JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 4 विषय : सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी विकास
JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 4 विषय : सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी विकास
Mock Test (for Practice) – 4
Subject : General Science, Environment & Technology Development
विषय : सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं तकनीकी विकास
(i). निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें
(i). “पिक्नमीटर” नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है ?
(a) ऊर्जा
(b) घनत्व
(c) उष्मा
(d) गति
(ii). बैरोमीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने से निम्न में से कौन-सी एक मौसमी दशा को इंगित करता है ?
(a) तूफानी मौसम
(b) प्रशान्त मौसम
(c) शीत एवं शुष्क मौसम
(d) उष्ण एवं उज्ज्वल मौसम
(iii). सामान्य वायुमंडलीय दाब होता है
(a) 760 सेमी. पारा स्तम्भ
(b) 1.013 × 104 डाइन सेमी 2
(c) 1.013 x 106 न्यूटन / मिटर
(d) 760 मिलीमीटर पारा स्तम्भ
(iv). ‘रमन प्रभाव’ किससे संबंधित है ?
(a) प्रकाश कणों से
(b) ध्वनि कणों से
(c) a और b दोनों
(d) कम्पित अणुओं के बिखराव से
(v). विश्व का सर्वाधिक विकसित जीव है
(a) मनुष्य
(b) बंदर
(c) a और b दोनों
(d) कोई भी नही
(vi). जीवाणुओं की कोशिका भित्ति वस्तुतः किसकी बनी होती है ?
(a) म्यूसिलेज
(b) सेल्युलोज
(c) प्रोटीन
(d) म्यूकोपेप्टाइड
(vii). अंतरावस्था की G1 अवस्था में होता है :
(a) RNA का सक्रिय संश्लेषण
(b) DNA का सक्रिय संश्लेषण
(c) प्रोटीन का सक्रिय संश्लेषण
(d) RNAव प्रोटीन का संश्लेषण
(viii). ‘थ्योरी ऑफ जम्पिंग जीन्स’ के प्रतिपादक हैं :
(a) आर्थर कोरेनबर्ग
(b) बीडल एंड टॉटम
(c) मार्टिन
(d) बारबरा मैकक्लिंटॉक
(ix). नार्वेस्टर क्या है ?
(a) सुनामी
(b) भूंकप
(c) चक्रवात
(d) इनमें में कोई नहीं
(x). झारखण्ड राज्य में किस फसल का दूसरा स्थान है ?
(a) जौ
(b) गेहूं
(c) मक्का
(d) चावल
(xi). फसल के कीड़ों के जैविक नियंत्रण हेतु कौन प्रभावी माने गये हैं ?
(a) बिच्छू
(b) मकड़ी
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(xii). बंजर भूमि तथा बिना उपयोग की भूमि का प्रतिशत भारत में कितना है ?
(a) 22%
(b) 24%
(c) 26%
(d) 30%
(xiii). झारखंड की खेती में किस फसल का सर्वोपरि स्थान है ?
(a) अगहनी फसल
(b) भदई फसल
(c) रबी फसल
(d) जायद फसल
(xiv). आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO,) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है :
(a) जापान
(b) भारत
(c) चीन
(d) इनमें से कोई नहीं
(xv). पेड़-पौधों एवं जंतुओं की सर्वाधिक जैव विविधता विशेषता हैः
(a) उष्ण कटिबंधीय आर्द्र वन की
(b) शीतोषण कटिबंधीय आद्र वन की
(c) उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन की
(d) इनमें से कोई नहीं
(xvi). ओजोन क्षरण की जानकारी सर्वप्रथम किस वर्ष प्राप्त हुई ?
(a) 1962
(b) 1965
(c) 1972
(d) 1960
(xvii). वन नीति के मुख्य लक्ष्य हैं :
(a) पारिस्थितिकीय संतुलन के संरक्षण और पुनर्स्थापन द्वारा पर्यावरण स्थायित्व को कायम रखना
(b) व्यापक वृक्षारोपण और सामाजिक वानिकी कार्यक्रमों के माध्यम से वन और वृक्षों के आच्छादन में वृद्धि
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(xviii). सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र किस राज्य में है?
(a) केरल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
(xix). RISAT-1 कक्षा में कब प्रक्षेपित किया गया ?
(a) 2001
(b) 2005
(c) 2007
(d) 2009
(xx). पहली प्रतीकात्मक शब्द संसाधन भाषा कौन-सी थी ?
(a) कोबोल
(b) फारट्रान
(c) सी
(d) लिस्प (LISP)
2. किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :
i) पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह चंद्रमा
ii) चंद्रग्रहण तथा सूर्यग्रहण
iii) मंगल ग्रह तथा अवन्तर ग्रह
3. निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें। :
a) चाल और वेग में क्या अंतर है? समरूप वेग, असमरूप वेग, औसत वेग तथा आपेक्षिक वेग से क्या समझते हैं?
b) दो शहरों के बीच चलने वाली एक रेलगाड़ी 100 किमी / घंटा की चाल से यात्रा प्रारंभ करती है तथा 120 किमी./घंटा की चाल से लौटती है, रेलगाड़ी की औसत चाल की गणना करें।
4. हार्मोन से क्या समझते हैं? पादप हार्मोन पौधों की वृद्धि को कैसे नियंत्रित करता है?
5. किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखें :
a) जन्तुओं का वर्गीकरण
b) शैवाल
c) कवक एवं लाइकेन
6. झारखण्ड राज्य के बागानी फसलों का ब्योरा देते हुए उनके उत्पादन का राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा करें।
7. मिट्टी में नाइट्रोजन यौगिकीकरण (Nitrogen fixation) करने वाले बैक्टीरिया का उल्लेख करते हुए उनके क्रियाकलापों की विस्तृत व्याख्या करें। 32
8. जैव-विविधता क्या है? जैव-विविधता के क्षरण के क्या कारण हैं? वर्तमान परिदृश्य में जैव-विविधता के महत्व को रेखांकित करें।
9. निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें
a) अम्ल वर्षा से क्या तात्पर्य है? अम्ल वर्षा की क्रिया विधि का वर्णन करें।
b) मृदा निम्नीकरण अथवा मरुस्थलीकरण से क्या समझते हैं? भारत में मृदा निम्नीकरण की क्या स्थिति है?
10. विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार नीति के उद्देश्य, महत्व एवं प्रमुख बिंदुओं की विवेचना करें ।
11. रिमोट सेन्सिंग क्या है ? भारत के सुदूर संवेदन उपग्रहों का विवरण देते हुए उनसे होने वाले लाभों का उल्लेख करें।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here