बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) लिंग एवं वचन
बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) लिंग एवं वचन
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ‘कवि’ शब्द का स्त्रीलिंग क्या है? नीचे दिये गये शब्दों में से सही शब्द चुनकर लिखें।
(A) कवियत्री
(B) कवयित्री
(C) कवियानी
(D) कवयाइन
2. ‘जेठ’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) जेठिन
(B) जेठराइन
(C) जेठरानी
(D) जेठानी
3. ‘देव’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) देवा
(B) देवानी
(C) देवी
(D) देवित्री
4. ‘कौआ’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) कोई
(B) कव्वी
(C) कौआवी
(D) कौयी
5. ‘भगवान’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) भगवानी
(B) भगवानिन
(C) भगवत्
(D) भगवती
6. ‘भवानी’ शब्द का पुलिंग रूप क्या है ?
(A) भवा
(B) भव
(C) भावी
(D) भवती
7. सम्राट्’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) सम्राटी
(B) सम्राटिन
(C) सम्राज्ञी
(D) सम्राट्
8. ‘ क्षत्री’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) क्षत्रियानी
(B) क्षात्रा
(C) क्षात्री
(D) क्षत्राणी
9. ‘लुहार’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) लुहारी
(B) लुहारिन
(C) लोहारिन
(D) लुहराइन
10. ‘ब्राह्मण’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) ब्राह्मणी
(B) ब्राह्मणी
(C) ब्राह्मी
(D) ब्राह्मीणि
11. ‘दाता’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) दातारी
(B) दातरि
(C) दात्री
(D) दातृ
12. ‘लोटा’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) लोटी
(B) लुटिया
(C) लोटानी
(D) लोटकी
13. ‘छात्र’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) छात्राएँ
(B) छात्रा
(C) छात्री
(D) छातृ
14. ‘यवन’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) यवनी
(B) यवी
(C) यवनानी
(D) यवनाइन
15. ‘आयुष्मान’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) आयुष्मान्
(B) आयुष्मानी
(C) आयुषी
(D) आयुष्मती
16. ‘विद्वान्’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) विद्यावती
(B) विद्धा
(C) चिदुषी
(D) विद्धानी
17. ‘मयूरी’ शब्द का पुल्लिंग रूप क्या है ?
(A) मयूरा
(B) मयूर
(C) मयूरिनी
(D) मयूरिन
18. हिन्दी में वचन के कितने भेद हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
19. ‘नदी’ शब्द का बहुवचन रूप क्या होगा ?
(A) नदी
(B) नदियाँ
(C) नदीयाँ
(D) नदियों
20. व्याकरण में ‘वचन’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) बोली
(B) लिंग
(C) संख्या
(D) संज्ञा उत्तर
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here