मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 5 विषय : सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी विकास

मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 5 विषय : सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी विकास

Mock Test (for Practice)-5
Subject : General Science, Environment & Technology Development
विषय : सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं तकनीकी विकास
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). निम्न में सदिश राशि ( vector quantity) है
(a) विद्युतधारा
(b) आयतन
(c) वेग
(d) चाल
(ii). एक वस्तु का भार अधिकतम होगा
(a) वायु में
(b) जल में
(c) हीलियम में
(d) निर्वात में
(iii). स्प्रेयर (Sprayer) में द्रव के ऊपर चढ़ने का कारण है :
(a) वाष्पीकरण
(b) केशिकत्व
(c) ऊपरी सिरे पर दाब निम्न हो जाता है
(d) इनमें से कोई नहीं
(iv). जीवाणुओं में कोशिका भित्ति के साथ ही जो एक अन्य परत पायी जाती है, वह किसकी बनी होती है?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) काइटिन
(d) म्यूसिलेज (श्लेष्मक)
(v). पौधे के जीवन में विविधीकरण दिखाई दिया :
(a) विकासवादी परिवर्तन की लंबी अवधि के कारण 
(b) अचानक उत्परिवर्तन के कारण
(c) अचानक पृथ्वी पर हलचल के कारण
(d) बीज फैलाव द्वारा
(vi). समसूत्री विभाजन (Mitosis) में गुणसूत्र बिंदु का विभाजन कहां होता है ?
(a) मध्यावस्था
(b) पूर्वावस्था
(c) पश्चावस्था
(d) अंत्यावस्था
(vii). झारखण्ड राज्य में वार्षिक वर्षा …….. होती है।
(a) 110 सेमी.
(b) 140 सेमी.
(c) 160 सेमी.
(d) 190 सेमी.
(viii). गुरुडोंगमार झील विश्व की उच्चतम झीलों में से एक है, यह भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) लद्दाख
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) राजस्थान
(d) सिक्किम
(ix) पौधों में उपस्थित गॉल्जी काय (golgi body) को क्या कहते हैं ?
(a) डिक्टिओसोम (Dictyosomes)
(b) बाह्यदलपुंज (Calyx)
(c) इनफ्लोरोसेंस (Inflorescence)
(d) कलिस्टोगैमस फूल ( Cleistogamous flower)
(x) सरल प्रोटीन के उदाहरण हैं :
(a) एल्स्यूमिन
(b) एल्स्यूमिनाएड
(c) ग्लोब्यूलिन
(d) उपरोक्त सभी
(xi) ………… पत्तियों में बनता है तथा फूलों को खिलने में मदद पहुंचाता है।
(a) फ्लोरिजन (Florigens)
(b) पर्णहरित (Chlorophyll)
(c) क्यूटिकल
(d) रंध्र (Stomata)
(xii). उत्परिवर्तनवाद सिद्धांत (Theory of Mutation) के जनक कौन हैं ?
(a) चार्ल्स डारविन
(b) डी लेमार्क
(c) ह्यूगो डी ब्रिज
(d) क्यूवियर
(xiii) ब्लैक होल से कौन सी किरणें निकलती हैं ?
(a) एल्फा किरणें
(b) एक्स किरणें
(c) पराबैंगनी किरणें
(d) गामा किरणों
(xiv) 28 फरवरी, 2021 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने किसके द्वारा ब्राजील के 637 किग्रा. वजन के अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (अमेजोनिया-I) सहित 19 उपग्रहों का प्रक्षेपण एक साथ किया ?
(a) PSLV C-51
(b) ‘सिन्थेटिक अपर्चर रडार’ (SAR)
(c) CMS-01
(d) R-H
(xv). पौधों तथा पशुओं का जैव समुदाय, जिसका एक विशेष वातावरण से संबंध होता है, कहलाता है
(a) बायोजियोग्राफी
(b) पोलियोबोटेनी
(c) पारिस्थितिकी तंत्र
(d) इकोफिजीओलॉजी
(xvi). नदियों का जल प्रदूषण की माप की जाती है ?
(a) ऑक्सीजन की घुली मात्रा से
(b) कार्बन की मात्रा से
(c) नाइट्रोजन की मात्रा से
(d) उपरोक्त सभी
(xvii). भारत में वर्ष 1956 में स्थापित पहले रिएक्टर का नाम क्या है ?
(a) साइरस
(b) कामिनी
(c) अप्सरा
(d) पूर्णिमा
(xviii). कौन-सा क्षेत्र ग्लोब के कार्बन सिंक के रूप में जाना जाता है ?
(a) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
(b) उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
(c) उष्ण कटिबंधीय पतझड़ वन
(d) उपरोक्त सभी
(xix). राष्ट्रीय साईबर सुरक्षा नीति की घोषणा कब की गयी?
(a) 5 जुलाई, 2009
(b) 2 जुलाई, 2013
(c) 21 जनवरी, 2011
(d) 2 जनवरी, 2013
(xx ). निम्नांकित में से किस कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए मई, 1997 में ब्लड बैंकों के लिए लाइसेंस अनिवार्य किया गया ?
(a) राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम
(b) राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम
(c) राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम
(d) राष्ट्रीय डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम
2. SI पद्धति में लम्बाई, द्रव्यमान, समय, विद्युतधारा, ताप, ज्योति तीव्रता, पदार्थ की मात्रा, समतल कोण के मात्रकों का नाम लिखें। प्रकाश वर्ष से क्या समझते हैं? प्रकाश वर्ष, पारसेक तथा खगोलीय मात्रकों का मान मीटर में व्यक्त करें।
3. अवश्रव्य तरंगें क्या हैं? प्रकृति में अवश्रव्य तरंगें उत्पन्न करने वाले स्रोतों का वर्णन करें।
4. कोशिका विभाजन कितने प्रकार के होते हैं? अर्द्धसूत्री विभाजन की विभिन्न अवस्थाओं का वर्णन करते हुए इसके महत्व को  बतायें।
5. निम्नांकित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखें :
a) मेण्डालियन वंशागति ( Mendallion Inheritance)
b) लिंग सहलग्नता ( Sex linked inheritance)
c) जीन नियमन (Gene Regulation)
6. बंजर भूमि होने के मुख्य कारकों के बारे में बतायें। झारखण्ड राज्य के बड़े भू-भाग पर स्थित बंजर भूमि को कृषि योग्य बनाने के उपायों की चर्चा करें।
7. झारखंड राज्य में किसानों के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर समीक्षात्मक टिप्पणी लिखें।
8. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2021 के प्रमुख बिंदुओं का उल्लेख करते हुए, इसमें भारत की स्थिति तथा उसके लिए दिये गये सुझावों की चर्चा करें।
9. निम्नांकित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखें :
i) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986
ii) जल ( संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण) अधिनियम
iii) वन संरक्षण अधिनियम, 1980
10. भौगोलिक सूचना प्रणाली क्या है? इसका उपयोग मौसम पूर्वानुमान तथा आपदा चेतावनी में कैसे किया जाता है ?
11. निम्नांकित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखें :
a) भारत का अंतरिक्ष निगम (Space Corporation of India)
b) नाभिकीय / परमाणु ऊर्जा (Nuclear / Atomic Energy )
c) वायु प्रदूषण ( Air Pollution )

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *