प्रश्नों के लिए पुस्तकालयाध्यक्ष को सर्वप्रथम शब्दकोश देखना चाहिए। ALA Glossary of Library terms के अनुसार विवरणात्मक अथवा सांख्यिकीय रूप में समसामयिक सूचना देने वाला वार्षिक प्रकाशन जो कभी-कभी विशिष्ट क्षेत्र तक सीमित रहता है, शब्दकोश कहते हैं । सामान्य शब्दों में शब्दकोश से आशय है किसी एक निश्चित वर्ष से सम्बन्धित सामान्य अथवा विशिष्ट विषय पर विवरणात्मक सूचना देने वाला ग्रन्थ । इसको तीन भागों में बाँटा जा सकता है—(i) सामान्य शब्दकोश, (ii) विषयगत शब्दकोश, (iii) विश्वकोश पूरक शब्दकोश ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here