वृहत् कृषि (Large Scale Agriculture) में व्यवहार होने वाले उर्वरकों तथा कीटनाशियां क्या हैं?
वृहत् कृषि (Large Scale Agriculture) में व्यवहार होने वाले उर्वरकों तथा कीटनाशियां क्या हैं?
(45वीं BPSC / 2002 )
उत्तर – वृहत् कृषि में व्यवहार होने वाले उर्वरक मुख्यतः नाइट्रोजन, फॉस्फोरस तथा पोटैशियम (NPK) हैं। इनका प्रयोग एक निश्चित अनुपात में किया जाना चाहिए। भारत के लिए यह अनुपात सामान्यतः 4 2 : 1 है, किन्तु समग्र रूप से यह अनुपात विवाद में रहता है । 2005-06 में यह अनुपात 5.7 : 2.5 : 1 था। इनके अलावा आजकल जैव-उर्वरक (BioFertilizers), जैसे- हरी-खाद (Green – Mnure), एजोला (Azolla) आदि का प्रयोग भी बढ़ रहा है।
• नाइट्रोजन-उर्वरक
1. यूरिया – यूरिया में लगभग 46% नाइट्रोजन की मात्रा होती है। भारत में सबसे ज्यादा प्रयुक्त उर्वरक यूरिया ही है।
2. कैल्शियम नाइट्रेट – यह नाइट्रोजन का सबसे अच्छा उर्वरक है। बाजार में इसे ‘नार्वेजियन साल्टपीटर’ के नाम से जाना जाता है।
3. कैल्शियम सायनामाइट – नाइट्रोजन युक्त इस उर्वरक का प्रयोग खेत में बुआई के पूर्व करते हैं।
4. अमोनिया सल्फेट- यह आलू के फसल के लिए उपयुक्त उर्वरक है।
> पोटैशियम – उर्वरक – पोटैशियम युक्त उर्वरकों के रूप में पोटैशियम क्लोराइड, पोटैशियम सल्फेट आदि का प्रयोग किया जाता है।
> फॉस्फोरस-उर्वरक– फॉस्फोरस युक्त उर्वरकों के रूप में सुपर फॉस्फेट ऑफ लाइम, फॉस्फेटी धातुमल आदि का प्रयोग किया जाता है।
> जैव उर्वरक – जैव-उर्वरकों के मूल स्त्रोत जीवाणु, कवक एवं सायनो बैक्टीरिया होते हैं। ये उर्वरक वायुमंडलीय नाइट्रोजन – के स्थिरीकरण (Nitrogen-Fixation) तथा मृदा में स्थित फास्फोरस को अधिक घुलनशील बनाने में मदद करते हैं। नील हरित शैवाल, हरी खाद, एजोला आदि प्रमुख जैव-उर्वरक हैं।
> प्रमुख कीटनाशी – निकोटीन, फेरोमोंस, कोक्सीमिलिडम, सायरेफिड टाइकोग्रेमा, इपीपाइरोपस आदि प्रमुख कीटनाशी है।
• प्रमुख उर्वरक
> नाइट्रोजन उर्वरक – यूरिया, कैल्शियम नाइट्रेट, कैल्शियम सायनामाइट, अमोनिया सल्फेट
> पोटैशियम उर्वरक – पोटैशियम क्लोराइड, पोटैशियम सल्फेट,
> फॉस्फोरस उर्वरक – सुपर फॉस्फोरस ऑफ लाइम,फॉस्फेटी धातुमल
> जैव उर्वरक – नील हरित शैवाल, एजोला, हरी खाद
> प्रमुख कीटनाशी- निकोटीन, फेरोमोंस, कोक्सीमिलिडम आदि ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here