बिहार डी.एल.एड. (गणित) शेयर और लाभांश (Shares and Dividends)
बिहार डी.एल.एड. (गणित) शेयर और लाभांश (Shares and Dividends)
अभ्यास प्रश्न
1. 96 रु. पर 8% स्टॉक से 750 रु. वार्षिक आय प्राप्त करने हेतु कितना धन निवेश करना होगा ?
(A) 7200 रु.
(B) 9000 रु.
(C) 10836 रु.
(D) 10940 रु.
2. 100 रु. के 12% स्टॉक से लागत पर 10% ब्याज की प्राप्ति होती है। इस स्टॉक का बाजारी मूल्य कितना है ?
(A) 112 रु.
(B) 120 रु.
(C) 110 रु.
(D) 83.33 रु.
3. 15 रु. वाले 80 शेयर 12.50 रु. की दर से खरीदने पर कितना लाभ होगा ?
(A) 190 रु.
(B) 170 रु.
(C) 200 रु.
(D) 210 रु.
4. टाटा स्टील कंपनी के 60 शेयर का नकद मूल्य क्या होगा जबकि 100 रु. का शेयर 500 रु. पर मिलता है तथा लाभांश 20% है ?
(A) 6000 रु.
(B) 500 रु.
(C) 30,000 रु.
(D) 7200 रु.
5. किसी कंपनी की स्टॉक पूँजी 3,00,000 रु. है । वह हर छमाही 4% लाभांश घोषित करती है। यदि किसी स्टॉकधारी के पास 10 रु. सममूल्य के 75 शेयर हैं, तो उसकी वार्षिक आय क्या होगी ?
(A) 90 रु.
(B) 80 रु.
(C) 120 रु.
(D) 60 रु.
6. मोहन 80 रु. वाले शेयर 100 रु. प्रति शेयर की दर से 3000 रु. में कुछ शेयर खरीदता है। यदि लाभांश 8% हो तो उसकी वार्षिक आयु क्या है ?
(A) 200 रु.
(B) 150 रु.
(C) 170 रु.
(D) 192 रु.
7. सुनील एक कंपनी के 50 शेयर खरीदता है, यह कंपनी 5% लाभांश देती है। यदि 10 रु. वाला शेयर 12.50 रु. में बिकता है, तो सुनील को उसकी लागत पर प्रति वर्ष कितने प्रतिशत आय होती है ?
(A) 4%
(B) 5%
(C) 7%
(D) 6%
8. एक व्यक्ति 15% के ऋणपत्र ( Debentures) पर, जिसका अंकित मूल्य 100 रु. है तथा 1500 रु. वार्षिक बाजार मूल्य 104 रु. है, आय चाहता है। यदि दलाली 1% हो, उसको कितना धन लगाना होगा ?
(A) 19642 रु..
(B) 10784 रु.
(C) 10504 रु.
(D) 15000 रु.
9. 16000 रु. के 14% लाभांश वाले शेयर 10% अवमूल्य पर बेचने से कितना धन मिलेगा, जबकि दलाली 1.5% हो ?
(A) 14300 रु.
(B) 14384 रु.
(C) 14184 रु.
(D) 15184 रु.
10. 96 रु. के 10% स्टॉक में लगे धन के बराबर, x रु. के 12% स्टॉक में धन लगाने पर बराबर आय हो, तो x का मान कितना है ?
(A) 120
(B) 115.20
(C) 125.40
(D) 80
11. 3रु. अवमूल्य ( discount ) पर 25 रु. अंकित मूल्य वाले कितने शेयर 1112.50 रु. में खरीदे जा सकते हैं जबकि दलाली 25 पैसे प्रति शेयर है ?
(A) 70
(B) 80
(C) 50
(D) 60
12. एक व्यक्ति 1000 रु. अंकित मूल्य वाले शेयर खरीदता है, शेयर पर लाभांश 5% है। यदि उसको 2% आयकर देने के बाद 1225 रु. की आमदनी होती है, तो उसने कितने शेयर खरीदे थे ?
(A) 30
(B) 20
(C) 28
(D) 25
13. 25 रुपए वाले 70 शेयर 20 रु. की दर से खरीदने के लिए कितनी राशि की आवश्यकता होगी जबकि प्रत्येक शेयर पर दलाली 10 पैसे देने पड़ते हैं ?
(A) 1400 रु.
(B) 1407 रु.
(C) 1410 रु.
(D) 1500 रु.
14. यदि 10 रु. वाले शेयर का बाजार भाव 16 रु. है, तो 1200 रु. में वह कितने शेयर खरीद सकता है ?
(A) 90
(B) 80
(C) 75
(D) 96
15. 10 रु. वाले शेयर का बाजार मूल्य 15 रु. है। गणेश ऐसे 100 शेयर खरीदता है। यदि कंपनी 8% लाभांश देती है, तो इन शेयर पर उसकी वार्षिक आय क्या होगी ?
(A) 90 रु.
(B) 60रु.
(C) 70 रु.
(D) 80 रु.
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here