झारखण्ड का प्राचीन इतिहास प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड का प्राचीन इतिहास प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
> झारखण्ड का प्राचीन इतिहास
> स्व – मूल्यांकन
1. झारखण्ड क्षेत्र का प्रथम साहित्यिक उल्लेख कहाँ मिलता है ?
(a) महाभारत
(b) ऐतरेय ब्राह्मण
(c) वायुपुराण
(d) भागवतपुराण
2. महाभारत में झारखण्ड को किस नाम से जाना जाता था ?
(a) नागदेश
(b) गन्धर्व
(c) पुण्डरीक देश
(d) मत्स्य देश
3. निम्न में से किस यात्री ने अपने वृत्तान्तों में छोटानागपुर क्षेत्र का वर्णन किया है ?
(a) युवांन च्वांग
(b) अब्दुल लतीफ
(c) मुल्ला बहबहानी
(d) ये सभी
4. झारखण्ड में कौन-से स्थान पर प्रागैतिहासिक काल के हस्तकुठार औजार प्राप्त हुए हैं ?
(a) रांची
(b) पलामू
(C) हजारीबाग
(d) लोहरदगा
5. पुरातत्त्ववेत्ता बोरमैन ने झारखण्ड के किस क्षेत्र से नवपाषाणकालीन औजारों की खोज की है?
(a) सन्थाल परगना क्षेत्र
(b) छोटानागपुर क्षेत्र
(c) पलामू क्षेत्र
(d) कोलहान क्षेत्र
6. कौन-सी जनजाति ताँबा गलाकर उससे उपकरण बनाने की कला से परिचित थी ?
(a) असुर
(b) बिरहोर
(c) बिरजिया
(d) ये सभी
7. कौन-सी जनजाति कांस्य (झारखण्ड में) थी? युग की प्रेणता
(a) असुर
(b) बिरजिया
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
8. झारखण्ड राज्य में किस स्थान से ताँबे के औजार प्राप्त हुए ?
(a) नामकुम
(b) हाथीगारा
(c) डुगनी
(d) पलामू
9. ‘हरा अभ्रकीय-स्फटिक हस्तकुठार’ झारखण्ड की किस जगह से प्राप्त हुए हैं ?
(a) हजारीबाग
(b) बोकारो
(c) कोडरमा
(d) पाकुड़
10. स्फटिक के धारदार औजार किस नदी के किनारे प्राप्त होते हैं ?
(a) सोन नदी
(b) गोमई नदी
(c) काँची नदी
(d) स्वर्ण रेखा नदी
11. अथर्ववेद काल में झारखण्ड के व्यक्तियों को क्या कहा जाता था?
(a) ब्रतति
(b) अटाति
(c) ब्रात्य
(d) साम्रत्य
12. किस जनजाति का काम लोहा गलाकर उससे औजार तैयार करना था ?
(a) असुर
(b) बिरजिया
(c) हो
(d) बिरहोर
13. 23वें जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ का निर्वाण झारखण्ड के किस जिले में हुआ था ?
(a) कोडरमा
(b) छोटानागपुर
(c) पूर्वी सिंहभूम
(d) गिरिडीह
14. कहाँ के आरम्भिक निवासी जैन मतावलम्बी थे?
(a) गिरिडीह
(b) धनबाद
(c) सिंहभूम
(d) चाईबासा
15. किस जनजाति ने जैनियों को सिंहभूम से निकाला ?
(a) असुर
(b) हो
(c) सन्थाल
(d) बिरहोर
16. जैन ग्रन्थ आचारंग सूत्र के अनुसार, झारखण्ड के छोटानागपुर क्षेत्र सहित बंगाल क्षेत्र को क्या कहा जाता था ?
(a) सन्थाल क्षेत्र
(b) कुकुट क्षेत्र
(c) सरक क्षेत्र
(d) लाथ या राथ क्षेत्र
17. झारखण्ड का कौन-सा जिला बौद्ध धर्म का प्रमुख केन्द्र था?
(a) रांची
(b) धनबाद
(c) सिंह भूमि
(d) लोहरदगा
18. झारखण्ड के किस जिले सूर्यकुण्ड से बुद्ध की प्रस्तर मूर्ति मिली है ?
(a) धनबाद
(b) रांची
(c) हजारीबाग
(d) पलामू
19. मगध साम्राज्य का सर्वप्रथम वर्णन किस ग्रंथ/रचना में मिलता है ?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) अकबरनामा
(d) अष्टाध्यायी
20. चाणक्य ने अर्थशास्त्र में झारखण्ड को किस नाम से सम्बोधित किया है ?
(a) कोकरा
(b) कुकुट देश
(C) कोकाजोल
(d) पुण्ड्र
21. चन्द्रगुप्त मौर्य के समय झारखण्ड प्रदेश को क्या कहा जाता था ?
(a) आटवी
(b) कुकुट क्षेत्र
(c) कालिन्द देश
(d) पुण्ड्र प्रदेश
22. किस शासक के शिलालेख 13 में ‘आटवी’ की चर्चा है ?
(a) समुद्रगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(C) अशोक
(d) कुमारगुप्त
23. मौर्य सम्राट के 13वें शिलालेख में निम्न में से कौन-सी जनजाति का विवरण है ?
(a) बिरट्रोर
(b) कुरमाली
(c) आटविक
(d) मुण्डा
24. अशोक ने किसके नेतृत्व में धर्म प्रचारकों का एक दल ‘आटविक’ जनजातियों के बीच भेजा था ?
(a) रक्षित
(b) कुणाल
(c) संघमित्रा
(d) मोग्लीपुत तिस्स
25. झारखण्ड राज्य में गुप्त साम्राज्य का प्रारम्भ किसके शासनकाल से शुरू हुआ।?
(a) ह्वेनसाँग
(b) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं
26. छोटानागपुर खास के नाग वंश का संस्थापक था
(a) भीम कर्ण
(b) दुर्जनशाल
(c) प्रताप राय
(d) फणिमुकुट राय
27. किसने सुतियाम्बे की जगह चुटिया को अपनी राजधानी बनाया ?
(a) मेदिनी राय
(b) प्रताप राय
(C) भीम कर्ण
(d) दुर्जनशाल
28. छोटानागपुर खास के नाग वंश की प्रथम राजधानी थी
(a) चुटिया
(b) खोखरा
(c) सुतियाम्बे
(d) दोइसा
29. निम्न में से कौन-सा झारखण्ड के नागवंशी शासक नहीं है ?
(a) फणिमुकुट राय
(b) भीम कर्ण
(c) प्रताप राय
(d) भद्रक
30. किस राजा ने चुटिया के स्थान पर खोखरा को छोटानागपुर खास की राजधानी बनाया ?
(a) जय कर्ण
(b) हरि कर्ण
(c) यश कर्ण
(d) भीम कर्ण
31. गौड़ वंशी शासक शशांक ने अपनी राजधानी कहाँ स्थापित की थी ?
(a) पलामू
(b) रामगढ़
(c) सिंहभूम
(d) धनबाद
32. झारखण्ड के किस स्थान से पाल वंश के शासक महेन्द्रपाल का शिलालेख पाया गया है ?
(a) धनबाद
(b) हजारीबाग का ईटखोरी प्रखण्ड
(c) सिंहभूम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
33. झारखण्ड में सबसे पहले किसने राज्य निर्माण कार्य आरम्भ किया ?
(a) खरवारों ने
(b) उराँवों ने
(c) मुण्डाओं ने
(d) सन्थालों ने
34. सुतिया पाहन ने नवस्थापित राज्य का नाम क्या रखा था ?
(a) मानभूम
(b) खड़गडीह
(c) धालभूमगढ़
(d) सुतिया नागखण्ड
35. रक्सेल वंश का क्षेत्र था
(a) सन्थाल परगना
(b) छोटानागपुर
(c) पलामू
(d) गिरिडीह
36. झारखण्ड के हजारीबाग से प्राप्त दूधपानी शिलालेख में किस वंश का उल्लेख किया गया है ?
(a) पंचेत राज्य वंश
(b) खड़गडीला वंश
(c) मानभूम का मान वंश
(d) पलामू का चेरो वंश
37. निम्न में से कौन-सा/से राज्य आज हजारीबाग जिले में स्थित है / हैं, जिनकी चर्चा पूर्व मध्य काल में की गई है ?
1. रामगढ़
2. कुण्डा
3. खड़गडीहा
कूट
(a) केवल 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) ये सभी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here