बिहार डी.एल.एड. [VERBAL TEST (भाषिक परीक्षण)] समय एवं कैलेण्डर पर आधारित प्रश्न
बिहार डी.एल.एड. [VERBAL TEST (भाषिक परीक्षण)] समय एवं कैलेण्डर पर आधारित प्रश्न
अभ्यासार्थ प्रश्न
1. यदि 1 दिसम्बर, 1991 को रविवार था, तो दिसम्बर 91 में चौथा मंगलवार किस तारीख होगा ?
(A) 17-12-91
(B) 24-12-91
(C) 26-12-91
(D) 31-12-91
2. यदि 1 फरवरी, 1996 को बुधवार था, तो 3 मार्च 1996 को कौन – सा दिन होगा ?
(A) सोमवार
(B) रविार
(C) शनिवार
(D) शुक्रवार
3. यदि किसी वर्ष 25 अगस्त का दिन बृहस्पतिवार हो, तो उस महीने में कुल कितने सोमवार होंगे ?.
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
4. रमन को याद है कि माह के 13वें दिन के बाद पहले शनिवार को वह अपनी माँ से मिला था, यदि उस माह का पहला दिन शुक्रवार हो, तो रमन किस दिन अपनी माँ से मिला था ?
(A) 22 को
(B) 19 को
(C) 16 को
(D) 15 को
5. संध्या का जन्म-दिन महीने के तीसरे शनिवार को – है, जिस महीने का तीसरा दिन प्रथम सोमवार है, निम्नलिखित में से कौन-सी तारीख को संध्या का जन्म-दिन है ?
(A) 24
(B) 22
(C) 17
(D) इनमें से कोई नहीं
6. यदि माह का पहला दिन शनिवार हो, तो 17 से गिनने पर कौन – सा दिन उस माह का तीसरा दिन होगा ?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) बुधवार
7. मदन का जन्म – दिवस महीने के तीसरे बृहस्पतिवार को पड़ता है तथा उस महीने का पहला दिन सोमवार है। निम्नलिखित में से किस तारीख को . मदन का जन्म – दिवस है ?
(A) 16
(B) 15
(C) 25
(D) इनमें से कोई नहीं
8. यदि किसी माह की दसवीं तारीख रविवार से तीन दिन पहले पड़ती हो, तो दूसरी तारीख किस दिन पडेगी ?
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) बृहस्पतिवार
9. मेरा भाई मुझसे 562 दिन बड़ा है, जबकि मेरी बहन उससे 75 हफ्ते बड़ी है। यदि मेरी बहन मंगलवार को जन्मी हो, तो मैं किस दिन जन्मा हूँ ?
(A) रविवार
(B) बृहस्पतिवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार
10. एक देश ‘X’ का राष्ट्रीय दिवस मंगलवार को प्रारंभ हुए किसी महीने के चौथे शनिवार को मनाया जाता है। राष्ट्रीय दिवस किस तारीख को होगा ?
(A) 27
(B) 25
(C) 24
(D) 26
11. यदि 17 मार्च, 1980 को सोमवार था, तो 12 जुलाई, 1980 को कौन – सा दिन होगा ?
(A) बुधवार
(B) बृहस्पतिवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार
12. एक देश ‘X’ में साक्षरता दिवस, एक महीने में जिसके पाँचवें दिन पर पहला रविवार आता है उस महीने के तीसरे शुक्रवार से चौथे दिन पर मनाया जाता है। उक्त महीने की किस तारीख को साक्षरता दिवस मनाया जाता है ?
(A) 20
(B) 22
(C) 23
(D) 21
13. एक लीप वर्ष में पहली जनवरी सोमवार को होती है, तो जनवरी सहित उस वर्ष में कितने महीने सोमवार से आरंभ होंगे ?
(A) 2
(B) 5
(C) 3
(D) 4
निर्देश ( प्रश्न 14-15) : दिए गए प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं-
श्री और श्रीमती अग्रवाल का विवाह नवम्बर में सम्पन्न हुआ। उनके बच्चे साहिल नवम्बर में और सोनिया दिसम्बर में पैदा हुए। साहिल का जन्म दिन सोनिया के जन्म – दिन से 10 दिन पूर्व तथा उनके माता-पिता के विवाह की वर्षगाँठ के 7 दिन बाद मनाया जाता है
गतवर्ष श्री और श्रीमती अग्रवाल ने अपने विवाह की वर्षगाँठ माह के तृतीय रविवार को मनाई और माह का अन्तिम दिन भी रविवार था ।
14. सोनिया ने उस वर्ष अपना जन्म दिन सप्ताह के किस दिन मनाया ?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) बृहस्पतिवार
15. साहिल के जन्म-दिन की तिथि क्या थी ?
(A) 15 नवम्बर
(B) 16 नवम्बर
(C) 17 नवम्बर
(D) इनमें कोई नहीं
16. यदि आने वाले कल से तीन दिन बाद शुक्रवार हो, तो आने वाले कल से तीन दिन पहले कौन-सा दिन था ?
(A) शुक्रवार
(B) सोमवार
(C) रविवार
(D) बृहस्पतिवार
17. यदि P, Q, R और S चार क्रमानुसार महीने हैं जिनमें P व S में 30 दिन हैं, तो S कौन-सा महीना है ?
(A) अप्रैल
(B) जुन
(C) सितम्बर
(D) नवम्बर
18. यदि किसी महीने का प्रथम दिन बृहस्पतिवार हैतो 16 तारीख से 5वाँ दिन निम्नलिखित में से कौन-सा होगा ?
(A) बुधवार
(B) मंगलवार
(C) शुक्रवार
(D) तथ्य अधूरे हैं
19. निम्नलिखित में से कौन-सा लीप वर्ष है ?
(A) 1982
(B) 1704
(C) 1945
(D) 1978
20. अगर साल का पहला दिन (लीप वर्ष के अलावा) साल के अन्तिम दिन पर शुक्रवार रहा हो, कौन – सा वार रहा होगा ?
(A) शनिवार
(B) रविवार
(C) सोमवार
(D) शुक्रवार
21. दिल्ली के लिए बस हर 3½ घंटे बाद जाती है। 20 मिनट पहले दिल्ली के लिए बस गई है। टाइम टेबिल के अनुसार अगली बस शाम को 6 : 30 पर जाएगी। यह सूचना किस समय दी गई थी ?
(A) शाम के 2 : 40
(B) शाम के 3 : 20
(C) शाम के 6 : 10
(D) शाम के 3: 10
22. एक बस स्टैण्ड से हर 30 मिनट पर इलाहाबाद के लिए एक बस रवाना होती है। एक पूछताछ क्लर्क ने एक यात्री को बताया कि एक बस 10 मिनट पहले ही छूटी है और अगली बस 9:35 पूर्वाह्न पर छूटेगी। पूछताछ क्लर्क ने यात्री को सूचना कितने बजे दी है ?
(A) 9 : 10 पूर्वाह्न
(B) 8 : 55 पूर्वाह्न
(C) 9 : 08 पूर्वाह्न
(D) 9 : 15 पूर्वाह्न
23. मुम्बई से बंगलौर के लिए हर 30 मिनट पर बस खुलती है। मुम्बई डिपो पर बस कंडक्टर एक यात्री से कहता है कि बंगलौर के लिए एक बस 10 मिनट पहले खुल चुकी है एवं अगली बस 11 : 30 अपराह्न पर है। यात्री ने कंडक्टर से कितने बजे यह जानकारी माँगी थी ?
(A) 11 : 10 अपराह्न
(B) 10:50 अपराह्न
(C) 11 : 20 अपराह्न
(D) 11: 50 अपराह्न
24. कोलकाता के लिए 8 : 30 अपराह्न से 12 : 30 पूर्वाह्न तक प्रत्येक घंटे में बस है, परन्तु इसके बाद प्रत्येक डेढ़ घंटे के अन्तराल पर है। ‘एक बस आधा घंटे पहले गई है’, यह सूचना विलास को एक डिपो क्लर्क ने 5:30 पूर्वाह्न दी है। अगली बस छूटने का समय क्या है ?
(A) 6 बजे पूर्वाह्न
(B) 7 बजे पूर्वाह्न
(C) 7 : 30 बजे पूर्वाह्न
(D) आँकड़े अधूरे हैं
25. मोहन बस डिपो पर उस समय पहुँचा जब 14 : 20 घंटे पूरा होने में दस मिनट शेष थे और तब उसे पता चला कि वह 30 मिनट लेट चल रही बस के पुनः निर्धारित समय से 15 मिनट पहले ही आ पहुँचा है । उसी बस का निर्धारित समय क्या था ?
(A) 13 : 55 घंटे
(B) 14 : 05 घंटे
(C) 14 : 15 घंटे
(D) 13 : 40 घंटे
26. जब मैं स्टेशन पहुँचा तो पता चला कि मैं गाड़ी छूटने से आधा घंटा पहले पहुँच गया हूँ। गाड़ी 1 घंटा 30 मिनट विलम्ब से होने के कारण 6 : 20 बजे आई. मैं कितने बजे स्टेशन पहुँचा था ?
(A) 4:40 बजे
(B) 5 : 10 बजे
(C) 5 : 20 बजे
(D) 4:20 बजे
27. मंगलवार के दिन गोष्ठी की जगह पर सुबह 8: 30 बजे से 15 मिनट पहले पहुँच कर मैंने पाया कि मैं उस व्यक्ति से आधा घंटा पहले आया हूँ, जोकि 40 मिनट देर से आया था। गोष्ठी का नियत समय क्या था ?
(A) सुबह 8 बजे
(B) 8 बजकर 5 मिनट
(C) 8 बजकर 15 मिनट
(D) 8 बजकर 45 मिनट
28. एक रेलवे स्टेशन पर उद्घोषणा की जाती है कि पटना के लिए हर 2 घंटे पर ट्रेन है एवं अगली ट्रेन 16:30 बजे खुलेगी। यदि एक यात्री पूछताछ खिड़की पर यह सूचना 20 मिनट पहले पाता है, तो यात्री ने किस समय सूचना माँगी थी ?
(A) 15:25 बजे
(B) 19 : 20 वजे
(C) 14 : 30 बजे
(D) इनमें से कोई नहीं
29. मुगलसराय से इलाहाबाद के लिए बस प्रति 50 मिनट के बाद चलती है। यह भी घोषणा है कि पिछली बस मुगलसराय से समयानुसार 15 मिनट पूर्व छूट चुकी है। अगली वस दोपहर 12 : 10 बजे जाएगी। यह घोषणा कितने बजे हुई ?
(A) प्रातः 11 : 20
(B) प्रात: 11:30
(C) प्रातः 11 : 25
(D) इनमें से कोई नहीं
30. कानपुर से हर दो घंटे में लखनऊ की रेलगाड़ी छूटती है। कानपुर स्टेशन पर एक घोषणा की गई कि लखनऊ के लिए गाड़ी बीस मिनट पहले छूटी है और अगली गाड़ी 16 : 30 बजे जाएगी । जब यह घोषणा की गई उस समय कितने बजे थे ?
(A) 14:30
(B) 14:50
(C) 14 : 10
(D) 15:50
31. एक पुजारी ने अपने भक्त से कहा- ” मन्दिर की घंटी 45 मिनट के लगातार समयान्तराल पर बजती है । अन्तिम घंटी 5 मिनट पहले बज चुकी है अगली घंटी 7:45 पर प्रातः वजना तय है।’ पुजारी ने भक्त को यह सूचना किस समय दी थी ?
(A) 6 : 55 प्रातः
(B) 7 : 00 प्रात:
(C) 7 : 05 प्रातः
(D) 7 : 40 प्रात:
32. पार्टी अध्यक्ष 11:40 बजे सभा में पहुँचते हैं। मंत्री सभा में पार्टी अध्यक्ष कं आने के 25 मिनट बाद पहुँचते हैं तथा उन्हें 10 मिनट की देर हो जाती है। सभा शुरू होने का निश्चित समय क्या है ?
(A) ज्ञात नहीं कर सकते
(B) 12:05 बजे
(C) 11:15 बजे
(D) 11:55 बजे
33. अम्बाला रेलवे स्टेशन पर शालिनी को एक व्यक्ति द्वारा बताया गया, ” नीलगिरी के लिए ट्रेन 40 मिनट पहले जा चुकी है तथा नीलगिरी के लिए ट्रेन प्रत्येक 2½ घंटे पर जाती है। समय सारिणी के अनुसार अगली ट्रेन 6:00 बजे सायं रवाना होगी।” यह सूचना शालिनी को कितने बजे दी गई थी ?
(A) 3 : 30 बजे सायं
(B) 5 : 10 बजे सांय
(C) 4 : 00 बजे सायं
(D) इनमें से कोई नहीं
34. स्टेशन – अध्यक्ष ने महेश को बताया, ‘अकोला के ” लिए बस प्रत्येक आधा घंटे बाद जाती है। पिछली बस सिर्फ पाँच मिनट पूर्व गई है। अगली बस 2 : 20 सायं पर जाना तय है।” अध्यक्ष ने महेश को उपर्युक्त सूचना किस समय दी थी ?
(A) 1: 45 सायं
(B) 1:55 सायं
(C) 2 : 00 सायं
(D) 2:05 सायं
35. एक विद्यार्थी रात को 10 बजे अगले दिन मध्याह्न हेतु अपनी घड़ी में अलार्म लगाकर सो गया। जब अलार्म बजने पर वह उठा तो वह कितने घंटे सोया ?
(A) 14
(B) 12
(C) 11
(D) 2
36. राहुल निश्चित है कि सुनील की जन्म तिथि 25 सितम्बर के बाद, परन्तु 2 अक्टूबर से पहले है । मदन को पूर्णतः याद है कि सुनील की जन्म तिथि सितम्बर माह में है, लेकिन सितम्बर के अंतिम दिन नहीं है। सुनील की जन्म तिथि किस दिन है ?
(A) आँकड़े अपर्याप्त हैं
(B) 29 सितम्बर
(C) 26 सितम्बर
(D) 27 या 28 सितम्बर
37. चमेली को याद है कि उसके पिता जनवरी 98 को 20 तारीख के बाद नागपुर में थे, पर वे वहाँ 28 के पहले थे, जबकि उसके भाई राजा को याद है कि उसके पिता 22 जनवरी के पहले पर 18 जनवरी, 98 के बाद नागपुर में थे। अगर वे दोनों ही सत्य हों, तो उनके पिता निम्नलिखित में से किस तारीख को नागपुर में थे ?
(A) 21वीं
(B) 20वीं
(C) 22वीं
(D) 28वीं
38. प्रियंका को याद है कि उसके पिता का जन्म-दिन निश्चित ही 8 के बाद तथा 13 दिसम्बर के पहले है। उसकी बहन सुस्मिता को याद है कि उनके पिता का जन्म-दिन निश्चित ही 9 के बाद, परन्तु 14 दिसम्बर के पहले है। दिसम्बर की किस तारीख को उनके पिता का जन्म दिन था ?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) आँकड़े अधूरे हैं
39. दीपक को याद है कि उसके पिता की जन्म तिथि 21 जुलाई के बाद लेकिन 29 जुलाई से पहले है । उसकी बहन को याद है कि पिता की जन्म-तिथि 26 जुलाई के बाद, परन्तु 31 जुलाई के पहले है । यदि दोनों कथनों को सत्य माना जाए, तो जुलाई के किस दिन उनके पिता की जन्म तिथि है ?
(A) 27
(B) 28
(C) 27 या 28
(D) आँकड़े अधूरे हैं
40. रचना को याद है कि उसकी बहन की जन्म तिथि 11 और 14 नवम्बर के बीच है। लेकिन उसकी बहन के अनुसार उसकी जन्म तिथि 13 नवम्बर के बाद, परन्तु 16 नवम्बर के पहले है। यदि दोनों के कथन को सत्य माना जाए, तो रचना की बहन की जन्म तिथि किस तारीख को है ?
(A) 12वीं
(B) 13वीं
(C) 14वीं
(D) ज्ञात नहीं कर सकते
41. मनोज के अनुसार उसकी बहन अंजली का जन्म – दिन 17 सितम्बर के बाद और 20 सितम्बर पहले है। लेकिन उसके पिता के अनुसार अंजली का जन्म – दिन 18 सितम्बर के बाद और 21 सितम्बर के पहले है। यदि दोनों के कथन सही हों, तो बताएँ कि सितम्बर के किस तारीख को अंजली का जन्म-दिन है ?
(A) 18
(B) 20
(C) 21
(D) 19
42. महेश को विश्वास है कि रमेश का जन्म-दिन 25 सितम्बर के पश्चात् किन्तु निश्चित रूप से 2 अक्टूबर से पूर्व पड़ता है। लोकेश को निश्चित रूप से याद है कि रमेश का जन्म-दिन सितम्बर माह में है, किन्तु सितम्बर के अंतिम दिन नहीं है। रमेश का जन्म-दिन कब है ?
(A) 29 सितम्बर
(B) 26 सितम्बर
(C) 27 या 28 सितम्बर
(D) अपूर्ण सूचना
43. ज्योति को ध्यान है कि उसके भाई का जन्म दिन 17 तारीख बाद परन्तु 21 फरवरी के पहले हैं। परन्तु उसके भाई को याद है कि उसका जन्म-दिवस 19 के बाद और 24 फरवरी से पहले है। उसका जन्म-दिवस किस दिन है ?
(A) 22 फरवरी
(B) 21 फरवरी
(C) 18 फरवरी
(D) 20 फरवरी
44. सुरेश, राजेन्द्र से 314 दिन बड़ा है और कमला, सुरेश से 70 सप्ताह बड़ी है। यदि कमला का जन्म बुधवार को हुआ था तो राजेन्द्र का जन्म किस दिन हुआ था ?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) बृहस्पतिवार
45. यदि एक दर्पण में देखने से पता चलता है कि घड़ी में उस समय 9 बजकर 30 मिनट हुए हैं। घड़ी में वास्तविक समय क्या है ?
(A) 2 बजकर 30 मिनट
(B) 6 बजकर 20 मिनट
(C) 6 बजकर 10 मिनट
(D) अपूर्ण सूचना
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here