10वीं पंचवर्षीय योजना के आधारभूत उद्देश्य क्या हैं ? इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई व्यूहनीति को समझाइये।

10वीं पंचवर्षीय योजना के आधारभूत उद्देश्य क्या हैं ? इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई व्यूहनीति को समझाइये।

उत्तर – 21 दिसंबर, 2002 को राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा अनुमोदित दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) में रोजगार, ऊर्जासुधार तथा सामाजिक अवसंरचना का विकास को प्राथमिकता में रखते हुए निम्नलिखित आधारभूत उद्देश्य निर्धारित किए गए –
1. निर्धनता अनुपात को घटाकर 21% तक लाना।
2. दसवीं योजना अवधि में श्रमबल में हुई अतिरिक्त वृद्धि को उच्च गुणवत्तायुक्त रोजगार उपलब्ध कराना।
3. 2003 तक सभी बच्चों का स्कूल में दाखिला कराना तथा सभी बच्चों को 2007 तक पांच वर्ष तक की स्कूली शिक्षा।
4. साक्षरता तथा मजदूरी में लिंगात्मक अंतर को सन् 2007 तक 50% कम करना ।
5. 2001-11 के दशक में जनसंख्या संवृद्धि दर को 16.2% के स्तर पर लाना ।
6. साक्षरता दर को 75% तक बढ़ाना।
7. शिशु मृत्यु दर को 2007 तक 45 प्रति एक हजार जीवित जन्म तक कम करना।
8. मातृत्व मृत्यु दर को 2007 तक 2 प्रति एक हजार जीवित जन्म तक कम करना ।
9. वनों एवं वृक्षों के अन्तर्गत क्षेत्रफल को बढ़ाकर सन् 2007 तक 25% करना।
10. सभी गांवों में निरंतर पेयजल उपलब्ध कराना।
11. 2007 तक सभी बड़ी नदियों के प्रदूषण की सफाई करना ।
•  उपर्युक्त उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए निम्नलिखि लक्ष्य बनाए गए –
1. योजना अवधि (2002-07) GDP में 8% वार्षिक वृद्धि का लक्ष्य
2. प्रतिवर्ष 7.5 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का लक्ष्य
3. 5 करोड़ रोजगार के अवसरों के सृजन का लक्ष्य
4. निवेश दर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की 28.4% घरेलू बजट दर GDP की 26.8% 5.
6. कर – GDP अनुपात बढ़ाकर 2007 तक 8.6% से बढ़ाकर 10.3% करने का लक्ष्य
7. केन्द्र तथा राज्यों का सामूहिक कर GDP अनुपात 14.1% से बढ़ाकर 16.5% करने का लक्ष्य
8. केन्द्र का सकल कर संग्रह को GDP के 8.6% से बढ़ाकर 10.3% करने का लक्ष्य
9. गैर-योजना व्यय को GDP के 11.3% से घटाकर 9% करने का लक्ष्य आदि ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *