बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) शब्द-विचार
बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) शब्द-विचार
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. सर्वप्रथम भाषा का प्रयोग किस रूप में हुआ ?
(A) सांकेतिक
(B) मौखिक
(C) लिखित
(D) इनमें से कोई नहीं
2. किसी क्षेत्र विशेष में बोली जाने वाली भाषा को क्या कहते हैं ?
(A) राष्ट्रभाषी
(B) राजभाषा
(C) बोली
(D) परिनिष्ठ भाषा
3. भारत की प्राचीन भाषा है-
(A) हिन्दी
(B) पालि / प्राकृत
(C) संस्कृत
(D) अपभ्रंश
4. भारत देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन-सी है ?
(A) हिन्दी
(B) अंग्रेज़ी
(C) संस्कृत
(D) उर्दू
5. ‘ मानक हिन्दी’ से क्या तात्पर्य है ?
(A) साहित्यिक पुस्तकों की भाषा
(B) साधारण बोलचाल की भाषा
(C) शिष्ट और सुशिक्षित लोगों की भाषा
(D) केवल पढ़ाई-लिखाई के काम में लायी जाने वाली भाषा
6. संस्कृत भाषा का प्राचीनतम रूप कहाँ द्रष्टव्य होता है ?
(A) ऋग्वेद
(B) उपनिषद
(C) रामायण
(D) महाभारत
7. साहित्य में प्रयुक्त होने वाली संस्कृत भाषा को क्या कहते हैं ?
(A) लौकिक संस्कृत
(B) पाली
(C) आर्यभाषा
(D) देवभाषा
8. हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A) गुरुमुखी
(B) ब्राह्मी
(C) देवनागरी
(D) खरोष्ट्री
9. भारतवर्ष में हिन्दी को आप किस वर्ग में रखेंगे ?
(A) राजभाषा
(B) राष्ट्रभाषा
(C) विभाषा
(D) तकनीकी भाषा
10. संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लिखित भारतीय भाषाओं की संख्या है-
(A) 14
(B) 16
(C) 17
(D) 18
11. ‘देवभाषा’ कौन-सी भाषा है ?
(A) हिन्दी
(B) पालि
(C) संस्कृत
(D) खड़ी भाषा
12. ‘हिन्दी’ भाषा का जन्म हुआ है-
(A) लौकिक संस्कृत से
(B) पालि प्राकृत से
(C) मागधी अपभ्रंश से
(D) वैदिक संस्कृत से
13. निम्नलिखित में देवनागरी लिपि की कौन-सी विशेषता नहीं है ?
(A) एक ध्वनि के लिए प्राय: एक ही वर्ग -चिह्न
(B) कुछ वर्णों का उच्चारण नहीं होता
(C) जैसा उच्चारणं वैसा लिखना
(D) स्वर – व्यंजन का वैज्ञानिक वर्गीकरण
14. संस्कृत भाषा में कितने शब्द रूप हैं ?
(A) 2
(B) 6
(C) 12
(D) 24
15. ‘हिन्दी’ कौन-सी भाषा का शब्द है ?
(A) संस्कृत
(B) फारसी
(C) उर्दू
(D) प्राकृत
16. “हिन्दी किसी एक रूप भाषा का नाम न होकर एक भाषा परम्परा का नाम है ।” यह कथन किसका है ?
(A) हरदेव बाहरी
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामविलास शर्मा
(D) रामचन्द्र शुक्ल
17. निम्नलिखित में कौन-सी भाषा संस्कृत भाषा की अपभ्रंश है ?
(A) खड़ी बोली
(B) ब्रज
(C) अवधी
(D) पालि
18. पंजाबी भाषा का जन्म किस अपभ्रंश से हुआ है ?
(A) पैशाची
(B) शौरसेनी
(C) अर्द्धमागधी
(D) ब्राचड
19. भारत की प्रथम देशभाषा कौन-सी है ?
(A) पालि
(B) संस्कृत
(C) प्राकृत
(D) इनमें से कोई नही
20. ग्रियर्सन ने किसे ‘देशी हिन्दुस्तानी’ कहा है?
(A) खड़ी बोली
(B) दक्खिनी हिन्दी
(C) अवधी
(D) इनमें से कोई नहीं
21. भाषा साधन हैं-
(A) ज्ञान का
(B) बोलने का
(C) लिखने का
(D) अभिव्यक्ति का
22. ‘ब्रजबुलि’ नाम से जानी जाती है-
(A) पंजाबी
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) पुरानी बँगला
23. ब्रजभाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A) गुरुमुखी
(B) ब्रह्मी
(C) फारसी
(D) देवनागरी
24. ब्रजभाषा का उद्भव हुआ है-
(A) मागधी अपभ्रंश से
(B) कौरवी अपभ्रंश से
(C) प्राकृत भाषा से
(D) शौरसेनी अपभ्रंश से
25. लिपि किसे कहते हैं ?
(A) भाषा के लिखित रूप को
(B) किसी भी लिखित भाषा को
(C) भाषा को लिखित रूप में व्यक्त करने हेतु ध्वनियों को अंकित करने के लिए चिह्नों की व्यवस्था को
(D) इनमें से कोई नहीं
26. किस अपभ्रंश को ‘अवहट्ट’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) प्राचीन अपभ्रंश
(B) मध्यकालीन अपभ्रंश
(C) उत्तरकालीन अपभ्रंश
(D) इनमें से कोई नहीं
27. निम्नलिखित में से कौन-सी बोली अथवा भाषा हिन्दी के अन्तर्गत नहीं आती है ?
(A) कन्नौजी
(B) बाँगरू
(C) तेलुगू
(D) अवधी
28. श्रीलंका में कौन-सी भाषा को ‘मागधी’ कहा जाता है ?
(A) प्राकृत
(B) संस्कृत
(C) पालि
(D) शौरसेनी
29. उपनिषदों की संख्या कितनी है ?
(A) 106
(B) 108
(C) 110
(D) 112
30. वर्णों के उस समूह को, जिससे कोई निश्चित अर्थ निकलता हो, कहा जाता है-
(A) वाक्य
(B) शब्द
(C) वर्ग समूह
(D) वक्तव्य
31. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम ?
(A) कलम
(B) पेड़
(C) अक्षि
(D) सुरंग
32. निम्नलिखित में से कौन – सा शब्द तत्सम है ?
(A) वार्त्ता
(B) बोली
(C) कटोरा
(D) खटिया
33. निम्नलिखित में से कौन – सा शब्द तद्भव है ?
(A) मूल्य
(B) मुख
(C) मुँह
(D) चेहरा
34. निम्नलिखित में से कौन – सा शब्द तद्भव है ?
(A) पेट
(B) लोटा
(C) डोरी
(D) हाथ
35. निम्नलिखित में से कौन – सा शब्द तद्भव है ?
(A) पुत्र
(B) लोटा
(C) कीमत
(D) पलंग
36. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम है ?
(A) कटोरा
(B) कर्पूर
(C) कबूतर
(D) कोयल
37. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द योगरूढ़ है?
(A) विद्यालय
(B) लम्बोदर
(C) स्वर्ग
(D) नीतिवान
38. निम्नलिखित में से कौन-सा योगरूढ़ हैं ?
(A) रात्रि
(B) मित्र
(C) चन्द्रशेखर
(D) छलछन्द
39. निम्नलिखित शब्द में कौन-सा शब्द देशज है ?
(A) आदमी
(B) मोती
(C) चिड़िया
(D) भक्त
40. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द कृतन्द है ?
(A) लघुता
(B) धनवान्
(C) पाण्डित्य
(D) मिलावट
41. निम्नांकित शब्दों में से कौन-सा शब्द तद्धित का उदाहरण है ?
(A) अच्छाई
(B) लड़का
(C) हँसोड़
(D) मिलावट
42. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द योगरूढ़ है ?
(A) लघुता
(B) मिलावट
(C) अच्छाई
(D) जलनिधि
43. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तद्धितांत शब्द है ?
(A) कटोरा
(B) कबूतर
(C) कीमत
(D) मानवता
44. निम्नांकित में कौन देशज शब्द है ?
(A) पेड़
(B) मशीन
(C) सेज
(D) रूप
45. निम्नलिखित में कौन देशज शब्द है ?
(A) वृक्ष
(B) पेट
(C) शरीर
(D) मुखरा
46. निम्नलिखित में कौन विदेशज शब्द है ? ‘
(A) वस्तु
(B) संख्या
(C) नगर
(D) तोप
47. निम्नलिखित में से कौन विदेशज शब्द है ?
(A) घर
(B) चिड़िया
(C) मशीन
(D) मोर
48. निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द कौन है ?
(A) आग
(B) अग्नि
(C) पेड़
(D) टेबुल
49. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द कौन है ?
(A) बात
(B) वार्त्ता
(C) वचन
(D) वाणी
50. निम्नलिखित में से ‘देशज’ शब्द कौन है ?
(A) पुष्प
(B) कालीन
(C) हाथ
(D) पेट
51. निम्नलिखित में से ‘विदेशज’ या विदेशी शब्द कौन है ?
(A) आँख
(B) अक्षि
(C) स्कूल
(D) घर
52. निम्नलिखित में से ‘रूढ़’ शब्द कौन है ?
(A) विद्यालय
(B) काम
(C) राष्ट्रपति
(D) विद्यार्थी
53. निम्नलिखित में से ‘रूढ़’ कौन है ?
(A) जलज
(B) राजपुत्र
(C) पाठशाला
(D) घर
54. निम्नलिखित में से ‘यौगिक’ शब्द कौन है ?
(A) लम्बोदर
(B) पुत्र
(C) पाठशाला
(D) गाय
55. निम्नलिखित में से ‘यौगिक’ शब्द कौन है ?
(A) काम
(B) राजपुत्र
(C) पंकज
(D) कमल
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here