बिहार डी.एल.एड. (गणित) सांख्यिकी (Statistics)
बिहार डी.एल.एड. (गणित) सांख्यिकी (Statistics)
अभ्यास प्रश्न
1. निम्नलिखित वितरण में बहुलक वर्ग क्या है ?
(A) 40-50
(B) 30-40
(C) 20-30
(D) 10-20
2. 3, 4, 7, 2, 7, 6, 7, 9 का बहुलक होगा-
(A) 2
(B) 3
(C) 7
(D) 9
3. सूत्र से बहुलक की गणना करने के लिए वर्गों की लंबाई होनी चाहिए-
(A) समान
(B) असनान
(C) काफी अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
4. 7 छात्रों का औसत भार 55 किलोग्राम है । इसमें 6 छात्रों के भार क्रमशः 52, 51, 55, 53, 56 और 54 किलोग्राम हैं । सानुवें छात्र का भार ज्ञात करें |
(A) 50 किग्रा.
(B) 57 किग्रा.
(C) 60 किग्रा.
(D) 70 किग्रा.
5. निम्न आँकड़ों का माध्य ज्ञात करें ।
(A) 6.37
(B) 5
(C) 5.47
(D) 3.27
6. निम्नलिखित बंटन का माध्य ज्ञात करें ।
(A) 26.24
(B) 22.24
(C) 34.36
(D) 28.64
7. निम्नलिखित बंटन का माध्यक निकालें ।
(A) 18.36
(B) 28.94
(C) 33.44
(D) 31.54
8. निम्नांकित आँकड़ों का माध्यक क्या होगा ?
(A) 38.6
(B) 23.4
(C) 28.5
(D) 18.5
9. यदि किसी आँकड़े की माध्यिका 12 एवं बहुलक 18 है, तो आँकड़े का माध्य ज्ञात करें !
(A) 9
(B) 18
(C) 8
(D) 12
10. किसी गेंदबाज द्वारा 10 क्रिकेट मैचों के लिए विकेटों की संख्याएँ 2,6, 4, 5, 0, 2, 1, 3, 2, 3 हैं। इन आँकड़ों का बहुलक ज्ञात करें ।
(A) 1
(B) 0
(C) 3
(D) 2
11. निम्नलिखित आँकड़ों का माध्य परिकलित कीजिए ।
(A) 60
(B) 62
(C) 47.5
(D) 14.5
12. दिए गए आँकड़े का माध्य ज्ञात करें ।
(A) 40.25
(B) 30.25
(C) 22.25
(D) 26.25
13. निम्नांकित वितरण के लिए माध्यिका वर्ग की बारंबारता बताएँ ।
(A) 22
(B) 7
(C) 5
(D) 12
14. निम्नांकित वितरण की माध्यिका बताएँ ।
(A) 6
(B) 3
(C) 5
(D) 8
15. निम्नांकित आँकड़ों का बहुलक ज्ञात करें ।
(A) 65.62
(B) 33.62
(C) 66.26
(D) 22.36
16. नीचे दिया हुआ बंटन एक कक्षा के 30 विद्यार्थियों के भार दर्शा रहा है । विद्यार्थियों का माध्यक भार ज्ञात कीजिए ।
(A) 62.58 किग्रा.
(B) 38.26 किग्रा.
(C) 50.27 किग्रा.
(D) 56.67 किग्रा.
17. नीचे दिए गए बंटन का माध्यक 28.5 है, तो x और के मान ज्ञात y कीजिए ।
(A) 8, 7
(B) 9, 7
(C) 6, 8
(D) 5, 7
18. नीचे दिया पाई- चार्ट एक परिवार द्वारा विभिन्न मदों में किए गए एक महीने के खर्च को दर्शाता है। उसका अध्ययन करके प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
किन तीन मदों के खचों में केन्द्रीय बिन्दु पद 108° का कोण बन जाता है ?
(A) ईंधन, कपड़े एवं अन्य
(B) ईंधन, शिक्षा एवं अन्य
(C) कपड़े, किराया एवं अन्य
(D) शिक्षा, किराया एवं अन्य
19. निम्नांकित पाई चार्ट में किसी परिवार के खर्च का ब्यौरा प्रदर्शित किया गया है । पाई चार्ट के आधार पर निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
भोजन पर कुल 4800 रु. का व्यय होता हो, तो सभी मदों पर कुल कितने रुपए व्यय होते हैं ?
(A) 15000 रु.
(B) 16000 रु.
(C) 17000 रु.
(D) 18000 रु.
20. यहाँ दिए वृत्त लेखाचित्र एक परिवार द्वारा वर्ष 1998 में विभिन्न मदों पर किए खर्च दर्शाया गया है, चित्र का अध्ययन करके प्रश्न के उत्तर दीजिए ।
यदि कुल खर्च 46,000 रु. था, तो वस्त्रों और आवास पर कुल कितना खर्च हुआ ?
(A) 11,500 रु.
(B) 1,150 रु.
(C) 10,000 रु.
(D) 15,000 रु.
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here