बिहार डी.एल.एड. (सामान्य ज्ञान) भारतीय राजव्यवस्था

बिहार डी.एल.एड. (सामान्य ज्ञान) भारतीय राजव्यवस्था

भारतीय राजव्यवस्था

1922 ई. में किसके द्वारा यह उद्गार व्यक्त किया गया कि ” भारतीय संविधान भारतीयों की इच्छानुसार होगा” ?
⇒ महात्मा गांधी
1924 ई. में किसके द्वारा ब्रिटिश सरकार से यह माँग की गई कि भारतीय संविधान के निर्माण के लिए संविधान सभा का गठन किया जाय ?
⇒ मोतीलाल नेहरू
संविधान सभा के विचार का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया ?
⇒ एम. एन. राय
संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया ?
⇒ जवाहर लाल नेहरू
काँग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की माँग को लेकर प्रस्ताव स्वीकार किया गया था ?
⇒ अप्रैल 1936 लखनऊ अधिवेशन )
1938 में किस व्यक्ति ने वयस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की माँग की ?
⇒ जवाहरलाल नेहरू
संविधान के प्रारूप पर कुल कितने दिनों तक बहस हुई ?
⇒ 114 दिन
संविधान के निर्माण कुल कितने दिन लगे ?
⇒ 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था ?
⇒ कैबिनेट मिशन प्लान, 1946
सन् 1936 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा संविधान सभा के गठन की माँग कहाँ पर हुए अधिवेशन में रखी गई ?
⇒ दिसंबर 1936 के फैजपुर अधिवेशन में
संविधान सभा में विभिन्न प्रान्तों के लिए 292 सदस्यों का निर्वाचन होना था। इनमें से कांग्रेस के कितने प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आए ?
⇒ 208
संविधान सभा के पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रह गई ?
⇒ 299
संविधान सभा (पुनर्गठित ) में देशी रियासतों के लिए कितने प्रतिनिधि थे ?
⇒ 70
बी.आर. अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था –
⇒ पश्चिम बंगाल से
संविधान सभा के सदस्य प्रतिनिधि थे-
⇒ जनता द्वारा अप्रत्यक्ष निर्वाचित
भारत संविधान निर्मात्री सभा –
⇒ प्रान्तीय विधान सभाओं द्वारा परोक्ष रूप से आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली द्वारा चुनी गई थी
भारतीय संविधान को किसने बनाया ?
⇒ संविधान सभा ने
संविधान सभा के लिए चुनाव कब सम्पन्न हुए?
⇒ 1946 में
भारतीय संविधान सभा की स्थापना कब हुई ?
⇒ 9 दिसम्बर, 1946
संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
⇒ दिल्ली में
संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
⇒ सच्चिदानंद सिन्हा ने
संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
⇒ सच्चिदानंद सिन्हा
संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
⇒ डा. राजेन्द्र प्रसाद
संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था ?
⇒ बी.एन. राव
संविधान सभा ने संविधान निर्माण कार्य के लिए कितनी बड़ी समितियाँ गठित की थी ?
⇒ 8
संविधान के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन हेतु संविधान सभा ने कितनी छोटी समितियाँ नियुक्त की थी ?
⇒ 13
संविधान सभा के प्रारूप समिति की नियुक्ति कब की गई ?
⇒ 29 अगस्त, 1947
भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे-
⇒ डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
संविधान सभा के प्रारूप समिति में सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
⇒ 7
संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा ?
⇒ जवाहरलाल नेहरू
संविधान सभा में सभी निर्णय किस आधार पर लिये गये ?
⇒ सहमति और समायोजना
भारतीय संविधान को अपनाया गया-
⇒ संविधान सभा द्वारा
संविधान निर्मातृ सभा में झण्डा समिति के अध्यक्ष थे-
⇒ जे. बी. कृपलानी
राष्ट्रीय झण्डे की अभिकल्पना को भारत की संविधान सभा में ग्रहण किया गया था-
⇒ जुलाई, 1947 में
भारत की संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय झण्डे के डिजाइन को कब स्वीकार किया गया ?
⇒ 22 जुलाई, 1947 को
संविधान सभा ने संविधान को अंतिम रूप से किस दिन पारित किया ?
⇒ 26 नवम्बर, 1949
संविधान सभा की अंतिम रूप से किस दिन बैठक सम्पन्न हुई ?
⇒ 24 जनवरी, 1950
संविधान सभा के कितने उपस्थित सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किए ?
⇒ 284
संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ थी ?
⇒ 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियाँ
किस दिन से संविधान सभा का अन्तर्कालीन संसद के रूप में आविर्भाव हुआ ?
⇒ 26 जनवरी, 1950
भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान सभा द्वारा पारित किया गया था-
⇒ 22 जनवरी, 1947 को
भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी आत्मा की संज्ञा प्रदान की गई है ?
⇒ प्रस्तावना
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है ?
⇒ एक प्रभुत्वसम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, प्रजातांत्रिक गणराज्य
भारत में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना प्रारम्भ होती है-
⇒ ‘हम, भारत के लोग’ शब्दों से
42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा प्रस्तावना में समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, गुट निरपेक्ष और अखण्डता शब्दों में से किस शब्द को नहीं जोड़ा गया ?
⇒ गुटनिरपेक्ष
भारतीय संविधान ने किस प्रकार के लोकतंत्र को अपनाया है ?
⇒ लोकतांत्रिक गणतंत्र
भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित है ?
⇒ जनता में
भारतीय संविधान कब अंगीकार किया गया था ?
⇒ 26 नवम्बर, 1949
किस वर्ष भारत एक प्रभुत्वसम्पन्न प्रजातांत्रिक गणराज्य बना ?
⇒ 1950 में
भारत के संविधान की प्रस्तावना में प्रथम संशोधन कब किया गया ?
⇒ 1976 में
भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है ?
⇒ दक्षिण अफ्रीका
भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम के जरिये किए गए थे ?
⇒ 42वां संशोधन अधिनियम, 1976
भारतीय संविधान लागू हुआ था-
⇒ 26 जनवरी, 1950 को
विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है ?
⇒ भारत
भारतीय संविधान है-
⇒ अंशतः कठोर, अंशतः लचीला
भारत के संविधान में भारत को माना गया है
⇒ राज्यों का एक संघ
भारतीय संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव किसका पड़ा है ?
⇒ भारत सरकार अधिनियम, 1935 का
भारत में किस प्रकार की शासन व्यवस्था अपनायी गई है ?
⇒ ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली
भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है।
⇒ सर्वोच्च न्यायालय
भारत में वयस्क मताधिकार की उम्र सीमा क्या है ?
⇒ 18 वर्ष
भारतीय राजव्यवस्था में प्रभुता निहित है-
⇒ भारत के लोगों में
लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया ? ་
⇒ फ्रांस
भारतीय संविधान का कौन-सा लक्षण आयरिश संविधान से अनुप्रेरित है ?
⇒ नीति निर्देशक सिद्धांत
भारत की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से अधिक समानता रखती है ?
⇒ कनाडा से
भारतीय संविधान में कुल कितने भाग हैं ?
⇒ 22
संविधान के किस भाग में संविधान संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है ? 
⇒ भाग 20
संविधान के किस भाग में ग्राम पंचायतों की स्थापना की बात कही गई है ?
⇒ भाग 4 में
भारतीय संविधान के किस भाग में नगरपालिकाओं से सम्बंधित प्रावधान है ?
⇒ भाग 9-क (IX – A)
संविधान के किस भाग में नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख किया गया हैं ?
⇒ चतुर्थ भाग में
संविधान के भाग-1 में किसका वर्णन है ?
⇒ संघ और उसका राज्य क्षेत्र का
संविधान के किस भाग में मूल अधिकार का उल्लेख मिलता है ?
⇒ भाग 3
संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ थी ?
⇒ 8
किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची जोड़ी गई ?
⇒ पहला
52वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा 1985 ई. में किस अनुसूची को भारतीय संविधान में शामिल किया गया ?
⇒ 10वीं
73वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई ?
⇒ 11वीं
74वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई ?
⇒ 12वीं
भारत संघ में शामिल राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों का उल्लेख भारतीय संविधान की किस अनुसूची में है ?
⇒ प्रथम अनुसूची
भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची का सम्बन्ध है ?
⇒ शपथ तथा प्रतिज्ञान से
संविधान की किस अनुसूची में प्रत्येक राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लिए राज्यसभा में स्थानों के आवंटन की सूची है ?
⇒ चतुर्थ अनुसूची
भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची का सम्बन्ध है-
⇒ भाषाओं के साथ
संविधान की 12वीं अनुसूची में-
⇒ नगरपालिकाओं के अधिकार सम्बन्धी प्रावधान हैं
संविधान की अनुसूचियों में से कौन-सी दलबदल विरोधी कानून से सम्वन्धित है ?
⇒ 10वां
संविधान के किस अनुच्छेद में यह वर्णित है कि ‘भारत अर्थात् इण्डिया राज्यों का एक संघ’ होगा ?
⇒ अनुच्छेद-1
मौलिक अधिकार के अन्तर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है ?
⇒ अनुच्छेद 24
संसद को संविधान संशोधन का अधिकार दिया गया है-
⇒ अनुच्छेद 368 में
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है ?
⇒ अनुच्छेद 29
भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है?
⇒ अनुच्छेद 40
42वें संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया है ?
⇒ अनुच्छेद 51A
“संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी, जिनका प्रयोग स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा” 
⇒ अनुच्छेद 53
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग चलाया जा सकता है ?
⇒ अनुच्छेद 61
संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति पद का प्रावधान किया गया है ?
⇒ अनुच्छेद 63
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत मंत्रिगण सामूहिक रूप से लोक सभा के प्रति उत्तरदायी हैं ?
⇒ अनुच्छेद 75
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद केन्द्र में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदच्युति सम्बन्धी प्रावधान करता है ?
⇒ अनुच्छेद 75
भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति से सम्बन्धित अनुच्छेद कौन-सा है ?
⇒ अनुच्छेद 76
कौन-सा अनुच्छेद संसद के दो अधिवेशनों के बीच 6 माह के अन्तराल की अनिवार्यता का उल्लेख करता है ?
⇒ अनुच्छेद 85
राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है ?
⇒ अनुच्छेद 85
राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय में संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत परामर्श ले सकता है ? 
⇒ अनुच्छेद 143
सर्वोच्च न्यायालय अपने द्वारा सुनाये गये किसी निर्णय या आदेश का पुनरावलोकन कर सकता है। यह व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में उपबंधित है ?
⇒ अनुच्छेद 137
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत केन्द्र सरकार राज्य सरकारों को निर्देश दे सकती है ?
⇒ अनुच्छेद 256
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है ?
⇒ अनुच्छेद 280
15वें वित्त आयोग का गठन कब किया गया तथा इसके अध्यक्ष कौन हैं ?
⇒ 15 वें वित्त आयोग का गठन 27 नवंबर, 2017 को हुआ तथा इसके अध्यक्ष एन.के. सिंह हैं
संविधान में ‘संघीय मंत्रिमंडल’ शब्द का उल्लेख एक बार हुआ है और यह
⇒ अनुच्छेद 352 में है
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रत्येक राज्य मातृभाषा का प्रसार एवं अनुदेश प्राथमिक शिक्षा में लागू कर सकता है ?
⇒ अनुच्छेद 350A
2 जून, 2014 को किस राज्य का गठन हुआ ?
⇒ तेलंगाना
अनुच्छेद 356 का संबंध किससे है ?
⇒ राज्यों में राष्ट्रपति शासन
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य शामिल हैं ?
⇒ अनुच्छेद 51 A
भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसे है?
⇒ संसद
किसी राज्य के नाम में परिवर्तन करने का अधिकार प्राप्त है-
⇒ संसद को
राज्यों में पुनर्गठन सम्बन्धी विधेयक को संसद में प्रस्तुत करने से पूर्व किसकी सहमति प्राप्त करना आवश्यक होता है ?
⇒ राष्ट्रपति की
नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है ?
⇒ संसद को
राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पारित किया गया ?
⇒ 1956 ई.
भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं ?
⇒ 28 राज्य एवं 8 संघीय प्रदेश
सिक्किम को किस वर्ष भारतीय संघ में सहयुक्त राज्य के रूप में शामिल किया गया है ?
⇒ 1974 में
भारतीय संघ में 28वें राज्य के रूप में किसे सम्मिलित किया गया ?
⇒ झारखण्ड
झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ ?
⇒ 15 नवम्बर, 2000
भारतीय संविधान कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है ?
⇒ एकल नागरिकता
किस अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के सम्बन्ध में कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया है ?
⇒ अनुच्छेद 11
संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक गया नागरिकता अधिनियम कब बनाया है ?
⇒ 1955 में
भारतीय संविधान में शामिल इकहरी नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है ?
⇒ ब्रिटेन
किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है-
⇒ सं. रा. अमेरिका
मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए रिट जारी की जाती है-
⇒ उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों द्वारा
भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर युक्तियुक्त प्रतिबन्धों को आरोपित करने की शक्ति किसके पास है ? 
⇒ संसद
किस नीति निर्देशक सिद्धान्त को प्राय: समाजवादी माना जाता है ?
⇒ ग्राम पंचायतों की स्थापना
नीति निर्देशक तत्व का महत्व किसके लिए है ?
⇒ राज्य
समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
⇒ अनुच्छेद 39 A
भारतीय नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता प्राप्त कराने की बात कही गई है –
⇒ अनुच्छेद 44
संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण का उल्लेख किया गया है ?
⇒ अनुच्छेद 50
संविधान में मूल कर्तव्य से सम्बन्धित प्रावधान किस समिति की संस्तुतियों के आधार पर सम्मिलित किया गया है ?
⇒ स्वर्ण सिंह समिति
किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अन्तःस्थापित किया गया ?
⇒ 1976 ई.
मौलिक कर्तव्यों को निर्धारित किया गया-
⇒ 42वें संविधान संशोधन द्वारा
42वें संविधान संशोधन के 10 आचार आदर्शों को किस नाम से जाना जाता है ?
⇒ मौलिक कर्तव्य
राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी विवाद को किसे निदेशित किया जाता है ?
⇒ उच्चतम न्यायालय
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्य की चर्चा की गई है ?
⇒ अनुच्छेद 51A
‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’ उपरोक्त कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संदर्भित है ?
⇒ अनुच्छेद 51 A
भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना जाता है ?
⇒ संसद
भारतीय संसद के कितने सदन हैं ?
⇒ दो
संसद के किस सदन को ‘प्रतिनिधि सभा’ भी कहा जाता है ?
⇒ लोकसभा को
संसद का लोकप्रिय सदन है ?
⇒ लोकसभा
संसद का स्थायी सदन है ?
⇒ राज्यसभा
भारतीय संसद बनती है-
⇒ राष्ट्रपति, राज्यसभा और लोकसभा से मिलकर
किसे संसद का अभिन्न भाग कहा जाता है ? –
⇒ राष्ट्रपति
संसद का निम्न सदन एवं उच्च सदन क्रमशः है।
⇒ लोकसभा एवं राज्यसभा
लोकसभा को भंग करने के लिए कौन सक्षम है ?
⇒ राष्ट्रपति
भारतीय संसद की सम्प्रभुता प्रतिबंधित है ?
⇒ न्यायिक समीक्षा से
संसद के दो क्रमिक अधिवेशनों के बीच अधिकतम कितने समयान्तराल की अनुमति है ?
⇒ 6 माह
साधारण विधेयक से सम्बन्धित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है ?
⇒ राष्ट्रपति
लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है ?
⇒ लोकसभा एवं राज्यसभा में मतभेद होने पर
संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?
⇒ लोकसभाध्यक्ष
संसद के संयुक्त बैठक को कौन सम्बोधित करता है?
⇒ राष्ट्रपति
संसद की कार्यवाही सूची में प्रथम विषय होता ?
⇒ प्रश्न काल
कौन-सी प्रथा संसदीय प्रणाली को भारत की देन है ?
⇒ शून्य काल
संसद के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है जब वह बिना सदन को सूचित किये अनुपस्थित रहता है –
⇒ 60 दिन
एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है?
⇒ दो बार
सांसदों के वेतन का निर्णय कौन करता है ?
⇒ संसद
संविधान लागू होने के बाद सर्वप्रथम त्रिशंकु लोकसभा का गठन कब हुआ ?
⇒ 1989
संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है ?
⇒ राष्ट्रपति
भारत संचित निधि से ‘धन निर्गम’ पर किसका नियंत्रण है ?
⇒ संसद
देश का प्रथम नागरिक कौन होता है ?
⇒ राष्ट्रपति
भारतीय संविधान के अनुसार देश की तीनों सेनाओं का अध्यक्ष (सुप्रीम कमाण्डर) कौन होता है ?
⇒ राष्ट्रपति
किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में संबंधित विवाद का निर्णय उच्चतम न्यायालय द्वारा करने का प्रावधान संविधान में किया गया है ?
⇒ अनुच्छेद 71
भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों के लिए होता है ?
⇒ 5 वर्ष
किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति अपने पदग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि तक अपने पद पर बना रहता है ?
⇒ अनुच्छेद 56
राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए गठित निर्वाचक मंडल में सम्मिलित होते हैं-
⇒ संसद के दोनों सदनों तथा राज्य विधानसभाओं के सभी निर्वाचित सदस्य
भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है ?
⇒ संसद द्वारा महाभियोग के जरिए
राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गई है ?
⇒ अमेरिका
राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ ग्रहण करता है ?
⇒ अनुच्छेद 70
यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों किसी कारण से राष्ट्रपति के कृत्यों का निर्वहन नहीं कर सकते, तो वैसी स्थिति में कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रपति के कृत्यों का निर्वहन कौन करता है ?
⇒ सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे सौंपता है ?
⇒ उपराष्ट्रपति को
सबसे लम्बे समय तक भारत के राष्ट्रपति रहे –
⇒ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
सर्वसम्मति से निर्वाचित भारत के राष्ट्रपति थे –
⇒ एन. संजीव रेड्डी
भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पूर्व ही हो गई थी ?
⇒ डॉ. जाकिर हुसैन एवं फखरुद्दीन अली अहमद
केन्द्रीय मंत्रिमंडल के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है ?
⇒ प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति
किसी भी अभियुक्त की फाँसी की सजा को बदलने या कम करने का अधि कार किसे दिया गया है ?
⇒ राष्ट्रपति
राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ?
⇒ 12
सार्वजनिक महत्व के किसी विषय पर राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय से कानूनी परामर्श ले सकता है ?
⇒ अनुच्छेद 143
विदेशों को भेजे जानेवाले विभिन्न संसदीय  प्रतिनिधिमंडलों के लिए व्यक्तियों का नामांकन कौन करता है ?
⇒ राष्ट्रपति
राष्ट्रपति किस विधेयक को पुनर्विचार के लिए नहीं लौटा सकता ?
⇒ धन विधेयक
भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था ?
⇒ संविधान सभा द्वारा
युद्ध की घोषणा या शांति का फैसला करने में कानूनी रूप से सक्षम है-
⇒ राष्ट्रपति
सर्वप्रथम किस फिल्म अभिनेता को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया था ?
⇒ पृथ्वीराज कपूर
राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी ?
⇒ नरगिस दत्त
उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में निर्वाचक मंडल के सदस्य कौन-कौन होते हैं?
⇒ संसद के सभी सदस्य
उपराष्ट्रपति का निर्वाचन कैसे होता है ?
⇒ अप्रत्यक्ष रूप से
उपराष्ट्रपति के कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
⇒ 5 वर्ष
राष्ट्रपति को उसके पद की शपथ कौन दिलाता है।
⇒ उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति को किसके समतुल्य वेतन (राज्यसभा के सभापति के रूप में) मिलता है ?
⇒ लोकसभाध्यक्ष
जब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के कार्यों को सँभालता है, तो उस दौरान राज्यसभा के सभापति पद पर कौन कार्य करता है ?
⇒ उपसभापति
उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है ?
⇒ मतों के बराबर रहने की स्थिति में
कौन राष्ट्रपति के चुनाव में तो मतदान नहीं करते हैं, परन्तु उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करते हैं ?
⇒ संसद के मनोनीत सदस्य
भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे-
⇒ डॉ. एस. राधाकृष्णन
किस एकमात्र उपराष्ट्रपति की मृत्यु पद पर आसीन रहते हुई ?
⇒ कृष्णकान्त
भारत का उपराष्ट्रपति किसका पदेन सभापति होता है?
⇒ राज्यसभा
राज्यसभा की स्थापना कब की गयी थी ?
⇒ 3 अप्रैल, 1952 ई. को
राज्यसभा की पहली बैठक कब हुई थी ?
⇒ 13 मई, 1952 ई ( सभापति डॉ. राधाकृष्णन )
वर्तमान में राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
⇒ 250
राज्य सभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है ?
⇒ विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
बिहार से राज्यसभा के लिए कितने सदस्य निर्वाचित होते हैं ?
⇒ 16
राज्यसभा के सदस्यों के लिए न्यूनतम आयु होती है-
⇒ 30 वर्ष
राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?  
⇒ 6 वर्ष
वह कौन सी सदन है जिसका सभापति उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?
⇒ राज्यसभा
राज्यसभा के सभापति का चुनाव कौन करता है ?
⇒ लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी सदस्य
राज्यसभा के उपसभापति का निर्वाचन कौन करता है ?
⇒ राज्यसभा के सदस्य
राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों की अधिसूचना कौन जारी करता है ?
⇒ निर्वाचन आयोग
स्वतंत्र भारत में राज्यसभा के प्रथम सभापति कौन थे ?
⇒ डॉ. एस. राधाकृष्णन
संविधान का अनुच्छेद 312 राज्यसभा को किसका अधिकार प्रदान करता है ?
⇒ एक या अधिक अखिल भारतीय सेवा सृजित करने का
राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए कला, साहित्य, विज्ञान आदि क्षेत्रों से 12 सदस्यों को मनोनीत करने की व्यवस्था भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में शामिल है ?
⇒ अनुच्छेद 80
राज्यसभा की प्रथम महिला महासचिव कौन थी ?
⇒ बी. एस. रमा देवी
राज्यसभा है एक-
⇒ स्थायी सदन
राज्यसभा के पहले समूह की सेवानिवृत्ति कब हुई ?
⇒ 2 अप्रैल, 1954
संसद के किसी भी सदन के दो सत्रों के बीच अंतराल किससे अधिक नहीं होना चाहिए?
⇒ छह महीने
मूल संविधान में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी निर्धारित की गई थी ?
⇒ 500
31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गई ?
⇒ 545
लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है ?
⇒ 552
वर्तमान में लोकसभा के कितने सदस्यों का निर्वाचन राज्यों से होता है?
⇒ 530
वर्तमान में संघ शासित क्षेत्रों से कुल कितने प्रतिनिधियों का निर्वाचन होता है ?
⇒ 13
लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
⇒ गणेश वासुदेव मावलंकर
लोक सभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?
⇒ अनंतशयनम आयंगर
लोक सभा में राज्यवार सीटों का आवंटन  1971 की जनगणना पर आधारित है, यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत् रहेगा ?
⇒ 2026 ई. तक
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में कितनी आरक्षित सीटों की व्यवस्था की गई है ?
⇒ (SC-84, ST-47) कुल – 131 सीटें
लोक सभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?
⇒ 1952 में
लोक सभा में केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि चुने जाते हैं-
⇒ प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए-
⇒ 25 वर्ष
कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है ?
⇒ उत्तर प्रदेश
किस राज्य का लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है ?
⇒ उत्तर प्रदेश
बिहार से लोकसभा की सीटों की कुल संख्या कितनी है ?
⇒ 40
लोकसभा में किस संघ शासित क्षेत्र के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आते हैं ?
⇒ दिल्ली
लोकसभा का सामान्यतः कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
⇒ 5 वर्ष
आपातकाल के दौरान संसद लोकसभा का कार्यकाल एक बार में कितने ‘समय के लिए बढ़ा सकती है ?
⇒ 1 वर्ष
लोकसभा में कोरम (गणपूर्ति) पूरा करने के लिए कम-से-कम कितने सदस्यों की जरूरत होती है ?
⇒ कुल सदस्यों का 1/10 भाग
लोकसभा सदस्य अपना त्याग-पत्र किसको सम्बोधित और समर्पित करते हैं ?
⇒ लोकसभाध्यक्ष को
लोकसभा के कम-से-कम कितने सत्र बुलाये जाते हैं ?
⇒ वर्ष में दो बार
राष्ट्रपति लोकसभा को कार्यकाल पूरा करने के पूर्व भंग कर सकता है-
⇒ प्रधानमंत्री की सलाह पर
लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है ?
⇒ राष्ट्रपति
लोकसभा का नेता कौन होता है ?
⇒ प्रधानमंत्री
किसी विशेष दिन लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं ?
⇒ 20
प्रथम लोकसभा की पहली बैठक कब हुई ?
⇒ 13 मई, 1952
बजट पहले किसके द्वारा पारित किया जाता है ?
⇒ लोकसभा
प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
⇒ राष्ट्रपति
नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
⇒ प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल किसका रहा ?
⇒ जवाहरलाल नेहरू का
मंत्रिमंडल (संघीय) की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
⇒ प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है, यह वर्णित है-
⇒ अनुच्छेद 75 में
भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की कम-से-कम कितनी उम्र होनी चाहिए ?
⇒ 25 वर्ष
प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण करने के समय राज्यसभा का सदस्य थी-
⇒ श्रीमती इन्दिरा गाँधी
देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी ?
⇒ श्रीमती इंदिरा गाँधी
एक कार्यकाल में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री के पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री कौन थे ?
⇒ अटल बिहारी वाजपेयी (13 दिन)
किसने दो बार कार्यकारी प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया ?
⇒ गुलजारीलाल नन्दा
सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होनेवाले व्यक्ति थे-
⇒ राजीव गाँधी
सबसे अधिक उम्र में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होनेवाले व्यक्ति हुए-
⇒ मोरारजी देसाई
ऐसे प्रथम प्रधानमंत्री जिनके विरुद्ध लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया-
⇒ जवाहरलाल नेहरू
संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई ?
⇒ ब्रिटेन
मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
⇒ प्रधानमंत्री
मंत्रिपरिषद् में कितने स्तर के मंत्री होते हैं ?
⇒ कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री एवं उपमंत्री
मंत्रिपरिषद व्यक्तिगत रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होता है –
⇒ राष्ट्रपति के प्रति
स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद् में प्रधानमंत्री सहित कुल कितने सदस्य थे ?
⇒ 36
भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कब तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है ?
⇒ 6 माह तक
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं ?
⇒ मंत्रिपरिषद्
संघीय मंत्रिपरिषद अपने आचरण के लिए किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?
⇒ संसद
स्वतंत्रता के पश्चात् मंत्रिपरिषद् के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव कब लाया गया था ?
⇒ 1963 में
मंत्रिपरिषद से पदत्याग करने के लिए मंत्री किसे अपना पदत्याग सम्बोधित करता है ?
⇒ राष्ट्रपति
भारतीय गणराज्य में वास्तविक कार्यकारी प्राधिकार किसके पास होता है ?
⇒ मंत्रिपरिषद्
स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद् में शामिल एकमात्र महिला मंत्री कौन थी ?
⇒ राजकुमारी अमृत कौर
स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमण्डल में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री कौन थे ?
⇒ मौलाना अबुल कलाम आजाद
स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे ?
⇒ सरदार बलदेव सिंह
स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री कौन थे ?
⇒ डॉ. जॉन मथाई
स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री कौन थे ?
⇒ डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे ?
⇒ सरदार बल्लभभाई पटेल
संघीय मंत्रिपरिषद् से पदत्याग करनेवाला पहला मंत्री कौन था ?
⇒ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे ?
⇒ सरदार वल्लभभाई पटेल
किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान दो-दो उप-प्रधानमंत्री एक साथ नियुक्त हुए थे ?
⇒ मोरारजी देसाई
लोकसभा का विरोधी दल के पहले मान्यता प्राप्त नेता थे ?
⇒ राम सुभग सिंह
राज्यसभा में विपक्ष का प्रथम नेता कौन था ?
⇒ कमलापति त्रिपाठी
किसी भी विधेयक को धन विधेयक होने का अंतिम निर्णय कौन देता है ?
⇒ लोकसभा अध्यक्ष
लोकसभा के पिता के रूप में जाने जाते हैं-
⇒ जी. वी. मावलंकर
ब्रिटिश परम्पराओं के अनुरूप किसलोक सभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम अपने दल की सदस्यता त्याग दी थी ?
⇒ नीलम संजीव रेड्डी
अपने पद पर रहते हुए दिवंगत होनेवाले प्रथम लोकसभा अध्यक्ष थे-
⇒ जी. वी. मावलंकर
भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है ?
⇒ भारत का महान्यायवादी
भारत के एटॉर्नी जनरल ( महान्यायवादी) की नियुक्ति कौन करता है ?
⇒ भारत का राष्ट्रपति
भारत सरकार को कानूनी विषयों पर परामर्श कौन देता है ?
⇒ एटॉनी जनरल ( महान्यायवादी)
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति द्वारा भारत महान्यायवादी की नियुक्ति की जाती है ?
⇒ अनुच्छेद 76
पार्लियामेंट (संसद) के किसी सदन के सदस्य न होने पर भी सदन की बैठक में कौन भाग ले सकता है ?
⇒ भारत का महान्यायवादी
कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है ?
⇒ एडवोकेट जनरल
किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी होता है –
⇒ एडवोकेट जनरल
मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
⇒ राष्ट्रपति
भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है ?
⇒ भाग- V
संविधान का व्याख्याकार और संरक्षक कौन है ?
⇒ सर्वोच्च न्यायालय
किसके अन्तर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई ?
⇒ भारत सरकार अधिनियम, 1935
मूल रूप संविधान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश की व्यवस्था थी ?
⇒ 7
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
⇒ राष्ट्रपति
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *