शुष्क सेल की संरचना और उसका कार्य लिखिए।

शुष्क सेल की संरचना और उसका कार्य लिखिए।

उत्तर ⇒ शुष्क सेल लक्लांची सेल का सुधरा हुआ रूप है। जिस धातु के एक छोटे बर्तन में कार्बन की छड़ ली जाती है जिसे MnO2 और चारकोल के चूरे से मलमल के कपड़े के द्वारा ढांप दिया जाता है। इसे जिस्त की डिब्बों के बीचो-बीच रखा जाता है। जिस्त ऋणाग्र का काम करता है और कार्बन की छड हनान का । इसमें विलायक के रूप में NH2Cl और ZnCl2 को डाला जाता है। MnO2 हाइड्रोजन गैस को बनने से रोकता है । जिस्त की डिब्बों को भली-भांति बंद कर दिया जाता है ताकि अंदर हवा न जा सके।

cell

क्रिया – सेल में निम्नलिखित क्रिया होती है –

Zn → Zn ++ + 2e 
NH 4Cl → NH 4 + Cl 
इलैक्ट्रॉन गति करते हैं और घोल में प्रविष्ट हो जाते हैं । (अमोनियम के आयन कार्बन को आकृष्ट करते हैं तथा. एनोड से इलेक्ट्रॉन को दूर करते हैं)
2NH4 + 2e → 2NH3 + H2O (एनोड पर)

इसमें जो हाइड्रोजन उत्पन्न होती है उसका MnO2 के द्वारा प्रयोग कर लिया जाता है।

H2 + MnO2 → Mn23 + H2O
जिंक आयन क्लोरीन से क्रिया करके ZnCl2 बनाते हैं।

Zn++ + 2CI → ZnCl2
इस सैल का e.m.f. 1.45 V होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *