बिहार डी.एल.एड. (गणित) साधारण ब्याज (Simple Interest)

बिहार डी.एल.एड. (गणित) साधारण ब्याज (Simple Interest)

अभ्यास प्रश्न

1. साधारण ब्याज पर दिया गया कोई धन 3 वर्ष में 690 रु. तथा 5 वर्ष में 750 रु. हो जाता है। वह धन है –
(A) 1635 रु.
(B) 450 रु.
(C) 500 रु.
(D) 600 रु.
2. यदि 6132 रु. साधारण ब्याज 4 वर्ष बाद 6951 रु. हो जाता है, तो ब्याज की वार्षिक दर लगभग कितनी है ? 
(A) 5
(B) 6
(C) 8
(D) 3
3. यदि कोई धन साधारण ब्याज से 5 वर्ष में दूना हो जाता है, तो उसी दर से 300 रु. कितने वर्षों में 2400 रु. हो जाएगा ?
(A) 40 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 25 वर्ष
4. कितने समय पश्चात् 12% वार्षिक दर से कुल धनराशि 2,834 रु. होगा, जिसका वर्तमान मूल्य 22600 रु. है ?
(A) 9 महीने
(B) 6 महीने
(C) 10 महीने
(D) 5 महीने
5. एक राशि साधारण ब्याज के किसी दर से 8 वर्ष में दुगुनी हो जाती है। साधारण ब्याज की उसी दर से उसके तीन गुना होने में समय लगेगा-
(A) 12 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 24 वर्ष
6. कौन-सी धनराशि साधारण ब्याज’ 5 वर्षों में 520 रुपये और 7 वर्षों में 568 रु. हो जाएगी ?
(A) 400 रु.
(B) 120 रु.
(C) 510 रु.
(D) 220 रु.
7. मैंने रंजीत को 500 रु. उधार दिया। वह मेरे पास 6 माह बाद आया और सारे रुपये लौटा गया। यदि वार्षिक ब्याज की दर 4% हो, तो उसने मुझे कितने रुपए दिए ?
(A) 510 रु.
(B) 410 रु.
(C) 310 रु.
(D) इनमें कोई नहीं
8. यदि कोई धन साधारण ब्याज की दर से 20 वर्ष में दुगुना हो जाता है, तो वह चार गुना होगा-
(A) 40 वर्ष
(B) 50 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 80 वर्ष
9. कोई धन साधारण ब्याज की दर से 20 वर्ष में 2 गुना हो जाता है, तो कितने वर्षों में वह धन 3 गुना हो जाएगा ?
(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 50 वर्ष
10. यदि कोई धन साधारण ब्याज की दर से 10 वर्षों में दुगुना हो जाता है, तो वह कितने वर्षों में तिगुना हो जाएगा ?
(A) 24 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 20 वर्ष
11. साधारण ब्याज पर 2000 रु. का मिश्रधन 5 वर्ष में 2600 रु. हो जाता है। ब्याज दर प्रति वर्ष ज्ञात करें।
(A) 5%
(B) 6%
(C) 4%
(D) 8%
12. साधारण ब्याज पर कुछ राशि दो वर्ष में 744 रु. तथा तीन वर्ष में 816 रु. हो जाती है। मूलधन है-
(A) 600 रु.
(B) 625 रु.
(C) 675 रु.
(D) 700 रु.
13. 2379 रु. को तीन भागों में इस प्रकार बाँटो कि उन पर क्रमश: 2, 3 तथा 4 वर्ष में 5% वार्षिक साधारण ब्याज पर मिश्रधन समान हो। पहला भाग होगा-
(A) 828 रु.
(B) 792 रु.
(C) 759 रु.
(D) 818 रु.
14. यदि कोई धन 3 वर्ष में साधारण ब्याज से 560 रु. तथा 6 वर्ष में 620 रु. हो जाता है, तो मूलधन क्या था ?
(A) 500 रु.
(B) 550 रु.
(C) 700 रु.
(D) इनमें से कोई नहीं
15. यदि 1600 रु. की राशि पर 2 वर्ष 3 माह में 252 रु. साधारण ब्याज प्राप्त होता है, तो ब्याज की दर होगी-
(A) 5½%
(B) 8%
(C) 7%
(D) 6%
16. अमुक राशि 7 वर्षों के बाद 750 रु. का सरल ब्याज अर्जित करती है। यदि ब्याज 2% अधिक होता, तो राशि कितनी अधिक ब्याज अर्जित करती ?
(A) 35 रु.
(B) 350 रु.
(C) 245 रु.
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
17. कितने वर्ष में 5000 रु. का 6% साधारण ब्याज की दर से मिश्रधन 6200 रु. होगा ?
(A) 4
(B) 4½
(C) 5
(D) 3
18. कितने समय में 8 प्रतिशत वार्षिक की दर से साधारण ब्याज मूलधन का 2/5 होगा ?
(A) 8 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
19. अगर दर का संख्यात्मक मान समय के बराबर हो, तो कितने प्रतिशत साधारण ब्याज की दर से किसी धन का साधारण ब्याज धन का 9/16 गुना हो जाएगा ?
(A) 9.5%
(B) 8.5%
(C) 7.5%
(D) 6.5%
20. महेश मकान खरीदकर उसे 1/20 गुने किराये पर सुरेश को दे देता है, तो बताएँ उसे कितना प्रतिशत आमदनी होगी ?
(A) 4%
(B) 5%
(C) 9%
(D) 12½%
21. कोई धन साधारण ब्याज की दर से 8 वर्ष में -अपना दुगुना हो जाता है, तो वार्षिक ब्याज की दर प्रतिशत होगी-
(A) 11.5
(B) 12.0
(C) 12.5
(D) 13.0
22. कोई धनराशि साधारण ब्याज की किसी दर से 1/4 वर्ष में स्वयं की 41/40 हो जाती है। वार्षिक ब्याज की दर है-
(A) 10% 
(B) 1%
(C) 2.5%
(D) 5%
23. एक निश्चित दर से कोई धन 6 वर्ष में दुगुना हो जाता है। कितने वर्ष में यह धन चार गुना हो जाएगा ?
(A) 14 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 16 वर्ष
24. किसी धन पर पहले 2 वर्षों के लिए ब्याज दर 4% वार्षिक, उसके बाद वाले 4 वर्षों के लिए 6% वार्षिक तथा अगले 6 वर्षों के लिए 8% वार्षिक है। किसी धन पर 9 वर्षों के बाद कुल ब्याज 1120 रु. लिया गया, तो मूलधन क्या है ?
(A) 2000 रु.
(B) 3000 रु.
(C) 4000 रु.
(D) 5000 रु.
25. 6 वर्षों में किसी राशि पर 1500 रु. साधारण ब्याज प्राप्त होता है। यदि दो वर्षों के बाद ब्याज प्रतिशत की दर दुगुनी कर दी जाए, तो कितना साधरण ब्याज प्राप्त होगा ?
(A) 3000 रु.
(B) 2500 रु.
(C) 2900 रु.
(D) 3500 रु.
26. एक व्यक्ति 10000 रु. में से कुछ को 8% तथा शेष को 10% वार्षिक दर पर उधार देता है। यदि उसको 980 रु. वार्षिक ब्याज के प्राप्त होते हैं, तो उसने 8% पर कितना धन उठाया था ? 
(A) 1000 रु.
(B) 2000 रु.
(C) 30000 रु.
(D) इनमें से कोई नहीं
27. कोई धन किस साधारण ब्याज की दर से 20 वर्षों में तिगुना हो जाएगा ?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 12%
(D) 30%
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *