बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) विलोम या विपरीतार्थक शब्द
बिहार डी.एल.एड. (सामान्य हिन्दी) विलोम या विपरीतार्थक शब्द
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. इन साम्प्रदायिक दंगों की प्रतिक्रिया दूसरे प्रदेशों में भी हो सकती है ।
(A) क्रिया
(B) प्रक्रिया
(C) विरोध
(D) रोष
2. चीनी, कपड़ा और खाद्य तेल भारतीय उद्योग की प्रधान इकाइयाँ हैं।
(A) प्रमुख
(B) गौण
(C) सामान्य
(D) विशिष्ट
3. गृहस्थों को निवृत्ति मार्ग का अनुसरण नहीं करना चाहिए।
(A) वैराग्य
(B) निर्वेद
(C) अप्रवृत्ति
(D) प्रवृत्ति
4. लोग आध्यात्मिक ग्रंथों का अध्ययन प्रायः जीवन के अन्तिम चरण में करते हैं।
(A) वैज्ञानिक
(B) मानसिक
(C) भौतिक
(D) शारीरिक
5. पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव ने हमें मूल्यहीन बना दिया है।
(A) पूर्वी
(B) भारतीय
(C) देशी
(D) प्राच्य
6. यदि सूक्ष्म दृष्टि से देखें तो इस मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।
(A) बड़ा
(B) मोटा
(C) स्थूल
(D) विशाल
7. अंधेरी रात में बिजली चले जाने पर अंधकार और भी गहरा हो जाता है।
(A) प्रकाश
(B) रोशनी
(C) उद्योत
(D) उजाला
8. लाखों की भीड़ में भी आप अपने श्वेत केशों के कारण पहचान लिये जाते हैं ।
(A) अश्वेत
(B) श्याम
(C) कृष्ण
(D) मलीन
9. विदेशों में सामान्यतः सामिष भोजन ही उपलब्ध होता है।
(A) निरामिष
(B) वैष्णव
(C) शाकाहारी
(D) मांसरहित
10. मकान बनाने में कुछ अधिक व्यय हो ही जाता है ।
(A) धनागम
(B) आमदनी
(C) धनोपार्जन
(D) आय
11. संयोग के क्षणों में प्रेमियों के लिए संसार सुखमय हो जाता है।
(A) विप्रलंभ
(B) विरह
(C) वियोग
(D) पार्थक्य
12. आपके रूक्ष स्वभाव के कारण ही लोग आपसे नाराज रहते हैं ।
(A) चिक्कण
(B) पिच्छल
(C) स्निग्ध
(D) सरस
13. इतना भारी बोझ उठाना मेरे लिए दुष्कर है ।
(A) सरल
(B) सुकर
(C) आसान
(D) सहज
14. भारतीय संस्कृति में त्याग को ऊँचा स्थान दिया गया है।
(A) पकड़
(B) बन्धन
(C) ग्रहण
(D) प्राप्ति
15. सज्जन व्यक्ति अपने व्यवहार से ही सबका मन जीत लेता है ।
(A) दुष्ट
(B) दुर्जन
(C) दुराचारी
(D) शरारती
16. कभी भी किसी को अपने से दुर्बल मत समझो ।
(A) सशक्त
(B) मोटा ताजा
(C) ताकतवर
(D) सबल
17. दूसरों की निंदा करना महापाप है।
(A) बड़ाई
(B) स्तुति
(C) चापलूसी
(D) प्रशंसा
18. आपसे मुझे ऐसी अपेक्षा नहीं थी।
(A) अपेक्षित
(B) दुपेक्षा
(C) उपेक्षा
(D) उपेक्षित
19. आज का अधिकतम तापमान क्या रहा ?
(A) न्यूनतम
(B) अल्पमत
(C) कम
(D) उतार-चढ़ाव
20. इस वर्ष देश में अनावृष्टि का खतरा है।
(A) सूखा
(B) अतिवृष्टि
(C) बाढ़
(D) बारिश
21. मैं आपका कृतज्ञ हूँ ।
(A) कृपालु
(B) अकृतज्ञ
(C) कृतघ्न
(D) अनुगृही
22. यह बूढ़ा कितना कृशकाय है ।
(A) स्थूलकाय
(B) कायर
(C) वीर
(D) कमजोर
23. बाजार में कृत्रिम वस्तुएँ बहुत मिलती हैं, सावधान रहें।
(A) असली
(B) नकली
(C) बनावटी
(D) प्राकृतिक
24. इस मामले में आप तटस्थ ही रहें, तो अच्छा है।
(A) तट
(B) निकृष्ट
(C) पक्षपाती
(D) स्पष्ट
25. कस्तूरबा गांधी बहुत सात्विक जीवन जीती थीं।
(A) साध्वी
(B) असाध्य
(C) तामसिक
(D) असात्विक
26. वह नौकर नमक हलाल है।
(A) स्वामिभक्त
(B) घमंडी
(C) नमक हराम
(D) अविश्वसनीय
27. भगवान का आविर्भाव लोक-कल्याण के लिए होता है ।
(A) प्रादुर्भाव
(B) तिरोभाव
(C) सद्भाव
(D) अन्तर्भाव
28. संत सांसारिक ऐश्वर्य पर आसक्त नहीं होते ।
(A) निष्काम
(B) अनुरक्त
(C) आरक्त
(D) विरत
29. जगत् के बाह्य रूप को देखकर मोहित न होइए ।
(A) बौद्धिक
(B) आंतरिक
(C) आत्मिक
(D) मानसिक
30. आजकल लोग अधिक वाचाल हो गये हैं ।
(A) शान्त
(B) मूक
(C) निष्क्रिय
(D) चालाक
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here