बिहार डी.एल.एड. (मॉडल प्रैक्टिस सेट्स)

बिहार डी.एल.एड. (मॉडल प्रैक्टिस सेट्स)

मॉडल सेट – 01

1. भौतिक प्रक्रम से चट्टानों का टूटना कौन-सा प्रभाव कहलाता है ?
(A) अपरदन
(B) अपघर्षण
(C) ऑक्सीकरण
(D) अपक्षय
2. निम्नलिखित में से कौन-सा मरुभूमि में अपरदन का शक्तिशाली स्रोत है ?
(A) बहता हुआ पानी
(B) हिमानी
(C) हवा
(D) ओलावृष्टि
3. भारत की सूचना प्रौद्योगिकी राजधानी है-
(A) पुणे
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरु
(D) हैदराबाद
4. हम्पी के खण्डहर किस राज्य में है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) कर्नाटक में
(C) तमिलनाडु में
(D) ओडिशा में
5. ‘मालगुडी डेज’ के लेखक हैं-
(A) आर. के. नारायण
(B) के.आर. नारायणन
(C) आर. के. नारायणन
(D) आर. के. लक्ष्मण
6. शंभाजी के पश्चात् निम्नलिखित में से किसने मराठा राज्य की बागडोर संभाली ?
(A) राजाराम
(B) बालाजी विश्वनाथ
(C) गंगाबाई
(D) नानाजी देशमुख
7. लॉर्ड माउन्टबेटन विशेष अनुदेशों के साथ वायसराय के रूप में भारत आया-
(A) भारतीय उपमहाद्वीप को विभक्त करने के लिए
(B) भारत को संगठित रखने के लिए, यदि सम्भव हों
(C) जिन्ना की पाकिस्तान की मांग स्वीकार करने के लिए
(D) कांग्रेस को विभाजन स्वीकार करने हेतु मनाने के लिए
8. दिल्ली का सुल्तान, जो भारत में नहरों के सबसे बड़े नेटवर्क के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है, था-
(A) इल्तुतमिश
(B) ग्यासुद्दीन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलंक
(D) सिकन्दर लोदी
9. अंतिम मुगल सम्राट था-
(A) औरंगजेब
(B) मुहम्मदशाह रंगीला
(C) वाजिदअली शाह
(D) बहादुरशाह जफर
10. निम्नलिखित में से कौन-सी कृषि-विधा ईकोफ्रेंडली है ?
(A) ऑर्गेनिक फॉर्मिग
(B) शिफ्टिंग कल्टीवेशन
(C) ऐसी किस्मों की खेती जो अधिक उपज देती हों
(D) कांच के घरों में पादप उगाना
11. शासन की संघीय प्रणाली इस अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित की गई थी-
(A) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1919
(B) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935
(C) इण्डियन काउन्सिल्स ऐक्ट, 1909
(D) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1858
12. ‘विश्व विरासत दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 5 मई
(B) 5 जून
(C) 18 मई
(D) 18 अप्रैल
13. भारत में प्रधानमंत्री तब तक अपने पद पर रहता “है, जब तक उसे प्राप्त है-
(A) सशस्त्र बलों का समर्थन
(B) राज्यसभा का विश्वास
(C) लोकसभा का विश्वास
(D) जनता का समर्थन
14. ‘पीली क्रान्ति’ शब्द किसकी बड़ी मात्रा में उत्पादित वस्तु के संदर्भ में प्रयुक्त होता है ?
(A) सोना
(B) हल्दी
(C) खाद्य तेल
(D) दुग्ध उत्पाद
15. ‘ग्लिम्पसेज ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) महात्मा गांधी
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) पं. जवाहरलाल नेहरू
(D) मुल्कराज आनन्द
16. विरंजक चूर्ण के लिए कौन-सा असत्य है ?
(A) जल में अधिक विलय होता है
(B) हलके पीले रंग का चूर्ण है
(C) ऑक्सीकारक है
(D) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से क्लोरीन निष्कासित करता है
17. पारद- धातु मिश्रण-
(A) अति रंगीन मिश्र धातु होती है
(B) कार्बनयुक्त मिश्र धातु होती है
(C) पारदयुक्त मिश्र धातु होती है
(D) अपघर्षण के लिए अति प्रतिरोधक वाली मिश्र-धातु होती है
18. निम्नलिखित में से कौन एक कम्प्यूटर की भाषा नहीं है ?
(A) BASIC
(B) C++
(C) FAST
(D) FORTRAN
19. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का सूत्र है-
(A) CaSO4
(B) CaSO43H2O
(C) CaSO4. H2O
(D) CaSO4 1/2 H2O
20. प्रकाश विकिरणों की प्रकृति होती है- 
(A) तरंग के समान
(B) कण के समान
(C) तरंग एवं कण दोनों के समान 
(D) तरंग एवं कण, किसी के समान नहीं

मॉडल सेट – 02

1. पृथ्वी की ऊपरी परत पर खनिज, जल, गैस तथा ह्यूमस (Humus) के मिश्रण को कहते हैं-
(A) चट्टान
(B) खनिज
(C) मिट्टी
(D) पत्थर
2. स्वतंत्र भारत की सबसे पहली बहुउद्देशीय परियोजना है-
(A) भाखड़ा नांगल
(B) दामोदर
(C) हीराकुंड
(D) नागार्जुन सागर
3. भारत के राष्ट्रपति को पद से कौन हटा सकता है ?
(A) लोकसभा
(B) संसद
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री
4. भारत की जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर है ( 2011 के आंकड़ों के अनुसार ) –
(A) 12.2%
(B) 17.7%
(C) 11.5%
(D) 21%
5. मांडू की रानी रूपमती’ का सम्बन्ध किससे था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी से
(B) बाज बहादुर से
(C) महावत खान से
(D) जहाँगीर से
6. श्वेत-पत्र (White Paper) क्या है ?
(A) किसी देश की कागज के नोट की मुद्रा
(B) अखबारी कागज
(C) लिखने के लिए प्रयुक्त खाली कागज
(D) सरकार के द्वारा जारी दस्तावेज जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दों का विस्तृत विवरण हो
7. ‘नाटो (NATO) का मुख्यालय कहाँ है ? 
(A) ब्रुसेल्स
(B) लंदन
(C) न्यूयार्क
(D) पेरिस
8. भारत के संविधान में ” सांविधानिक उपचार का अधिकार” निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में दिया गया है ? 
(A) अनुच्छेद-30 में
(B) अनुच्छेद-31 में
(C) अनुच्छेद-32 में
(D) अनुच्छेद-35 में
9. निम्नलिखित में सम्राट अशोक की वह पत्नी कौन थी जिसने उसको प्रभावित किया था ?
(A) चंदालिका
(B) चारुलता
(C) गौतमी
(D) कारुवाकी
10. मत देने का अधिकार होता है-
(A) राजनीतिक अधिकार
(B) नागरिक अधिकार
(C) आर्थिक अधिकार
(D) कानूनी अधिकार
11. फ्रांस की क्रान्ति कब (किस वर्ष में ) शुरु हुई ?
(A) 1770 ई. में
(B) 1788 ई. में
(C) 1789 ई. में
(D) 1750 ई. में
12. ‘विलि-विलि’ (Willy-Willy) का तात्पर्य क्या है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया के पास का उष्ण-प्रदेशीय चक्रवात
(B) एक भूकम्प
(C) अति उच्च ज्वार
(D) भारत पास का उष्ण प्रदेशीय चक्रवात
13. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक्ट 1993 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन उसका चेयरमैन बन सकता है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय में कार्यरत् कोई भी न्यायाधीश
(B) उच्च न्यायालय में कार्यरत कोई भी न्यायाधीश
(C) भारत का केवल कोई अवकाश प्राप्त मुख्य न्यायाधीश
(D) केवल उच्च न्यायालय का कोई अवकाश प्राप्त मुख्य न्यायाधीश
14. अंग्रेजों की पटना फैक्ट्री का प्रधान, जॉब चार्नाक कब बना ?
(A) 1620 ई.
(B) 1664 ई.
(C) 1774 ई.
(D) 1632 ई.
15. कशेरूक रज्जु में से कितनी जोड़ियाँ तंत्रिका निकलती हैं ?
(A) 13
(B) 31
(C) 33
(D) 12
16. निषेचन की क्रिया कहाँ पर होती है ?
(A) गर्भाशय में
(B) अंडवाहिनी में
(C) अंडग्रंथि में
(D) योनिमार्ग में
17. निम्नलिखित में से कौन-सा हॉर्मोन है ?
(A) आर. एन. ए.
(B) इनवर्टेज
(C) इन्सुलिन
(D) ऐस्कार्बिक एसिड
18. हाइड्रोक्लोरिक एसिड काँच की बोतल में नहीं रखा जाता, क्योंकि यह अभिक्रिया करता है-
(A) दृश्य प्रकाश से
(B) काँच की सोडियम ऑक्साइड से
(C) काँच की अलुमिनियम ऑक्साइड से
(D) काँच की सिलीकॉन डाइऑक्साइड से
19. जस्ता से एक बरतन पर विद्युत-लेपन की विधि में-
(A) बरतन को ऋण ध्रुव बनाया जाता है
(B) शुद्ध जस्ता को धन ध्रुव बनाया जाता है
(C) बरतन को ऋण ध्रुव और शुद्ध जस्ता को धन ध्रुव बनाया जाता है
(D) बरतन को धन ध्रुव और जस्ता को ऋण ध्रुव बनाया जाता है

मॉडल सेट – 03

1. सन्तूर वादन से कौन सम्बन्धित हैं ?
(A) पंडित शिवकुमार शर्मा
(B) उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ
(C) हरि प्रसाद चौरसिया
(D) अमजद अली खाँ
2. ‘ रोवर्स कप’ का सम्बन्ध है – 
(A) टेनिस से
(B) वालीबॉल से
(C) फुटबॉल से
(D) बास्केटबॉल से
3. भारतीय संविधान है-
(A) बहुत ही कठोर
(B) कटोर
(C) लचीला
(D) अंशत: कठोर और अंशत: लचीला
4. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य पहले ‘नेफा’ (NEFA) के रूप में जाना जाता था ?
(A) नगालैण्ड
(B) मणिपुर
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) असम
5. ‘सती प्रथा’ पर रोक लगी थी-
(A) 1825 ई. में
(B) 1827 ई. में
(C) 1829 ई. में
(D) 1831 ई. में
6. ‘राष्ट्रीय आहार संस्थान’ कहाँ स्थित है ?
(A) चेन्नई में
(B) बेंगलुरु में
(C) नई दिल्ली में
(D) हैदराबाद में
7. बंगाल में स्थायी बंदोवस्त किस वर्ष आरम्भ किया गया ?
(A) 1769 ई. में
(B) 1791 ई. में
(C) 1793 ई. में
(D) 1799 ई. में
8. बांदीपुर प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?
(A) असम में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) कर्नाटक में
(D) राजस्थान में
9. किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के प्रावधानों को निरस्त किया, जो मूलभूत अधिकारों पर निदेशक सिद्धान्तों की प्रभुत्वता को मंजूर करते थे ?
(A) सज्जन सिंह केस
(B) गोलक नाथ केस
(C) केशवानंद भारती केस
(D) मिनर्वा मिल्स केस
10. ‘झूम’……… है।
(A) एक लोक नृत्य
(B) एक नदी घाटी का नाम
(C) एक जनजाति
(D) कृषि का एक तरीका
11. ‘गदर पार्टी’ का मुख्यालय कहाँ था ?
(A) मॉस्को
(B) बर्लिन
(C) सान फ्रांसिस्कों
(D) कराची
12. स्वतंत्रता, समानता तथा बंधुत्व शब्द निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है ?
(A) रूसी क्रांति से
(B) फ्रांसीसी क्रांति से
(C) ओलम्पिक खेलों से
(D) औद्योगिक क्रांति से
13. डोलड्रम क्या है ?
(A) व्यापारिक हवाएँ
(B) भूमध्य रेखा के आसपास अल्प दाब का क्षेत्र जहां बहुत कम हवाएं तथा समुद्र हैं
(C) बहुत अधिक आर्द्रता वाले क्षेत्र
(D) शांत समुद्रों वाले क्षेत्र
14. कौन-सा बैंक पहले ‘इम्पीरियल बैंक’ के नाम से जाना जाता था ?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) पंजाब नैशनल बैंक
(D) एक्जिम बैंक
15. प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती है ?
(A) अनुच्छेद-19
(B) अनुच्छेद-21
(C) अनुच्छेद-14
(D) अनुच्छेद-16
16. चूहा मारने का जहर किस रासायनिक पदार्थ से बनता है ?
(A) इथाइल ऐल्कोहल
(B) मिथाइल आइसोसायनेट
(C) पोटैशियम साइनाइड
(D) इथाइल आइसोसायनाइड
17. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं ?
(A) ताँबे के तार को गर्म करके
(B) तंतु (Fibre) को गर्म करके
(C) परमाणु को उत्तेजित करके
(D) अणुओं को दोलित करके
18. कीटभक्षी पौधा है-
(A) अमर बेल
(B) ड्रोसम
(C) गुलाब
(D) नागफनी
19. खाने का नमक (NaCl) किससे बनता है ?
(A) कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार से
(B) मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से
(C) कमज़ोर अम्ल और मजबूत क्षार से
(D) मजबूत अम्ल और कमजोर क्षार से
20. पौधों का कौन-सा भाग फूल बनने का उद्दीपन ग्रहण करता है ?
(A) तना (Stem)
(B) शाखा (Branches)
(C) पर्ण (Leaves)
(D) जड़ (Root)

मॉडल सेट – 04

1. रेगिस्तानों के बादल बरसते नहीं हैं-
(A) उच्च वायु वेग के कारण
(B) निम्न ताप के कारण
(C) अल्प वायु वेग के कारण
(D) निम्न आर्द्रता के कारण
2. ‘सारनाथ पिलर’……… की वास्तु का नमूना है।
(A) हड़प्पा कला
(B) मुगल कला
(C) मौर्य कला
(D) चोल कला
3. पश्चिम में गुजरात से उत्तर में दिल्ली तक फैली पर्वतमाला ……. कहलाती है।
(A) अरावली
(B) विन्ध्याचल
(C) सतुपड़ा
(D) कैमूर
4. लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष इसके द्वारा की गई-
(A) संविधान के 61वें संशोधन नियम द्वारा, 1989 ई. में
(B) संविधान के 65 वें संशोधन नियम द्वारा, 1990 ई. में
(C) संविधान के 66 वें संशोधन नियम द्वारा, 1990 ई. में
(D) संविधान के 68वें संशोधन नियम द्वारा, 1991 ई. में
5. ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ की प्रथम महिला अध्यक्षा थीं-
(A) अरुणा आसफ अली
(B) विजयलक्ष्मी पंडित
(C) सरोजिनी नायडू
(D) ऐनी बेसेण्ट
6. आर्य समाज के संस्थापक के रूप में परिचित व्यक्ति थे-
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) राजा राममोहन राय
(C) दयानंद सरस्वती
(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी
7. गुरुमुखी लिपि किसके द्वारा विकसित की गई थी ?
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु अंगद
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु नानक
8. मुद्रास्फीति सिद्धान्त: तब उत्पन्न होती है, जब –
(A) अनिवार्य वस्तुओं की कीमतें आय को पीछे छोड़ देती हैं।
(B) मुद्रा आपूर्ति, वास्तविक रूप से GDP की तुलना में उच्चतर दर से बढ़ती है।
(C) मुद्रा की विनिमय दर गिर जाती है।
(D) राजकोषीय घाटा भुगतान शेष घाटे से अधिक हो जाता है
9. मानव के दुःखों के अन्त के लिए ‘अष्टांगिक मार्ग’ पथ का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) वर्द्धमान महावीर
(B) गौतम बुद्ध
(C) आदि शंकराचार्य
(D) कबीर
10. विजयनगर साम्राज्य का हिन्दू राजवंश निम्नलिखित की पराजय से समाप्त हुआ-
(A) कृष्णदेव राय
(B) राम राय
(C) हरिहर राय
(D) बुक्का राय
11. ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ का मुख्यालय है-
(A) लंदन में
(B) जेनेवा में
(C) न्यूयॉर्क में
(D) पेरिस में
12. मैगिनॉट रेखा किन देशों के मध्य स्थित है ?
(A) नामीबिया और अंगोला
(B) यू. एस. ए. और कनाडा
(C) फ्रांस और जर्मनी
(D) जर्मनी और पोलैंड
13. ‘टाइफून’ नामक चक्रवात से निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र प्रभावित होता है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) पश्चिमी द्वीप समूह क्षेत्र
(C) चीन सागर
(D) उपर्युक्त सभी
14. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थायी पवनों का उदाहरण है ?
(A) मानसून
(B) व्यापारिक पवन
(C) घाटी एवं पर्वत समीर
(D) सागरीय एवं स्थल समीर
15. रणथम्भौर क्या है ?
(A) एक मुगल महल
(B) एक राजपूत दुर्ग
(C) खिलजियों की राजधानी
(D) बौद्धों की तीर्थयात्रा का केन्द्र
16. किसी तत्व का भार संख्या (Mass Number) 18 है। यदि इसमें 7 इलेक्ट्रॉन हों, तो प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की संख्या होगी-
(A) 7, 7
(B) 7, 14
(C) 7, 11
(D) 7, 18
17. “g” की इकाई है-
(A) मी./से.-2
(B) मी./से.
(C) मी2./सें.-1
(D) मी2./से.-2
18. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्मोन स्तन ग्रंथियों से दुग्ध का स्राव होने में भूमिका निभाता है?
(A) ऐड्रेनैलीन
(B) थायरॉक्सीन
(C) प्रोजेस्टेरोन
(D) ऑक्सीटोसिन
19. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त होने वाली गैस है –
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
20. मानव शरीर में सबसे प्रचुर तत्व है-
(A) कार्बन
(B) कैल्सियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन

मॉडल सेट – 05

1. किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता है ?
(A) काली मिट्टी (Black Soil) में
(B) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil) में
(C) लैटेराइट मिट्टी ( Leterite Soil) में
(D) लाल मिट्टी (Red Soil) में
2. किस फसल के लिए पानी की अधिकता | आवश्यक है, लेकिन जमाव नहीं ?
(A) धान
(B) जूट
(C) चाय
(D) मूंगफली
3. मौलिक कर्तव्यों को संविधान में सम्मिलित किया गया है, इसका प्रयोजन है-
(A) मौलिक अधिकारों के दुरुपयोग पर रोक
(B) मौलिक अधिकारों को और अधिक सार्थक बनाना
(C) विनाशक एवं असंवैधानिक गतिविधियों को नियंत्रित करना
(D) कार्यपालिका की बढ़ती शक्ति को नियंत्रण में रखना
4. राष्ट्रपति का अभिभाषण तैयार किया जाता है-
(A) राष्ट्रपति के विशेष सचिव द्वारा
(B) संसदीय मामलों के मंत्री द्वारा
(C) लोकसभा के स्पीकर तथा राज्यसभा के सभापति द्वारा संयुक्त रूप से
(D) प्रधानमंत्री और उसके मंत्रिमंडल द्वारा
5. टर्की की राजधानी है- 
(A) अंकारा 
(B) अम्मान
(C) तेहरान
(D) वेरूत
6. ‘India Divided’ के लेखक थे-
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) महात्मा गांधी
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
7. देश के स्टॉक एक्सचेंज को कौन नियमित रखता है ?
(A) BSE
(B) RBI
(C) ISE
(D) SEBI
8. ‘दचिग्राम अभयारण्य’ भारत के किस राज्य स्थित है ?
(A) जम्मू-कश्मीर में
(B) महाराष्ट्र में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) उत्तराखंड में
9. वियना (ऑस्ट्रिया) किस नदी के किनारे बसा है ?
(A) डेन्यूब
(B) टाइबर
(C) टेम्स
(D) हडसन
10. औद्योगिक विष विज्ञान अनुसंधान केन्द्र ‘कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून (उत्तराखंड) में
(B) लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में
(C) नागपुर (महाराष्ट्र) में
(D) मैसूर (कर्नाटक) में
11. संयुक्त राष्ट्र संघ का 193वां सदस्य है-
(A) स्विट्ज़रलैण्ड
(B) दक्षिणी सूडान
(C) स्वाजीलैण्ड
(D) ताइवान
12. टिहरी डैम किस नदी पर स्थित है ?
(A) अलकनन्दा
(B) भागीरथी
(C) यमुना
(D) मन्दाकिनी
13. उच्चतम  न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ?
(A) संसद के पास
(B) राष्ट्रपति के पास
(C) प्रधानमंत्री के पास
(D) विधि मंत्रालय के पास
14. भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है ? 
(A) भाग-2 में
(B) भाग -3 में
(C) भाग – 4 में
(D) भाग -5 में
15. ‘पोंगल’ पर्व किस माह में मनाया जाता है ?
(A) मार्च में
(B) सितम्बर में
(C) अक्टूबर में
(D) जनवरी में
16. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि थी –
(A) ब्राह्मी
(B) द्रविड़
(C) हड़प्पा
(D) भावचित्रात्मक
17. बिजली के एक एकक (1 kWh) से-
(A) 100 W का बल्ब 10 घंटे जलाया जा सकता है
(B) रेफ्रिजरेटर एक पूरे दिन चल सकता है
(C) टेलीविजन 6 घंटे चलाया जा सकता है
(D) उपयुक्त सभी कार्य अलग-अलग रूप में किए जा सकते हैं
18. खाद्यान्नों के भण्डारण के दौरान ऊष्मा के उत्पादन का कारण है-
(A) कीटों द्वारा ग्रसन
(B) वायुमण्डलीय दबाव में कमी
(C) आर्द्रता में कमी
(D) नमी की अधिकता और कवक वृद्धि
19. पृथ्वी की भूपर्पटी पर सर्वाधिक उपलब्ध तत्व है-
(A) सिलिकॉन
(B) ऑक्सीजन
(C) फॉस्फोरस
(D) सल्फर
20. प्रोड्यूसर गैस क्या है ?
(A) CO + N2
(B) CO + H2
(C) CH4
(D) CO2
21. कॉस्टिक सोडे का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) सोडियम नाइट्रेट

मॉडल सेट – 06

1. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर को निर्वासित किया गया-
(A) रंगन में
(B) पोर्ट ब्लेयर में
(C) काबुल में
(D) लंदन में
2. राइट्स’ (RITES) किसका संक्षेपण है?
(A) Rail India Technical and Economic Services
(B) Rail India Track Engineering Services
(C) Rail India Transport and Export Services
(D) Rail India Technical Employees Services
3. पेशवा बाजीराव प्रथम द्वारा इनमें से कौन-सा इलाका नहीं जीता गया था ?
(A) गुजरात
(B) बुन्देलखण्ड
(C) उड़ीसा
(D) मालवा
4. राज्य-अपहरण नीति (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स) की शुरुआत किसने की थी ?
(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स ने
(B) लॉर्ड डलहौजी ने
(C) लॉर्ड कर्जन ने
(D) लॉर्ड हार्डिंग ने
5. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बद्ध है ?
(A) सिनेमा से
(B) खेलकूद से
(C) चिकित्सा से
(D) साहित्य से
6. द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ पुस्तक के लेखक/लेखिका हैं-
(A) अरुंधति राय
(B) अमृता प्रीतम
(C) अनीता देसाई
(D) मेधा पाटेकर
7. घाना पक्षी अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) केरल में
(B) राजस्थान में
(C) असम में
(D) मणिपुर में
8. ‘विंग्स ऑफ फायर’ का लेखक कौन हैं ?-
(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(B) अरुंधति राय
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) राजीव गांधी
9. संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया गया था-
(A) महात्मा गांधी के द्वारा
(B) भगत सिंह के द्वारा
(C) डॉ. भीमराव अम्बेडकर के द्वारा
(D) जयप्रकाश नारायण के द्वारा
10. पृथ्वी की सतह से नीचे द्रवीभूत शैली क्या कहलाता है ?
(A) बैसाल्ट
(B) छत्रक शैल
(C) लावा
(D) शैलमूल (मैग्मा )
11. यामिनी कृष्णमूर्ति किस नृत्य की कुशल नृत्यांगना ?
(A) कुचिपुड़ी
(B) मोहनीअट्टम
(C) कत्थक
(D) ओडिसी
12. ‘नियाग्रा जल प्रपात’ है- 
(A) पू. के. में
(B) अफ्रीका में
(C) ऑस्ट्रेलिया में
(D) यू.एस.ए. में
13. यू. एस. संसद का निम्नलिखित में से कौन-सा नाम है ?
(A) डायट
(B) सीनेट
(C) कांग्रेस
(D) हाउस ऑफ कॉमन्स
14. हरित क्रांति का प्रारम्भ किस वर्ष किया गया ?
(A) 1965-66 में
(B) 1976-77 में
(C) 1967-68 में
(D) 1987-88 में
15. इंडियन इंडिपेन्डेंस बिल संसद में कब प्रस्तुत किया गया था ?
(A) अप्रैल 1947
(B) मई 1947
(C) जून 1947
(D) जुलाई 1947
16. निम्नलिखित में से किसका उच्चतम गलनांक है ?
(A) He
(B) NaCl
(C) NH3
(D) CHCl3
17. यदि एक लौह तार को कॉपर सल्फेट के घोल में रखा जाता है, तो –
(A) ताँबा अवक्षेपित होगा
(B) लौह अवक्षेपित होगा
(C) लौह एवं ताँबा दोनों ही अवक्षेपित होंगे
(D) कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी
18. जल स्नेहक कोलॉयडी को जाना जाता है-
(A) जल स्नेही के रूप में
(B) द्रव स्नेही के रूप में
(C) द्रव विरोधी के रूप में
(D) जल विरोधी के रूप
19. फफूंदी में संचित खाद्य पदार्थ है-
(A) श्वेतसार
(B) ग्लाइकोजन
(C) लिग्नीन
(D) ग्लाइकोजन एवं तेल की गोलिका
20. ‘काला विवर’ (Black Hole) नाम इसलिए दिया गया कि-
(A) यह अंतरिक्ष का वह भाग है जहाँ पदार्थ नहीं होता
(B) यह पूरी तरह कार्बन से निर्मित है
(C) इसका गुरुत्व इतना अधिक होता है कि यह प्रकाश तक को अंतरिक्ष प्रसारित होने से रोकता है।
(D) यह ऐसा तार है जो दृश्यमान विकिरण ‘उत्सर्जित नहीं करता

मॉडल सेट – 07

1. प्राचीनकाल में कलिंग का महान् शासक निम्नलिखित में से कौन था ?
(A) अजातशत्रु
(B) बिन्दुसार
(C) खारबेल
(D) मयुरासरमन
2. कनिष्क की राजधानी थी-
(A) अमरावती
(B) कन्नौज
(C) मथुरा
(D) पेशावर
3. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ?
(A) पुणे
(B) रायगढ़
(C) कारवाड़
(D) पुरंधर
4. ‘सामाजिक सुरक्षा व सामाजिक बीमा’ विषय शामिल है-
(A) समवर्ती सूची में
(B) अवशिष्ट शक्तियों में
(C) राज्य सूची में
(D) संघीय सूची में
5. ‘अवमूल्यन’ का तात्पर्य है-
(A) रुपए का सोने में संपरिवर्तन
(B) किसी विदेशी मुद्रा की तुलना में एक मुद्रा को महँगा करना
(C) विदेशी मुद्रा की तुलना में किसी मुद्रा के मूल्य में कमी
(D) किसी खास मूल्य की मुद्रा की समाप्ति
6. विश्वेश्वरैया नहर है-
(A) कावेरी नदी के बायीं ओर निकली नहर
(B) कावेरी नदी के दायीं ओर निकली नहर
(C) हेमावती नदी के बायीं ओर निकली नहर
(D) हेमावती नदी के दायीं ओर निकली नहर
7. गोकक जल-प्रपात किस जिले में है ?
(A) धारवाड़ जिले में
(B) बेलगांव जिले में
(C) रायचुर जिले में
(D) वीदर जिले में
8. निम्नांकित में से किस अंग्रेज गवर्नर जनरल ने 1911 ई. में भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की थी ?
(A) लॉर्ड लुइस माउंटबेटन
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) वारेन हेस्टिंग्स
9. ‘सी ऑफ ट्रॉक्विलिटी’ स्थित है-
(A) दक्षिण – पूर्व अफ्रीका में
(B) रूस के पश्चिमी तट पर
(C) चंद्रमा पर
(D) भारत के पश्चिमी तट पर
10. नैसर्गिक अधिकार सिद्धान्त का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था ?
(A) हॉब्स द्वारा
(B) लॉक द्वारा
(C) हीगल द्वारा
(D) रुसो द्वारा
11. कौन-सा दिन ‘यूनीसेफ दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 9 दिसम्बर
(B) 10 दिसम्बर
(C) 11 दिसम्बर
(D) 12 दिसम्बर
12. किस नदी को ‘चीन का दुःख’ कहा जाता है ? 
(A) यांग-तू-से को
(B) ह्वांग हो को 
(C) साल्वीन को
(D) आमुर को
13. सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) होता है, जब-
(A) सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच आता है
(B) पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच आती है
(C) चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है
(D) सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा एक सीध में नहीं होते हैं
14. इनमें से कौन अकार्बनिक यौगिक है ?
(A) ऐल्कोहॉल
(B) इस्टर
(C) अमोनिया
(D) मिथेन
15. अस्थि का एक मुख्य खनिज तत्व है-
(A) Ca
(B) Mg
(C) Fe
(D) S
16. निम्न में से किसके उत्सर्जन से किसी तत्व का परमाणु क्रमांक एक बढ़ता है ?
(A) β-कण 
(B) α-कण
(C) प्रोटॉन
(D) न्यूट्रॉन
17. टेलीविजन के पर्दे पर चित्र किसके बमवर्षण के कारण बनते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) एक्स-रे
(C) गामा-रे
(D) पराबैंगनी किरणें
18. प्रतिवर्ती क्रिया का संचालन केन्द्र कहाँ है ?
(A) मेरुदंड 
(B) तंत्रिकातंत्र
(C) अनुमस्तिष्क
(D) प्रमस्तिष्क

मॉडल सेट – 08

1. मानसून का कारण है-
(A) हवाओं का मौसमो रत्क्रमण
(B) पृथ्वी का परिक्रमण
(C) बादलों की गति
(D) तापमान में वृद्धि
2. सिखवाद (सिखिज्म) का प्रवर्तन कब हुआ ?
(A) 10वीं शताब्दी
(B) 15वीं शताब्दी
(C) 300 ईसा पूर्व में
(D) 14वीं शताब्दी
3. “द लैंड ऑफ गोल्ड” (स्वर्ण प्रदेश) के नाम से प्रसिद्ध अफ्रीकी राज्य था-
(A) अंगोला
(B) घाना
(C) जाम्बिया
(D) नाइजीरिया
4. ‘गीतांजलि’ पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया ?
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(B) सरोजिनी नायडू
(C) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(D) जवाहरलाल नेहरू
5. चीनी तीर्थयात्री ह्वेनसांग ने भारत का भ्रमण किया-
(A) अशोक के शासनकाल में
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में
(C) हर्षवर्धन के शासनकाल में
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में
6. सौरमंडल की खोज किसने की थी ?
(A) कॉपरनिकस 
(B) केपलर
(C) आर्यभट्ट
(D) न्यूटन
7. लोक लेखा समिति अपनी वार्षिक रिपोर्ट किसे पेश करती है ?
(A) राष्ट्रपति को
(B) संसद को
(C) राज्यसभा को
(D) लोकसभा अध्यक्ष को
8. भारत तथा चीन के बीच सीमा बनानेवाली रेखा है-
(A) रैडक्लिफ रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C) डूरंड रेखा
(D) स्ट्रेटफोर्ड रेखा
9. विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organisa tion) का पूर्व नाम क्या था ?
(A) UNCTAD
(B) GATT
(C) UNIDO
(D) OECD
10. अकबर के शासनकाल में केन्द्रीय मशीनरी द्वारा मान्यता प्राप्त मिलिट्री विभाग का प्रधान कौन था ?
(A) दीवान
(B) मीर बक्शी
(C) बक्शी
(D) मीर समन
11. ‘वन्दे मातरम्’ गीत की रचना निम्नलिखित में से किसने किया था ?
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(D) शरतचन्द्र चटर्जी
12. वर्ष 1857 में मेरठ में प्रथम सिपाही विद्रोह की आग किस दिन भड़की ?
(A) 10 मई 
(B) 18 जून
(C) 25 अगस्त
(D) 11 मई
13. पं. रविशंकर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस वाद्य वादन से रहा है ?
(A) सितार
(B) शहनाई
(C) तबला
(D) वायलिन
14. सतलज, चिनाव और रावी निम्न में से किसकी सहायक नदियाँ हैं ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा
(C) सिन्धु
(D) कावेरी
15. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 ई. को गिरफ्तार करके भेजा गया-
(A) कैम्प जेल
(B) हजारीबाग जेल
(C) भागलपुर जेल
(D) बाँकीपुर जेल
16. ‘क्रायोजेनिक्स’ एक विज्ञान है जो संबंधित है-
(A) उच्च तापमान से
(B) निम्न तापमान से
(C) परमाणु ऊर्जा से
(D) आण्विक विज्ञान से
17. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित है ?
(A) मैडम क्यूरी : परमाणु संरचना
(B) बोर : एक्स किरण
(C) आईन्सटीन : फोटो इलेक्ट्रिक प्रभावों
(D) लाइनस पॉलिंग : इलेक्ट्रॉन
18. प्रकाश का तरंग सिद्धांत प्रस्थापित किया गया था-
(A) न्यूटन के द्वारा
(B) हाइगेन्स के द्वारा
(C) प्लांक के द्वारा
(D) फैराडे के द्वारा
19. जब किसी पिंड पर कोई स्थिर बल का प्रयोग किया जाता है, तो यह एकसमान ………. से चलेगा। 
(A) गति
(B) वेग
(C) त्वरण
(D) संवेग
20. यौगिक जिनमें कार्बन- कार्बन द्विबन्ध होते कहलाते हैं- 
(A) ऐल्केन्स
(B) ऐल्कीन्स
(C) एसीटाईलीन
(D) ऐल्काइन्स

मॉडल सेट – 09

1. भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए ?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 40 वर्ष
2. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) राज्य का गवर्नर
(D) भारत के प्रधानमंत्री
3. निम्नलिखित में से गुप्त वंश का वह राजा कौन था जिसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका ?
(A) कुमारगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
4. भारत में सबसे अधिक किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है ?
(A) लैटेराइट मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) एलुविथल मिट्टी
(D) मर्सी मिट्टी
5. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ सूची में शामिल नहीं है ?
(A) रेलवे
(B) बैंकिंग
(C) सिक्का ढलाई
(D) मछली उद्योग
6. भारतीय संविधान में निर्देशात्मक नियमों का समावेश निम्न स्थापन के लिए किया गया है-
(A) सामाजिक लोकतंत्र
(B) गाँधीयन लोकतंत्र
(C) सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र
(D) राजनीतिक लोकतंत्र
7. स्थानों को जोड़ने वाली समवर्षा योग रेखाओं का नाम है-
(A) समताप रेखाएँ
(B) समलवण रेखाएँ
(C) समवर्षा रेखाएँ
(D) समशिखर रेखाएँ
8. 1929 में किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में ब्रिटिश शासन से पूर्ण स्वतंत्रता का प्रस्ताव पारित किया गया ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) मोतीलाल नेहरू
9. निम्न में से भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है ?
(A) प्रधानमंत्री की
(B) उपराष्ट्रपति की
(C) राज्यपाल की
(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त का
10. वेदों की संख्या है –
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
11. 1857 की क्रांति में निम्नलिखित में से किसे एक मित्र द्वारा धोखा मिला, ब्रिटिश द्वारा पकड़ा गया तथा मार दिया गया ?
(A) नाना साहिब
(B) कुँवर सिंह
(C) खान बहादुर खान
(D) तात्या टोपे
12. ‘जम्पबॉल’ शब्द निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) बेसबॉल से
(B) नेटबॉल से
(C) बास्केटबॉल से
(D) सॉफ्टबॉल से
13. सबसे बड़ा तेलशोधक कारखाना निम्नलिखित में से कहाँ है ?
(A) पोरबंदर में
(B) जामनगर में
(C) अहमदाबाद में
(D) सूरत में
14. अटलांटिक महासागर की गर्म जलधारा कौन-सी है ?
(A) गल्फ स्ट्रीम
(B) सुशीमा
(C) हम्बोल्ट
(D) लेब्राडोर
15. उत्तरी सागर को बाल्टिक सागर से मिलाती है-
(A) पनामा नहर
(B) कील नहर
(C) स्वेज नहर
(D) सू नहर
16. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है ?
(A) हाइड्रोजन सल्फाइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन
17. ‘एस्प्रीन’ का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) एसीटिक अम्ल
(B) ट्राइक्लोरो मिथेन
(C) एस्कॉर्बिक अम्ल
(D) एसीटाइल सैलीसिलिक अम्ल
18. सरीसृपों तथा पक्षियों को जोड़नेवाली कड़ी है-
(A) आर्कियोप्टेरिक्स
(B) नियोपाइलिना
(C) बैलेनोग्लोसस
(D) इनमें से कोई नहीं
19. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है-
(A) तिल्ली
(B) गुर्दा
(C) अग्न्याशय
(D) यकृत
20. आवर्त सारिणी के तीसरे आवर्त में तत्वों की संख्या-
(A) 8
(B) 18
(C) 32
(D) 2

मॉडल सेट – 10

1. ‘माले’ किसकी राजधानी है ?
(A) मंगोलिया की
(B) मोरक्को की
(C) मालदीव की
(D) मॉरीशस की
2. जापान ने द्वितीय विश्वयुद्ध में कब आत्मसमर्पण किया था ?
(A) 14 अगस्त, 1945 ई. को
(B) 8 अगस्त, 1945 ई. को
(C) 8 दिसंबर, 1941 ई. को
(D) 7 दिसंबर, 1911 ई. को
3. संयुक्त राज्य अमेरिका के किस जहाज ने जापान के हिरोशिमा पर अणुबम गिराया था ?
(A) विल्सन
(B) बॉक्सर
(C) फाइटर
(D) विक्टर
4. केन्द्रीय जल एवं विद्युत शोध केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(A) खड़गवासला में
(B) सिलेरू में
(C) जामनगर में
(D) श्रीसैलम में
5. राष्ट्रीय राजमार्ग प्रणाली की जिम्मेदारी है-
(A) राज्य सरकार पर
(B) केन्द्र सरकार पर
(C) राज्य एवं केन्द्र दोनों की
(D) पथ निर्माण निगम की
6. युद्ध की घोषणा या शान्ति का फैसला करने कानूनी रूप से सक्षम है-
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) मंत्रिपरिषद्
(D) प्रधानमंत्री
7. रुपए का सिक्का सबसे पहले किसने चलाया था ?
(A) शेरशाह
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) हुमायूँ
8. राजस्व सुधारों को सर्वप्रथम किसने चलाया ?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
9. “Beauty is truth, truth is beauty” किसने कहा ?
(A) शेक्सपीयर
(B) जॉन कीट्स
(C) जॉन मिल्टन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. अकबर का नवरत्न में से एक बीरबल किस अभियान के समय मारे गए ?
(A) गुजरात अभियान
(B) युसुफजाहियो का विद्रोह
(C) मिर्जाओं का विद्रोह
(D) उजबेग का विद्रोह
11. सविनय अवज्ञा आन्दोलन किया गया-
(A) ऐनी बेसेन्ट द्वारा होमरूल की घोषणा के बाद
(B) बंगाल के विभाजन के बाद
(C) दाण्डी मार्च के बाद
(D) कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वराज की घोषणा के बाद
12. निम्नलिखित को दिल्ली पर उनके शासन के तिथिक्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए-
1. रजिया
2. बलबन
3. इल्तुतमिश
4. नसीरुद्दीन
(A) 4, 1, 3, 2
(B) 1, 3, 4, 2
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 3, 1, 4, 2
13. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में समस्त ब्रिटिश संवैधानिक प्रयोगों में से सबसे अल्पकालिक सिद्ध हुआ ?
(A) गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1919
(B) द इण्डियन कौंसिल एक्ट, 1909
(C) पिट्स इण्डिया एक्ट 1784
(D) गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1935
14. 20 सितम्बर, 1932 को महात्मा गाँधी ने यरवदा जेल में आमरण अनशन प्रारम्भ किया-
(A) सत्याग्रहियों के ब्रिटिश दमन के विरुद्ध
(B) गाँधी- इर्विन समझौता भंग के विरुद्ध
(C) रैम्जे मैक्डोनाल्ड के साम्प्रदायिक अवॉर्ड के विरुद्ध
(D) कलकत्ता में साम्प्रदायिक दंगों के विरुद्ध
15. टुण्ड्रा प्रकार की जलवायु का दूसरा नाम क्या है ?
(A) आर्द्र न्यूनतापीय
(B) शुष्क मध्यतापीय
(C) आर्द्र मध्यतापीय
(D) ध्रुवीय जलवायु
16. तापक्रम की एस०आई० इकाई है –
(A) केल्विन
(B) सेल्सियस
(C) फारेनहाइट
(D) जूल
17. निम्न में से कौन-सा विटामिन E का एक अच्छा स्रोत है ?
(A) ताजी सब्जियाँ 
(B) घी
(C) मांस
(D) अंडे का पीला भाग
18. निःश्वसन के समय डायफ्राम हो जाता है-
(A) समतलाकार
(B) गुम्बदाकार
(C) अभिलम्बीय
(D) तिर्यक्
19. समावयव 7N14 में होते हैं-
(A) 7 इलेक्ट्रॉन
(B) 7 प्रोटॉन
(C) 7 न्यूट्रॉन
(D) इनमें से सभी
20. जलविश्लेषण पर स्टार्च देता है-
(A) CO2 एवं H2O
(B) फ्रुक्टोज
(C) सूक्रोज
(D) ग्लूकोज

मॉडल सेट-11

1. लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी-
(A) ययाति केशरी ने
(B) लालातेन्दु केशरी ने
(C) नरसिंह देव ने
(D) प्रतापरुद्र देव ने
2. निम्नलिखित राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश कौन है ?
(A) पल्लव वंश
(B) वेंगी चालुक्य वंश
(C) चोल वंश
(D) संगम वंश
3. उत्पाद शुल्क वह कर है जो लगाया जाता है-
(A) माल के आयात पर
(B) माल के निर्यात पर
(C) माल के उत्पादन पर
(D) माल की बिक्री पर
4. भारतीय सैन्य अकादमी स्थित है-
(A) देहरादून में
(B) माउंटआबू में
(C) हैदराबाद में
(D) ऊधमपुर में
5. सूर्य के परित: अपनी कक्षा में हैली धूमकेतु का पथ होता है-
(A) वृत्ताकार
(B) दीर्घवृत्तीय
(C) परवलीय
(D) अतिपरवलीय
6. असहयोग आंदोलन मुख्य रूप से वापस लिया गया था-
(A) नरमपथियों एवं गरमपंथियों के बीच के मतभेद के कारण
(B) मुस्लिम लीग द्वारा समर्थन वापस लिये जाने के कारण
(C) चौरी-चौरा कांड के कारण
(D) ब्रिटिश सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण
7. भारत में करेंसी नोटों का मुद्रण और आपूर्ति की जाती है-
(A) सिक्युरिटी प्रेस, नासिक द्वारा
(B) सिक्युरिटी प्रेस, मुंबई द्वारा
(C) सिक्युरिटी प्रेस, नोएडा द्वारा
(D) भारतीय रिजर्व बैंक, नई दिल्ली द्वारा
8. हिन्दुस्तानी गायन रूपों में सबसे पुराना रूप है-
(A) गजल
(B) ध्रुपद
(C) ठुमरी
(D) कजरी
9. निम्नलिखित में से कौन पहले एक क्रांतिकारी थे, जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) अगरकर
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) अरबिन्द घोष
10. ‘चिनूक’ (Chinook) किस देश में बहने वाली हवा है ?
(A) चीन में
(B) सं. रा. अमेरिका में
(C) फ्रांस में
(D) जापान में
11. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा है-
(A) विषुवत् रेखा
(B) 0° देशांतर रेखा
(C) 90° पूर्वी देशांतर रेखा
(D) 180° देशांतर रेखा
12. प्रसिद्ध वृन्दावन गार्डेन स्थित है-
(A) पिन्जौर में
(B) लखनऊ में
(C) मैसूर में
(D) कन्याकुमारी में
13. वाटर पोलो में एक पक्ष में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
(A) 11
(B) 9
(C) 7
(D) 3
14. केन्द्र सरकार के व्यय को नियंत्रित करने की शक्ति किसमें निहित है ?
(A) संसद में
(B) राष्ट्रपति में
(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक में
(D) केन्द्रीय वित्तमंत्री
15. मगधं जनपद का संस्थापक था-
(A) वृहद्रथ तथा जरासंध
(B) महापद्मनंद
(C) शिशुनाग
(D) कालाशोक
16. वहाबी आंदोलन के किस नेता को पटना के सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था ?
(A) विलायत अली
(B) अहमदुल्लाह
(C) सैयद अहमद बरेलवी
(D) इनायत हुसैन
17. दाद (रिंगवर्म) होने का कारण है-
(A) विषाणु
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) जीवाणु
18. किसे “कोशिका की आत्महत्या की थैली ” कहा जाता है ?
(A) राइबोसोम
(B) अंतर्द्रव्यी जालिका
(C) गॉल्जी काय
(D) लाइसोसो
19. अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति होती है-
(A) 40 Hz से कम
(B) 40 Hz से अधिक
(C) 20 Hz से कम
(D) 20 Hz से 20000 Hz के बीच
20. जन्तुओं में होने वाला ‘फुट एवं माउथ’ रोग किसके कारण उत्पन्न होता है ?
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) प्रोटोजोआ
(D) विषाणु
21. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणु से होता है ?
(A) सिफलिस
(B) मलेरिया
(C) चिकन पॉक्स (छोटी माता)
(D) टाइफाइड

मॉडल सेट – 12

1. एक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में किसी मुद्रा का मूल्य निर्धारित होता है-
(A) विश्व बैंक द्वारा
(B) संबद्ध देश द्वारा प्रदत्त माल / सेवाओं की माँग द्वारा
(C) संबद्ध देश की शासन की स्थिरता के द्वारा
(D) संबद्ध देश की आर्थिक संभावना – शक्ति के द्वारा
2. भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन – सा सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है ?
(A) लद्दाख (जम्मू-कश्मीर)
(B) बाड़मेर (राजस्थान )
(C) कच्छ (गुजरात)
(D) लखनऊ (उत्तर प्रदेश )
3. निम्नलिखित में से कौन कभी भी लोकसभा अध्यक्ष नहीं रहा है ?
(A) के. वी. के. सुन्दरम्
(B) जी. एस. ढिल्लो
(C) बलिराम भगत
(D) हुकूम सिंह
4. भारतीय संविधान के संबंध में निम्न में से कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) जंगल – समवर्ती सूची
(B) स्टॉक एक्सचेंज – समवर्ती सूची
(C) पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक – संघीय सूची
(D) लोक स्वास्थ्य – राज्य सूची
5. एक खगोलीय इकाई औसतन बराबर होती है-
(A) पृथ्वी और सूर्य की दूरी के
(B) पृथ्वी और चन्द्रमा की दूरी के
(C) बृहस्पति और सूर्य की दूरी के
(D) प्लूटो और सूर्य की दूरी के
6. आर्थिक सर्वे किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है ?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) सी.एस.ओ.
(D) भारतीय वाणिज्य मंत्रालय
7. नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट कहाँ स्थित है ?
(A) मुम्बई में
(B) कोलकाता में
(C) दिल्ली में
(D) पटियाला में
8. अहिल्या बाई रानी थी-
(A) ग्वालियर की
(B) मालवा की
(C) जयपुर की
(D) बीजापुर की
9. हिन्दू विधि पर एक पुस्तक ‘मिताक्षरा’ किसने लिखी ?
(A) नयचन्द्र
(B) अमोघवर्ष
(C) विज्ञानेश्वर
(D) कम्बन
10. किसके परिणामस्वरूप, पाँचवीं शताब्दी ईस्वी में गुप्त साम्राज्य का पतन हुआ ?
(A) चालुक्य छापों के
(B) ग्रीक आक्रमण के
(C) हूण आक्रमण के
(D) पल्लव छापों के
11. महावीर एवं बुद्ध दोनों ने किसके शासनकाल में उपदेश दिया ?
(A) अजातशत्रु के
(B) बिम्बिसार के
(C) नन्दिवर्धन के
(D) उदयिन के
12. ‘जहाँगीरी महल’ स्थित है-
(A) दिल्ली में
(B) फतेहपुर सीकरी में
(C) आगरा किला में
(D) सिकन्दरा में
13. दस डिग्री (C 10°) चैनल किस-किसके बीच स्थित है ?
(A) छोटा निकोबार एवं बड़ा निकोबार
(B) छोटा निकोबार एवं कार निकोबार
(C) छोटा अंडमान एवं कार निकोबार
(D) छोटा अंडमान एवं बड़ा अंडमान
14 लोकसभा लिए निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या है ?
(A) 250
(B) 40
(C) 543
(D) 550
15. ‘जन-गण-मन’ गान की रचना रबीन्द्रनाथ टैगोर ने की थी, जो जनवरी 1912 में सर्वप्रथम प्रकाशित हुआ । उसका शीर्षक क्या था ?
(A) भारत विधाता
(B) तत्व बोधिनी
(C) राष्ट्र जागृति
(D) देश गौरव बोध
16. अग्नि बुझाने के यंत्र में किसका इस्तेमाल किया जाता है ? ‘
(A) सोडियम बाइकार्बोनेट
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) पोटाश एलम
(D) पोटैशियम नाइट्रेट
17. कालाजार किस कारण होता है ?
(A) प्लाजमोडियम
(B) लीशमानिया
(C) ट्राइकोपाइथॉन
(D) टीनिया कैपिटिस
18. रक्त के थक्का को जमाने में क्या मदद करता है ?
(A) श्वेत रक्त कण
(B) प्लाज्मा
(C) रक्त प्लेटलेट्स
(D) लाल रक्त कण
19. पेप्सीन एंजाइम पाया जाता है-
(A) अग्नाशय में
(B) आंत में
(C) अमाशयिक रस में
(D) लार में
20. जरादृष्टि (Presbyopia) के उपचार में किस दर्पण का इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) उत्तल दर्पण
(B) बेलनाकर दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) बायोफोकल लेंस
21. ‘कोशिका का रसोई घर’ किसे कहा जाता है?
(A) ल्यूकोप्लास्ट
(B) क्लोरोप्लास्ट
(C) रिक्तिका
(D) क्रोमोप्लास्ट

मॉडल सेट – 13

1. ‘अभिनव भारत’ का आयोजन किसके द्वारा किया गया ?
(A) भाई परमानन्द
(B) खुदीराम बोस
(C) वीर सावरकर
(D) बटुकेश्वर दत्त
2. स्कन्द पुराण में गढ़वाल को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) केदारखण्ड
(B) कुर्मांचल
(C) जालंधर
(D) गढ़देश
3. ‘पोस्ट ऑफिस’ के लेखक हैं-
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(B) मुल्कराज आनंद
(C) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(D) विष्णु शर्मा
4. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना इस्तीफा किसे सौंपते हैं ?
(A) राष्ट्रपति को
(B) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को
(C) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(D) प्रधानमंत्री को
5. सातवीं अनुसूची में किस विषय का वर्णन है ?
(A) लोकसभा के अध्यक्ष के भत्ते और पेंशन
(B) भाषाओं का उल्लेख
(C) संघसूची, राज्यसूची एवं समवर्ती सूची का वर्णन
(D) पंचायती राज का उल्लेख
6. कांगो प्रजातांत्रिक गणतंत्र का प्रारम्भिक नाम क्या था ?
(A) घाना
(B) रोडेशिया
(C) तंजानिया
(D) जायरे
7. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 5 जून
(B) 15 जून
(C) 8 जून
(D) 4 अप्रैल
8. किस लोकसभा के चुनाव में सर्वप्रथम सभी चुनाव क्षेत्रों में EVM के द्वारा मतदान सम्पन्न हुआ ?
(A) 12वीं
(B) 13वीं
(C) 14वीं
(D) 15वीं
9. याचिका जैसे कि परमादेश, बन्दी – प्रत्यक्षीकरण (Mandamus, Habeas Corpus) जारी किए जाते हैं-
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) भारत के महान्यायवादी द्वारा
(C) उच्च न्यायालयों द्वारा
(D) मंत्रिमंडल द्वारा
10. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. सी. वी. रमन
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू
11. ‘गुलाबी नगर’ किसे कहते हैं ?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) दिल्ली
12. कनाडा की राजधानी कहाँ है ?
(A) कोपेनहेगन
(B) ओटावा 
(C) मेक्सिको सिटी
(D) डरबन
13. नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ? 
(A) मदर टेरेसा
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) बकिमचन्द्र चटर्जी
14. सिक्ख धर्म के संस्थापक कौन थे ?
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु नानक
(D) गुरु अर्जुन देव
15. 5 अक्टूबर को कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
(A) विश्व परिवेश दिवस
(B) विश्व शिक्षक दिवस
(C) वायु सेना दिवस
(D) विश्व डाक दिवस
16. जीव विज्ञान में, जीन क्या है ?
(A) क्षारक युग्मों की संख्या के रूप में मापा गया कुल डी.एन.ए.
(B) गुणसूत्र की संरचनात्मक इकाई जिसमें हिस्टोन के चारों ओर लिपटे डी.एन.ए. की एक लंबाई है
(C) फॉस्फेट समूह, क्षारक और शर्करा वाले डी. एन. ए. और आर. एन. ए. की उप इकाइयाँ
(D) डी.एन.ए. का एक विशिष्ट खण्ड जिसमें एक विशेष उत्पादन बनाने के निर्देश है
17. दाब के बढ़ने पर, किसी पदार्थ का क्वथनांक-
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) शून्य हो जाता है
(D) अपरिवर्तित रहता है
18. किसमें केन्द्रक झिल्ली नहीं होती ?
(A) स्लाइम मोल्ड
(B) मोनेरा
(C) कवक
(D) प्रोटिस्टा
19. मानव नेत्र के रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब कैसा होता है ? 
(A) असली और सीधा
(B) असली और उल्टा
(C) आभासी और उल्टा
(D) आभासी और सीधा
20. क्वाशियोरकॉर किसकी कमी से होता है ?
(A) खाद्य में विटामिन C
(B) खाद्य में प्रोटीन
(C) खाद्य में विटामिन A
(D) पेय जल में खनिज

मॉडल सेट – 14

1. भारतीयों के लिए महान ‘सिल्क मार्ग’ किसने आरंभ कराया था ?
(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) हर्ष
(D) फाह्यान
2. न्यायालय के ‘प्रारंभिक क्षेत्राधिकार’ से तात्पर्य है-
(A) मृत्युदंड देने का अधिकार
(B) विदेशों में होने वाले सामानों की सुनवाई की योग्यता
(C) पहली बार (सीधे ) मामले की सुनवाई की योग्यता
(D) सरकार को कानूनी मामलों पर सलाह देने की शक्तियाँ
3. ‘निर्णायक मत’ है-
(A) हारने वाले उम्मीदवार के पक्ष में दिया गया मत
(B) डाक द्वारा भेजा गय मत
(C) अयोग्य मत
(D) जब दोनों पक्ष सहबद्ध ( tied ) हॉ तब निर्णायक मत दिया जाता है।
4. आगा खान कप संबद्ध है-
(A) फुटबॉल से
(B) बैडमिंटन से
(C) कबड्डी से
(D) हॉकी से
5. भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य (रिजर्व) है-
(A) नागार्जुन
(B) मानस
(C) पेंच
(D) जिम कार्बेट
6. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई थी ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स द्वारा
(B) लॉर्ड रिपन द्वारा
(C) लॉर्ड कार्नवालिस द्वारा
(D) लॉर्ड विलियम बैटिक द्वारा
7. व्यावसायिक बैंक सामान्यतः ब्याज नहीं देती-
(A) बचत जमा खाते पर
(B) चालू जमा खाते पर
(C) सावधि जमा खाते पर
(D) आवर्ती जमा खाते पर
8. ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया था ?
(A) भगत सिंह
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) महात्मा गाँधी
9. मरियाना खाई (Mriana Trench) क्या है ?
(A) विश्व में सबसे बड़ी खाड़ी
(B) अमेरिका (U.S.A.) का एक शहर
(C) महासागर का सबसे गहरा भाग
(D) चन्द्रतल पर स्थित एक स्थान
10. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात ‘जोग’ किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) कर्नाटक में
(D) महाराष्ट्र में
11. सारगासो अवस्थित है-
(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर में
(B) दक्षिणी अटलांटिक महासागर में
(C) दक्षिणी प्रशांत महासागर में
(D) उत्तरी प्रशांत महासागर में
12. ‘डेल्टा’ का निर्माण होता है, जब नदी के मुहाने पर-
(A) नदी प्रवाह तेज होता है
(B) नदी प्रवाह निर्बल होता हैं।
(C) समुद्री ज्वार प्रबल होते हैं
(D) समुद्री ज्वार निर्बल होते हैं
13. ‘मध्य रात्रि का सूर्य’ एक परिघटना है-
(A) अंटार्कटिक वृत्त का
(B) सम्पूर्ण आर्कटिक वृत्त का
(C) आर्कटिक वृत्त के उत्तरी हिस्से का
(D) इनमें से कोई नहीं
14. यूनेस्को (UNESCO) द्वारा संस्थापित ‘विश्व नृत्य दिवस’ (वर्ल्ड डांस डे) कब मनाया जाता है ? 
(A) 2 जून
(B) 23 मई
(C) 6 मई
(D) 29 अप्रैल
15. कनिष्क की राजधानी कौन-सी थी ?
(A) पुरुषपुर 
(B) मथुरा
(C) तक्षशिला
(D) पाटलिपुत्र
16. स्कर्वी रोग किसकी कमी के कारण होता है ?
(A) विटामिन D
(B) विटामिन C
(C) विटामिन A
(D) विटामिन B
17. वायु प्रदूषण का सूचक कौन-सा है ?
(A) लाइकेन 
(B) नीला-हरा शैवाल
(C) फंजाई
(D) शैवाल
18. पेप्टिक अल्सर के लिए कौन जिम्मेदार है ?
(A) हेलिकोबैक्टर पाइलोरी
(B) एंटामोइबा हिस्टेलिटिका
(C) प्लाज्मोडियम
(D) ट्रिपैनोसोमा ब्रूसी

मॉडल सेट – 15

1. लोकसभा के अध्यक्ष को-
(A) सामान्य परिस्थितियों में मत देने का अधिकार है
(B) केवल “टाई ” पड़ने पर मत देने का अधिकार है
(C) सदन के अन्य सदस्यों की भाँति मत देने का अधिकार है
(D) सदन के सत्र में केवल एक बार मत देने का अधिकार है
2. ‘बच्चा मनुष्य का पिता होता है’, यह किसकी कृति है ?
(A) वि. शेक्सपीयर की
(B) वि. वर्ड्सवर्थ की
(C) चार्ल्स डिकीन्स की
(D) रबीन्द्रनाथ टैगोर की
3. ‘पुच्छल तारा’ किसकी परिक्रमा करता है ?
(A) चन्द्रमा की
(B) सूर्य की
(C) पृथ्वी की
(D) उपग्रह की
4. ‘आँसुओं का द्वार’ के नाम से जाना जाता है-
(A) स्कॉटलैंड
(B) क्यूबा
(C) बाब – ऊद-मंदब
(D) ल्हासा (तिब्बत)
5. बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है-
(A) एनीमोमीटर
(B) रेनगेज
(C) नेफोस्कोप
(D) हाइग्रोमीटर
6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समान न्याय एवं निःशुल्क वैधिक सहायता का प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद-30 में
(B) अनुच्छेद-39A में
(C) अनुच्छेद-25 में
(D) अनुच्छेद-33B में
7. सिंधु सभ्यता का वृहद् स्नानगृह किस स्थल पर पाया गया है ?
(A) मोहनजोदड़ो में
(B) हड़प्पा में
(C) लोथल में
(D) कालीबंगा में
8. भारत में विश्व का सबसे उच्च मेसोनरी बाँध निम्न में से कौन है ?
(A) भाखड़ा नांगल
(B) हीराकुड
(C) फरक्का
(D) नागार्जुन
9. चैतन्य महाप्रभु किस सम्प्रदाय से जुड़े थे ?
(A) श्री सम्प्रदाय से
(B) वास्करी सम्प्रदाय से
(C) गॉडीय सम्प्रदाय से
(D) नयनार सम्प्रदाय से
10. सूर्य की सबसे बाहरी सतह का नाम है-
(A) क्रोमोमंडल
(B) थार्मोमंडल
(C) कोरोना
(D) प्रकाशमंडल
11. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ?
(A) यूरेनस
(B) बुध
(C) मंगल
(D) नेप्च्यून
12. वर्साय की संधि ने समाप्त किया था-
(A) प्रथम विश्वयुद्ध
(B) द्वितीय विश्वयुद्ध
(C) रूस-जापान युद्ध
(D) फ्रांसीसी क्रांति
13. लोकटक झील किस प्रांत में स्थित है ? 
(A) सिक्किम में
(B) मणिपुर में
(C) त्रिपुरा में
(D) मिजोरम में
14. सातवाहन राज्य में गोदावरी तट पर एक बड़ा नगर …….. था ।
(A) प्रतिष्ठान 
(B) अरिक्कमेण्डु
(C) कोरक्कई
(D) मस्की
15. ‘थर्ड वर्ल्ड’ शब्द का उपयोग किनके संदर्भ में किया जाता है ?
(A) एशियाई देश
(B) तेल उत्पादक देश
(C) विकसित देश
(D) विकासशील देश
16. मियादी बुखार (Typhoid) में शरीर का मुख्य रूप से प्रभावित होने वाला अंग है-
(A) फेफड़ा
(B) तिल्ली
(C) लीवर (यकृत)
(D) आँत
17. मानव कोशिका में कितने क्रोमोसोम होते हैं ?
(A) 44
(B) 48
(C) 46
(D) 23
18. विभवान्तर मापा जाता है-
(A) ऐमीटर द्वारा
(B) वोल्टामीटर द्वारा
(C) वोल्टमीटर द्वारा
(D) गैल्वेनोमीटर द्वारा
19. जल जिसमें कैल्सियम अथवा मैग्नीशियम के घुलनशील लवण होते हैं, कहलाता है- 
(A) कठोर जल
(B) भारी जल
(C) लवणीय जल
(D) मृदु जल
20. रक्त का कौन-सा अवयव शरीर की मांसपेशियों में ऑक्सीजन एकत्रित करता है ?
(A) रक्त प्लाज्मा
(B) हीमोग्लोबिन
(C) मायोग्लोबिन
(D) मायोसिन
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *