बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 08.06.2023

बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 08.06.2023

General English

1. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/phrase.
Look down upon
(A) Admire
(B) Regard with contempt
(C) investigate
(D) persuade
2. Pickout the Non finite Verb/Verbs in the sentence given below.
‘I saw the storm approaching.’
(A) Approaching
(B) I
(C) Saw
(D) Storm
3. A sentence has been given in Active Voice. Out of the four alternative given below, select the one which best expresses the same sentence in Passive Voice.
Let him complete the work.
(A) Let the work be completed by him.
(B) Let the work will be completed by him.
(C) Let the work is being completed by me.
(D) Let the work completed by me.
4. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
He said to me, “Do you like the book?” He asked ………… if I………. the book.
(A) him/likes
(B) you/liked
(C) he/likes
(D) me/liked
5. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
According to
(A) As stated by
(B) As directed of
(C) On the basis of
(D) As mentioned before
6. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
He won’t be slim if …….. stop eating so much junk food. 
(A) he would not
(B) he do not
(C) he does not
(D) he will not
7. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
Rita said, “I had a headache yesterday”. Rita told that ……… a headache the …….
(A) I had/coming day
(B) had/following day
(C) she had/next day
(D) she had/day before
8. Fill in the blanks with suitable option.
I will not invite Ravi to the study group discussion because he talks too much, ……… my friends do not like him.
(A) although
(B) furthermore
(C) however
(D) in spite of
9. Please go o there (…….) it is getting late.
(A) ?
(B) ;
(C) !
(D) .
10. Choose the Past Perfect Continuous Tense from of the sentence.
“The children played in the park. throughout the evening”.
(A) The children had been playing in the park throughout the evening.
(B) The children had played in the park throughout the evening.
(C) The children have been playing in the park throughout the evening.
(D) The children played in the park throughout the evening.
11. Fill up the blank with the correct option.
This news ……… not true.
(A) were
(B) has
(C) is
(D) have
12. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
If I were an astronaut, I ….. at the stars all the time.
(A) will have looked
(B) look
(C) would look
(D) will look
13. The ‘symbol is called-
(A) Question
(B) Inverted Comma
(C) Full stop
(D) Colon
14. Desktop computers are cheaper and more reliable than laptops; ……… , they last longer.
(A) furthermore
(B) alternatively
(C) however
(D) whereas
15. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
A nine day’s wonder
(A) A wise decision
(B) A short lived sensation
(C) A clear-cut idea
(D) Wonderful achievement
16. Complete the sentence using appropriate option.
Neither of the paintings ………… sold.
(A) have been
(B) were
(C) are
(D) was
17. Fill up the blank with the correct option.
A pair of scissors ………….. bought.
(A) have
(B) was
(C) were
(D) are
18. Fill up the blank with the correct option. .
The aeroplane is flying ………. the cloud.
(A) above
(B) at
(C) in
(D) on
19. Pickout the Non finite Verb/Verbs in the sentence given below.
The light is too weak to read by.
(A) Read
(B) Weak
(C) Light
(D) Too
20. Fill up the blank, with the correct option.
The plane is flying …….. the town.
(A) above
(B) over
(C) under
(D) up

गणित

21. यदि किसी त्रिभुज की एक भुजा बढ़ाई जाय तो बहिकोण अभिमुख अंतः कोणों के ……… के बराबर होता है।
(A) कम
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) बड़ा
(D) योग
22. एक वृत्त का व्यास जिसका क्षेत्रफल 24 सेमी. और 7 सेमी. त्रिज्या वाले दो वृत्तों के क्षेत्रफलों के योग के बराबर है, है-
(A) 31 सेमी.
(B) 62 सेमी.
(C) 50 सेमी.
(D) 25 सेमी.
23. किसी वस्तु का मूल्य 30% बढ़ाकर उसपर 10% तथा 10% का दो क्रमिक बट्टा दिया जाता है। अंतिम लाभ का प्रतिशत होगा-
(A) 4.3%
(B) 5.5%
(C) 5.3%
(D) 5%
24. प्रत्येक धनात्मक समपूर्णांक के लिए निम्नलिखित में कौन सत्य है, जबकि q एक पूर्णांक है ।
(A) यह 3q रूप का होता है ।
(B) यह 2q + 1 रूप का होता है ।
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) यह 2q रूप का होता है ।
25. यदि बिन्दु A (6, 1), B(8, 2), C(9, 4), D(P, 3) समांतर चतुर्भुज के शीर्ष उसी क्रम में हों, तो P का मान होगा-
(A) 7 या 11
(B) 5
(C) 6
(D) 8
26. एक बेलन की ऊँचाई जिसकी त्रिज्या 7 सेमी. है और कुल सतह क्षेत्र 968 सेमी.2 है-
(A) 17 सेमी.
(B) 15 सेमी.
(C) 19 सेमी.
(D) 21 सेमी.
27. यदि माध्य : माध्यिका = 9 : 8 तब माध्यिका : बहुलक ……..
(A) 9: 8
(B) 4:3
(C) 8:9
(D) 5 : 8
28. दो क्षेत्रों के आयतन का अनुपात 8 : 27 है। यदि r और R क्रमशः गोले की त्रिज्याएँ हैं, तो (R – r ) : r है –
(A) 4:9
(B) 1:2
(C) 1:3
(D) 2:3
29. sec4θ – sec2θ किसके बराबर होगा ?
(A) tan2θ + tan2θ
(B) tan4θ + tan2θ
(C) tan2θ – tan2θ
(D) tan4θ – tan2θ
30. संख्याएँ 3, 5, 7 तथा 9 की बारंबारता क्रमशः x−2, x + 2, x – 3 तथा x + 3 है यदि माध्य 6.5 हो, तो x का मान है-
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 6
31. बिन्दुएँ (3, 2) और (-3, 2) दोनों अवस्थित हैं-
(A) y-अक्ष पर
(B) x – अक्ष के दोनों ओर
(C) x-अक्ष पर
(D) x – अक्ष के एक ओर
32. यदि एक आयत की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 15 सेमी. और 10 सेमी. है, तो इसका क्षेत्रफल है-
(A) 100 सेमी.2
(B) 115 सेमी.2
(C) 150 सेमी.2
(D) 200 सेमी.2
 33. प्रथम 10 अभाज्य संख्याओं की माध्यिका है-
(A) 13
(B) 19
(C) 12
(D) 11
34. k के किस मान के लिए समीकरण युग्म x + 2y – 3 = 0 तथा 5x + ky + 7 = 0 का कोई हल नहीं हो ।
(A) 1
(B) 10
(C) -1
(D) 3
35. समीकरण 4x + 3y = a के लिये यदि x = 1 तथा y = 2 हो तो a का मान क्या होगा ?
(A) 3
(B) 10
(C) 4
(D) 7
36. cosec θ sec θ का मूल्यांकन कीजिये । 
(A) tan θ – cot θ
(B) cos θ + tan θ
(C) cot θ + tan θ
(D) cos θ – tan θ
37. दो क्रमिक सम संख्याओं का HCF क्या होगा ?
(A) 5
(B) 3
(C) 2
(D) 1
38. इनमें से किसका विस्तार अनंत है ?
(A) रेखा
(B) समतल
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
39. यदि बहुपद x3 + 4x2 – px + 8 ; (x – 2) से पूर्णतः विभाज्य हो तो p का मान होगा –
(A) 16
(B) 2
(C) 0
(D) 15
40. प्रथम 20 विषम प्राकृत संख्याओं का योग है-
(A) 210
(B) 400
(C) 100
(D) 420
41. A तथा B ने मिलकर एक व्यापार आरंभ किया ।
A ने 36000 रु. 8 माह के लिए लगाया जबकि B ने कुछ पूँजी 6 माह के लिए लगाया । अंत में कुछ B को कुल लाभ का 15/31 भाग मिला, तो B ने कुल कितना धन लगाया ?
(A) 42000रु.
(B) 39000रु.
(C) 45000रु.
(D) 35000 रु.
42. किसी आवृत्ति वितरण का माध्यिका निम्न की सहायता से ग्राफ से निकाला जा सकता है-
(A) तोरण
(B) आयत चित्र
(C) बारंबारता बहुभुज
(D) बारंबारता वक्र
43. संख्या 2, 2, 4, 5 तथा 12 के लिए निम्न में सही है-
(A) माध्य = माध्यक
(B) बहुलक = माध्यक
(C) माध्य < बहुलक
(D) माध्य> बहुलक
44. 21 छात्रों का माध्यभार 21 किग्रा. हो तथा उसमें से एक 21 किग्रा भार वाले छात्र को हटा दिया जाए तो उस छात्र को हटाने पर बने समूह का माध्यभार ज्ञात करें ।
(A) 19 किग्रा.
(B) 21 किग्रा.
(C) 22 किग्रा.
(D) 20 किग्रा.
45. (1 + tan θ + sec θ) ( 1 + cot θ – cosec θ) = ……….
(A) 0
(B) 1
(C) -1
(D) 2

विज्ञान

46. अगर हवा ध्वनि संरचना के विपरीत दिशा में बह रही हो तो ध्वनि का वेग-
(A) समान रहेगा
(B) बढ़ेगा
(C) घटेगा
(D) आकलन संभव नहीं
47. निम्नलिखित में से कौन-सा जल प्रदूषण का प्रमुख कारण है ?
(A) सिंचाई
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) स्नान करना
(D) औद्योगिक कचरा
48. निम्नलिखित में से कौन एकल- झिल्ली से घिरा हुआ है ?
(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) लाइसोसोम
(D) न्यूक्लियस
49. किस जीव का प्रयोग जैविक खाद के रूप में किया जाता है ?
(A) अजोला
(B) स्पाइरोगाइरा
(C) कैसिया (cassia)
(D) ई. कोली
50. दोहरा निषेचन विशिष्ट है-
(A) ब्रायोफाइट्स
(B) जिम्नोस्पर्म
(C) टेरिडोफाइट्स
(D) एंजियोस्पर्म
51. किसी तत्व की परमाणु संख्या होती है-
(A) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन की संख्या
(B) इलेक्ट्रॉन की संख्या
(C) प्रोटॉन की संख्या
(D) न्यूट्रॉन की संख्या
52. किसी वस्तु के लिए गुरुत्वीय त्वरण का मान स्वतंत्र होता है-
(A) वस्तु की ऊँचाई से
(B) वस्तु के अक्षांश से
(C) पृथ्वी की सतह से गहराई पर
(D) वस्तु के द्रव्यमान से
53. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) 2
54. एक हॉल का फर्श 8मी. लंबा तथा 6 मी. चौड़ा है । एक चींटी इसके एक कोने से विकर्णत: सम्मुख दूसरे कोने तक जाए तो चींटी का विस्थापन होगा-
(A) 24 मी.
(B) 28 मी.
(C) 10 मी.
(D) 14 मी.
55. मेंडेलीव के समय ज्ञात तत्वों की संख्या थी-
(A) 63
(B) 65
(C) 62
(D) 64
56. विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त होता है-
(A) प्लग कुंजी
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) ऐमीटर
57. पदार्थ की अवस्थाएँ हैं-
(A) मिट्टी, द्रव, गैस
(B) ठोस, द्रव, गैस
(C). मिट्टी, गैस, बर्फ
(D) ठोस, बर्फ, गैस
58. निम्नलिखित में से कौन F2 पीढ़ी में लक्षण रूपी एकसंकर संकरण का अनुपात है ?
(A) 3:1
(B) 1:3
(C) 1:2
(D) 2:2
59. कच्छ और खम्भात के खाड़ी में किस प्रकार की ऊर्जा के विकास की संभावनाएँ हैं ?
(A) ज्वारीय ऊर्जा
(B) कोयला
(C) सौर ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
60. एरेन्काइमा किसके द्वारा पौधों के लिए सहायक होता है ?
(A) पौधों को यांत्रिक शक्ति देना ।
(B) पौधों को लचीलापन देना ।
(C) प्रकाश संश्लेषण को बढ़ावा देना
(D) हाइड्रोफाइट्स में उत्प्लावन प्रदान करना
61. निम्नलिखित में कौन पारा का अयस्क है ?
(A) सिनेबार
(B) सोल्डर
(C) ब्रास
(D) अमलगम
62. सजीव में पाए जानेवाले जैव-प्रक्रम हैं-
(A) श्वसन
(B) इनमें से सभी
(C) पोषण
(D) जनन
63. विद्युत हीटर में तार की कुंडली किस तत्व की बनी होती है ?
(A) लोहा
(B) नाइक्रोम
(C) ताँबा
(D) प्लैटिनम
64. भार के विचार से जल में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन का अनुपात होता है-
(A) 2:1
(B) 1:2
(C) 1:1
(D) 1:8
65. पोषण जिसमें जीव शरीर के अंदर भोजन लेता है और एंजाइम का उपयोग करके पचाता है, उसे कहते हैं-
(A) मांसाहारी
(B) परजीविता
(C) मृतजीवी पौधे
(D) होलोजोइक

 सामाजिक अध्ययन

66. आज भारत में जलविद्युत शक्ति लगभग योगदान करती है । उत्पादित कुल बिजली का …….. % |
(A) 100
(B) 25
(C) 22
(D) 75
67. धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई ?
(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) जापान
(D) अमेरिका
68. दाचिग्राम जो जम्मू-काश्मीर में स्थित है, क्या है ?
(A) वन्यजीव अभयारण्य
(B) राष्ट्रीय उद्यान
(C) आरक्षित वन क्षेत्र
(D) पक्षी अभयारण्य
69. मतगणना का कार्य कौन करता है ?
(A) राज्यपाल
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) चुनाव आयोग
70. बाघ परियोजना की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1975
(B) 1972
(C) 1974
(D) 1973
71. रूस-जापान का युद्ध कब हुआ ?
(A) 1902
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) 1905
(D) 1907
72. ब्रिटेन में किस वर्ष सार्वजनिक वयस्क मताधिकार को मान्यता मिली ?
(A) 1906 में
(B) 1931 में
(C) 1911 में
(D) 1928 में
73. वह भूमि जो 5 से अधिक कृषि वर्षों के लिए बिना खेती के छोड़ दी जाती है, ……… के रूप में जानी जाती है ।
(A) चराई
(B) परती भूमि
(C) कृषि योग्य बंजर भूमि
(D) बंजर भूमि
74. रेशम के धागे का उत्पादन के लिए रेशम कीड़े के पालन के रूप में जाना जाता है-
(A) मधुमक्खी पालन
(B) जलीय कृषि
(C) रेशम उत्पादन
(D) मछली पालन
75. काली मिट्टी का दूसरा नाम क्या है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) बलुई मिट्टी
(C) रेगुर मिट्टी
(D) पर्वतीय मिट्टी
76. टाटा आयरन एवं स्टील कंपनी की स्थापना किसने की थी ?
(A) जमशेदजी टाटा
(B) धीरूभाई
(C) बिरला
(D) भीमाशाह
77. नेपाल की सबसे लंबी नदी कौन-सी है ?
(A) नारायणी
(B) घाघरा
(C) करनाली
(D) कोसी
78. बिरसा मुंडा ने ईसाई मिशनरियों पर कब हमला किया ?
(A) 25 दिसंबर, 1899
(B) 24 दिसंबर, 1889
(C) 8 जनवरी, 1900
(D) 25 दिसंबर, 1900
79. लोकतंत्र में शासन कौन करता है ?
(A) संभ्रांतवर्ग
(B) न्यायाधीश
(C) जनता
(D) प्रधानमंत्री
80. जूट उद्योग के सबसे अधिक कारखाने मिलते हैं-
(A) महानदी तट पर
(B) हुगली तट पर
(C) ब्रह्मपुत्र तट पर
(D) कोसी तट पर
81. भारत में कैबिनेट शब्द का प्रयोग पहली बार किस संविधान संशोधन में किया गया ?
(A) 44वां
(B) 31वां
(C) 46वां
(D) 42वां
82. भारत में नई आर्थिक नीति की घोषणा कब की गई ?
(A) 1991
(B) 1989
(C) 1993
(D) 1997
83. भारत में स्थित लोनार झील किस प्रकार का झील है ?
(A) गोखुर झील
(B) लेगून झील
(C) क्रेटर झील
(D) हिमानी झील
84. ग्यूसेप मैजिनी ने गुप्त भूमिगत की स्थापना की ‘यंग यूरोप’ नामक समाज में-
(A) वियना
(B) बर्न
(C) ब्रुसेल्स
(D) मार्सिले
85. रंगभेद की नीति के विरुद्ध आवाज उठानेवाले कौन थे ?
(A) जार्जे डब्ल्यू बुश
(B) जार्ज वाशिंगटन
(C) अब्राहम लिंकन
(D) मार्टिन लूथर किंग

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

86. एक श्रृंखला दी गई है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो श्रृंखला को पूरा करे ।
A, D, I, P, ?
(A) W
(B) Y
(C) U
(D) R
87. छ: विद्यार्थी एक कतार में बैठे हैं। P, E और I के बीच में बैठा है। E, N के बगल में बैठा है IN, Y के बगल में बैठा है, जो कि एकदम बायीं ओर है और J, I के बगल में बैठा है। बताएँ कि E के बगल में कौन बैठा है ?
(A) N और P
(B) Y और N
(C) J और P
(D) I और J
88. यदि दो संख्याओं का LCM और HCF बराबर हैं, तो संख्याएँ होनी चाहिए-
(A) भाज्य संख्या
(B) अभाज्य संख्याएँ
(C) समान
(D) सह – अभाज्य संख्याएँ
89. एक कक्षा में संजीव का स्थान ऊपर से 7वां और नीचे से 28वां है। कक्षा में कितने छात्र हैं ?
(A) 34
(B) 37
(C) 36
(D) 35
90. श्रृंखला 7, 10, 13, ………. में 20वां पद है।
(A) 64
(B) 66
(C) 56
(D) 59
91. दिये गये संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
2, 15, 41, 80, ?
(A) 130
(B) 124
(C) 134
(D) 132
92. नीचे दिए गये वेन आरेख में कौन-सा वेन आरेख नारी, माँ एवं डॉक्टर के बीच सम्बन्ध को दिखाता है ?
93. दिए गए प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर सही विकल्प को चुनें ।
456 : 15 : : 627 : ?
(A) 12
(B) 18
(C) 15
(D) 21
94. पैटर्न के लिए ध्यान से देखें और फिर चुनें कि कौन-सी संख्या जोड़ी आगे आती है।
42 40 38 35 33 31 28 — —
(A) 25 23
(B) 25 22
(C) 26 23
(D) 26 24
95. अंग्रेजी वर्णमाला में बायें छोर से 18वें अक्षर के बायीं ओर 10वां अक्षर कौन – सा होगा ?
(A) P
(B) Y
(C) A
(D) H

सामान्य हिन्दी

96. निम्न कौन-सा वाक्य शुद्ध है-
(A) भाई बहन जा रही हैं ।
(B) बहुसंख्यक मनुष्य यहाँ आए थे ?
(C) निरअपराधी को दंड नहीं मिलना चाहिए |
(D) सीता ने झूठ कही थी ।
97. रूपक अलंकार है- 
(A) माया दीपक नर पतंग |
(B) विमल वाणी ने वीणा ली ।
(C) सीता का मुख मानों चंद्रमा है ।
(D) काली घटा का घगंड घटा ।
98. इसमें से कौन – सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) यह पुस्तक आपको कहाँ मिली ?
(B) प्रधानमंत्री जनता के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं ।
(C) धीरे-धीरे ध्यान से चलो ।
(D) गया में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य है।
99. ‘पीतांबर’ शब्द का संधि विच्छेद है-
(A) पीतां + बर
(B) पी + तांबर
(C) पीतांब + र
(D) पीत + अम्बर
100. शब्द और अर्थ के बीच सम्बन्ध शब्द के लिए प्रयुक्त शब्द है-
(A) शक्ति
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) समास
(D) स्वर
101. शाल वृक्ष के पत्ते धीरे-धीरे लहरा रहे हैं।
उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित शब्द है-
(A) क्रिया विशेषण
(B) विशेषण
(C) कर्म
(D) संज्ञा
102. निम्नलिखित में से कौन आचार्य भरत मुनि के अनुसार काव्य-गुण होते हैं ?
(A) समता
(B) समाधि
(C) प्रसाद
(D) सभी
103. ‘लड़के गेंद खेल रहे हैं’ किस वाक्य का उदाहरण है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) मिश्र वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य
104. फुले हैं कुमुद फूली मालती सधन बन, फुलि रहे तारे मनो मोती अनगिन हैं । इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) श्लेष
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) विभावना
105. अलंकार के कितने भेद हैं ?
(A) 4
(B) 2
(C) 5
(D) 3
106. मुख्यार्थ और लक्ष्यार्थ की अपेक्षा अधिक सूक्ष्मता और रमणीयता किस अर्थ में रहती है ?
(A) लक्षणा
(B) छंद
(C) अभिधा
(D) व्यंग्य
107. रमा से रोया नहीं जाता । वाक्य में कौन-सा वाच्य है ?
(A) कर्मवाच्य
(B) कर्तृवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) इनमें से कोई नहीं
108. नदी कलकल करती हुई बहती चली जा रही थी। इस वाक्य में बहती चली जा रही थी में कौन पदबंध है ?
(A) क्रिया पदबंध
(B) क्रिया विशेषण पदबंध
(C) इनमें से कोई नहीं ।
(D) सर्वनाम पदबंध
109. ‘जूते चाटना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) जूता साफ करना
(B) स्वाभिमानी बनना
(C) चापलूसी करना
(D) जूता से मारना
110. वीभत्स रस का स्थायीभाव क्या है ?
(A) रौद्र रस
(B) विस्मय
(C) जुगुप्सा या घृणा
(D) भय
111. ‘चरण – कमल बंदौं हरिराई’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) यमक
(B) रूपक
(C) अतिश्योक्ति
(D) श्लेष
112. मगण में कितने लघु और गुरु वर्ण होते हैं ?
(A) sss
(B) sss
(C) |||
(D) |
113. क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों को खूब नाकों चने चबवाए । वाक्य में ‘नाको चने चबवाए’ का क्या अर्थ है ?
(A) मार देना
(B) भगाना
(C) बहुत चना खिलाना
(D) बहुत परेशान करना
114. कोमल नयनों से पत्थर बरसने लगे, रोज मिलने पर भी मन तरसने लगे। इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) यमक
(B) रूपक
(C) श्लेष
(D) विरोधाभास
115. किसी वर्णिक छंद के प्रत्येक चरण में जगण, तगण, जगण और रगण के क्रम में कुल 12 वर्ण होते हैं, उसे कौन – सा वर्णिक छंद कहते हैं ?
(A) वसन्त तिलका
(B) वंशस्थ
(C) मन्दाक्रान्ता
(D) मालिनी
116. समान वर्णों की आवृत्ति वाले अलंकार को क्या कहते हैं ?
(A) उपमा अलंकार
(B) अनुप्रास अलंकार
(C) उत्प्रेक्षा अलंकार
(D) रूपक अलंकार
117. ‘मोहन चाकू से सेब काट रहा है।’ वाक्य में ‘चाकू से’ किस कारक का उदाहरण है ?
(A) अपादान कारक
(B) करण कारक
(C) कर्म कारक
(D) संप्रदान कारक
118. मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। उसका धर्म है कि वह स्वयं जिए और दूसरों को भी जीने दे । वह अपने सुख-दुख के साथ दूसरों के सुख-दुख की ओर भी ध्यान दे। अपने स्वार्थ को छोड़कर दूसरों के हित की भी सोंचे। अपना स्वार्थ सिद्ध करना मानवता नहीं है। ‘परहित’ ही सच्ची मानवता है। यही सच्चा धर्म है । मनुष्य अपनी क्षमता या सामर्थ्य के अनुसार परहित कर सकता है। वह मन से, धन से या तन से अथवा तीनों से दूसरों की भलाई कर सकता है। दूसरों के प्रति सच्ची सहानुभूति रखना भी परहित है। किसी को संकट से बचाना, किसी को कुमार्ग से हटाना, किसी दुखी और निराश व्यक्ति को सांत्वना देना भी परहित के ही अंतर्गत आता है। भगवान राम ने ऋषि-मुनियों की तपस्या में बाधा डालने वाले राक्षसों का संहार किया। ईसा मसीह ने लोगों का उत्थान किया, सम्राट अशोक ने स्थान-स्थान पर कुएँ, तालाब आदि खुदवाकर जनता का उपकार किया ।
यहाँ मानवता का प्रमुख धर्म है-
(A) सभी को समान समझे
(B) वह स्वयं जिए और दूसरों को भी जीने दे
(C) किसी से घृणा न करे
(D) सदा नैतिक नियमों का पालन करे
119. जो समास विशेषण- विशेष्य और उपमेय – उपमान से मिलकर बनते हैं वह समास कहलाते हैं ।
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) अव्ययीभाव
120. ‘देव जो महान है’ यह किस समास का उदाहरण है ?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुब्रीहि
(D) अव्ययीभाव

व्याख्या सहित उत्तर

1. (B) Look down upon – किसी को घृणा की दृष्टि से देखना (Despise के अर्थ में) । विकल्प के अनुसार अर्थ है- Regard with Contempt.
2. (A) वाक्य में Non finite Verb है – Approaching I – Personal Pronoun, saw (see Past form) storm – Noun है।
3. (A)वाक्य Let से शुरू हुआ है। Passive में Verb form होगा – Let + be + V3। अत: Let him complete the work I Passive Voice – Let the work be completed by him.
4. (D) Direct speech का Reporting Verb Past Tense में है तथा कथन Simple Present Tense में है | Indirect में Simple Past आयेगा । ‘You’ reporting Verb के Object के अनुसार बदलेगा अत: Indirect में me / liked का प्रयोग होगा तथा Do के स्थान पर If का प्रयोग होगा ।
5. (A) According to – के अनुसार ।
विकल्प के अनुसार अर्थ है- As stated by.
6. (C) Conditional Sentence Main Clause Future Tense (won’t – will not) में है। इसलिए If clause ‘Present Tense’ में होगा । अत: ‘he does not’ का प्रयोग होगा ।
7. (D) Indirect speech ‘Yesterday’ ‘The day before’ में बदला जाता है। अतः Indirect Speech का सही विकल्प है- she had/day before.
8. (B) Furthermore का अर्थ है- के अतिरिक्त । कही गयी बातों में कुछ और जोड़ने के लिए Furthermore का प्रयोग होता है।
वाक्य के अर्थ के अनुसार, ‘Furthermore’ का प्रयोग होगा ।
9. (B) यहाँ semi-colon [; ] का प्रयोग होगा। अगर दो Independent Clauses के बीच कोई linking word (जैसे- and, but आदि) नहीं रहे तो उन दोनों Clauses को अलग करने के लिए semi- colon का प्रयोग किया जाता है।
जैसे- Please go there ; it is getting late.
10. (A) वाक्य ‘Simple Past’ form में है। अतः इसका Past Perfect Continuous Tense है – The children had been playing in the park throughout the evening.
11. (C) ‘News’ एक ‘Uncountable Noun’ है। इसलिए अर्थ के अनुसार ‘is’ का प्रयोग होगा ।
12. (C) वाक्य का If-Clause Simple Past में है। अतः Main Clause में ‘would look’ का प्रयोग होगा।
13. (D)
14. (A) वाक्य में Furthermore ( के अतिरिक्त) का प्रयोग होगा ।
15. (B) A nine day’s wonder – अल्पकालिक आश्चर्य । विकल्प के अनुसार अर्थ है – A short lived sensation.
16. (D) ‘Neither of ‘ के बाद Singular Verb आता है । इसलिए ‘was’ का प्रयोग होगा ।
17. (B) Scissors एक Plural Noun है, लेकिन उसके पहले ‘A pair of का प्रयोग हो, तो Verb Singular आता है। अत: ‘was’ का प्रयोग होगा । जैसे – These scissors were small.
18. (A)
19. (A) वाक्य में Read (To read ) एक Non-finite Verb है।
20. (B) Over का अर्थ है- के ऊपर (बिना स्पर्श के ) अर्थात् शहर के ऊपर ।
अत: Over का प्रयोग होगा ।
21. (D) किसी त्रिभुज के बर्हिकोणों का योग दो विपरीत अंतः कोणों के योग के बराबर होता है।
22. (C)
23. (C)
24. (D)
25. (A)
26. (B)
27. (B)
28. (B)
29. (B)
30. (A)
31. (D)
32. (C)
33. (C)
34. (B)
35. (B)
36. (C)
37. (C)
38. (C)
39. (A)
40. (B)
41. (C)
42. (A)
43. (D)
44. (B)
45. (D)
46. (C) हवा यदि ध्वनि संचरण के विपरीत दिशा में बह रही हो तो ध्वनि का वेग घटेगा, क्योंकि ध्वनि के संचरण के लिए किसी-न-किसी माध्यम की आवश्यकता होती है।
47. (D) जल प्रदूषण का प्रमुख कारण औद्योगिक कचरा है, जो चमड़ा, लुगदी व कागज, वस्त्र तथा रसायन उद्योगों द्वारा निकले अपशिष्टों को नदियों में प्रवाहित कर देने से होता है।
48. (C) लाइसोसोम एकल – झिल्ली से घिरा हुआ एक कोशिकांग है। इसे ‘आत्महत्या की थैली’ भी कहा जाता है। कोशिकीय चयापचय में व्यवधान कारण जब कोशिका क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो लाइसोसोम फट जाते हैं एवं इसमें मौजूद एंजाइम अपनी हो कोशिका को पाचित कर देते हैं। इसके परिणामस्वरूप कोशिका की मृत्यु हो जाती है। अतः इसका मुख्य कार्य अंतः कोशिकीय पदार्थों तथा अंगकों के टूटे-फूटे भागों को पाचित कर कोशिका को साफ करना है।
क्लोरोप्लास्ट, माइटोकॉन्ड्रिया तथा न्यूक्लियस दोहरी झिल्ली से घिरी होती है।
49. (A) अजोला पानी पर तैरने वाला एक फर्न है। इसका प्रयोग जैविक खाद्य व पशु आहार के रूप में किया जाता है। एक तरफ यह जहाँ धान की उपज बढ़ाती है तो दूसरी तरफ यह पशुओं के लिए एक पोषक तत्व है जिसमें लगभग 25 से 30 प्रतिशत प्रोटीन पाया जाता है।
50. (D) दोहरा निषेचन की विशिष्ट लक्षण एंजियोस्पर्म में होती है, जिसके परिणामस्वरूप दो संरचनाएँ युग्मनज और भ्रूणपोष बनते हैं । इन पुष्पी पादपों के बीजों का विकास अंडाशय के अंदर होता है, जो बाद में फल बन जाता है।
51. (C) किसी तत्व की परमाणु संख्या प्रोटॉन की संख्या होती है। अर्थात् परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की कुल संख्या को परमाणु संख्या कहते हैं । परमाणु संख्या को Z द्वारा सूचित किया जाता है।
52. (D) किसी वस्तु के लिए गुरुत्वीय त्वरण (g) का मान उसके द्रव्यमान से स्वतंत्र होता है। यानि का मान वस्तु के द्रव्यमान (m) पर निर्भर नहीं करता है। g का मान गुरुत्वाकर्षण नियतांक G, पृथ्वी के द्रव्यमान (M) तथा पृथ्वी की त्रिज्या ‘R’ पर निर्भर करता है।
53. (D) प्रकाश के परावर्तन के 2 नियम हैं-
(i) आपतित किरण, परावर्तित किरण तथा आपतन बिंदु पर खींचा गया अभिलंब तीनों एक ही समतल में होते हैं।
(ii) आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर होता है।
54. (C)
55. (A) रूसी रसायनज्ञ मेंडेलीव के समय ज्ञात कुल तत्वों की संख्या 63 थी । उस समय अक्रिय गैसों का आविष्कार नहीं हो पाया था । उन्होंने बहुत सारे अज्ञात तत्वों के लिए अपने आवर्त सारणी में रिक्त स्थान छोड़ दिए थे । मेंडेलीव ने तत्वों को उनके परमाणु द्रव्यमान के आरोही क्रम में व्यवस्थित करते हुए समान गुणधर्म वाले तत्वों को समान वर्ग में रखा ।
56. (C) विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवांतर मापने के लिए वोल्टमीटर नामक यंत्र प्रयुक्त होता है, जबकि विद्युत परिपथ की धारा मापने के लिए ऐमीटर नामक यंत्र प्रयुक्त होता है।
57. (B) ठोस, द्रव तथा गैस तीनों पदार्थ की अवस्थाएँ हैं ।
58. (A)
59. (A) भारत के गुजरात में स्थित कच्छ और खम्भात की खाड़ी में ज्वारीय ऊर्जा के विकास की संभावनाएँ हैं । ज्वारीय ऊर्जा नवीकरणीय ऊर्जा है जो समुद्री ज्वार और धाराओं के प्राकृतिक उत्थान और पतन से प्राप्त होती है। समुद्री ज्वार का उपयोग करके बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। देश में ज्वारीय ऊर्जा क्षमता लगभग 8000 मेगावाट है।
60. (D) एरेन्काइमा पैरेनकाइमा के बीच पायी जाने वाली | पादप का एक स्थायी ऊतक है, जो पौधे को हाइड्रोफाइट्स में उत्प्लावन करने के लिए सहायक होता है। यानि एरेन्काइमा जल में पाए जानेवाले पौधों को तैरने के लिए सहायक होता है।
61. (A) पारा (Hg) का अयस्क सिनेबार है । पारा एक संक्रमण धातु है, जिसका परमाणु संख्या 80 है।
62. (B) सजीव में पाए जानेवाले वे सभी प्रक्रम जो सम्मिलित रूप से अनुरक्षण (Maintenance) का कार्य करते हैं, जैव-प्रक्रम (Life Processes) कहलाते । अतः पोषण, श्वसन, जनन आदि एक जैव प्रक्रम है।
63. (B) विद्युत हीटर में तार की कुंडली नाइक्रोम की बनी होती है, क्योंकि इसकी प्रतिरोधकता बहुत अधिक होती है और साथ ही इसका गलनांक भी अत्यधिक उच्च होता है। कुंडली में जब प्रबल धारा प्रवाहित होती है, तब यह गर्म होकर ऊष्मा उत्पन्न करती है।
64. (D) भार के विचार से जल (H2O) में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन का अनुपात 1: 8 होता है।
65. (D) होलोजोइक पोषण में एक जीव अंतर्ग्रहण की प्रक्रिया द्वारा जटिल कार्बनिक खाद्य पदार्थों को अपने शरीर में भोजन के रूप में लेते हैं और एंजाइम की मदद से ग्रहण किये गए भोजन को पचाता है और फिर जीव के शरीर की कोशिकाओं में अवशोषित हो जाता है।
66. (C) भारत में कुल उत्पादित बिजली का लगभग 22% बिजली जलविद्युत शक्ति द्वारा पूरा की जाती है। जबकि लगभग 60% बिजली का उत्पादन कोयले से होता है।
67. (D) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना सर्वप्रथम अमेरिका में हुई थी। भारत भी एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, जहाँ राज्य का अपना कोई धर्म नहीं है और प्रत्येक नागरिक को अपनी इच्छानुसार किसी भी धर्म को मानने तथा उसका प्रचार करने की पूरी स्वतंत्रता है।
68. (B) दाचिग्राम (दाचिगाम) एक राष्ट्रीय उद्यान है, जो जम्मू-कश्मीर में स्थित है। इसे 1981 राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। यह एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है जहाँ कश्मीरी बारहसिंगा है पाया जाता है।
69. (D) मतगणना का कार्य चुनाव आयोग द्वारा सम्पन्न होता है। चुनाव आयोग एक स्वायत्त संवैधानिक निकाय है जो भारत में लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव से संबंधित सभी कार्य को संचालित करते हैं।
70. (D) बाघ परियोजना (प्रोजेक्ट टाइगर) की शुरुआत 1973 में हुई, जिसका उद्देश्य देश में बाघों की आबादी में वृद्धि करना था ।
71. (C) रूस-जापान का युद्ध 1905 में हुआ। इस युद्ध में जापान विजयी हुई थी जिसके फलस्वरूप जापान ने मंचूरिया तथा कोरिया पर अधिकार कर लिया था ।
72. (D) ब्रिटेन में वर्ष 1928 में सार्वजनिक वयस्क मताधिकार को मान्यता मिली। 1928 के पहले वयस्क मताधिकार केवल पुरुषों पास था लेकिन 1928 में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1928 के तहत् वहाँ की महिलाओं को पुरुषों के समान मताधिकार प्राप्त हुए ।
73. (C) कृषि योग्य बंजर भूमि वह भूमि है, जो पिछले पाँच वर्षों तक या उससे अधिक वर्षों तक परती या कृषिरहित रहता है, उसे कृषि योग्य बंजर भूमि कहते हैं ।
74. (C) रेशम के धागे का उत्पादन के लिए रेशम कीड़े का पालन रेशम उत्पादन (Sericulture) के रूप में जाना जाता है।
75. (C) काली मिट्टी का दूसरा नाम रेगुर मिट्टी है। यह कपास की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी है। यह मिट्टियाँ दक्कन के पठार के अधिकांश भाग पर पायी जाती है। इसमें महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश तथा तमिलनाडु के कुछ भाग शामिल हैं।
76. (A) टाटा आयरन एवं स्टील कंपनी (टिस्को) की स्थापना 1907 में जमशेदजी टाटा ने साकची (जमशेदपुर ) में की थी । यह भारत का सबसे पुराना लौह और इस्पात उद्यम है।
77. (C) नेपाल की सबसे लंबी नदी करनाली नदी है, जो उत्तर से दक्षिण की ओर बहती हुई गहरी घाटियों के माध्यम से भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गंगा से मिल जाती है।
78. (B) बिरसा मुंडा ने ईसाई मिशनरियों पर 24 दिसंबर, 1889 में हमला किया था, क्योंकि मिशनरियों ने उनकी पारंपरिक संस्कृति की आलोचना कर रहे थे। वर्ष 1899 1900 में बिरसा मुंडा के नेतृत्व में हुआ मुंडा विद्रोह छोटानागपुर (झारखंड) के क्षेत्र में सर्वाधिक चर्चित विद्रोह था। इस विद्रोह को मुंडा उलगुलान (विद्रोह) भी कहा जाता है।
79. (C) लोकतंत्र में जनता शासन करता है और जिसमें जनता शासकों का चुनाव करती है।
80. (B) जूट (पटसन) उद्योग के सबसे अधिक कारखाने पश्चिम बंगाल के हुगली नदी के तट क्षेत्र में स्थित है।
81. (A) भारत में कैबिनेट शब्द का प्रयोग पहली बार 44वां संविधान संशोधन 1978 में किया गया, किंतु इसे संविधान में परिभाषित नहीं किया गया है।
82. (A) भारत में नई आर्थिक नीति की घोषणा 1991 में की गई है, जिसका उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था को आर्थिक संकट से उबारना था ।
83. (C) भारतीय राज्य महाराष्ट्र के बुलढाणा जिलें में स्थित लोनार झील एक क्रेटर झील है। इसका निर्माण प्लीस्टोसिन काल (Pleistocene Epoch) में उल्कापिंड के गिरने से हुआ था जो 1.85 किमी. के व्यास एवं 500 फीट की गहराई के साथ बेसाल्टिक चट्टानों से निर्मित है ।
84. (B) ग्यूसेप मैजिनी ने ‘यंग यूरोप’ नामक गुप्त भूमिगत समाज की स्थापना 1833 में बर्न में की। उनके प्रयासों से इटली स्वतंत्र तथा एकीकृत हुआ ।
85. (D) अमेरिका में रंगभेद की नीति के विरुद्ध आवाज़ उठानेवाले व्यक्ति मार्टिन लूथर किंग थे । उन्हें अमेरिका का गांधी भी कहा जाता है । इस अहिंसात्मक आंदोलन के लिए उन्हें 1964 में शांति का नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
86. (B) दी गई अक्षर श्रृंखला निम्न प्रकार है-
87. (A) बैठने की व्यवस्था निम्न प्रकार है-
अतः E के बगल में N और P बैठा है।
88. (C) यदि दो संख्याओं का L.C.M और H. C. F समान हो तो वे दोनों संख्या समान होगी ।
89. (A) कक्षा में कुल छात्रों की संख्या = 7 + 28 – 1 = 34
90. (A) दी गई श्रृंखला में,
91. (D) दी संख्या श्रृंखला निम्न प्रकार है-
92. (C)
93. (C)
94. (D)
95. (D) अभीष्ट अक्षर = 18- 10 = 8 वां बायें से अतः बायें से 8वां अक्षर ‘H’ होगा ।
96. (C) दिए गए वाक्य में शुद्ध वाक्य का सही उत्तर विकल्प (C) होगा । अन्य सभी अशुद्ध वाक्य हैं।
अशुद्ध : भाई बहन जा रही है।
शुद्ध : भाई बहन जा रहे हैं।
अशुद्ध : बहुसंख्यक मनुष्य यहाँ आये थे ।
शुद्ध : बहुसंख्यक लोग यहाँ आए थे ।
अशुद्ध : सीता ने झूठ कही थी ।
शुद्ध : सीता झूठ कहीं थी ।
97. (A) वाक्य में दो व्यक्ति, वस्तु बीच जब प्रत्यक्ष तुलना की जाए, जहाँ उपमान एवं उपमेय के बीच अंतर का पता न चले, रूपक अलंकार कहलाता है । दिए गए वाक्य “माया दीपक नर पतंग” में रूपक अलंकार है, क्योंकि माया को दीपक एवं नर / मनुष्य को पतंग बताया गया है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
98. (D) दिए गए वाक्य ‘गया में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य है।” अशुद्ध है। वाक्य में शब्दों की अधिकता निरर्थक किया गया है। शुद्ध वाक्य ” गया में कई दर्शनीय स्थल हैं। ” होगा। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
99. (D) ‘पीतांबर’ शब्द का सही संधि विच्छेद ‘पीत + अम्बर’ होगा । यह दीर्घ स्वर संधि का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
100. (A) वाक्य में प्रयुक्त शब्द एवं उसके अर्थ के बीच सम्बन्ध का भाव व्यक्त करनेवाला तत्व, शब्द-शक्ति कहलाता है। यह तीन प्रकार का होता है। (i) अभिधा (ii) लक्षणा (iii) व्यंजना ।
101. (A) दिए गए वाक्य के रेखांकित शब्द धीरे-धीरे लहरा रहे हैं। में ‘लहराना’ क्रिया की विशेषता धीरे-धीरे ‘क्रियाविशेषण’ पद से किया जा रहा है। अतः यह क्रिया विशेषण शब्द है। सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
102. (D) आचार्य भरत मुनि ने काव्य गुणों की संख्या दस माना है। श्लेष, प्रसाद, समाधि, माधुर्य, ओज, पद, सौकुमार्य, अर्थ व्यक्ति, समता, उदारता तथा क्रांति है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
103. (C) वैसे वाक्य जिसमें एक कर्त्ता के साथ एक सकर्मक क्रिया हो, सरल वाक्य कहलाता है। दिए गए विकल्प में लड़के (कर्ता) तथा ‘गेंद खेल रहे हैं । (सकर्मक क्रिया) है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
104. (C) काव्य की पंक्तियों में जब मनो, मानो, मनहुँ, जनो, जनहुँ से दो भिन्न चीजों की ऐसी तुलना जिसमें उपमेय उपमान में ही समाहित हो जाए, उसे उत्प्रेक्षा अलंकार कहते हैं । दिए गए पंक्ति “फुलि रहे तारे मनो मोती अनगिन है। ” में मनो शब्द विद्यमान है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
105. (D) अलंकार काव्य के पंक्तियों में शाब्दिक तथा भावों की सुंदरता बढ़ाने के लिए प्रयुक्त होता है। यह तीन तरह के होते हैं- (i) शब्दालंकार (ii) अर्थालंकार (iii) भावालंकार । अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
106. (D) शब्द शक्ति के तीन प्रकार अमिधा ‘मुख्यार्थ ‘ को प्रदर्शित करता है। लक्षणा ( लक्ष्यार्थ को) तथा व्यंजना शब्द के व्यंग्यात्मक भाव को व्यक्त करता है जो प्रथम दोनों से अधिक सूक्ष्म तथा रमणीय होता है । अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
107. (C) दिए गए वाक्य रमा से सोया नहीं जाता” में नकारात्मकता का भाव है तथा भाव की प्रधानता है। यहाँ कर्त्ता का कर्म प्रधान भाव में नहीं है। अतः यह भाववाच्य का उदाहरण है। अत: सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
108. (A) दिए गए वाक्य में पदों का समूह ” बहती चली जा रही है।” क्रिया के होने का ढंग को व्यक्त कर रहा है। अतः यह क्रिया पदबंध का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
109. (C) ‘जूते चाटना’ मुहावरा का सही अर्थ “किसी का खुशामद करना या चापलूसी करना” होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
110. (C) रौद्र रस का स्थायी भाव क्रोध, ‘वीभत्स रस का घृणा / जुगुप्सा; भयानक रस का भय; अदभुत रस का आश्चर्य होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
111. (B) प्रस्तुत पंक्ति में प्रत्यक्ष तौर पर चरण को कमल बताया गया है। अतः ऐसे तुलना वाले अलंकार रूपक अलंकार कहलाते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
112. (B) मगण ऐसे गण है, जहाँ तीनो गुरु वर्ण होते हैं। इसे त्रिगुरु ( sss ) के नाम से भी जाना जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
113. (D) ‘नाको चने चबवाना’ मुहावरा का सही अर्थ ‘बहुत परेशान करना’ होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
114. (D) दिए गए पंक्ति “कोमल नयनों से पत्थर बरसने लगे’, रोज मिलने पर भी मन तरसने लगे” में एक कार्य का परिणाम लौकिक तौर पर सीधा उल्टा है। नयन को कोमल बताकर उससे पत्थर बरसाने की संकल्पना सामान्यतः विपरीत दृष्टिगोचर होता है। ऐसे भाव विरोधाभास अलंकार का संकेत करते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
115. (B) वसन्ततिलका, वार्णिक छंद के प्रत्येक चरणों- में 14 वर्ण वंशस्थ छंद में 12 वर्ण, मन्दाक्रान्ता समवृत छंद में 17 वर्ण तथा मालिनी समवृत वर्ण छंद में 15 वर्ण होते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
116. (B) काव्य पंक्तियों में समान वर्णो/ अक्षरों की आवृति के फलस्वरूप जो सौन्दर्य प्रकट होती है, ऐसे अलंकरण को अनुप्रास अलंकार कहते हैं। अत: प्रश्नानुसार, सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
117. (B) दिए गए वाक्य में चाकू से सेब काटने का कार्य हो रहा है। यहाँ चाकू का प्रयोग माध्यम के रूप में किया जा रहा है जिसके साथ ‘से’ (करण कारक) का चिह्न लगा है। अतः यह करण कारक का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
118. (B) प्रस्तुत गद्यांश में निहित वाक्य ” मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। उसका धर्म है कि स्वयं जिए और दूसरों को जीने दे । अतः यही मानवता का मूल धर्म है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
119. (A) वह सामासिक पद जो उपमान (विशेषण) तथा उपमेय (विशेष्य) से मिलकर बने होते हैं। कर्मधारय समास कहलाते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
120. (B) समासिक पद ‘देव जो महान है।” में विशेषण तथा विशेष्य का भाव है। हम जानते हैं कि वैसा पद जिसमें विशेषण तथा विशेष्य मौजूद हो कर्मधारय समास कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *