सोशल मीडिया से आप क्या समझते हैं? सोशल मीडिया की विभिन्न श्रेणियों व प्रचलित सोशल वेबसाइट्स का विवरण दीजिए।

सोशल मीडिया से आप क्या समझते हैं? सोशल मीडिया की विभिन्न श्रेणियों व प्रचलित सोशल वेबसाइट्स का विवरण दीजिए।

                             अथवा
सोशल मीडिया की आवश्यकता और महत्त्व को स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर— सोशल मीडिया–लघूत्तरात्मक प्रश्न संख्या 8 का उत्तर देखें ।
प्रचलित सोशल नेटवर्क वेबसाइट—
(1) फेसबुक मार्क जुकेरबर्ग द्वारा स्थापित सर्वप्रथम हारवर्ड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बनाया गया था। आज यह सबसे अधिक प्रयोग में आने वाली सोशल नेटवर्क वेबसाइट है।
(2) माई स्पेस यह 2003 में प्रारम्भ हुआ। इसकी अनुकूलन सुविधा के कारण बहुत ही अधिक संख्या में उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करता है।
(3) ट्विटर माइक्रो ब्लोगिंग की सर्वाधिक प्रचलित वेबसाइट, जिसने बहुत ही कम समय में बहुत अधिक विकास कर लिया है।
(4) निंग यह स्वयं का सोशल नेटवर्क बनाने की वेबसाइट है। इसका स्वयं का समुदाय बनाने की क्षमता ने इसको बहुत प्रचलित कर दिया है।
विशिष्ट रुचि को उत्कृष्ट सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट—
(1) फिलक्स्टर–’बुरी फिल्में देखना बन्द करो’ की टेगलाइन के साथ फ्लिकस्टर फिल्मों की समीक्षा करने की वेबसाइट है।
(2) लास्ट डॉट एफ एम–इसके द्वारा सदस्य स्वयं की रुचि के अनुसार अनुकूलित रेडियो स्टेशन बना सकते हैं। अपने और अपने मित्रों द्वारा चुने गए संगीत को सुन सकते हैं।
(3) जांगा–यह एक सोशल ब्लॉगिंग वेबसाइट है जो कि सोशल नेटवर्क को संघटित करती है।
(4) ब्लोग्स–अपाचे रोलर, ब्लोगर, आईबीएम लोटस कनेक्शंस, वर्ड प्रेस आदि प्रसिद्ध ब्लॉग की वेबसाइट्स हैं।
(5) लिंक्ड इन–यह एक व्यापार उन्मुख सोशल नेटवर्क साइट है। इसके सदस्य अन्य लोगों को संयोजित होने के लिए आमंत्रित करते हैं। ‘मित्रों’ ‘स्थान पर इससे ‘सम्बद्ध’ होना होता है। व्यापार के लिए यह बहुत ही उपयोगी वेबसाइट है।
(6) मीडिया शेयरिंग–फ्लिपर, यू-ट्यूब, आईबीएम लोटस कनेक्शंस, पुटफाइल, मेटाकेफे, डेलीमोशन आदि ।
सोशल मीडिया तकनीक के क्षेत्र में शीर्ष को छू रहा है। हाल ही में किये गये अनुसन्धान बताते हैं कि सोशल मीडिया के द्वारा उच्च कोटि के लेख आदि सामग्री वेबसाइट के लिए उत्पन्न की जा सकती है। साथ ही Backlink Building को भी प्रोत्साहित और अधिक कुशल किया जा सकता है। सोशल मीडिया अपने ग्राहकों से सीधा सम्पर्क रखने के लिए भी उत्तम है।
वर्तमान में सोशल मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में काफी उपयोगी सिद्ध हो रहा है। ड्रामा एवं कला शिक्षा में इसकी भूमिका और भी बढ़ जाती है । सोशल मीडिया के विभिन्न घटकों; यथा— यू-ट्यूब, ब्लॉग, ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से विश्व के अन्य देशों की कला एवं संस्कृति से परिचित हो सकते हैं तथा उसे समझ सकते हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *