बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) संज्ञा एवं सर्वनाम

बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) संज्ञा एवं सर्वनाम

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. अर्थ के विचार से संज्ञा के कितने प्रकार हैं ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) सात
2. जिन संज्ञा शब्दों से पदार्थों के नाप-तौल का बोध होता है, उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) जातिवाचक
(B) द्रव्यवाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं
3. व्यक्ति, स्थान या वस्तु विशेष का बोध कराने वाले शब्दों को क्या कहते हैं ?
(A) द्रव्यवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
4. एक ही प्रकार की वस्तुओं का बोध कराने वाले शब्द को कहा जाता है-
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) द्रव्यवाचक संज्ञा
5. ‘स्त्रीत्व’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) द्रव्यवाचक संज्ञा
6. भाववाचक संज्ञा बनाइए ‘लड़का’-
(A) लड़कापन
(B) लड़काई
(C) लड़कपन
(D) लड़काईपन
7. निम्नलिखित में से संज्ञा शब्द का चयन कीजिए-
(A) स्वाभिमानी
(B) स्वार्थी
(C) लोभी
(D) भूगोल
8. ‘बुढ़ापा’ भी एक प्रकार का अभिशाप है’- इस वाक्य में काले मोटे छपे शब्द की संज्ञा का भेद बताइए-
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं
9. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है ?
(A) गाय
(B) पहाड़
(C) यमुना
(D) आम
10. ‘मित्रता’ भाववाचक संज्ञा बनी है-
(A) जातिवाचक संज्ञा से
(B) सर्वनाम से
(C) विशेषण से
(D) क्रिया से
11. कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है ?
(A) जवान
(B) बालक
(C) सुन्दर
(D) मनुष्य
12. ‘सच्चरित्रता’ किस मूल शब्द से बना है ?
(A) सतचरित्र
(B) चरित्र
(C) चरित्रता
(D) सच्चरित्र
13. इनमें व्यक्तिवाचक संज्ञा कौन सी है ?  
(A) पर्वत
(B) सोना
(C) गंगा
(D) मनुष्य
14. कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है ?
(A) मिठाई
(B) चतुराई
(C) लड़ाई
(D) उतराई
15. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द संज्ञा है ?
(A) क्रुद्ध
(B) क्रोध
(C) क्रोधी
(D) क्रोधित
16. ‘खेतों में चारों ओर हरियाली नजर आ रही थी – इस वाक्य में काले  मोटे छपे शब्द की संज्ञा का भेद बताइए । 
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं
17. कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है ?
(A) लेखक
(B) शिक्षक
(C) वकील
(D) मीठा
18. कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है ?
(A) भलाई
(B) पढ़ाई
(C) सुन्दर
(D) अपनापन
19. निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा छोटिए-
(A) गाय
(B) करुणा
(C) दही
(D) हिमालय
20. निम्नलिखित में जातिवाचक संज्ञा बताएँ-
(A) लड़का
(B) सेना
(C) श्याम
(D) दु:ख
21. ‘हिमालय’ कौन संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
22. ‘नदी’ कौन संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) द्रव्यवाचक
(D) समूहवाचक
23. ‘सेना’ और ‘मेला’ कौन संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
24. ‘बुढ़ापा’ और ‘सुन्दरता’ कौन संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
25. ‘पानी’ और ‘घी’ कौन संज्ञा है ?
(A) द्रव्यवाचक
(B) भाववाचक
(C) समूहवाचक
(D) जातिवाचक
26. ‘लड़का’ कौन संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
27. ‘गंगा नदी’ कौन संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) द्रव्यवाचक
28. ‘दही’ और ‘गेहूँ’ कौन संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) द्रव्यवाचक
29. ‘भीड़’ कौन संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) समूहवाचक
(C) भाववाचक
(D) द्रव्यवाचक
30. निम्नलिखित शब्दों में से भाववाचक संज्ञा कौन है ?
(A) शहर
(B) देश
(C) मिठास
(D) दुकान
31. निम्नलिखित शब्दों में से समूहवाचक संज्ञा कौन है ?
(A) गुलाब
(B) गेहूँ
(C) अच्छाई
(D) गुच्छा
32. निम्नलिखित शब्दों में से द्रव्यवाचक संज्ञा कौन है ?
(A) मिठास
(B) आय
(C) दूध
(D) ईंट
33. निम्नलिखित में से जातिवाचक संज्ञा कौन है ?
(A) गाय
(B) पटना शहर
(C) विद्या
(D) सुन्दरता
34. निम्नलिखित में से व्यक्तिवाचक संज्ञा कौन है ?
(A) महानंता
(B) महात्मा गाँधी
(C) चावल
(D) फौज
35. निम्नलिखित वाक्यों में निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ? उसे लिखिए ।
(A) यह मेरी निजी पुस्तक है
(B) आज अपनापन कहाँ है
(C) अपनों से क्या छिपाना है
(D) आप भला तो जग भला
36. नीचे पुरुषवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ?
(A) राम का मकान नया है
(B) मोहन ने राम से पूछा कि तुम कब आओगे
(C) जो पढ़ेगा सो पास करेगा
(D) यह निज का काम है
37. सम्बन्धवाचक सर्वनाम का प्रयोग निम्नलिखित किस वाक्य में हुआ है ?
(A) कल हमलोग पटना जाएँगे
(B) जो जागता है वह फल पाता है
(C) जागनेवाला ही फल प्राप्त करता है
(D) अपनापन का भाव हमेशा रहना चाहिए
38. ‘आप मेरे घर अवश्य पधारें’ । – इस वाक्य में ‘आप’ क्या है ?
(A) उत्तम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) निजवाचक सर्वनाम
39. ‘राजेन्द्रबाबू हमारे प्रथम राष्ट्रपति थे, आप वस्तुतः दूसरे गाँधी थे।’ इस वाक्य में ‘आप’ क्या है ?
(A) उत्तम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) निजवाचक सर्वनाम
40. प्रश्नवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ?
(A) वह खाता है
(B) वे लोग चले गये
(C) मैं पुस्तक पढ़ता हूँ
(D) यह किसकी कलम है
41. ‘कुछ’ कैसा सर्वनाम है ?
(A) सम्बन्धवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) निजवाचक
(D) अनिश्चयवाचक
42. ‘वे लोग पढ़ रहे हैं।’ इस वाक्य में ‘वे’ कौन-सा सर्वनाम है ?
(A) निजवाचक
(B) अन्य पुरुष
(C) मध्यम पुरुष
(D) उत्तम पुरुष
43. ‘मैं स्वयं भोजन बना लूँगी।’ इस वाक्य में ‘स्वयं’ कैसा सर्वनाम है ?
(A) निश्चयवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) सम्बन्धवाचक
(D) निजवाचक
44. ‘कोई गा रहा था।’ इस वाक्य में ‘कोई’ कौन सर्वनाम है ?
(A) निश्चयवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) निजवाचक
(D) सम्बन्धवाचक
45. ‘जो पढ़ेगा वह सफल होगा’ इस वाक्य में ‘जो’ कैसा सर्वनाम है ?
(A) प्रश्नवाचक
(B) सम्बन्धवाचक
(C) निजवाचक
(D) निश्चयवाचक
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *