क्लोनिंग (Cloning) क्या है ? वैज्ञानिक आधार पर क्लोनिंग के लाभ व हानियां लिखिये |
क्लोनिंग (Cloning) क्या है ? वैज्ञानिक आधार पर क्लोनिंग के लाभ व हानियां लिखिये |
( 43वीं BPSC / 2001 )
उत्तर – एकमात्र जनक (माता/पिता) से गैर-लैंगिक विधि द्वारा उत्पन्न जैविक रचना, ‘क्लोन’ बनाने की प्रक्रिया ‘क्लोनिंग’ कहलाती है। अर्थात, किसी जीव का शारीरिक एवं आनुवंशिक प्रतिरूप बनाना ही क्लोनिंग है।
नाभिकीय अंतरण विधि के अंतर्गत कोशिका के नाभिक को यांत्रिक रूप से निकाल लिया जाता है एवं इसे नाभिक रहित अंडाणु में प्रतिस्थापित कर दिया जाता है। फिर उन पर हल्की विद्युत तरंगों को प्रवाहित करके निषेचन प्रक्रिया को शुरू कराया जाता है, जिसके बाद कोशिका का तेजी से विभाजन प्रारंभ हो जाता है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत पूर्ण विकसित अंडाणु को गर्भ में आरोपित कर दिया जाता है । डी.एन.ए. क्लोनिंग, प्रजनन क्लोनिंग, भ्रूणीय क्लोनिंग आदि क्लोनिंग की अन्य विधियां हैं।
• क्लोनिंग के मुख्य लाभ
> भेड़ों एवं अन्य पालतू जानवरों की अच्छी नस्लों को क्लोन किया जा सकता है। विलुप्तप्राय पशु-पक्षियों एवं वनस्पतियों का क्लोन तैयार कर उन्हें नष्ट होने से बचाया जा सकता है।
> कृत्रिम प्रजनन की मौजूदा विधियां बहुत सफल नहीं हैं। क्लोनिंग से कृत्रिम प्रजनन को एक नई दिशा मिल सकती है।
> मनुष्य में 8 दोषयुक्त जीन्स होते हैं जो विभिन्न बीमारियों के कारक होते हैं। क्लोनिंग की उन्नत तकनीक मददगार साबित हो सकती है।
> क्लोनिंग से लीवर, हड्डी, किडनी आदि का निर्माण किया जा सकता है जो प्रत्यारोपित किए जाने वाले व्यक्ति के जैविक संरचना से मेल खाने वाला बनाया जा सकेगा। दिल के मरीजों को भी क्लोनिंग का फायदा मिल सकता है। इस प्रकार चिकित्सा क्षेत्र में भी इसके फायदे हैं।
• क्लोनिंग की मुख्य हानियां
> क्लोनिंग से एक ही तरह दिखने वाले कई लोग उत्पन्न किए जा सकते हैं। इससे अपराध बढ़ने की संभावना है।
> संतानोत्पत्ति में नर की भूमिका समाप्त होने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिस पितृ कोशिका से क्लोन मानव पैदा होगा, उसकी कोशिका की आयु पितृ-कोशिका के बराबर होगी, जबकि अभी वह नवजात होगा।
• क्लोनिंग
> एकमात्र जनक से गैर-लैंगिक विधि द्वारा उत्पन्न जैविक ‘क्लोन’ बनाने कि प्रक्रिया क्लोनिंग कहलाती है। अर्थात किसी जीव का शारीरिक एवं आनुवंशिक प्रतिरूप बनाना ही क्लोनिंग है ।
• लाभ
> पालतू जानवरों के अच्छी नस्ल की प्राप्ति।
> कृत्रिम प्रजनन का एक विकल्प।
> चिकित्सा के क्षेत्र में ।
• हानि
> एक ही तरह के कई लोग के उत्पन्न होने से अपराध बढ़ने की संभावना।
> संतानोत्पत्ति में नर की भूमिका की समाप्ति का खतरा आदि ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here