बिहार डी.एल.एड. (गणित) लाभ और हानि (Profit & Loss)
बिहार डी.एल.एड. (गणित) लाभ और हानि (Profit & Loss)
अभ्यास प्रश्न
1. टी.वी. के मूल्य में 30% की वृद्धि हो गयी तथा उसके संख्या में 20% की कमी हो गयी, तो बिक्री पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(A) 4% हानि
(B) 8% हानि
(C) 4% लाभ
(D) 8% लाभ
2. एक वस्तु को 270 रु. में बेचने पर उतना ही हानि हुआ जितना कि 10% लाभ पर बेचने से लाभ होता है । वस्तु का लागत मूल्य क्या होगा ?
(A) 90 रु.
(B) 110 रु.
(C) 363 रु.
(D) 300 रु.
3. यदि किसी वस्तु को 10% लाभ तथा 15% के लाभ पर क्रमशः बेचने पर अन्तर 20 रु. है, तो दोनों विक्रय मूल्य क्रमश हैं-
(A) 420 रु. तथा 440 रु.
(B) 440 रु. तथा 460 रु.
(C) 460 रु. तथा 440 रु.
(D) 400 रु. तथा 420 रु.
4. यदि 12 टेबुल का क्रय मूल्य 16 टेबुल के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो प्रतिशत हानि होगी-
(A) 15%
(B) 20%
(C) 25%
(D) 30%
5. एक वस्तु को 960 रु. की अपेक्षा 1200 रु. में बेचने पर 30% अधिक लाभ होता है। वस्तु का क्रय मूल्य क्या ?
(A) 1000 रु.
(B) 800 रु.
(C) आँकड़े अपर्याप्त हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
6. एक मेज को 40 रु. की अपेक्षा 30 रु. में बेचने से 5% अधिक हानि होती है। मेज का क्रय मूल्य क्या है ?
(A) 250 रु.
(B) 210 रु.
(C) 200 रु.
(D) 225 रु.
7. किसी वस्तु का विक्रय मूल्य 39 रु. है । यदि उसका क्रय मूल्य तथा प्रतिशत लाभ की मात्रा बराबर हो, तो वस्तु का क्रय मूल्य (रु. में) है –
(A) 25
(B) 30
(C) 35
(D) 37
8. 17 गेन्दों को 720 रु. में बेचने पर 5 गेन्दों के क्रय मूल्य के बराबर हानि होती है, तो एक गेन्द का क्रय मूल्य ज्ञात करें।
(A). 45 रु.
(B) 50 रु.
(C) 60 रु.
(D) 55 रु.
9. किसी व्यापारी ने अपनी वस्तुओं को 75 रु. में बेचकर उतना ही प्रतिशत लाभ पाया जितना क्रय मूल्य था । वस्तु का क्रय मूल्य था-
(A) 60रु.
(B) 70 रु.
(C) 40रु.
(D) 50 रु.
10. रानी ने 700 रु. का अंगूर खरीदी और 840रु. में बेच दिया । उसे कितना प्रतिशत लाभ हुआ ?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 30%
(D) इनमें से कोई नहीं
11. एक वस्तु का क्रय मूल्य विक्रय मूल्य का 40% है । विक्रय मूल्य क्रय मूल्य का कितना प्रतिशत है ?
(A) 40%
(B) 60%
(C) 240%
(D) 250%
12. एक दुकानदार को एक घड़ी को 200 रु. में बेचने पर उतना ही हानि होती है जितना 250 रु. में बेचने पर लाभ होता है। घड़ी का क्रय मूल्य क्या है ?
(A) 220 रु.
(B) 225 रु.
(C) 230 रु.
(D) 240 रु.
13. राजेन्द्र ने अपनी घड़ी 5% हानि पर बेची। यदि वह इसको 27. रु. अधिक में बेचता है, तो उसको 7% लाभ होता । घड़ी का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए ।
(A) 220 रु.
(B) 225 रु.
(C) 250 रु.
(D) 275 रु.
14. यदि किसी वस्तु का क्रय मूल्य, विक्रय मूल्य का 5/7 भाग हैं, तो प्रतिशत लाभ या हानि होगा-
(A) 40% लाभ
(B) 30% हानि
(C) 25% लाभ
(D) 20% हानि
15. एक व्यक्ति ने पेंसिलों का एक बक्सा 9 रु. की 7 पेन्सिलों के भाव से खरीदा। उसने उन पेन्सिलों को 11 रु. की 8 पेन्सिलों के भाव से बेच दिया । उस सौदे में उसे 10 रु. लाभ हुआ । बक्से में कितनी पेन्सिलें थी ?
(A) 100
(B) 112
(C) 114
(D) 115
16. एक दुकानदार ने दो रेडियो प्रत्येक 792 रु. की दर से बेचे । इस तरह उसे एक पर 10% का लाभ तथा दूसरे पर 10% की हानि होती है । तब उसे-
(A) न लाभ न हानि
(B) 1% का लाभ
(C) 1% की हानि
(D) 5% का लाभ
17. एक चावल व्यापारी बेचने में 20% कम वजन तौलता है और साथ ही खरीद दर से 10% अधिक विक्रय मूल्य घोषित करता है, तो कुल प्रतिशत लाभ बताएँ ।
(A) 10%
(B) 15%
(C) 37.5%
(D) 30%
18. एक वस्तु 5% लाभ में बेचने पर 5% हानि में | बेचने की तुलना में 15 रु. अधिक प्राप्त होते हैं । वस्तु का क्रय मूल्य क्या है ?
(A) 200 रु.
(B) 150 रु.
(C) 80 रु.
(D) 64 रु.
19. उस वस्तु का क्रय मूल्य (रु. में) जिसे 5% लाभ पर बेचने पर 5% हानि पर बेचने से 8 रु. अधिक मिलता होगा-
(A) 96
(B) 84
(C) 80
(D) 75
20. जब कोई वस्तु 44 रु. में बेची गई तो उस पर 10% लाभ हुआ। लागत मूल्य कितना था ?
(A) 39.60 रु.
(B) 41 रु.
(C) 40रु.
(D) तय नहीं कर सकते
21. एक व्यक्ति ने एक घड़ी 500 रु. में खरीदी और 30% की हानि पर बेच दी। घड़ी का विक्रय मूल्य क्या है ?
(A) 300 रु.
(B) 450 रु.
(C) 350 रु.
(D) इनमें से कोई नहीं
22. एक वस्तु 12.5% लाभ पर बेची जाती है । यदि उस वस्तु को 5% हानि पर बेचा जाता है, तो विक्रय मूल्य 9.80 रु. कम हो जाता है । वस्तु का क्रय मूल्य है-
(A) 58 रु.
(B) 56 रु.
(C) 54 रु.
(D) 46 रु.
23. 16.80 रु. प्रति खिलौने के भाव से बेचने पर एक व्यक्ति को 10% हानि होती है। 20% का लाभ पाने के लिए वह खिलौना किस भाव से बेचे ?
(A) 22.40 रु.
(B) 20.40 रु.
(C) 19.20 रु.
(D) 18.40 रु.
24. 4 कुर्सियों का वि.मू. मूल्य के समान है। 5 कुर्सियों के लागत लाभ का प्रतिशत क्या होगा ?
(A) 20%
(B) 25%
(C) 30%
(D) 35%
25. एक वस्तु को 240 रु. में बेचने पर किसी व्यक्ति को 10% की हानि होती है । वह उसे किस मूल्य पर बेचे कि उसको 20% का लाभ हो ?
(A) 264 रु.
(B) 288 रु.
(C) 300रु.
(D) 320 रु.
26. एक साइकिल 750 में खरीदी गई, यदि उसे 16% लाभ पर बेचा जाता है, तो साइकिल का विक्रय मूल्य है-
(A) 630 रु.
(B) 650 रु.
(C) 850रु.
(D) 870 रु.
27. किसी वस्तु का क्रय मूल्य 380 रु. है, लाभ क्रय मूल्य का 20% है, जबकि पैकिंग पर व्यय विक्रय मूल्य के 5% के बराबर है, उसका विक्रय मूल्य है-
(A) 510 रु.
(B) 456 रु.
(C) 450 रु.
(D) 480 रु.
28. एक वस्तु को 36 रु. में बेचने से 20% हानि होती है, वस्तु का लागत मूल्य बताएँ ।
(A) 16 रु.
(B) 28.80 रु.
(C) 41 रु.
(D) इनमें से कोई नहीं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here