अभ्रक की उपयोगिता एवं वितरण पर प्रकाश डालें ।

अभ्रक की उपयोगिता एवं वितरण पर प्रकाश डालें ।

उत्तर ⇒

अभ्रक की उपयोगिता- अभ्रक एक विद्यतरोधी अधात्विक खनिज है। विधुतरोधी होने के कारण इस खनिज का सबसे अधिक प्रयोग विद्युत उपकरण क निर्माण में किया जाता है। इसके अतिरिक्त इसका उपयोग साज-सज्जा सामग्रियाँ,
रोगन की वस्तुओं के निर्माण में भी होता है।

अभ्रक का वितरण- अभ्रक के उत्पादन में भारत विश्व में प्रथम स्थान रखता है। भारत में अभ्रक की तीन पट्टियाँ हैं जो बिहार, झारखण्ड, आंध्रप्रदेश तथा राजस्थान राज्यों में विस्तृत हैं। भारत में अभ्रक का कुल भंडार 59,065 टन है। बिहार झारखण्ड में उत्तम कोटि का ‘रूबी अभ्रक’ का उत्पादन होता है। बिहार में गया, गेर भागलपुर, नवादा जिलों में इसका उत्पादन होता है। झारखंड में हजारीबाग, बाद पलाम, राँची और सिंहभूम जिलों में अभ्रक की खाने हैं। बिहार और झारखण्ड मिलकर देश का 80% अभ्रक का उत्पादन करता है। आंध्रप्रदेश के नेल्लूर जिला, राजस्थान अंतर्गत उदयपुर, जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर आदि जिलों में अभ्रक निकाला जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *