बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) पर्यायवाची शब्द

बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) पर्यायवाची शब्द

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. जीवन की पाप-पुण्य की कमाई अगले जन्म के सुख-दुःख का विधान करती है।
(A) सर्जन
(B) वर्जन
(C) तर्जन
(D) अर्जन
2. आज की सभा में आपने मुक्त कण्ठ से मेरी जो प्रशंसा की उसके लिए मैं, आपका कृतज्ञ हूँ ।
(A) प्रभारी
(B) आभारी
(C) कार्यकारी
(D) अतिचारी
3. भक्ति के सरल मार्ग पर चलकर भी मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती है ।
(A) पावन
(B) ऋतु
(C) स्वच्छ
(D) सुलभ
4. आजकल सम्पन्न व्यक्ति ही चुनाव लड़ने का साहस करते हैं |
(A) उन्नत
(B) यशस्वी
(C) समृद्ध
(D) मनस्वी
5. मृत्यु जीवन का चिरन्तन सत्य है ।
(A) शाश्वत
(B) अन्तिम
(C) कटु
(D) विश्वसनीय
6. महाराज पृथु ने अवनि का गोरूप में दोहन कर औषधियाँ रूप अमृत प्राप्त किया था ।
(A) धरित्री
(B) धात्री
(C) जननी
(D) पयस्विनी
7. तुलसी का रामचरितमानस आरंभ से अन्त तक – भक्ति भावना से ओत-प्रोत है ।
(A) अथ
(B) पथ
(C) गथ
(D) रथ
8. संसार उत्पन्न नहीं होता, उसका केवल आविर्भाव होता हैं।
(A) निर्मित
(B) विकास
(C) अभिव्यक्ति
(D) उद्भव
9. दोनों देशों की सरकारों के बीच आर्थिक मामलों में बातचीत चल रही है।
(A) बहस
(B) विवाद
(C) वार्त्ता
(D) संवाद
10. जो अग्नि से खेलता है वह किसी दिन स्वयं को जला डालता है ।
(A) अनल
(B) अनिल
(C) धूम
(D) स्फुलिंग
11. कहते हैं कि अमृत को पीकर व्यक्ति अमर हो जाता है ।
(A) पीयूष
(B) अम्बु
(C) उदक
(D) हलाहल
12. बगीचे में पंक्तिबद्ध पौधे सुन्दर लगते हैं ।
(A) गुल्म
(B) विटप
(C) पादप
(D) वृक्ष
13. संध्याकाल में थोड़ी देर के लिए आकाश लाल हो जाता है ।
(A) मजीठा
(B) ऊदा
(C) गुलाबी
(D) अरुण
14. बैल किसान का दायाँ हाथ होता है |
(A) मेघ
(B) मर्कट
(C) केहरी
(D) वृषभ
15. धवल चाँदनी में ताजमहल दूधिया दिखाई देता है ।
(A) प्रकाश
(B) रोशनी
(C) ज्योत्सना
(D) उद्योत
16. भारत तीन ओर से समुद्र से घिरा हुआ है ।
(A) पर्वत
(B) द्वीपों
(C) शत्रुओं
(D) सागर
17. चिपको आन्दोलन के कारण वृक्षों का काटना कम हो गया है ।
(A) तरुओं
(B) पादपों
(C) लताओं
(D) जंगलों
18. अपनी चिकित्सा के लिए रोगी अस्पताल गया ।
(A) देखभाल
(B) स्वास्थ्य
(C) निदान
(D) उपचार
19. हिमालय के गगनचुम्बी शिखर सदा बर्फ से ढँके रहते हैं ।
(A) बादल
(B) चोटी
(C) क्षितिज
(D) चन्द्रमा
20. दार्शनिक अक्सर मानव जीवन के चरम लक्ष्य की चर्चा करते हैं ।
(A) मुख्य
(B) इच्छित
(C) वास्तविक
(D) अन्तिम
21. मैं आपका कार्य करने को प्रस्तुत हूँ । 
(A) प्रारंभ
(B) आगत
(C) प्राप्त
(D) तैयार
22. देखिये, इस काम का अनुक्रम टूटने न पाए ।
(A) अनुकूल
(B) सिलसिला
(C) पीछा
(D) उचित
23. हरि की कथा अनन्त है ।
(A) कम
(B) नश्वर
(C) सर्प
(D) अन्तहीन
24. हर नियम का एक अपवाद होता है ।
(A) नियमानुसार
(B) नियम विरुद्ध
(C) कलंक
(D) वाक्य
25. लड़कियों की स्वच्छन्द मनोवृत्ति अच्छी नहीं मानी जाती है।
(A) आजाद
(B) सफाई
(C) मनमानी
(D) आत्मनिर्भर
26. शत्रुओं का मान मर्दन बहुत जरूरी है ।
(A) मस्ती
(B) कुचलना
(C) काटना
(D) बहादु
27. आपकी अनुकम्पा से मैं कुशल हूँ ।
(A) सहयोग
(B) चिन्ता
(C) कृपा
(D) सहानुभूति
28. वह युद्ध में धराशायी हो गया ।
(A) मारा गया
(B) हार गया
(C) सो गया
(D) पकड़ा गया
29. कार्पण्य भी लोभ की तरह त्याज्य है ।
(A) चापलूसी
(B) अकर्मण्यता
(C) कंजूसी
(D) चुगलखोरी
30. एवरेस्ट पर चढ़ना सुगम नहीं है ।
(A) आसान
(B) अगम्य
(C) निर्गम
(D) दुर्लभ
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *