झारखण्ड की जनजातियाँ प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड की जनजातियाँ प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड की जनजातियाँ

स्व- मूल्यांकन
1. झारखण्ड की अधिकांश जनजातियाँ किस प्रजाति की हैं ? 
(a) नीग्रीटो 
(b) मंगोलॉयड
(c) भूमध्यसागरीय
(d) प्रोटो-ऑस्ट्रेलॉयड
2. झारखण्ड में अनुसूचित जनजाति प्रतिशत है ? 
(a) 26.20% 
(b) 30.20%
(c) 28.20%
(d) 29.20%
3. झारखण्ड में कितने जनजातीय समूह हैं ?
(a) 30
(b) 31
(c) 32
(d) 33
4. झारखण्ड में सर्वाधिक आबादी किस जनजाति की है ?
(a) उराँव
(b) सन्थाल
(c) मुण्डा
(d) हो
5. निम्नलिखित में से किन आदिवासियों के निवास स्थान को ‘दामन – ए – कोह’ कहा जाता है ?
(a) गोण्ड
(b) सन्थाल
(c) उराँव
(d) बिरहोर
6. सन्थाल जनजाति किस प्रजाति समूह की है ?
(a) प्रोटो-ऑस्ट्रेलॉयड
(b) ऑस्ट्रो-एशियाटिक
(c) मंगोलॉयड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
7. झारखण्ड के किस जनजातीय समूह द्वारा लिखने के लिए ‘ओलचिकी’ लिपि का प्रयोग किया जाता है?  
(a) सन्थाल 
(b) मुण्डा
(c) उराँव
(d) कुरमैल
8. सन्थालों में गाँव के प्रधान को क्या कहा जाता है ?
(a) महतो
(b) पडहा
(c) मुखिया
(d) माँझी
9. ‘घोटुल’ किस जनजाति का युवागृह है ? 
(a) सन्थाल
(b) मुण्डा
(c) उराँव
(d) हो
10. उराँवों के युवागृह को क्या कहा जाता है ?
(a) गितिओरा
(b) धुमकुड़िया
(c) धागरावासा
(d) घोटुल
11. लड़के के धुमकुड़िया को क्या कहा जाता है ?
(a) गितिओरा
(b) जोख- एरेपा
(c) घोटुल
(d) धागरावासा
12. झारखण्ड में निवास करने वाली कौन-सी जनजाति ‘कोलेरियन प्रजाति’ की है ? 
(a) सन्थाल
(b) उराँव
(c) मुण्डा
(d) हो
13. मुण्डा स्वयं को क्या कहते हैं ? 
(a) मरोको
(b) चेरोको
(c) हेरको 
(d) पाइको
14. निम्न में से ‘पड़हा’ क्या है ? 
(a) मुण्डा के मुखिया का एक प्रकार
(b) मुण्डा जनजाति की पंचायत 
(C) सन्थालों की पंचायत का मुखिया
(d) आदिवासियों का एक पर्व
15. मुण्डाओं के युवागृह को क्या कहा जाता है ?
(a) गितिओरा
(b) डोर मेहरी
(c) घोटुल
(d) धुमकुडिया
16. ढेलकी और दूध किस जनजाति का वर्ग है?
(a) लोहरा
(b) कोल
(c) खड़िया 
(d) बिंझिया
17. निम्न में से कौन-सी जनजाति प्री- द्रविड़ियन समुदाय की है ? 
(a) चेरो 
(b) भूमिज
(c) कोरबा
(d) करमाली
18. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति समूह स्वयं को च्यवन ऋषि का वंशज मानती थी ? 
(a) चेरो 
(b) बेदिया
(c) सन्थाल
(d) उराँव
19. इनमें से कौन-सी जनजाति झारखण्ड के पलामू जनपद में पाई जाती है?
(a) ओरब
(b) मुण्डा
(c) भूमिज
(d) कोरबा
20. निम्न में कौन-सी जनजाति शिकारी के रूप में जानी जाती है ?
(a) सौरिया
(b) लोहरा
(c) कोरबा
(d) महली
21. किस जनजाति का उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है ?
(a) उराँव
(b) मुण्डा
(c) हो
(d) असुर
22. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति अपने को राजपूत कुल का मानती है ?
(a) सन्थाल
(b) गोण्ड
(c) खरवार
(d) उराँव
23. झारखण्ड की निम्नलिखित जनजातियों में से किस जनजाति को शिकारी-संग्रहकर्ता प्रकार के रूप में वर्गीकृत किया गया है?
(a) बिरहोर
(b) सौरिया पहारिया
(c) चिक बड़ाईक
(d) मुण्डा
24. टंडा किस जनजाति का युवागृह है ?
(a) मुण्डा
(b) उराँव
(c) बिरहोर
(d) मोरिया
25. इतिहासकारों के अनुसार सदान कौन थे ? 
(a) आर्य 
(b) द्रविड़ियन
(c) प्रोटो-ऑस्ट्रेलॉयड
(d)आदिम जनजाति
26. सदान का मुख्य व्यवसाय क्या है?
(a) शिकार
(b) मजदूरी
(c) कृषि
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
27. सदान निम्न में से किसकी पूजा करते हैं?
(a) बूढ़ा देवता
(b) शीतला देवी
(c) देवीमाई
(d) ये सभी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *