Bihar Board Class 9Th Mathematics chapter  15 प्रायिकता Solutions | Bseb class 9Th Chapter 15 प्रायिकता Notes

Bihar Board Class 9Th Mathematics chapter  15 प्रायिकता Solutions | Bseb class 9Th Chapter 15 प्रायिकता Notes

प्रश्न- एक क्रिकेट मैच में, एक महिला बल्लेबाज खेली गई 30 गेंदों 6 बार चौका मारती है। चौका न मारे जाने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए । 
उत्तर— हल : चूँकि क्रिकेट मैच में एक महिला बल्लेबाज 30 गेंदों में से 6 गेंदों पर चौका लगाती है ।
यानि, वह 24 बार चौका नहीं लगाती ।
∴ महिला बल्लेबाज द्वारा चौका न लगाने की प्रायिकता
चौका न लगने की संख्या / कुल गेंदों की संख्या = 24/30  अर्थात् 4/5
प्रश्न- 2 बच्चों वाले 1500 परिवारों का यादृच्छया चयन किया गया और निम्नलिखित आंकड़े लिख लिए गए हैं : 
परिवार में लड़कियों की संख्या        2      1       0
परिवारों की संख्या                      475  814  211
यदृच्छाया चुने गए उस परिवार की प्रायिकता ज्ञात कीजिए जिसमें
(i) दो लड़कियाँ हों             (ii) एक लड़की हो
(iii) कोई लड़की न हो ।
साथ ही, यह भी जाँच कीजिए कि इन प्रायिकताओं का योगफल 1 है या नहीं ?
उत्तर— हल : माना E0, E1 तथा E2 क्रमश: लड़की, एक लड़की तथा 2 लड़कियों की घटना है l
(i) ∴ P(E2) = एक परिवार में दो लड़कियाँ होने की प्रायिकता
= दो लड़कियों वाले परिवारों की संख्या / कुल परिवारों की संख्या = 475 / 1500 = 19/60
(ii) ∴ P(E1) = एक परिवार में एक लड़की होने की प्रायिकता
= एक लड़की वाले परिवारों की संख्या / कुल परिवारों की संख्या = 814/1500 = 407/750
(iii) ∴ P(E0) = बिना लड़की वाले परिवारों की प्रायिकता
= बिना लड़की वाले परिवारों की संख्या / कुल परिवारों की संख्या = 211 / 1500
∴ सभी प्रायिकताओं का योग = P(E0) + P(E1) + P(E2)
= 211/1500 + 407/750 + 19/60 = 211 + 814 + 475 / 1500 = 1500/1500 = 1
प्रश्न- तीन सिक्कों को एक साथ 200 बार उछाला गया है तथा इनमें विभिन्न परिणामों की बारंबारताएँ ये हैं: 
परिणाम 3 चित 2 चित 1 चित
कोई भी चित नहीं
बारम्बारता 23 72 77 28
यदि तीनों सिक्कों को पुनः एक साथ उछाला जाए, तो दो चित आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
उत्तर— हल : चूँकि 3 सिक्के एक साथ 200 बार उछाले जाते हैं, तो कुल सम्भावित परिणामों की संख्या = 200
2 चित आने की प्रायिकता = 2 चित आने की संख्या / कुल संख्या = 72/200 = 9/25
प्रश्न- सांख्यिकी के बारे में विद्यार्थियों का मत जानने के लिए 200 विद्यार्थियों का सर्वेक्षण किया गया। जिसमें 
 मत विद्यार्थियों की संख्या
पसन्द करते हैं
 135
पसन्द नहीं करते हैं  65
प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि यदृच्छया चुना गया विद्यार्थी (i) सांख्यिकी पसन्द करता है । (ii) सांख्यिकी पसन्द नहीं करता है ।
उत्तर— हल : कुल विद्यार्थियों की संख्या = 200
(i) P (विद्यार्थी सांख्यिकी को पसन्द करता है)
= सांख्यिकी की पसन्द करने वाले विद्यार्थियों की संख्या / कुल विद्यार्थियों की संख्या = 135/200 = 27/40
(ii) P (विद्यार्थी सांख्यिकी को पसन्द नहीं करता है)
= सांख्यिकी को न पसन्द करने वाले विद्यार्थियों की संख्या / कुल विद्यार्थी = 65/200 = 13/40
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *