1986 की शिक्षा नीति के मुख्य बिन्दु बताइये ।
1986 की शिक्षा नीति के मुख्य बिन्दु बताइये ।
उत्तर—1986 की शिक्षा नीति के मुख्य बिन्दु–निम्नलिखित प्रकार हैं—
(1) पूरे देश में 10+2+3 शिक्षा संरचना लागू की जायेगी।
(2) प्राथमिक शिक्षा 14 वर्ष की आयु तक नि:शुल्क एवं अनिवार्य उपलब्ध कराई जायेगी ।
(3) प्राथमिक शिक्षा में अपव्यय पर रोक लगाई जायेगी ।
(4) स्त्री शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए स्त्री निरक्षरता उन्मूलन तथा व्यावसायिक व तकनीकी प्रशिक्षण पर बल दिया जायेगा ।
(5) अल्पसंख्यकों की शिक्षा पर गुणात्मक और सामाजिकता की दृष्टि से विशेष ध्यान दिया जायेगा।
(6) तकनीकी और प्रबन्ध शिक्षा संस्थाओं को अधिक सुविधाएँ प्रदान की जायेंगी।
(7) शिक्षा के द्वारा मूल्यों का विकास किया जायेगा।
(8) गणित व विज्ञान की शिक्षा के लिए आधुनिक तकनीकी उपकरणों की व्यवस्था की जायेगी।
(9) पुस्तकों की गुणवत्ता में सुधार, लेखन को प्रोत्साहन, पुस्तकालयों आदि की उचित व्यवस्था की जायेगी।
(10) खेलकूद व शारीरिक शिक्षा के विकास के लिए छात्रों को N.S.S. तथा N.C.C. में से एक में भाग लेना आवश्यक होगा। परीक्षा प्रणालियों में सुधार किया जायेगा।
(11) विकलांगों की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जायेंगे ।
(12) गति निर्धारक विद्यालय प्रतिभाशाली बच्चों के विकास के लिए खोले जायेंगे ।
(13) उच्च माध्यमिक स्तर पर व्यावसायिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जायेगा ।
(14) कार्यानुभव को प्रत्येक स्तर की शिक्षा पर अनिवार्य किया जायेगा।
(15) प्रौढ़ शिक्षा की उचित व्यवस्था की जायेगी ।
(16) ग्रामीण विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों का विकास किया जायेगा।
(17) शिक्षक का चयन योग्यता, वस्तुनिष्ठता तथा व्यावहारिकता के आधार पर किया जायेगा ।
(18) शिक्षा पर राष्ट्रीय आय का 6% व्यय किया जायेगा।
(19) शिक्षक प्रशिक्षण में सुधार किया जायेगा ।
(20) शैक्षिक अवसरों की समानता के लिए ठोस कदम उठाए जायेंगे ।
(21) शिक्षा व्यवस्था को प्रभावशाली बनाया जायेगा।
(22) उच्च शिक्षा का प्रसार एवं उन्नयन किया जायेगा।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here