बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 09.06.2023

बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 09.06.2023

General English

1. Which cohesive device is the most suitable for the following sentence?
My brother is my best friend. He is always willing to go the extra mile to help me……………. the other day he helped me study until 1.00 Am.
(A) Additionally
(B) As a result
(C) For example
(D) Furthermore
2. Fill up the blank with the correct option.
Each boy and each girl …….. good.
(A) is
(B) have
(C) are
(D) were
3. Choose the correct Phrase from the given option and make a conditional sentence.
We …….. breakfast if we arrive so late.
(A) would not have
(B) will not have
(C) do not have
(D) have not have
4. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
A red letter day
(A) An adventurous moment
(B) A busy day
(C) An important day
(D) A rainy day
5. Which punctuation mark is used to express sudden change in feelings or emotion?
(A) question mark
(B) Comma
(C) Semicolon
(D) Exclamation mark
6. Fill up the blank with the correct option.
The lion sprang ……… the prey.
(A) in
(B) on
(C) at
(D) upon
7. Fill up the blank with the correct option.
……… advising me, he gave me money.
(A) at
(B) beside
(C) for
(D) besides
8. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Sailing in the same boat
(A) Being in the same difficult situation
(B) Making a voyage together
(C) Studying in the same class
(D) Living in the same colony
9. Use correct punctuation mark in the following sentence.
For homework, Please read pages 98 ( ) 105.
(A) –
(B) ?
(C) ;
(D) !
10. Fill in the blanks with suitable conjunction.
……….. our constant disagreements, we remained fast friends.
(A) Although
(B) Despite
(C) Unless
(D) Due to
11. Complete the sentence using appropriate option.
Each of the four army soldiers………. for the mission.
(A) have been ready
(B) was ready
(C) were ready
(D) are ready
12. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
“Ramesh hasn’t eaten breakfast till now”, he said. He told me that Ramesh ………….. breakfast till ……………..
(A) haven’t eaten/morning time
(B) hasn’t eaten/present time
(C) hadn’t eaten/that time
(D) didn’t eaten/that time
13. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
Nancy said, “We went for a summer trip last year”. Nancy said that ……. for a summer trip ………
(A) they went/the previous year.
(B) she went/the year before
(C) we went/the last year
(D) you went/the coming year
14. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Break Up
(A) To break into pieces
(B) To disperse or dissolve
(C) Irregular
(D) To quarrel with someone
15. Fill up the blank with the correct option.
Sita as well as her sister ……… playing.
(A) were
(B) is
(C) are
(D) have
16. Complete the sentence using appropriate option.
He ……… daily for a year now.
(A) have been exercising
(B) exercises
(C) was exercising
(D) has been exercising
17. A sentence has been given in Active Voice. Out of the four alternative given below, select the one which best expresses the same sentence in Passive Voice.
They will forget it.
(A) It was being forgotten by them.
(B) It will be forgotten by them.
(C) It has been forgotten by them.
(D) It would be forgotten by them.
18. Pick out the Non-finite Verbs in the given sentence.
We hate seeing a child cry.
(A) cry
(B) hate
(C) seeing, cry
(D) seeing
19. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
If he forgot about it, I ……. remind him.
(A) will
(B) had
(C) would
(D) have
20. Pickout the Non finite Verb/Verbs in the sentence given below.
Having seen the movie before, he did not go with friends.
(A) friends
(B) having
(C) movie
(D) go

गणित

21. एक फुटकर विक्रेता थोक विक्रेता से 40 कलम 36 कलम की निर्धारित दर पर खरीदता है। यदि फुटकर विक्रेता उन कलमों को 1% बट्टे पर बेचता है, तो उसका प्रतिशत लाभ होगा-
(A) 8%
(B) 6%
(C) 10.5%
(D) 10%
22. किसी आवृत्ति वितरण का बहुलक निम्न के सहायता से ग्राफ से निकाला जा सकता है-
(A) आयत चित्र
(B) आवृति बहुभुजा
(C) आकृति वक्र
(D) तोरण
23. रैखिक समीकरण y = x द्वारा कौन-सा बिंदु निरुपित हो रहा है ?
(A) (0, a)
(B). (a, 0)
(C) (a, a)
(D) (a,-a)
24. 1-tan260°/1+tan260° = cos x तो x का मान क्या होगा ?
(A) 30°
(B) 90°
(C) 120°
(D) 60°
25. यूक्लिड के ग्रंथ्स ‘द एलीमेन्ट्स’ में कुल कितने साध्य हैं ?
(A) 465
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) 405
(D) 13
26. (x, 0) किस अक्ष का निर्देशांक है ?
(A) मूल बिन्दु का
(B) y-अक्ष का
(C) x – अक्ष का
(D) x, y-अक्ष का
27. द्विघात समीकरण px2 – gx + r = 0 के मूलों का योग तथा मूलों का गुणनफल समान होने के लिए कौन-सी शर्त उपयुक्त होगी ?
(A) q + r = 0
(B) p + q + r = 0
(C) p + r = 0
(D) q – r = 0
28. गोलाकार गुब्बारे की त्रिज्या 8 सेमी. से बढ़कर 12 सेमी. हो जाती है । दो मामलों में गुब्बारे सतह क्षेत्रों का अनुपात है-
(A) 8:27
(B) 2:3
(C) 4:9
(D) 3:2
29. एक समकोण त्रिभुज का कर्ण 25 सेमी. है और शेष दो भुजाओं में से एक, दूसरे से 5 सेमी. लंबी है। अन्य दो भुजाओं की लंबाई है-
(A) 15 सेमी. और 10 सेमी.
(B) 15 सेमी. और 20 सेमी.
(C) 10 सेमी. और 15 सैमी.
(D) 12 सेमी. और 23 सेमी.
30. यदि द्विघात समीकरण kx2 + 6x + 4k = 0 के मूलों के योग तथा गुणनफल समान हो तो k का मान होगा-
31. यदि बहुलक – मध्यक = 24 तो माध्यक – मध्य = ? –
(A) 12
(B) 36
(C) 8
(D) 24
32. 11/15 का दशमलव प्रसार होता है-
(A) सांत आवर्ती
(B) असांत
(C) इनमें कोई नहीं
(D) सांत
33. बहुपद x2 – 2x + 1 का एक शून्यक होगा-
(A) 1
(B) 2
(C) इनमें कोई नहीं
(D) -1
34. एकं त्रिभुज का आधार 15 डीएम है और इसकी ऊंचाई 12 डीएम है। दुगुने क्षेत्रफल वाले एक अन्य त्रिभुज की ऊंचाई जिसका आधार 20 डीएम है, द्वारा दिया गया है-
(A) 8 डीएम
(B) 9 डीएम
(C) 18 डीएम
(D) 12.5 डीएम
35. x- अक्ष पर वह बिन्दु क्या है जो (6, 3) और (3, 6) से समदूरस्थ है ?
(A) (0, 0)
(B) (0, 1)
(C) (0, 2)
(D) (1, 0)
36. निम्नांकित में कौन-सा समूह किसी त्रिभुज के तीन कोण हो सकते हैं ?
(A) 60°, 70°, 80°
(B) 250, 25°, 40°
(C) 40°, 50°, 60°
(D) 70°, 40°, 70°
37. लंबाई (l) और चौड़ाई (w) के साथ एक आयत का परिमाप है-
(A) l + w
(B) 2(l + w)
(C) (l + w) सेमी.2
(D) lw
38. बहुपद x2 – 16x + 30 में से क्या घटाया जाय कि परिणामी बहुपद का एक मूल 15 होगा ?
(A) 14
(B) 16
(C) 30
(D) 15
39. यदि sec θ + tan θ = x है, तो sec θ -tan θ का मान क्या होगा ? 
(A) 0
(B) x – 1
(C) x + 1
(D) 1/x
40. निम्नलिखित में त्रिघात पहुपद का व्यापक रूप कौन-सा है ?
(A) ax4 + bx3 + cx2 + d
(B) ax3 + bx2 + cx + d
(C) ax2 + bx2 + c
(D) ax2 + bx + c
41. यदि किसके बराबर होगा ?
42. यदि दो धनात्मक पूर्णांक c और d(c > d), है, तो इसका HCF क्या होगा, यदि r = 0 है ? 
(A) d
(B) c
(C) r
(D) cd
43. A ने 45000 रु. निवेश करके एक व्यापार आरंभ किया। कुछ समय बाद B, 54000 रु. का निवेश करके उसका साझीदारी बन गया। यदि व्यापार में होने वाले लाभ को वर्ष के अंत में 2 : 1 के अनुपात में बाँटा गया हो, तो कितने महीने बाद B उसका साझीदार बना ? 
(A) 5 महीना
(B) 4 महीना
(C) 6 महीना
(D) 7 महीना
44. 1, 2, x, 4, 5 का माध्यक 3 है तो इसका माध्य है-
(A) 4.5
(B) 5
(C) 4
(D) 3
45. 5.2333 ………. है एक
(A) परिमेय संख्या
(B) अपरिमेय संख्या
(C) प्राकृत संख्या
(D) सम संख्या

विज्ञान

46. निम्नलिखित में से तत्वों के वर्गीकरण का वर्तमान में क्या आधार है ?
(A) तत्वों का परमाणु संख्या
(B) तत्वों की संयोजकता
(C) तत्वों की भौतिक अवस्था
(D) तत्वों का परमाणु द्रव्यमान
47. घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है-
(A) लाल
(B) हरा
(C) काला
(D) पीला
48. अंगूर में कौन – सा अम्ल सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
(A) ऑक्सालिक अम्ल
(B) टार्टरिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) मैलिक अम्ल
49. गोल्गी निकाय स्थानिक रूप से किससे संबंधित है ?
(A) ईआर
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) प्लाज्मा झिल्ली
(D) राइबोसोम
50. ट्रिटियम निम्नलिखित में किसका समस्थानिक है ?
(A) कार्बन
(B) हाइड्रोजन
(C) यूरेनियम
(D) ऑक्सीजन
51. ऊतक संवर्धन द्वारा जीवाणु और विषाणुओं से मुक्त पौधों को प्राप्त करने की उत्तम विधि है-
(A) भ्रूण संवर्धन
(B) सूक्ष्म प्रवर्धन (माइक्रोप्रोपेशेशन)
(C) कीटाणु-मुक्त परिस्थिति में बीज अंकुरण करना
(D) गामा विकिरण के पश्चात् बीजों की अंकुरण
52. निम्नांकित कथनों में से कौन-कौन-सा कथन आवृत्ति का बेहतर वर्णन करते हैं ?
(A) एक श्रृंग से दूसरे शृंग के बीच की तरंग दूरी अगर एक हो
(B) ध्वनि तरंगों द्वारा प्रति सेकण्ड तय की गई दूरी
(C) एक सेकण्ड में पूर्ण किए गए दोलनों की कुल संख्या
(D) ध्वनि तरंगों के कारण उत्पन्न अधिकतम विक्षोभ
53. वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा का उपयोग होता है-
(A) गैस (वाष्प) अवस्था में कणों की गतिज ऊर्जा को बढ़ाने
(B) हिमांक बिन्दु पर ठोस कणों के बीच आकर्षण बल से बाहर निकलने में
(C) क्वथनांक पर द्रव के कणों के बीच आकर्षण बल से निकालने में
(D) द्रव अवस्था में कणों की गतिज ऊर्जा को बढ़ाने में
54. धँसा रंध्र वाला पौधा है-
(A) आम
(B) झाड़ियाँ
(C) नीम
(D) नेरियम (कनेर)
55. पृथ्वी के वायुमंडल में पायी जानेवाली गैसों में नाइट्रोजन की मात्रा कितनी होती है ?
(A) 0.4
(B) 0.7808
(C) 0.1
(D) 0.2
56. लेंस की शक्ति की इकाई क्या होती है ?
(A) मीटर
(B) डायोप्टर
(C) किलोमीटर
(D) सेंटीमीटर
57. बैक्टीरिया, काई ( मॉस) और कवक में क्या आम है ?
(A) कोशिका भित्ति की उपस्थिति
(B) स्वपोषी
(C) इसके पोषण की विधि
(D) शारीरिक संगठन
58. किसी चालक से 2 मिनट तक 1 एम्पियर की धारा प्रवाहित होने पर आवेश का मान होगा-
(A) 160 कूलॉम
(B) 100 कूलॉम
(C) 140 कूलॉम
(D) 120 कूलॉम
59. सिरका किसका विलयन है ?
(A) 5% – 8% एसिटिक एसिड
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) शराब में 50% -60% एसिटिक एसिड
(D) पानी में 5% 8% एसिटिक एसिड
60. जनसंख्या में भारत की वैश्विक स्थिति क्या हैं ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) चौथा
(D) तीसरा
61. कल्पक्कम किसलिए प्रसिद्ध है ?
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) लापीय ऊर्जा
(D) ज्वारीय ऊर्जा
62. 20 मीटर प्रति सेकण्ड की रफ्तार एक सरलरेखीय पथ पर चल रही बस का त्वरण 4मी./से.2 है। 2 सेकण्ड के पश्चात् इसकी चाल होगी-
(A) 16 मी./से.
(B) 8 मी./से.
(C) 12 मी./से.
(D) 28 मी./से.
63. जीवन का भौतिक आधार है ………
(A) भोजन
(B) जीवद्रव्य
(C) कोशिका
(D) केन्द्रक
64. निम्न में से किस ईंधन को पर्यावरण स्नेही माना जाता है ?
(A) पेट्रोल
(B) संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG)
(C) द्रवित पेट्रोलियम गैस (LPG)
(D) डीजल
65. ‘G’ का वर्तमान मान है लगभग-
(A) 6.73 × 1011 Nm2kg2
(B) 9.8 ms2
(C) 6.73 × 1011 Nm2kg-2
(D) 6.67 × 10-11 Nm2kg-2

सामाजिक अध्ययन

66. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ? 
(A) 1945
(B) 1939
(C) 1948
(D) 1947
67. मांटेस्क्यू ने कौन-सी पुस्तक लिखी ?
(A) वृहत ज्ञानकोश
(B) विधि की आत्मा
(C) दास कैपिटल
(D) सामाजिक संविदा
68. निम्नलिखित में से कौन भारत में वाणिज्यिक फसल है ?
(A) सरसों
(B) तंबाकू
(C) जूट
(D) उपरोक्त सभी
69. मापनी में हर व्यक्त करता है-
(A) धरातल की दूरी
(B) मानचित्र की दूरी
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
70. गरीबी हटाओ का नारा कब दिया गया ?
(A) 1981
(B) 1971
(C) 1975
(D) 1961
71. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार स्थित है ?
(A) असम
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
72. हजीरा – विजयपुर – जगदीशपुर पाइपलाइन दिये गए राज्यों में से किस राज्य से नहीं गुजरता है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
73. ला नीना किस महासागर में उत्पन्न होती है ?
(A) हिन्द महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) आर्कटिक महासागर
(D) अटलांटिक महासागर
74. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है ?
(A) कैमूर
(B) बक्सर
(C) दरभंगा
(D) रोहतास
75. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) को संवैधानिक दर्जा कब प्राप्त हुआ ?
(A) 1993
(B) 1991
(C) 1989
(D) 1995
76. मतदाता सूची का परीक्षण कितने वर्षों में होता है ?
(A) 10 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 2 वर्ष
77. इंग्लैण्ड में औद्योगिक क्रांति किस उद्योग से प्रारंभ हुई थी ?
(A) परिवहन उद्योग
(B) प्लास्टिक उद्योग
(C) वस्त्र उद्योग
(D) लोहा उद्योग
78. विविधताओं के बीच सामंजस्य की स्थापना की सर्वाधिक क्षमता किस शासन व्यवस्था में होती है ?
(A) लोकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) सैन्य शासन तंत्र
(D) अधिनायक तंत्र
79. चीनी उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) असम
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब
80. अलेक्जेंड्रिया किस सागर के किनारे पर बसा हुआ था ?
(A) लाल सागर
(B) अरब सागर
(C) काला सागर
(D) भूमध्य सागर
81. आधिकारिक रूप से कितने वर्षों पर जनगणना होती है ?
(A) 15
(B) 5
(C) 12
(D) 10
82. 15वीं लोकसभा में महिलाओं की कितनी भागदारी थी ?
(A) 0.33
(B) 0.5
(C) 0.1068
(D) 0.15
83. प्रथम विश्वयुद्ध कितने वर्षों तक चला ?
(A) 3 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 4 वर्ष
84. इनमें से कौन-सा निम्नलिखित मोटे अनाज हैं ?
(A) बाजरा
(B) रागी
(C) ये सभी
(D) ज्वार
85. यूएनओ का कौन-सा अंग पैलेस दी हेग, नीदरलैंड्स पैलेस से कार्य करता है ?
(A) आर्थिक और समाजिक परिषद
(B) सुरक्षा परिषद
(C) महासभा
(D) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

86. कान, नाक, शरीर के बीच के संबंध को कौन-सी आकृति प्रदर्शित करती है ?
 
87. यदि कल से पहले का दिन मंगलवार था, तो शनिवार होगा-
(A) बीत गया कल
(B) कल के पहले का कल
(C) आनेवाला कल
(D) आनेवाला कल के बाद का कल
88. दिये गये प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर सही विकल्प को चुनें।
भवन : किराया : : धन : ?
(A) आराम
(B) ब्याज
(C) नर्तक
(D) प्यासा
89. छ: लड़के वृत्ताकार घेरा बनाकर खड़े हैं। B, F के ठीक सामने खड़ा है। D के दायें दूसरे स्थान पर E है, जो कि C के बायें है। C के दायें से दूसरा A है, तो E के बायें तीसरा कौन है ?
(A) C
(B) F
(C) A
(D) E
90. दिये गये संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन – सी संख्या आयेगी ?
17, 19, 23, 29, 31, ?
(A) 37
(B) 41
(C) 33
(D) 45
91. ?’ के रूप में चिह्नित लापता संख्या डालें ।
(A) 600
(B) 500
(C) 320
(D) 350
92. निम्नलिखित श्रृंखला में एक गलत संख्या दी गई है, वह गलत संख्या है-
4, 5, 10, 18, 34, 59, 95
(A)  34
(B) 59
(C) 18
(D) 10
93. इस श्रृंखला को देखें: 3, 4, 7, 8, 11, 12, …….. आगे कौन-सी संख्या आनी चाहिए ?
(A) 10
(B) 7
(C) 15
(D) 14
94. एक दिए गए शब्द के अक्षरों को मिलाकर नहीं लिखा जा सकता, वह शब्द पहचानें ।
DEPARTMENT
(A) Parade
(B) Enter
(C) Parent
(D) Rat
95. दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए |
(A) 28
(B) 24
(C) 18
(D) 46

सामान्य हिन्दी

96. ‘सम्राट’ शब्द का स्त्रीलिंग है- 
(A) सम्राटी
(B) रानी
(C) राजकुमारी
(D) साम्राज्ञी
97. इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) अशोक को सब मालूम है ।
(B) यह कृति दिनकर की है।
(C) अंग्रेजी लिपि रोमन है ।
(D) कल रूपम ने कपड़े खरीदे ।
98. ‘आत्मविश्वास’ शब्द में समास है-
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
99. निम्न में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) आप की दवा से वह निरोग हुआ ।
(B) आप की दवा से वह आरोग्य हुआ ।
(C) सारी राज्य उसके लिए एक थाती थी ।
(D) तुम, मैं और वह चलेगा ।
100. ‘संगम’ शब्द का संधि-विच्छेद है-
(A) सन + गम
(B) स + मगम
(C) सं + गम
(D) सम् + गम
101. ‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी । ‘ उपर्युक्त पक्ति किस काव्य-गुण से संबंधित है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) ओज गुण
(C) माधुर्य गुण
(D) प्रसाद गुण
102. ‘वन-शारदी चंद्रिका – चादर ओढ़े’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) उपमा
(B) उत्प्रेक्षा
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) रूपक
103. मैं निज रोदन में, राम लिए फिरता हूँ |
शीतल वाणी में आग लिए फिरता हूँ ||
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) श्लेष
(B) विरोधाभास
(C) रूपक
(D) यमक
104. ‘इन्द्रवज्रा के ग्यारहवें वर्ण पर यति होती है। ‘ यह कौन – सा छन्द है ?
(A) मुक्तक छन्द
(B) वर्णिक छन्द
(C) उभय छन्द
(D) मात्रिक छन्द
105. संचारी भावों की संख्या कितनी है ?
(A) बयालीस
(B) बारह
(C) तैंतीस
(D) पैंतीस
106. गद्यांश को पढ़कर प्रश्न के उत्तर दें ।
गद्यांश
भारतमाता को हम नमन करते हैं। उत्तर में हिमालय इसका प्रहरी है। दक्षिण में हिंद महासागर उसके चरण पखारता है। पश्चिम में कच्छ की खाड़ी और पूरब में बांग्लादेश है । गंगा-यमुना, नर्मदा – ताप्ती, कृष्णा, गोदावरी, ब्रह्मपुत्र आदि नदियाँ भारत के मैदानी क्षेत्रों की शोभा बढ़ाती हैं । खेतों में लहराती फसलें और बागों में पके फलों की बहार भारतमाता का उपहार है । प्रत्येक ध र्म का व्यक्ति भारत माँ का सपूत है। सबकी प्रिय है भारत माता ।
‘सपूत’ शब्द में कौन उपसर्ग है ?
(A) स
(B) पूत
(C) सब
(D) सु
107. व्यंजना के कितने भेद हैं ?
(A) 3
(B) 2
(C) 5
(D) 4
108. मानौं माई धन धन अंतर दामिनी । धन दामिनी दामिनी धन अंतर, शोभित हरि-ब्रज भामिनी । इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) उत्प्रेक्षा
(B) रूपक
(C) यमक
(D) श्लेष
109. क्रिया के कथ्य रुप को क्या कहते हैं ?
(A) कर्त्ता
(B) वाच्य
(C) क्रिया
(D) संज्ञा
110. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(A) विस्मयसूचक चिह्न (-)
(B) अल्पविराम (‘)
(C) पूर्वविराम (।)
(D) प्रश्नसूचक चिह्न ( ? )
111. जिस समास में कोई भी पद प्रधान नहीं होकर अन्य पद की प्रधानता होती है, कौन-सा समास कहते ?
(A) द्विगु
(B) बहुब्रीहि
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष
112. कम अंक आने पर शिक्षक ने उमेश से कहा ‘तुम तो वृहस्पति के अवतार हो’ उक्त वाक्य में शब्द शक्ति है-
(A) अभिधा
(B) व्यंजना
(C) लक्षणा
(D) तीनों में से कोई नहीं
113. दशरथ पुत्र राम ने रावण को मारा । उपर्युक्त वाक्य में कौन – सा पदबंध है ?
(A) क्रिया पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध
114. वर्ण और मात्रा में क्या अन्तर है ?
(A) वर्ण सस्वर अक्षर और मात्रा स्वर का
(B) वर्ण स्वर का और मात्रा सस्वर का
(C) अ और ब दोनों
(D) केवल अ और स
115. ‘ केकी रव की नुपूर ध्वनि सुन, जगती जगती की भूख प्यास’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) यमक
(B) दृष्टांत
(C) श्लेष
(D) असंगति
116. पदबंध के कितने भेद होते हैं ?
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) 4
117. ‘ बढ़त बढ़त संपति सलिल, मन-रोज बढ़ जाइ ‘ में अलंकार है-
(A) रूपक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) उपमा
(D) श्लेष
118. ‘दौड़धूप करना’ मुहावरे का क्या अर्थ होगा ?
(A) बड़ी कोशिश करना
(B) थक जाना
(C) पराजित होना
(D) हार मानना
119. ‘सढ सुधरहिं सत संगत पाई’ उक्त पंक्ति में अलंकार का प्रकार बताएँ ।
(A) अनुप्रास
(B) रूपक
(C) श्लेष
(D) यमक
120. ‘मैं पढ़ रहा हूँ ।’ किस वाक्य का उदाहरण है ?
(A) संकेतवाचक वाक्य
(B) इच्छावाचक वाक्य
(C) विधिवाचक वाक्य
(D) संदेहवाचक वाक्य

व्याख्या सहित उत्तर

1. (C) वाक्य के अर्थ के अनुसार, ‘For example (उदाहरण के लिए) सर्वाधिक उपयुक्त Cohesive device है।
वाक्य में उदाहरण दिया गया है-
For example, the other day he helped me study until 1.00Am.
अन्य शब्दों के अर्थ हैं-
Additionally – के अलावा
As a result – के परिणामस्वरूप
Further more – के अतिरिक्त
2. (A) अगर दो Noun ‘and’ से जुड़े हों और दोनों पहले ‘Each’ आए, तो Singular Verb का प्रयोग होता है। इसलिए ‘is’ का प्रयोग होगा ।
3. (B) ‘If” Clause Present Tense में है। इसलिए वाक्य के पहले भाग में Future Tense के रूप में ‘will not have’ का प्रयोग होगा ।
4. (C) ‘A red letter day’- महत्त्वपूर्ण दिन ।
विकल्प के अनुसार अर्थ है – ‘An improtant day.’
5. (D) Feelings या emotion में अचानक परिवर्तन के लिए Exclamation mark ‘ ( ! )’ का प्रयोग होता है।
6. (D) ‘Spring’ का अर्थ है- कूदना। वाक्य में ‘upon’ का प्रयोग होगा ।
7. (D) ‘Beside’ – के बगल में,
‘Besides’ – के अतिरिक्त ।
वाक्य में ‘Besides’ का अर्थ है-
Besides advising me, he gave me money.
8. (A) ‘Sailing in the same boat’ – समान कठिन परिस्थिति में होना । विकल्प के अनुसार अर्थ है— ‘Being in the same difficult situation.’
9. (A) विकल्प के अनुसार Hyphen ( – ) का प्रयोग होगा ।
10. (B) ‘Despite’ – के बावजूद ।
वाक्य में ‘Despite’ का अर्थ है-
‘Despite our constant disagreements, we remained fast friends.’
11. (B) ‘Each of” के बाद Singular Verb का प्रयोग होगा। अत: ‘was ready’ का प्रयोग होगा ।
12. (C) Direct speech Reporting Verb, Past Tense में है तथा कथन में Present Perfect Tense आया है। Indirect में Present Perfect को Past Perfect में बदला जाता है। अतः रिक्त स्थानों में ‘hadn’t eaten / that time’ का प्रयोग होगा।
13. (A) Indirect speech ‘last year’ The previous year में बदला जाता है। अतः सही विकल्प है – ‘They went / The previous. year.’
Note Indirect Simple Past Past Perfect में बदला जाता है। कभी-कभी time of action के अनुसार Simple Past में परिवर्तन नहीं होता है।
14. (B) ‘Break Up’का अर्थ है- छोटे-छोटे टुकड़ों में अलग करना ( Disintegrate के अर्थ में)
‘Divide into smaller pieces’ आदि ।
Break Up का अर्थ ‘Disperse ‘ या ‘ Dissolve’ भी होता है।
अतः विकल्प के अनुसार अर्थ है- ‘To disperse or dissolve’ (Syno. अर्थ में) ।
15. (B) अगर दो Singular Subjects as well as से जुड़े हों, तो Verb Singular होता है। अतः ‘is’ का प्रयोग होगा ।
16. (D) वाक्य में ‘for’ का प्रयोग हुआ है तथा कार्य जारी रहने का बोध है। इसलिए Present Perfect Continuous Tense के रूप में ‘He’ के बाद ‘has been exercising’ का प्रयोग होगा ।
17. (B) वाक्य Future Tense में है। Passive में verb form होगा – will + be + V3.
अत: सही Passive Voice है-
‘It will be forgotten by them. ‘
18. (C) वाक्य में, ‘seeing, cry’ Non-finite Verbs हैं तथा ‘Hate’ Finite Verb है।
19. (C) ‘If” Clause Simple Past में है तो Main Clause में ‘would’ का प्रयोग होगा ।
20. (B) वाक्य में ‘Having’ Non-finite Verb है। ‘Participle’Non-finite Verb का उदाहरण है।
21. (D)
22. (A)
23. (C)
24. (C)
25. (A) युक्लिड के ग्रंथ द एलीमेंट्स में कुल 465 साध्य हैं ।
26. (C) (x, 0) में y = 0 है अतः यह x-अक्ष का निर्देशांक है।
27. (D)
28. (C)
29. (B)
30. (C)
31. (A)
32. (B)
33. (A)
34. (C)
35. (A)
36. (D)
37. (B)
38. (D)
39. (D)
40. (B)
41. (B)
42. (A)
43. (D)
44. (D)
45. (A)
46. (A) मॉडर्न आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुण उसके परमाणु संख्या के आवर्त फलन होते हैं मॉडर्न आवर्त सारणी में तत्वों को बढ़ते परमाणु संख्या के आधार पर सजाया गया है।
47. (C) घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन तार का रंग काला होता है।
48. (B) अंगूर टार्टरिक अम्ल का प्रमुख स्रोत हैं ।
49. (A) गोल्गी निकाय स्थानिक रूप से इंडोप्लाजमिक रेटिकुलम (ER ) से संबंधित है।
50. (B)
51. (B) पौधो में उत्तक संवर्धन द्वारा जीवाणु एवं विषाणुओं से मुक्त पौधों को प्राप्त करने की उत्तम विधि सूक्ष्म प्रवर्धन कहलाती है।
52. (C) तरंगों द्वारा एक सेकण्ड में पूर्ण किए गए दोलनों की कुल संख्या को उसकी आवृत्ति कहते हैं। इसका SI मात्रक Hertz (हर्ट्ज ) होता है।
53. (C) वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा का प्रयोग क्वथनांक पर द्रव के कणों के बीच आकर्षण बल से बाहर निकलने में होता है।
54. (D)
55. (B)
56. (B)
57. (A)
58. (D)
59. (D) सिरका 5-8% एसिटिक एसिड का जलीय बिलयन है।
60. (B) भारत का जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में दूसरा स्थान है।
61. (A) ‘कल्पक्कम’ नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र के लिए प्रसिद्ध है।
62. (D)
63. (B) हेक्सले ने सन् 1963 में यह साबित किया कि जीवन का भौतिक आधार जीवद्रव्य है। जीवद्रव्य वास्तव में हमारी कोशिका में पाया जाने वाला गाढ़ा द्रव्य है। इसे Cytoplasm भी कहा जाता है।
64. (B) CNG (Compressed Natural Gas) को सर्वाधिक पर्यावरण स्नेही गैस ईंधन माना जाता है। इसमें सबसे कम प्रदूषण होता है।
65. (D) ‘G’ एक गुत्वाकर्षण सार्वत्रिक नियतांक है। इसका मान 6.67 × 10-11 Nm2 / kg2 होता है ।
66. (A) संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर, 1945 को हुई । 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्रसंघ दिवस मनाया जाता है।
67. (B) मांटेस्क्यू ने ‘विधि की आत्मा’ ‘द स्पिरिट ऑफ लॉज’ नामक पुस्तक लिखी । ‘मांटेस्क्यू’ एक फ्रांसीसी दार्शनिक और राजनीतिक विचारक थे। सामाजिक संविदा / अनुबंध – रूसो
दास कैपिटल – कार्ल मार्क्स
68. (D) भारत में वाणिज्यिक फसलों में तम्बाकू, कपास, जूट, गन्ना, तिलहन, रबड़, गरम मसाले आदि को शामिल किया गया है। इन फसलों का उत्पादन बाजार में बेचने के लिये किया जाता है।
69. (A) मापनी में हर धरातल की दूरी व्यक्त करता है ।
70. (B) 1971 के लोकसभा चुनाव के दौरान इंदिरा गांधी ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था ।
71. (A) असम राज्य में विशाल तेल भंडार है । असम में डिगबोई, नहरकटिया और मोरन – हुगरीजन महत्वपूर्ण तेल उत्पादक क्षेत्र हैं। भारत में अन्य प्रमुख तेल उत्पादक क्षेत्र हैं – गुजरात और मुम्बई हाई ।
72. (B) हजीरा (गुजरात) – विजयपुर (मध्य प्रदेश ) – जगदीशपुर (उत्तर प्रदेश) पाइपलाइन महाराष्ट्र राज्य से नहीं गुजरता है।
73. (B) ‘ ला नीना’ प्रशांत महासागर में उत्पन्न होती है। यह एक जटिल मौसम पैटर्न है। जब पूर्वी प्रशांत महासागरीय क्षेत्र में जल का तापमान सामान्य की तुलना में कम हो जाता है तो ला नीना की घटना देखी जाती है, जिसके परिणामस्वरूप पूर्वी विषुवतीय प्रशांत महासागरीय क्षेत्र में एक उच्च दाब की स्थिति उत्पन्न होती है।
74. (D) बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई रोहतास जिले में होता है। रोहतास में नहरों से सिंचित क्षेत्र 3.07 लाख हेक्टेयर है। इसके बाद पश्चिम चंपारण (1.85 लाख हे० ) तथा औरंगाबाद (1.61 लाख हे०) का स्थान है।
75. (A) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के अनुसार अगस्त 1993 में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) का गठन किया गया । 102वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2018 द्वारा आयोग को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ ।
नोट – चूँकि विकल्प में 2018 नहीं है। अतः उत्तर 1993 होगा ।
76. (C) मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) का परीक्षण या नवीनीकरण 5 वर्ष में किया जाता है। चूँकि प्रत्येक अगले चुनाव में नए लोग मतदाता बनने की उम्र तक आ जाते हैं। इसलिए प्रत्येक चुनाव से पूर्व मतदाता सूची को सुधारा जाता है। भारत का निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियों को नया करने के काम की देख-रेख करता है।
77. (C) 18वीं शताब्दी में इंग्लैण्ड में औद्योगिक क्रांति वस्त्र उद्योग से प्रारंभ हुई थी । सूत कताई और बुनाई तेजी से करने के लिए अनेक मशीनों का आविष्कार हुआ । हाथ करघे के स्थान पर भाप की शक्ति से चलने वाले करघे का आविष्कार हुआ । नये मशीनों के आने से इंग्लैंड में वस्त्र उद्योग में उत्पादन तेजी से बढ़ा । उत्पादन कारखानों में होने लगा । इस प्रकार औद्योगिक क्रांति के परिणामस्वरूप उत्पादन की घरेलू पद्धति की जगह ‘कारखाना पद्धति’ [Factory System] अस्तित्व में आयी ।
78. (A) विविधताओं के बीच सामंजस्य की स्थापना लोकतंत्र की शासन व्यवस्था में होती है। जैसे- भारत का लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था । भारतीय समाज विविधताओं से भरा है। यहाँ विभिन्न धर्म और संस्कृति के लोग रहते हैं । भारत में बहुदलीय चुनाव व्यवस्था है। इस प्रकार लोकतंत्र में विविधताओं के बीच सामंजस्य की सर्वाधिक क्षमता है। इसमें अलग-अलग तरह के लोग ज्यादा बेहतर ढंग से साथ-साथ रह सकते हैं । इसी वजह से लोकतंत्र को सबसे अच्छी शासन व्यवस्था मानी जाती है।
79. (A) चीनी उत्पादन में अग्रणी राज्य उत्तर प्रदेश है। वर्ष 2021-22 में गन्ना के तीन सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक है।
80. (D) मिस्र का अलेक्जेंड्रिया शहर भूमध्य सागर के किनारे बसा हुआ है।
81. (D) भारत में आधिकारिक रूप से जनगणना 10 वर्षों पर होती है। 2011 की जनगणना 1872 के बाद देश की 15वीं जनगणना तथा स्वतंत्र भारत की 7 वीं जनगणना थी ।
82. (C) दिये गये विकल्प के अनुसार उत्तर 0.1068 होगा । 2009 की 15वीं लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 59 (10.86% ) थी । 2019 की 17वीं लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 78 (14.39% ) थी ।
83. (D) प्रथम विश्वयुद्ध की शुरुआत जुलाई 1914 में आस्ट्रिया द्वारा सर्बिया पर आक्रमण के साथ हुई। यह विश्वयुद्ध 1918 में समाप्त हुआ । इस प्रकार प्रथम विश्वयुद्ध चार वर्षों तक चला ।
84. (C) ज्वार, बाजरा और रागी भारत में उगाए जाने वाले मुख्य मोटे अनाज हैं। यद्यपि इन्हें मोटा अनाज कहा जाता है, परन्तु इनमें पोषक तत्वों की  मात्रा अधिक होती है। जैसे- रागी में मात्रा में प्रचुर मात्रा में लोहा, कैल्शियम, सूक्ष्म पोषक और भूसी मिलती है।
85. (D) यू.एन.ओ. (संयुक्त राष्ट्र संघ) का अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय पैलेस दी हेग, नीदरलैंड्स पैलेस में कार्य करता है।
86. (C)
87. (D)
88. (B) जिस प्रकार भवन’ से लाभ के रूप में ‘किराया’ मिलता है, उसी प्रकार ‘धन’ से लाभ के रूप में ‘ब्याज’ मिलता है।
89. (C)
90. (A)
91. (A)
92. (D)
93. (C)
94. (A) दिये गए शब्द ‘DEPARTMET में एक ही ‘A’ है, अतः इनके अक्षरों से शब्द ‘Parade’ नहीं लिखा जा सकता है।
95. (A)
96. (D)
97. (C) दिए गए वाक्य ‘अंग्रेजी लिपि रोमन है’ अशुद्ध है। इसका शुद्ध रूप ‘अंग्रेजी की लिपि रोमन है’ होगा। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
98. (B) सामासिक पद ‘आत्मविश्वास’ का विग्रह आत्मा (स्वयं) का विश्वास है । यहाँ दोनों पदों के बीच ‘का’ संबंध कारक चिह्न प्रयुक्त है। हमलोग जानते हैं कि जब सामासिक पदों के बीच कारक के विभक्ति चिह्नों का लोप हो, तो वह समासिक पद तत्पुरुष समास कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
99. (A) अशुद्ध : सारी राज्य उसके लिए एक थाती थी।
शुद्ध : सारा राज्य उसके लिए एक थाती था।
अशुद्ध : तुम, मैं और वह चलेगा।
शुद्ध : तुम, वह और मैं चलेंगे।
अशुद्ध : आप की दवा से वह आरोग्य हुआ।
शुद्ध : आप की दवा से वह निरोग हुआ।
अत: सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
100. (D) ‘संगम’ शब्द का सही संधि विच्छेद ‘सम् + गम’ होता है। यह व्यंजन संधि का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
101. (D) प्रस्तुत पंक्ति तुलसीदास रचित ‘रामचरित मानस’ से लिया गया है। चौपाई के माध्यम से यह बताया गया है कि व्यक्ति का भाव जैसा होता है या व्यक्ति किसी चीज को जिस नजरीए से देखता है उसके लिए वस्तुस्थिति भी उसी तरह का हो जाता है। अतः यहाँ शब्दों का भाव बिल्कुल स्पष्ट व सरल है। सरलता व स्पष्टता का भाव प्रसाद गुण की विशेषता है। शांत रस व भक्ति रस के काव्यों में यह गुण मुख्य रूप से पाये जाते हैं । अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
102. (D) प्रस्तुत पंक्ति में दो पद शारदी तथा चंद्रिका के प्रत्यक्ष तुलना / समानता दिखाई गई है। अतः ऐसे भाव को रूपक अलंकार कहते हैं। अत: सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
103. (B) प्रस्तुत पंक्ति में ‘रोदन अर्थात् रूदन ( रोने के समय) राम का नाम लेना तथा शीतल वाणी में आग लिए फिरना’ दोनों ही कार्य सामान्य व्यवहार में समय तथा स्थिति के अनुसार प्रतिकूलता का द्योतक है। काव्य के ऐसे भावों को ‘विरोधाभास’ कंहा जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
104. (B) सम वर्ण वृत्त छंद इन्द्रवज्रा में प्रत्येक चरण 11 वर्ण के होते हैं। इसमें 11वें वर्ण पर यति (विराम ) होती है। यह वर्णिक छन्द का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
105. (C) मानव मस्तिष्क में उठनेवाली वह हल्की, क्षणभंगुर भावनाएँ जो क्षण-क्षण प्रकट व गायब होती रहती है और स्थायी भाव को मजबूत बनाती है, संचारी / व्यभिचारी भाव कहलाती है। इसकी संख्या 33 मानी जाती है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) है।
106. (A) ‘सपूत’ शब्द स + पूत ‘पूत’ मूल शब्द में ‘स’ उपसर्ग जोड़ने से बना है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
107. (B) शब्द शक्ति के तीसरे प्रकार ‘व्यंजना’ दो तरह के होते हैं- (i) शाब्दी व्यंजना (ii) आर्थी व्यंजना । अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
108. (A) जनु, मनु, मानो, मनो, मनहुँ आदि शब्दों को जोड़कर जब उपमान व उपमेय को इतना एकरूप कर दिया जाए जहाँ उपमेय में उपमान के होने की कल्पना की जाए, उत्प्रेक्षा अलंकार कहलाता है। प्रस्तुत पंक्ति में यह भाव दृष्टिगोचर है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
109. (B) क्रिया के कथ्य रूप या किए जाने के तरीके का बोध कराने वाले शब्द वाच्य कहलाते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
110. (A) दिए गए विकल्प में विस्मयसूचक चिह्न ( ! ) गलत है। अतः प्रश्नानुसार सही उत्तर विकल्प (A) होगा । विस्मयसूचक चिह्न ‘ ( – )’ के जगह ‘ (!)’ का प्रयोग करना होगा। ( – ) योजक चिह्न (Hyphen) है।
111. (B) वैसा सामासिक पद जिसके कोई भी पद प्रधान न हों, परंतु तीसरा पद की प्रधानता हो, बहुब्रीहि समास कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
112. (B) प्रस्तुत वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘वृहस्पति के अवतार’ अलग-अलग पाठकों व श्रोताओं के लिए भिन्न-भिन्न भाव प्रदान करेगा। अतः शब्दों की ऐसी व्यवस्था जो व्यंगार्थ भाव प्रकट करता है, व्यंजना शब्द शक्ति कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
113. (D) दिए गए वाक्य में प्रयुक्त पदबंध ‘दशरथ पुत्र राम’ का प्रयोग संज्ञा के प्ररिप्रेक्ष्य में किया गया है । अतः यह संज्ञा पदबंध का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
114. (A) किसी भाषा की सबसे छोटी इकाई वर्ण है, परंतु उस वर्ण के उच्चारण में लगा समय मात्रा कहलाता है। कोई एक वर्ण में 1, 2 या 3 मात्रा हो सकती है।अतः सस्वर अक्षरों का उच्चारण वर्ण है। परंतु ‘स्वर’ केवल मात्रा का बोध कराता है। अत: सही उत्तर विकल्प (A) होगा |
115. (A) प्रस्तुत पंक्ति में ‘जगती’ शब्द की बारम्बारता से अलग-अलग भाव प्रकट होता है। अतः पंक्ति में एक ही शब्द बार-बार आकर भिन्न-भिन्न भाव प्रदान करे तो वह यमक अलंकार कहलाता है। सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
116. (A) वाक्य में पदों के समूह को पदबंध कहते हैं। यह पाँच प्रकार के होते हैं- (i) संज्ञा पदबंध (ii) सर्वनाम पदबंध (iii) विशेषण पदबंध (iv) क्रिया-विशेषण पदबंध (v) क्रिया पदबंध | अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
117. (A) प्रस्तुत पंक्ति में ‘मन सरोज बढ़ जाई’ अर्थात् मन को सरोज से तुलना/समानता किया गया है। शब्दों में उपमान व उपमेय के बीच अन्तर का पता नहीं चल रहा है। ऐसे भाव रूपक अलंकार कहलाते हैं। अत: सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
118. (A) ‘दौड़धूप करना’ मुहावरा का सही अर्थ है ‘बहुत कोशिश करना / इधर-उधर घूमकर लक्ष्य साधने का प्रयास करना’। अत: सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
119. (A) प्रस्तुत पंक्ति में ‘स’ ध्वनि की बारंबारता दिखाई गई है। जब वाक्य में किसी खास ध्वनि का दुहराव हो, तो वाक्य के ऐसे सौन्दर्य को अनुप्रास अलंकार कहते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
120. (C) दिए गए वाक्य ‘मैं पढ़ रहा हूँ’ किसी वक्ता का कथन है। अतः ऐसे वाक्य जो कर्त्ता से शुरू होकर पूर्णविराम के साथ अंत होता है, विधि वाचक या विधानर्थक वाक्य कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *